.ग्रुप फॉर पीपुल्स लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
.ग्रुप फॉर पीपुल्स लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 18 अक्टूबर 2017

बाड़मेर ओपन जेल के कैदी परिवारों के साथ दिवाली की खुशियां बांटी ग्रुप फॉर पीपल ने

बाड़मेर ओपन जेल के कैदी परिवारों के साथ दिवाली की खुशियां बांटी ग्रुप फॉर पीपल ने

परिवारों को मिठाई और आतिशबाज़ी भेंट






बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल के सदस्यों ने आज दीवाली की खुशिया ओपन जेल के कैदियों के परिवारों की बीच बांटी ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,जेलर रामूराम ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ,शंकर लाक गोली ,हरीश धनदे सहित ग्रुप मेम्बर्स रमेश सिंह िन्दा ,नरेंद्र गिराछ खत्री ,छोटू सिंह पंवार ,जय परमार  ,डॉ हितेश चौधरी ,प्रेम सिंह निर्मोही ,जगदीश परमार , मदन कटारिया ,भोम सिंह बलाई नरेश माली ,सहित कई मेम्बर्स ने छोटे बच्चो को दीवाली की मिठाई और पटाखे भेंट किये ,इस अवसर पर आज़ाद सिंह राठोड ने कहा की ओपन जेल के कैदियों के परिवार समाज की मुख्य धारा का अंग हैं ,परिस्थतिया व्यक्ति को अपराध के लिए मजबूर करती हैं ,सजा के साथ आपको अच्छा साबित करने का अवसर मिला हैं ,उन्होंने कहा की इन परिवारों के सहयोग के लिए ग्रुप सदैव तत्पर रहेगा ,जेलर रामूराम ने कहा की ग्रुप की अच्छी सोच हे की वो दीपावली का पर्व इनपरिवारों के बीच मनाने आये हैं ,उन्होंने कहा की इन परिवारों की सिमित जरूरते हैं ,इन जरूरतों को पूरा करने के लिए भामाशाहो को आगे आना चाहिए ,उन्होंने कहा की ये कैदी दिन में मेहनत मज़दूरी कर अपने परिवारों का भरण पोषण कर रहे है,ऐसे में इन्हे सहायता की नहीं मानवीय सम्बल की जरूरत हैं ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ने कहा की ग्रुप जनहितार्थ कार्य करता आया हैं ,इन परिवारों के लिए जो बन पड़ेगा करने का प्रयास करेंगे ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड के नेतृत्व में इन परिवारों को मिठाई और पटाखों के पैकेट वितरित किये गए ,

शनिवार, 10 सितंबर 2016

बाड़मेर हाईजेनिक डस्टबीन आज लगाएगा ग्रुप फॉर पीपुल्स

 बाड़मेर हाईजेनिक डस्टबीन आज लगाएगा ग्रुप फॉर पीपुल्स 


बाड़मेर बाड़मेर शहर में स्वच्छता के प्रति आम जन और व्यापारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा रविवार  को राजकीय अस्पताल के बाहर और अन्य स्थानों पर स्थापित किये जायेंगे ,

ग्रुप फॉर पीपुल्स के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया की बाड़मेर शहर में मुख्य मार्गो पर व्यापारियों द्वारा दुकान  का कचरा सडको पर डालने की प्रवर्ति रोकने और आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार  से शहर के मुख्य मार्गो पर दस हाइजेनिक डस्टबीन स्थापित किये जायेंगे ,रविवार  को शाम ४ बजे राजकीय अस्पताल के बाहर इसकी शुरुआत नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई और सभापति लूणकरण बोथरा करेंगे ,

