अमीन खान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अमीन खान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018

अमीन खान के बयान से मचा बवाल* *अमीन खान ने वही कहा जो राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले कहा,2014 में जाट हरीश चौधरी के साथ नही थे* *मुस्लिम और दलित वोट से बची थी ज़मानत हरीश चौधरी की*



*अमीन खान के बयान से मचा बवाल*

*अमीन खान ने वही कहा जो राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले कहा,2014 में जाट हरीश चौधरी के साथ नही थे*

*मुस्लिम और दलित वोट से बची थी ज़मानत हरीश चौधरी की*


अपनी बेबाकी और दबंगता के लिए जाने जाने वाले पूर्व मंत्री अमीन खान सच्ची और कड़वी बात कहने का मादा रखते है इसीलिए लोग इनके दीवाने है।

आज कांग्रेस पर्यवेक्षक प्रताप सिंह खाचरियावास के सामने पूर्व सांसद हरीश चौधरी की राजनीतिक पकड़ की पोल खोल के रख दी।।बेबाकी सेबोल दिया जाटों का नेता कर्नल सोनाराम हर।हरीश चौधरी जाटों का लीडर नही है।।न ही जाट इससे जुड़े ह..

अमीन ने साफ कहा कि 2014 में कर्नल के साथ60 फीसदी जाट वोटर भाजपा में चले गए।हरीश को कितने वोट मिले।।मुस्लिम और।  मेघवालों के दम पर ज़मानत बचा पाए।।अमीन ने पूर्व में भी वक्तव्य दिया था कि कांग्रेस में नए समीकरणों की जरूरत है।।राजपूतो को कांग्रेस में आना चाहिए।।कचरे को बाहर कर दे।।अमीन के इस बयान पर बवाल मच गया।।प्रताप सिंह भी भौंचक रह गए।।अमीन की बेबाकी पर जाट नेताओं ने अमीन से माफी मांगने को बोला तो अमीन नही माने।उन्होंने कहा कि मैने कांग्रेस के हित मे सच्चाई बयान की है।।जिससे जाट नेता और अमीन समर्थक आमने सामने हो गए।।बहरहाल अमीन खान के बयान ने कांग्रेस के सामने वो सच रख दिया जो कोई नही रख पाता ।।

मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018

।।थार की राजनीतिक शख्शियत।।* *अमीन खान जैसे नेता हर रोज पैदा नही होते,बेबाकी और दबंगता उनकी खास पहचान है*

