सुराज संकल्प यात्रा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सुराज संकल्प यात्रा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 19 जुलाई 2013

सिवाना में ऐतिहासिक सभा …हज़ारो लोगो ने संकल्प लिया सुराज का









सिवाना में ऐतिहासिक सभा …हज़ारो लोगो ने संकल्प लिया सुराज का 




हम सब मिलकर राजस्थान को विकसित राज्य बनायेंगे वसुंधरा राजे

बाड़मेर किसी भी प्रदेश की तरक्की में वहाँ की शिक्षा व चिकित्सा व्यस्था का महत्वपूर्ण योगदान होता है। वर्तमान में राजस्थान के कई स्कूलों में अध्यापक नहीं है, अस्पतालों में चिकित्सक और लैब टैक्निशियन नहीं है। इसके बावजूद अच्छी शिक्षा, मुफ्त दवा और मुफ्त जांच का सरकार झूँठा दावा कर रही है। अगर कांग्रेस सरकार का यह दावा सही होता तो आज राजस्थान पिछड़ा हुआ नहीं होता । हमारे युवा बेरोज़गार नही होते । स्कूलों व अस्पतालों की दुर्दशा नहीं होती।

अब हम सब को मिलकर इन व्यवस्थाओं को सही करना है। प्रगति पथ पर साथ चलते हुए विकसित राजस्थान बनाना है यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के सातवें चरण में बाड़मेर जिले के सिवाना में आयोजित महा सभा को संबोधित करते हुए कही .भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने नये और जनता के सपनों के राजस्थान का संकल्प दोहराते हुए सरकार पर जमकर प्रहार किये और कहा कि ये सरकार झूठे विज्ञापनों के जरिए जनता की आंखों में धूल झोंक रही है, लेकिन राजस्थान के समझदार और स्वाभिमानी लोग अब इस सरकार के झांसों में आने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि ये सरकार अपनी झूठी घोषणाओं को उपलबिधयां बताकर जनता के साथ फरेब कर रही है। । नि:शुल्क दवाइयों और नि:शुल्क जांच के विज्ञापनों पर भी कटाक्ष करते हुए राजे ने कहा कि अस्पतालों में डाक्टर नहीं है। फिर कैसी मुफ्त दवा और कैसी मुफ्त जांच? काम करके विज्ञापन दो तो ठीक है, लेकिन झूठे विज्ञापनों से जनता के पैसे को बर्बाद करो ये ठीक नहीं। भले ही कुछ लोगों को कुछ समय तक बेवकूफ बनाया जा सकता है, लेकिन सब लोगों को पूरे समय बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता। सरकार को ये समझ लेना चाहिए।


वसुन्धरा राजे ने कहा कि एक ओर तो सरकार नौकरियां देने का दावा कर रही है और दूसरी ओर नौकरी नहीं मिलने की पीड़ा में परिवार टावर पर चढ़ रहे है। बेरोजगारी का तो ये आलम है कि हाल ही में हुर्इ पटवारी के 2200 पदों के लिए 11 लाख बेरोजगारों ने आवेदन किया और 7 लाख ने परीक्षा दी। इससे ज्यादा बड़ी शर्म की और क्या बात होगी कि सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के लिए 50 हजार अभ्यर्थी राज्य से बाहर परीक्षा देंगे, क्योंकि सरकार के पास एक साथ 70 हजार कम्प्यूटर उपलब्ध नहीं है। राजस्थान के ये अभ्यर्थी सलेक्ट होने के बाद नौकरी भले ही राजस्थान में करेंगे, लेकिन उन्हें परीक्षा देने तो उन्हें दूसरे प्रदेशों में जाना पडे़गा। ये तो इस सरकार का हाल है।

सीबीआर्इ से राजस्थान पुलिस अच्छी
वसुन्धरा राजे ने कहा कि सीबीआर्इ अपराधियों के लिए नहीं भाजपा नेताओं के लिए है। जब कोर्इ उनसे सीबीआर्इ से जांच कराने की मांग करता है तो वह साफ कह देती है कि सीबीआर्इ से तो हमारी राजस्थान पुलिस ही अच्छी है। सीबीआर्इ तो गुलाबचंद कटारिया जैसे नेता को कांग्रेस के इशारे पर फसाने का काम करती है।

किसानों को नहीं मिल रहा खाद बीज
वसुन्धरा राजे ने कहा कि फसल बुआर्इ का समय आ गया लेकिन किसानों को अनुदान पर मिलने वाला खाद बीज नहीं मिल रहा। ये रहे मौजूद- पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने भी संबोधित किया .विधायक कान सिंह कोटडी,किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हमीर सिंह भायल ,मूल सिंह भायल ,अर्जुन मेघवाल ,ओंकार सिंह लखावत औटा राम देवासी सहित कई भाजपा उपस्थित थे
--

foto...बाड़मेर नाकोड़ा वासियों द्वारा वसुंधरा राजे का भव्य स्वागत व अभिनन्दन

नाकोड़ा जी (पचपदरा) दर्शन व पूजा-अर्चना से आज की यात्रा का 










शुभारंभ...





