सभापति उषा जैन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सभापति उषा जैन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 21 मार्च 2013

परिषद् में चली गालिया , सभापति की आँखों में आसू आये

परिषद् में चली गालिया , सभापति की आँखों में आसू आये


बाड़मेर , नगर परिषद की बैठक में एजेंडे में पहले विषय के रूप में केन्द्रीय बस स्टेंड का नाम पूर्व सासद विरधीचन्द जैन के नाम से किये जाने की बात जेसे ही हुई तो विपक्ष ने इसे नियमो से परे बताया . विपक्ष ने कहा की जब बस स्टेंड का नाम पहले से ही तिलक बस स्टेंड है तो इसके नाम को बदलने की क्या जरूरत है . इस पर विपक्ष की बात को स्वीकार न कर प्रस्ताव पास करने की बात कहने वाले सदस्य दमाराम और प्रतिपक्ष नेता सुरश मोदी में हाथापाई तक की नोबत आ गई . बाड़मेर की शहर के इतिहास में पहली मर्तबा सदन में गलिया चली . भरे सदन में विपक्ष के एक सदस्य द्वारा गाली बोलने के बाद सभापति उषा जैन की आँखों में आसू आ गये हंगामा इतने पर भी नही रुका और चार बार विपक्ष वेळ में आकर नारे बाजी करता नजर आया . बाड़मेर नगर परिषद की बैठक गुरुवार को हंगामे के साथ शुरू हुई और बैठक का संपन भी हंगामे से हुआ . गुरुवार को बैठक की शुरुवात से पहले ही विपक्ष ने अपनी कुर्सियों पर न बेठ कर अपनी नाराजगी जताई . उनका कहना था की नगर परिषद में सदस्यों को परिषद के कर्मचारी आदर नही देते . इसके बाद सदस्य सुरतान सिंह ने उनकी दो पट्टा फाईलों दरिया कवर और मान सिंह फाइल पर सभा पति द्वारा साईंन करने में देरी किये जाने के मामले पर जोरदार हंगामा किया . और इसी हंगामे के दोरान उन्होंने कई बार असंसदीय भाषा का प्रयोग किया . कांग्रेस की सदस्य संतोष चोधरी , उर्मिला जैन ,दमाराम और उप सभापति चेन सिंह द्वारा इस बात का कड़ा विरोध किया गया . मामला यही शांत नही हुआ नविन विकास कार्यो की निविदाओ पर भी विपक्ष ने हंगामा किया . बैठक में आवशीय कोलोनियो में विकास कार्य , पालिका क्रय एवं सविदा नियमो के अनुशर वार्षिक सविदाओ का निर्धारण , शहर में सफाई व्यवस्था को सही करने के लिए नये उपकरण खरीदने , भगवन महावीर तों हाल के लिए एसी खरीदने , वार्ड उनतीस और छबीस के मार्गो का नामकरण , सफाई के लिए टाटा सफारी और टेक्टर खरीदने , पालिका में काम करने वाले कुछ कार्मिको को पदोन्नति देने के प्रस्ताव पास किये गए नगर परिषद में सभापति उषा जैन द्वारा ली गई बैठक में नगर परिषद की ओर से शहर में नए विकास कार्यों को पूर्ण करने हेतु करीब करोड़ो रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। इस मौके पर नगर परिषद आयुक्त बी एल सोनी सहित सभी पार्षद मौजूद थे।सभापति ने बताया की इन कार्यों में शहर के विभिन्न स्थानों पर नई नालीयों के निर्माण व क्षतिग्रस्त नालीयों के नवीनीकरण, क्रॉस निर्माण, सी.सी सड़क व पावर ब्लाक लगाने के कार्य पर लाखो रुपए की स्वीकृती दी गई है। चामुंडा चोराहे पर नाले का पानी सडक पर आ जाने के मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है साथ ही शास्त्री नगर में कई जगहों पल सीवरेज की समस्या पर विशेह ध्यान दिया जायेगा . गाँधी नगर , शास्त्री नगर , अफसर कोलोनी और शहर के विभिन्न वार्डो से होते हुए मुख्य नाले तक पसरी गंदगी को देखते हुए नई नाली निर्माण कार्य और ठोस कचरा निस्तारण भूमि पर भी पैसा खर्च किया जायेगा ।निर्माण समिति अध्यक्ष पप सिंह ने भी आज नगर परिषद सभागार आयोजित बैठक में अपनी बात पुरजोर तरीके से रखी जिसमें शहर में होने वाले नए निर्माणों पर चर्चाएं हुई। बैठक में प्रशाशन शहरों के संग में बन रहे पट्टो में बहरी लोगो के हस्तक्षेप पर कई सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया . सता पक्ष के ही रमेश आचार्य , पप सिंह ने इस बात का विरोध किया की पट्टो के निर्माण में बहरी लोगो की दखल गलत है . हालाकि पुरे मामले पर नगर परिषद आयुक्त बी.एल. सोनी ने माना की परिषद के कर्मचारियों की छवि को बदलाव की जरूरत है। परिषद के यूथ कर्मचारियों को साफ छवि के लिए तैयार किया जाएगा। विकास व सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए बैठक में एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। साथ ही परिषद में हर विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया की शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना प्राथमिकता रहेगी । इसके लिए जमादारों की बैठक बुलाकर नियमित सफाई व्यवस्था के लिए पाबंद किया गया है। ऑटो चालकों का रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा नाला सफाई के लिए टेंडर जारी कर मानसून से पहले सफाई करवाई जाएगी, ताकि बारिश के मौसम में जलभराव की स्थिति नहीं हो। कई जगहों पर अतिक्रमण की समस्या नासूर बनी हुई है इस बात पर सदस्यों ने यथा शीघ्र कार्यवाही की मांग की । इस पर आयुक्त बी.एल. सोनी ने कहा की इस संबंध में पहले प्लानिंग की जाएगी और उसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा नगरपरिषद की भूमि के लिए लैंड बैंक बनाया जाएगा। पहले भूमि को चिन्हित कर पूरा रिकार्ड अपडेट किया जाएगा।