*।।थार की राजनीतिक शख्शियत।।*

*अमीन खान जैसे नेता हर रोज पैदा नही होते,बेबाकी और दबंगता उनकी खास पहचान है*




*धोरों की राजनीति में कई हस्तियां हुई।।जिनमे कुछ व्यक्तित्व ऐसे भी है जिनका कोई सानी नही।वक़्त के साथ हर एक बड़े व्यक्ति का दौर खत्म होता है थार की थळी की राजनीतिकबक एक ऐसा भी सितारा है जो सदाबहार है जो कल भी ऐसा था और आज भी ऐसा है। जीवन बसन्त के सात दशक देख चुके वेटरन नेता अमीन खान देतानी की बात कर रहे है। एक सरहदी छोटे से गांव देतानी में दीनमोहम्मद के घर जन्मे अमीन खान बचपन से जुनूनी है।।15 जनवरी 1939 को जन्मे अमीन खान ने अपनी शिक्षा की छोटी सी पारी गांव में ही शुरू कर खत्म कर दी। शिक्षा के प्रति रुचि न होने के कारण उन्होंने वन विभाग में छोटे ओहदे की नोकरी कर ली। पाकिस्तान के गोगासर में निकाह के बाद वो निरन्तर राजनीति में सक्रिय रहे। सरहदी इलाको के गांवो में मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का संकल्प लेकर वो कांग्रेस के सदस्य बने।।1952 से अपना राजनीति सफर शुरू किया।।शुरू के खांटी नेता के रूप में चर्चित रहने वाले अमीन खान अपनी बेबाकी के लिए पहचाने जाते है।।बिना कोई लाग लपेट के सच्ची बात मुंह पे बोलने के हिमायती अमीन खान को आज भी झूठे और कट्टरपंथी नेताओ के खिलाफ है। अमीन खान ने शिव क्षेत्र में अपनी सक्रियता से जल्द अपनी पहचान बना ली।।अभावों के दौर में भी वो एक सच्चे राजनेता के रूप में निखरते गए।।वृद्धि चंद जैन और राजेश पायलट को अपना आदर्श मानने वाले अमीन खान अपनी राजनीति पारी में कई महत्वपूर्ण पदों पे रहे।उन्होंने आम आदमी के मर्म को समझ सरहदी गांवो में मूलभूत सुविधाएं जुटाने के बेहतर प्रयास किये। बिजली,पानी ,सड़क के साथ साथ उनका अकाल प्रबंधन में बेहतर योगदान रहा।सिंधी मुस्लिम समुदाय को ओबीसी में शामिल करवाने में उनका योगदान भुलाया नही जा सकता।  अमीन खान की विशेषता रही कि विधानसभा में क्षेत्र के मुद्दे प्रखरता से रखते थे।समन्तशाही और जागीरदारी प्रथा के खिलाफ उनका जीवट संघर्ष रहा ।फिर भी वो राजपूतो के सबसे बड़े हिमायती रहे।।शिक्षा के प्रति अमीन खान बड़े जगरुक् रहे है।।अध्यापकों के स्थानांतरण में भी वो दखल नही देते।। वो अधिकारियों के स्थानांतर या हटाने लगाने की गंदी राजनीति में लिप्त नही रहे। उनका विजन साफ था अधिकारी कोई हो उससे काम  करवाओ।

*कब कब बने विधायक*

1980 को पहली बार अमीन खान शिव में कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में उतरे और उन्होनें निर्दलीय शोभ सिंह को हराया और पहली बार विधान सभा पहुंचे।1985 के चुनाव में अमीन खान रावत उम्मेद सिंह से चुनाव हार गए।।1990 में फिर उन्होंने जनता दल के हरि सिंह को हराकर चुनाव जीता।।1993 में हरी सिंह ने भाजपा से चुनाव लड़ अमीन खान को हरा दिया।।1998 में अमीन खान खान ने भाजपा के हरि सिंह को हराकर कर अपनी पिछली हार का बदला लिया ।।2003 में भाजपा के जालम सिंह रावलोत से चुनाव हारे।2008 में उन्होंने जालम सिंह को बड़े अंतर से हराकर चुनाव जीता।तो 2013 में भाजपा के मानवेन्द्र सिंह ने उन्हें बड़े अंतर से हराया।।