रविवार, 10 जुलाई 2016

समदड़ी ग्रुप फॉर पीपुल्स ने समदड़ी मोक्षधाम में किया पौधारोपण



समदड़ी ग्रुप फॉर पीपुल्स ने समदड़ी मोक्षधाम में किया पौधारोपण

सुनील दवे 


समदड़ी।ग्रुप फॉर पीपुल्स की और से मोक्ष धाम में श्रमदान के साथ ही ग्रुप के सदस्यों ने पौधा रोपण कार्यक्रम हुआ।ग्रुप के समदड़ी शाखा संयोजक सुनील दवे ने बताया की भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रुप सदस्यों ने मोक्ष धाम में शव यात्रा को लेकर आने वालो को इस भीषण गर्मी के अंदर बगैर छाँव के धुप के अंदर बेठना पड़ता हे।और जब शव यात्रा आती हे तब लोगो को पत्थर और कँटीली झाड़ियों के कारण चलने में भी परेशानी को देखते हुए श्रमदान किया गया, मोक्षधाम में श्रमदान अभियान चलकर इसे पूरी तरह साफ़ किया ,कंटीली झाड़ियां हटाई गयी व्ही पत्थरो को भी किनारे किया ,इस मोके पर भाजपा युवा मोर्चा के सन्दीप साँखला ने अपने हाथो से बड़ का पौधा लगाया। संदीप सांखला ने युवाओ को इस पहल की सहारना की साथ ही इस अभियान को आगे तक चलाने और पुरे सहयोग की बात कही ।उन्होंने कहा की एक वृक्ष सौ पुत्र के सम्मान हैं ,पौधा लगाकर उनकी देखभाल बच्चों की तरह करने से ही पनपेंगे ,युवा साथी प्राण ले की पोधे लगने के साथ उनकी देखभाल करेंगे

वही भारतीय मजदूर संघ महामन्त्री जगदीशसिंह रावल एवम् काग्रेस कमिटी के सदस्य जकिर पठान एवम् ग्रुप सदस्यों ने ग्रुप के सदस्यों के साथ नीम के पोधे लगाये और पर्यावरण को हरा भरा करने की का संकल्प लिया ।इस अवसर पर जितेंद्र दवे प्रमोद अवस्थी धर्मेन्द्र रांकावत जाकिर पठान दयाल माली भवरलाल सेन प्रकाश सेन सहित कई युवा सदस्य उपस्थित थे ,

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स शहर से सरहद तक सघन पौधरोपण का अभियान चलाएगा

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की बैठक सम्पन।।नए कार्यक्रमों पे विचार विमर्श।।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स
 शहर से सरहद तक सघन पौधरोपण का अभियान चलाएगा

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स की बैठक डाक बंगलो में सम्पन हुई।बैठक में आगामी कार्यक्रमों के आयोजन और उसकी रूप रेखा पर चर्चा की गयी।।बैठक में संयोजक चन्दन सिंह भाटी,इंद्र प्रकाश पुरोहित अमित बोहरा,नरेश देव सारण,रमेश सिंह इंदा,रमेश कड़वासरा,दुर्जन सिंह गुडिसर ,स्वरुप सिंह भाटी,दिग्विजय सिंह चुली,मगाराम माली,सहित कई सदस्य उपस्थित थे।वही इन कार्यक्रमों को लेकर ग्रुप सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ,अनिल सुखानी ,जोगेंद्र सिंह चौहान ,आज़ाद सिंह राठोड ,से भी चर्चा की जाएगी

बैठक में इसी सप्ताह जोगियों की दड़ी विद्यालय में आयोजित होने वाले चरण पादुका कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया।इस कार्यक्रम के भामाशाह एडवोकेट अमित बोहरा गरीब बच्चों के लिए चरण पादुकाएँ उपलब्ध कराई जायेगी।इस कार्यक्रम के बाद चरण पादुका के नए कार्यक्रम के लिए स्कूल चिन्हित किये गए।।।ग्रुप द्वारा शीघ्र सघन पौधरोपण का कार्यक्रम शहर से सरहद तक चलाया जाएगा ,साथ ही अगस्त माह में करियर गाइड और मोटिवेशन सेमिनार आयोजित करने को लेकर भी चर्चा हुई ,इससे पहले वरिष्ठ सदस्य इंद्र प्रकाश पुरोहित का जन्मदिन सादगी से मनाया गया