बाड़मेर नाकोड़ा वासियों द्वारा वसुंधरा राजे का भव्य स्वागत व 


अभिनन्दन 

शनिवार, 13 जुलाई 2013

वसुंधरा राजे की सभा से पहले फुट आई नज़र



सुराज संकल्प यात्रा बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में कोई धनि धोरी नहीं


वसुंधरा राजे की सभा से पहले फुट आई नज़र


बाड़मेर चार दिन बाद बाड़मेर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपनी महत्वपूर्ण सुराज यात्रा लेकर बाड़मेर आ रही हें .बाड़मेर जिले की सात विधान सभा क्षेत्रों में से छ पर बेहतरीन तैओयरि चल रही हें वहीं बाड़मेर विधान सभा सीट पर होने वाली सभा को लेकर भाजपा की गुट बाज़ी सामने आई हें .मंगलवार को सुराज यात्रा बाड़मेर पहुंचेगी .भाजपा के आधा दर्जन उम्मीदवार हें इस सीट पर .पर कोई सुराज यात्रा को लेकर गंभीर नहीं हें .कहने को सेठ प्रतासियों ने वसुंधरा राजे के साथ अपने फोटो लगा कर होर्डिंग जरुर लगा लिए मगर ग्रामीण क्षेत्रों से भाजपा समर्थक लोगो को सभा स्थल तक लाने के इंतजामात कोई नहीं कर रहा .हर कोई खर्चे के दर से तैयारियो को अंजाम नहीं दे रहा .कहने को भाजपा एक जुट हें .मगर सुराज यात्रा के निमंत्रण के नाम पर नेता फोटो खिचवा कर अखबारों में जरुर दे रहे हें ,मगर धरातल स्तर पर व्यवस्था कोई नहीं कर रहा .कार्यकर्ता संभावित उम्मीदवारों के खेमे में बनते नज़र आ रहे हें .शहर में लग ही नहीं रहा की चार दिन बाद वसुंधरा की सभा होने वाली हें .होर्डिंग लगाने भर से भीड़ नहीं जुटती शायद हवाई नेता यह नहीं जानते .लोगो को सभा स्थल तक लाने के सारे जातां करने होते हें .भाजपा की कार्यकारिणी के लोग भी खामोश हें .पार्टी के वफादार कार्यकर्ता चुप हें .उन्हें यह पीड़ा सता रही हें की वसुंधरा राजे की सभा में गुटबाजी के कारन कोई खलल ना पद जाए .संभावित उम्मीदवार एक दुसरे को फ़ैल करने के चक्कर में सुराज यात्रा की सभा की बलि लेने की तयारी में हें .

मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

वसुंधरा की लहर से तिलमिलाई कांग्रेस : मानवेंद्र सिंह


वसुंधरा की लहर से तिलमिलाई कांग्रेस : मानवेंद्र सिंह 

सुराज संकल्प यात्रा को लेकर शिव विधानसभा क्षेत्र का दौरा 

 शिव भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने सोमवार को सुराज संकल्प यात्रा के प्रचार-प्रसार के लिए शिव विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने आमजन को जून माह में प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा में अधिक से अधिक भागीदारी निभाने का आह्वान किया। मानवेंद्र सिंह ने शिव विधानसभा क्षेत्र के निंबला, नागादड़ा, भिंयाड़, आरंग चचीरा, कानासर, उंडू, काश्मीर, मौखाब आदि गांवों का दौरा कर लोगों को सुराज संकल्प यात्रा में भागीदारी का आग्रह किया। सभा को संबोधित करते हुए मानवेंद्रसिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन में जनता पानी के लिए आंदोलन कर रही है। सरकार ने पशुधन के लिए चारा-पानी की कोई व्यवस्था नहीं की जिससे उनकी हालत दयनीय है। कांग्रेस सरकार काम में कम और घोषणाओं में अधिक विश्वास करती है। प्रदेशभर में वसुंधरा राजे के नाम की लहर चल पड़ी है। सभा में डॉ.जालम सिंह रावलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने कहा कि चुनावी राजनीति के लिए गहलोत सरकार के पास कंपनियों को देने के लिए करोड़ों रुपए है, लेकिन जनता को पानी मुहैया करवाने के लिए पैसा नहीं है। सभा में रूपसिंह राठौड़, पुरुषोत्तम खत्री, जयसिंह उंडू आदि ने भी संबंधित किया। उनके साथ कानसिंह राजपुरोहित, रूपसिंह, गिरधरसिंह कोटडिय़ा, जय सिंह उंडू, स्वरुप सिंह, भीमसिंह भियाड़, भोमसिंह बलाई सहित भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी थे। 