*संघर्षशील जीवन एंव कार्यकाल*
1955-प्राथिमक सदस्य कांग्रेस कमेटी।
1958-से निरन्तर सक्रिय सदस्य कांग्रेस पार्टी।
1960-1965: *पंच*ग्राम पंचायत हरसाणी शिव जिला बाडमेर।
1962-1966:
*अध्यक्ष मंडल*
 कांग्रेस गिराब जिला बाड़मेर।
1966-1976: *अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शिव।*
1966 से निरन्तर सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान।
1974-2012: *अध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति बाड़मेर।*
1978-1980: *सरपंच ग्राम पंचायत राणासर जिला बाड़मेर।*
1980-1985: *सदस्य 7वीं राजस्थान विधान सभा।*
1980-1981: *सदस्य विशेषाधिकार समिति एंव याचिका समिति* राजस्थान विधान सभा।
1981-
*सदस्य जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में सुखा समन्वय परियोजना क्रियान्वयन समिति बाड़मेर।*
1981-1984: *अध्यक्ष भुमि विकास बैंक बालोतरा जिला बाड़मेर।*
1982-1984: *सदस्य याचिका समिति राजस्थान विधान सभा।*
1982-1985: *उप जिला प्रमुख जिला परिषद बाडमेर।*
1982- *संचालक राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ।*
1982-1984:
*सदस्य,*
 *राजस्थान राज्य हज समिति।*
1982-1985: *सदस्य खाद्य एंव आपुर्ति* ग्रह रक्षा दल एंव नागरिक सुरक्षा देवस्थान विभागों की संसदीय परामर्शदात्री समिति राजस्थान विधान सभा।
1990-1992: *सदस्य 9वीं राजस्थान विधान सभा।*
1990-1992: *सदस्य दूर संचार सलाहकार समिति भारत सरकार।*
1991-1992: *सदस्य यातायात,विग्यान एंव प्रोध्योगिकी विभाग की संसदीय परामर्शदात्री समिति।*
1991से निरन्तर=
*सदस्य प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति राजस्थान।*
1994-1997: *महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर।*
1995-2000: *उप जिला प्रमुख जिला परिषद बाड़मेर।*
1997-1998: *सदस्य दुरसंचार सलाहकार समिति भारत सरकार।*
1996-2003: *सदस्य 11वीं राजस्थान विधान सभा।*
1999-2000: *सदस्य प्राक्कलन (ख) व ग्रह समिति राजस्थान विधान सभा।*
2005-2008: *निदेशक सेन्ट्रल वूल बोर्ड भारत सरकार।*
2005 से निरन्तर = *सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी।*
2008-2013: *सदस्य 13वीं विधान सभा*
28/02/2009 से 10/03/2011: *राज्य मंत्री वक्फ (स्वतंत्र प्रभार)ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज विभाग राजस्थान सरकार*
अप्रेल 2011 से नवम्बर 2011= *सदस्य लोक सेवा समिति राजस्थान विधान सभा*
👉17/11/2011-2013= *राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अल्पसंख्यक मामलात एंव वक्फ विभाग राजस्थान सरकार।*
वर्तमान में आप *राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में एग्ज्युकेटिव कमेटी में सदस्य एंव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में सदस्य है।*

*गोभक्त अमीन खान,फुरसत में गायों की सेवा करते है*

*अमीन खान ठेठ देहाती परिवेश के है उनकी गवाड़ी में आज भी दर्जनों गाये है।अमीन खान गायों की मन से सेवा करते है।।अकाल के वक़्त भी गायों के लिए पशु शिविरों का प्रबंध लड़ झगड़ के करवाते रहे है।।

*बेबाकी दबंगता के कारण चर्चा में रहते है*

अमीन खान स्पष्ठवादी है।।वो सच्ची बात बिना किसी लाग लपेट के कर जाते है।उनके द्वारा तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल पर की गई वफादारी की टिपणी की वजह से देश भर में चर्चित और विवादित रहे।।वो जातिगत राजनीति के खिलाफ रहे पार्टी के कुछ नेताओ की कट्टर जातिवाद राजनीति के चलते वो टिपणी करते रहते है।।थार एक्सप्रेस को तस्करी और घुसपैठ का जरिया बताने वाले अमीन खान इसे बन्द करने का बयान भी दे चुके।पाकिस्तान के गोगासर में उनकी यात्रा के दौर हुई कथित पार्टी के कारण भी विवाद में रहे।।

*कांग्रेस के दिग्गज है अमीन खान के मुरीद*

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ उनके तालुकात बेहतर है।।अहमद पटेल से उनकी नजदीकियां है तो श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी अमीन खान को व्यक्तिगत जानते है। राहुल गांधी जब भी अमीन खान मिलते है उन्हें बाबा कह के सम्बोधित करते है।अशोक गहलोत उनसे सलाह मशबिरा करते है।कांग्रेस के कई दिग्गज अमीन खान का सम्मान करते है।।

*अलबत्ता अमीन खान जैसे नेता भविष्य में होना मुश्किल है।।ईमानदारी,निष्ठा ,दबंगता ,बेबाकी,स्पष्टवादी ,जैसे गुणों से लबरेज अमीन खान अपना अंतिम चुनाव लड़ना चाहते है।यह भविष्य के गर्भ में है पार्टी उन्हें मौका देती है या नही।।*

गुरुवार, 7 मार्च 2013

खरी खरी अमीन खान का बिखराव शुरू

अमीन खान के यहाँ अनुसूचित जाती का सम्मलेन अमीन खान का बिखराव शुरू
अगला प्रधान अनुसूचित जाती का होगा वादा किया अमीन ने 
खरी खरी सुनाई  लोगो ने अमीन को दो कार्यक्रम रद्द कर बेरंग लौटे मंत्री अमीनखान  कानासर गोलाई से 