मंगलवार, 14 जून 2016

foto...बाड़मेर.ग्रुप फॉर पीपुल्स के रक्तदान शिविर में रतन का शतक














बाड़मेर.ग्रुप फॉर पीपुल्स के रक्तदान शिविर में रतन का शतक

विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला मुख्यालय पर आयोजित शिविर में बाड़मेर के नाम एक रिकॉर्ड रहा। यहां के रक्तदाता रतन भवानी ने ग्रुप फोर पीपुल्स और धारा संस्थानके संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में 100वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान की एक संस्था के रूप में काम कर रहे भवानी कलक्ट्रेट में वरिष्ठ लिपिक हैं। इस शिविर में 17 यूनिट रक्तदान हुआ। 29 रक्तदाताओं का सम्मान किया गया और 100 से ज्यादा रक्तदाताओं ने अस्पताल की ब्लड बैंक में सूची सौंपी, ताकि जरूरत पडऩे पर उन्हें रक्तदान के लिए बुलाया जाएगा तो वे तत्पर रहेंगे।

रक्तदान को लेकर रहा उत्साह

शिविर में रक्तदान को लेकर उत्साह नजर आया। रावत त्रिभुवनसिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले रक्तदान किया। राजकीय चिकित्सालय में कार्य कर रहे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र चौधरी भी पीछे नहीं रहे। इस दौरान रतन भवानी ने 100वीं बार रक्तदान किया तो सबने उनकी हौसला अफजाई की।

पीएमओ ने जताया   सहयोगकर्ताओं का आभार

सम्मान कार्यक्रम के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र भाटिया ने कहा कि रक्तदान जैसे पुण्य कार्य के लिए युवाओं में जागरूकता का संचार होना एक अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि  उसके साथ जुड़े लोगों का साधुवाद है किसामाजिक सरोकार वाले इस कार्यक्रम को अंजाम दिया। रावत त्रिभुवन सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है। हमें जीवनदान देने वाले इस पवित्र कार्य को बिना किसी भेदभाव व नि:स्वार्थ भाव से करना चाहिए। धारा संस्थान के महेश पनपालिया ने कहा कि जीवनदान देने वाले इस कार्यक्रम से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। मुझे खुशी है कि जिले में हजारों युवा व युवतियां रक्तदान के लिए पंजीकृत हैं, जो जरूरतमंद को रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं।


भवानी सहित 29 का सम्मान

रतन भवानी का साफा, माला व मोमेन्टो प्रदान कर अभिनंदन किया गया। इनके साथ 29 रक्तदाताओं का सम्मान किया गया, जो लगातार रक्तदान करते रहे हैं और मंगलवार को भी रक्तदान को आगे आए। रावत त्रिभुवनसिंह, डॉ. महेन्द्र चौधरी, भीमराज कड़ेला, अर्जुनसिंह, जसपाल डाभी, देराराम बेनीवाल, अशोक कुलदीप, पृथ्वी गोयल, देवाराम सारण, जय माली, रविन्द्र चौधरी, रमेश कड़वासरा ,हितेश मून्दड़ा, दुर्जनसिंह गुड़ीसर, रमेशसिंह इंदा, छोटूसिंह पंवार, नंदकिशोर खत्री, स्वरूप सोलंकी, खेताराम, पुखराज, दुर्जनसिंह, मोहित गांधी, उज्ज्वल चौहान, दीपक जैलिया, तेजकरण शर्मा, दिलीपसिंह महेचा, लालसिंह भाटी, हरचंदसिंह, नरेन्द्र खत्री व जगदीश सियोल को सम्मानित किया।

यह रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनिल कुमार बिष्ट, उप नियन्त्रक डॉ. हेमराज सोनी, डॉ. बी एल मंसूरिया, रक्त बैंक के प्रभारी डॉ. एमएल खत्री, नर्सिंग अधीक्षक बाबूलाल परिहार, राजेन्द्र चौधरी, जगदीश सोनी, चंदनसिंह भाटी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

धारा और गु्रप फोर पीपुल्स रहे साथ
धारा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश पनपालिया, गु्रप फोर पीपुल्स के संरक्षक रावत त्रिभुवनसिंह, चंदनसिंह, रमेशसिंह इंदा, नरेशदेव सहारण सहित कई कार्यकर्ता साथ रहे। रक्तदाताओं को प्रेरित करने के साथ ही रक्तदान शिविर के आयोजन में सहयोग किया।