'निशुल्क जांच योजना चुनावी स्टंट'

बाड़मेर. शिव क्षेत्र के बीसूकला में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर का सोमवार को पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने अवलोकन किया। इस दौरान सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि सरकार ने निशुल्क दवा योजना के नाम पर सबसे बड़ा घोटाला किया है। सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार ने कमीशन लेकर दवा कंपनियों से मिलीभगत कर निम्न स्तर की दवाइयां वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि निशुल्क जांच योजना भी चुनावी स्टंट है। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में अगर तकनीकी चिकित्सक और सुविधाएं नहीं है तो निशुल्क जांच का कोई औचित्य नहीं है। शिव में लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। विकास के क्षेत्र में भी शिव काफी पिछड़ा हुआ है। कांग्रेस विकास के नाम पर आमजन को बरगला रही है। इस मौके पर उनके साथ डॉ.जालम सिंह रावलोत भी थे।

बुधवार, 10 अप्रैल 2013

सुराज संकल्प यात्रा में वसुंधरा ने की मोटरसाइकिल की सवारी

सुराज संकल्प यात्रा में वसुंधरा ने की मोटरसाइकिल की सवारी


आसपुर (डूंगरपुर)   सुराज संकल्प यात्रा के छठे दिन वसुंधरा राजे ने मंगलवार को मोटरसाइकिल पर सवारी की। वे शक्तिपीठ विजवामाता मंदिर में दर्शन के लिए गई थीं। विजवामाता मोड़ से मंदिर तक रथ से जाने का मार्ग नहीं था। वसुंधरा कार में बैठने लगीं तो भाजपा कार्यकर्ता शंकर मीणा ने कहा कि उसकी इच्छा है कि वह अपनी मोटर साइकिल से उनको मंदिर ले जाए। इतना सुनते ही राजे उसकी मोटरसाइकिल पर बैठ गईं और मंदिर पहुंचकर दर्शन और पूजा-अर्चना की। शक्तिपीठ विजवामाता मंदिर करीब 900 साल पुराना है और अब देवस्थान विभाग के पास है।

सोमवार, 8 अप्रैल 2013

देखिये तस्वीरे सुराज संकल्प यात्रा ऋषभदेव से शुरू ....









देखिये तस्वीरे सुराज संकल्प यात्रा ऋषभदेव से  शुरू .....

वसुंधरा राजे ऋषभदेव के दर्शन करती हुई साथ में गुलाब चंद  कटारिया 

रविवार, 7 अप्रैल 2013

चोहटन आज भी विकास से महरूम ..मानवेन्द्र सिंह



चोहटन आज भी विकास से महरूम ..मानवेन्द्र सिंह


बाड़मेर भाजपा के राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह ने रविवार को चौहटन विधान सभा के दर्जन से अधिक गाँवों में जन सभाएकर आम जनता को बाड़मेर में जून में आने वाली सुराज संकल्प यात्रा मेंभागीदारी के लिए आमंत्रित किया .मानवेन्द्र सिंह ने आज गंगासरा फागालिया,तडला साता ,बाखासर ,बाबरवाला हाथला भलगांव सुहागी आदी गाँवो का दौरा करजन सभाए की .उनके साथ रतन सिंह बाखासर ,बालाराम मंडल अध्यक्ष ,आदुराममेघवाल ,तरुण कागा ,बशीर धरेजा ,राय सिंह बाखासर भरत दान पूर्व सरपंच तडला थे .बाखासर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा की पिछले चार सालो में क्षेत्र के विकास कार्य ठप्प पड़े हें,उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा की सरकार द्वारा निःशुल्क जांच योजना आज लागू की हें जबकि पूर्व में निःशुल्क दवा योजना का लाभ आम जन को मिल नहीं पा रहा उन्होंने आरोप लगाया की आज तक निःशुल्कदवा योजना में शामिल छह सौ दवाईयों में से साठ सतर दवाईया भी उपलब्धनहीं करा पाई .अस्पतालों में लोगो को विशेषग्य चिकित्सको के आभाव मेंउपचार नहीं मिल रहा .चिकित्सक लगाने की बजाय आम जनता को निःशुल्कयोजनाओ के नाम पर ठगा जा रहा हें ,उन्होंने खुलासा किया की जो स्कीम आजलागू करने का ढिंढोरा सरकार पीट रही हें 