बाड़मेर बाड़मेर की राजनीती में धुरंधर माने जाने वाले शिव विधायक और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान को राजनीति धरातल खिशक्ति नज़र आने पर अभी से अपना पूरा जोर शिव क्षेत्र में लगना आरम्भ कर दिया मगर अमीन खान को लोग खरी खरी सूना रहे हें पर अमीन की कोई सुन नहीं रहा .गत सप्ताह अमीन खान के दो बड़े कार्यक्रमों में घटित राजनीति समीकरणों की स्थानीय मिडिया को भनक तक नहीं लगी .अमीन खान को अपनी टिकट बचने के लिए अभी से मशकत करनी पद रही हें ,अमीन खान ने शनिवार को रानासर में अनुसूचित जाति का महासम्मेलन रखा जिसने सात से आठ हज़ार लोगो ने शिराकर की ,इस सम्मलेन में शिव के पूर्व प्रधान उदा राम मेघवाल और अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ने शिरकत की ,बाते राजनीति की हुई ,अमीन को खरी खरी सुनाई ,इस वर्ग ने अमीन को साफ़ शब्दों में कहा की हम आपके साथ क्यों रहे ,इस वर्ग की नाराजगी देखा कर अमीन खान ने वादा किया की शिव का अगला प्रधान अनुसूचित जाती का होगा ,अमीन साब यह वादा करते समय भूल गए की प्रधान पद किस श्रेणी का होगा यह पंचायत राज की लोटरी के बाद तय होगा ,चौहटन प्रधान शम्मा खान की सशक्त दावेदारी ने अमीन खान की दिन का चैन और रातो की नींद उड़ा दी हें ,अमीन खान अपने यहाँ आयोजित होने वाले सम्मेलनों को मिडिया से छुपाकर कर गलतफहमी में जी रहे हें की इन सम्मेलनों की कानो कान किसी को खबर नहीं ,मगर बात यहाँ तक आ ही जाती हें ,अमीन खान द्वारा प्रधान पद के लिए अनुसूचित जाती वर्ग से वादा करने से शिव क्षेत्र के अन्य वर्ग के नेताओं तथा मतदाताओ ने आँखे दिखानी शुरू कर दी हें ,सूत्रों के अनुसार अमीन खान किसी भी सूरत में शम्मा खान को शिव से टिकट लेने नहीं देना चाहते यदि शम्मा खान को टिकट मिल जाए तो उसकी खिलाफत कैसे करनी यही उदेश्य रहता हें इन सम्मेलनों का .इन सम्मेलनों में अमीन खान को लोग मन की बात कह अपनी भड़ास निकाल रहे हें ,शिव में अमीन खान से प्रधान पद अनुसूचित वर्ग को देने का वादा कर अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मार दी हें ,अमीन के इस कदम से उनके सबसे बड़े मतदाता वर्ग जाट और राजपूतो में खासा विरोध हो रहा हें ,इसी तरह अमीन खान ने कानासर गोलाए गाँव में तीन कार्यक्रमों में शिराकर करने जाना था ,पहले कार्यक्रम में अमीन संसद हरीश चौधरी और राजस्व नंत्री हेमा राम चौधरी ,पोकरण विधायक साले मोहम्मद और जैसलमेर जिला प्रमुख अब्दुलाह फ़क़ीर के साथ पहुचे .यहाँ लोगो ने अमीन खान को स्पष्ट शब्दों में कहा की आपके साथ के लोगो का जबरदस्त आंतक हें हम उनके आंतक से परेशान हें इनसे छुटकारा दिलाओ ,अमीन खान को लोगो ने हेमाराम चौधरी को साथ लाने का विरोध दर्ज कराया तथा कहा की हमारा नेता कर्नल सोनाराम चौधरी हें आप उन्हें लाओ .लोगो को अमीन जब कहा की चौहटन प्रधान शम्मा खान यहाँ की दावेदारी कर रही हें आप लोग उसका विरोध करो ,अमीन ने जब पोकरण विधायक साले मोहम्मद और जिला प्रमुख अब्दुलाह फ़क़ीर को अपने साथ बताया को लीगो ने साफ़ कहा की जन हमें आपके लोग परेशान कर रहे हें अब यह दोनों आपके साथ हे तो आपके लोगो के साथ साथ इनके लोग भी हमें परेशान करेंगे ,अमीन खान को लोगो को समझाने के लिए एडी से छोटी का पूरा जोर लगान पडा मगर लोग साफ़ शब्दों में कहा की सोनाराम को लाओ .लोगो के भरी विरोध के चलते अमीन के स्कूल में आयोजित होने वाले दो कार्यक्रमों को निरस्त करना पडा ,अमीन खान के दांव उलटे पद रहे हें ,यह संकेत हें अमीन खान की शिव से राजनीतिक जाज़म खिशाकाने के .अमीन खान को जगह जगह लोगो का विरोध झेलना पद रहा हें .अपनी स्थिति शिव क्षेत्र में सुधारने में जुटे अमीन को झटके पे झटका दे रही हें जनता .

