बाड़मेर अवैध डोडा पोस्त बरामद
वर्तमान पंचायत समिति सदस्य डोली पंचायत समिति कल्याणपुर तस्करी करते हुये गिरफतार
पुलिस थाना कल्याणपुर
बाड़मेर डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर के निर्देशन मंे मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री केलाशदान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा ,व श्री राजेश माथुर, वृताधिकारी बालोतरा के पर्यवेक्षण में दिनांक 28.11.2016 वक्त 10.30 पी एम पर जरिये खास मुखबीर ईतला मिली कि एक हुडई टस्कन गाड़ी नम्बर एच आर 26 ए यू 0454 चालक रमेश पुत्र वागाराम जाति विश्नोई निवासी डोली कला व सोहन राम पुत्र भीयाराम जाति विश्नोई निवासी डोली कला जो मध्यप्रदेश से डोडा पोस्त भरकर डोली से गोदावास की तरफ जा रही है। अगर नाकाबन्दी की जाये तो भारी मा़ात्रा डोडा पोस्त बरामद किया जा सकता है। मुखबीर की ईतला पर श्री चन्द्रसिह, थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर के नेतृत्व में मय कानि. हेमराज 101, कानि. मालाराम 342, कानि. महिपाल 1039, कानि. नरेन्द्रसिह 402, कानि. आरटी प्रभुलाल 1665, ड्राईवर कानि. बाबुलाल 387 द्वारा दौराने नाकाबन्दी सरहद डोली से गोदावास के बीच रात्रि में एक गाड़ी हुडई टस्कन नम्बर एच आर 26 ए यू 0454 आयी जिस पर मन थानाधिकारी मय जाब्ता बाबर्दी रोकने का इशारा किया तो चालक व पास के सीट पे बैठा व्यक्ति नाकाबन्दी देखकर गाड़ी को वहा रोककर निचे उतर कर भागने की कोशिश करने लगे जिसको घेराबन्दी कर दस्तयाब कर गाड़ी हुडई टस्कन नम्बर एच आर 26 ए यू 0454 रोड़ के साईड में खड़ी करवाकर गाड़ी के चालक व्यक्ति का नाम पूछा तो घबराते हुए अपना रमेश पुत्र वागाराम जाति विश्नोई निवासी डोली कला व पास की सीट पर बैठे शख्स ने अपना नाम सोहन राम पुत्र भीयाराम जाति विश्नोई निवासी डोली कला होना बताया जिसको गाड़ी को भगाने व गाड़ी में क्या भरा हुआ पूछने पर कोई सन्तोष प्रद जवाब नही दिया जिस पर गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के पीछे डिकी में दो जूट की बेरियांे में कुल 38 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त भरे हुऐ मिलने पर बरामद कर उक्त दोनो मुलजिमान रमेश व सोहन राम को अन्तर्गत जुर्म धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में गिरफतार किया गया।
इस सम्बंध में पुलिस थाना थाना कल्याणपुर पर प्रकरण सं0 81 दिनांक 29.11.2016 अन्तर्गत धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान श्री ज्ञानसिह उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली द्वारा प्रारम्भ किया।