इनमे अधिकांस जांचे वसुंधरासरकार के समय से निःशुल्क चल रही हें ,उन्होंने कहा की चौहटन मेंओद्योगिक विकास की संभावनाओ को वसुंधरा राजे सरकार के समय तलाशा गया था.बाखासर के रण क्षेत्र में नमक उद्योग लगाने की योजाना को अंतिम रूप दियाथा जिसे गहलोत सरकार ने बंद कर दिया ,उन्होंने कहा की चौहटन को नमक तथाहस्तशिल्प उद्योग के विकास की महती आवश्यकता हें ,इसलिए आगामी विधान सभाचुनावों में चौहटन क्षेत्र की सरकार में भागीदारी जरुरी हें ,उन्होंनेकहा की सरकार पेयजल योजनाओ पर हज़ारो करोड़ रुपये खर्च करने का दावा कर रहीहें मगर आज भी सरहदी चौहटन क्षेत्र की जनता प्यासी हें ,उन्हें आज भीपीने का पानी मीलो पैदल चल कर लाना पद रहा हें ,उन्होंने कहा की नर्मदानहर का पानी चौहटन लाने का वादा राज्य की गहलोत सरकार ने किया था 

मगर नर्मदा नहर का पानी चौहटन लाने की योजना आज तक सिरे नहीं चडी .इस अवसर पररतन सिंह बाखासर ने कहा की चोहटन की जनता इस बार भुलावे में नहीं आयेकांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर हें इसे जनता को समझाना होगा,उन्होंने कहा की वसुंधरा राजे की सुराज यात्रा को सफल बनाने के लिए आपलोगो की भागीदारी जरुरी हें ,जनता को भ्रमित करने वाली गहलोत सरकार कोमुंह तोड़ जवाब देना होगा .उन्होंने आरोप लगाया की चौहटन की विकास योजनाओको कांग्रेस के दो घरानों की आपसी लड़ाई में रोकी जा कर जनता के हितो केसाथ कुठाराघात किया जा रहा हें ,.तरुण कागा ने कहा की चौहटन के किसानो के
साथ राज्य सरकार ने किया हें ,किसानो की निरंतर अनदेखी की जा रही हेजिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा .आदुराम मेघवाल ने कहा की भाजपा की प्रदेशअध्यक्ष वसुंधरा राजे को सुराज संकल्प यात्रा में जबरदस्त जन समर्थन मिलरहा हें जिससे गहलोत सरकार हें . कर जनता को भ्रमित करने का प्रयासकर रही हें मगर अब जनता गहलोत की चुनावी चलो को समझ गयी हें ,इसका समय पर मुंह तोड़ जवाब ,देगी

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2013

"आप साथ दो तो मैं लड़ने के लिए तैयार"

"आप साथ दो तो मैं लड़ने के लिए तैयार"
 

राजसमन्द। प्रदेश और केन्द्र में सत्ता परिवर्तन के संकल्प के साथ मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चारभुजा से गुरूवार को शुरू भाजपा ने सुराज संकल्प यात्रा का दूसरे दिन जिले के देवगढ़,आमेट,कुंवारिया एवं रेलमगरा क्षेत्र में जगह-जगह स्वागत किया गया।

राजे ने जगह-जगह लोगों को संबोधन करेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में किसान को खाद बीज मिल रहा है या नहीं,लोगों की चिकित्सा व्यवस्था पूरी है की नहीं,रोजगार के प्रदेश में क्या स्थिति है।

स्कूलों में शिक्षक है या नहीं यह सभी सरकार के दावों की हकीकत जानने आई हूं। दो दिन में इस बात का अहसास हो गया है कि सरकार ने सिर्फ दावें ही किए है। इससे ज्यादा कुछ नहीं किया है। उन्होंने जगह-जगह लोगों से कहा कि मैं आपके हक के लिए लड़ने को तैयार हूं क्या आप मेरा साथ दोगे।

इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने रथ पर वसुन्धरा को फूलो से लाद दिया तो कहीं मां दुर्गा तो कहीं पर भगवान देवनारायण की तस्वीर व तलवार भेंट कर उन्हें अपना समर्थन भी दिया। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कई जगह अपने उद्बोधन में कहा किवे कांग्रेस के दावों का सच जानने के लिए जनता के बीच आई है।


इससे पूर्व शुक्रवार सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर वसुन्धरा का रथ सुराज का लक्ष्य लेकर देवगढ़ से आमेट की ओर बढ़ा। देवगढ़ में उन्होंने लोगों को कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे देवगढ़ में महाविद्यालय एवं पेयजल की समस्या का निदान करेंगी।

इसके बाद जिसके स्वादड़ी पहुंचने पर वहां लोगों ने राजे का स्वागत किया। इसके बाद जिरण एवं चित्तौड़ी में भी राजे के सुवागत किया गया। जहां पर कुछ महिलाओं ने उन्हें चुन्दड़ी ओढ़ाई। इसके बाद उन्होंने कहा कि वे इस चुन्दड़ी की लाज रखेगी।

आमेट में जगह-जगह स्वागत
राजे के आमेट में पहुंचने के साथ ही उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। नगर में सभी समाजों एवं सम्प्रदाय के लोगों ने राजे का स्वागत किया गया। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष गुलाचंद कटारिया,यात्रा के संयोजक भूपेन्द्र यादव,पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ भी रथ में साथ थे।

इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने मजिस्द के बाहर राजे का स्वागत कर अपना समर्थन की बात कही। इसके बाद आमेट में राजे जयसिंह श्याम मंदिर पहुंची और उन्होंने वहां पूजा अर्चाना की। यहां से राजे का रथ सरदारगढ़ पहुंचा और वहां पर भी लोगों उन्हें तलवार भेंट की।

मां की यादें हुई ताजी
राजे के रथ जब सरदारगढ़ पहुंचा तो जहां एक ओर ग्रामीण उनके स्वागत को आतुर थे तो दूसरी ओर में भीड़ को चिरती हुई राजे की निगाहें एक तस्वीर पर पहुंची। उसमें उनकी माता विजयराजे सिन्घिया का फोटो दिखाई दिया। जिसे देख कर उस तस्वीर को उन्होंने अपने पास मंगवाई और उसे देख कर वे अभिभूत हो गई। उसमें उनकी माता के 80 के दशक में आमेट क्षेत्र के दौरे के दौरान के फोटो थे। जिसे बाद में वे अपने साथ ले गई।

घोड़े से भी लाड़ लड़ाया
जब राजे की यात्रा कुकाड़ा पहुंची तो वहां पर मक्खनसिंह नामक युवक ने रथ के आगे अपने दो घोड़ो का नचा कर राजे का स्वागत किया। इसके बाद राजे ने इन घोड़ो को अपने पा बुलाया कर उसे हाथ फैर लाड़ कर उसे सैल्युट किया।

जिसका विधानसभा क्षेत्र वो रथ में
राजे का रथ जिस विधायक के क्षेत्र में गया उस क्षेत्र का विधायक रथ में सवार हुआ। देवगढ़ में रथ में भीम देवगढ़ विधायक हरि सिंह रावत सवार होकर चले तो आमेट विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ रथ में सवार नजर आए। जैसे ही साकरोदा चौराहा आया तो उस रथ में राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी नजर आई।

आगरिया के लोग हुए निराश
राजे का आमेट से आगरिया होकर यात्रा के सरदारगढ़ पहुंचने कर कार्यक्रम निर्घारित था। चूंकि पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह का गांव होने से यहां पर लोगों में अत्यधिक उत्साह था लेकिन समय के अभाव में आगरिया का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया। जिससे वहां के लोगों को निराशा हाथ लगी।

यात्रा में जेबतराशी भी
यात्रा के दौरान कुछ जेबतराश भी साथ थे। जिन्हें आमेट में कुछ कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस को सौप दिया। आमेट थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि इस दौरान 11 जेबतराशों को चिन्हित कर उन्हें हिरासत में लिया गया। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

दो दिन में यात्रा के दौरान करीब एक लाख रूपए से अधिक की जेबतराशी हुई थी। देवगढ़ में गुरूवार को सभा के दौरान भंवर लाल शर्मा का मोबाईल,भगवतसिंह का बटुआ,अर्जुनलाल सालवी का पर्स व मोबाइल चुरा कर लिया था।