शनिवार, 25 अगस्त 2012

अमीन खान क्या सन्देश देना चाहते हें थार एक्सप्रेस बंद करा के

पढ़े खरी खरी खास रिपोर्ट  अमीन खान के बयान पर 

अमीन खान क्या सन्देश देना चाहते हें थार एक्सप्रेस बंद करा के


बाड़मेर यह बाड़मेर का दुर्भाग्य हें की राज्य सरकार में अल्पसंख्यक मामलात के राज्य मंत्री और बाड़मेर जिले के शिव विधायक अमीन खान ने शनिवार को राज्य के मुखिया अशोक गहलोत की उपस्थिति में जो बयां दिया वो न केवल चौंकाने वाला हें अपितु इसे राष्ट्रप्रेम वाला बयां तो नहीं कह सकते ,अमीन का यह कहना की पकिस्तान के सिंध प्रान्त से बाड़मेर जैसलमेर जिलो की लगती अंतराष्ट्रीय सरहद से राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का सञ्चालन नहीं होता ,इन गतिविधियों का सञ्चालन पंजाब के अटारी और बघा सीमा से होता हें एक तरह से अमीन खान ने बाड़मेर जैसलमेर के राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त तस्करों को क्लीन चित दे दी ,की इस सरहद से कोई गलत काम नहीं होता ,अमीन साब इस सरहद पर तो सीमा सुरक्षा बल ,और सुरक्षा एजेंसियों की भी क्या जरुरत ,थार एक्सप्रेस बंद करने से क्या होगा ,इस सरहद से सुरक्षा भी हटा दी जाये ,तो कैसा रहेगा जब सिंध के लोग इतने ही भले हें तो सुरक्षा क्यों .आपके कहने का मतलब यही हें की घुसपेठ इस सरहद से नहीं होती नाहक सरहद्वासियो को बदनाम किया जा रहा हें ,तो आज़ादी के बाद इस सरहद पर घुसपेठ की कितनी घटाने हुई ,कितना आर दी एक्स पकड़ा गया कितनी हेरोइन पकड़ी गई कितने हथियार और जाली नोट पकडे गए कितने तस्कर पकडे गए ,आपने कभी इन आंकड़ो को देखा ,आपके लोग भी राशुका के आरोपी रहे हें ,इस क्षेत्र में तस्करी की घटनाओ के साथ साथ घुश्पेथ भी रोजमर्रा का कम हो गया हें सरहद पर बेठे संदोग्ध लोग उन्हें पनाह देते हें इसीलिए खुफिया एजेंसिया गुमराह हो जाती हें ,आपके अनुसार इस सरहद पर अमन और चैन हें .थार एक्सप्रेस से तस्करी नहीं होती आप कस्टम विभाग से एक बार थार एक्सप्रेस से तस्करी के आंकड़े तो जूता ले फिर आपको पता लगेगा ,थार एक्सप्रेस बंद करने की सलाह देने के पीछे आपकी जो भावना हें उसे जनता अच्छी तरह समझती हें ,आखिर आप तस्करों को क्लीन चित देने वाले होते कौन हें ,एक राज्य के मंत्री हें आप हमेशा विवादित ब्यान देते आये हें ,आपका गर्व आपको ले डूबेगा ,थार एक्सप्रेस को बंद करने की सलाह देने का लहजा केंद्र को सधे धमकी हें शायद ,

सोमवार, 23 जुलाई 2012

अमीन खान उतरे गहलोत के खिलाफ बगावत पर चुनौती दी शिव विधान सभा क्षेत्र में बाहरी प्रत्यासी मंजूर नहीं

अमीन खान उतरे गहलोत के खिलाफ बगावत पर चुनौती दी  शिव विधान सभा क्षेत्र में बाहरी प्रत्यासी मंजूर नहीं 

बाड़मेर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के अपदस्थ होने के साथ ही राज्य सरकार में अल्पसंख्यक मामलात राज्य मंत्री अमिन खान की जुबान पर लगा ताला फिर खुल गया .अमीन ने बद्फ्मेर में बदलते राजनीती हालातो का आभास होते ही कांग्रेस को खुली चुनौती दी हें की आगामी विधान सभा चुनावों में शिव विधान सभा क्षेत्र से बाहरी प्रत्यासी को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा .अमीन खान रविवार को सीमावर्ती रामसर में आयोजित मेघवाल समाज के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे .अमीन ने कहा की वो अगला विधान सभा चुनाव नहीं लड़ेंगे यह सीट युवा वर्ग के लिए खली कर रहा हूँ मगर पार्टी शिव के स्थानीय व्यक्ति को ही उम्मेदवार बनाये ,बाहर प्रत्यासी को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा .अमीन खान का बाहरी प्रत्यासी के तौर पर इशारा चौहटन के पूर्व दिवंगत नेता अब्दुल हादी परिवार की और था .गत दीनो से अब्दुल हादी की पुत्रवधू शम्मा खान बाड़मेर ही नहीं राज्य की राजनीति ने तेज़ी से आगे बड़ी हें .अमीन खान के रिश्ते कभी मुकुल वासनिक और अहमद पटेल से नजदीकी हुआ करते थे जिसमे शमा खान ने सेंध लगा दी .राजनीति सूत्रों ने बताया की पार्टी की और से अमीन खान को शिव विधान सभा सीट अग्लेविद्फ्हन सभा चुनावो में खाली करने का संकेत दिया हें अमीन खान को विधान परिषद् का हिस्सा बनाने की बात कोंग्रेस की और से राखी जिसका अमीन ने विरोध किया .अमीन खान और अब्दुल हादी के खात्ते रिश्तो के चलते अमीन खान की दावेदारी के लिए चुनौती बनी शमा खान का अमीन ने सार्वजनिक विरोध कर बिगुल बजा दिया .अमीन को ज्ञात हें की राज्य के मुखिया अशोक गहलोत भी शिव से शम्मा खान की दावेदारी चाहते हें अमीन ने सीधे पार्टी के खिलाफ बाहरी प्रत्यासी को लेकर बगावत के स्वर बुलंद कर दिए .अमीन ने बताया की अगला चुनाव मै नहीं लडूंगा मई अपनी दावेदारी युवा साथियों के लिए वापस ले हरा हू मगर शिव में बाहरी प्रत्यासी को उम्मेदवार बनाया तो बर्दास्त नहीं किया जाएगा ,बहरहाल अमीन खान ने विधान सभा चुनावों से डेढ़ साल पहले ही पार्ट्री को चेता दिया की शिव में उनकी मर्जी के बिना बाहरी प्रत्यासी को उतारा को अंजाम ठीक नहीं होगा .अमीन खान राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के खिलाफ बयां देकर चर्चा में आये थे बाद में अशोक गहलोत ने अमीन से मंत्री पद से इस्तीफा ले लिया था .जब तक प्रतिभा पाटिल राष्ट्रपति रही अमीन खान की जुबान बंद रही रविवार को प्रणव मुखर्जी नए महामहिम बनते ही अमीन खान पुराने ट्रेक पर आ गए अमीन के इस बयान के बाद बाड़मेर की राजनीती में भूचाल आ गया हे अमीन के इस बयां को गहलोत की सीधी खिलाफत माना जा रहा हें ,.