जागरूकता कार्यक्रम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जागरूकता कार्यक्रम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 24 नवंबर 2019

बाड़मेर, जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा ग्रुप फाॅर पीपल - ग्रुप की बैठक में आगामी कार्ययोजना पर की चर्चा - सदस्यों के सुझावों पर बनाई आगामी कार्यक्रमों की योजना

बाड़मेर, जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा ग्रुप फाॅर पीपल
- ग्रुप की बैठक में आगामी कार्ययोजना पर की चर्चा
- सदस्यों के सुझावों पर बनाई आगामी कार्यक्रमों की योजना





बाड़मेर, 24.11.2019
ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर की अहम बैठक रविवार को राठौड़ कृषि फार्म पर आयोजित हुई। ग्रुप अध्यक्ष आजाद सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में ग्रुप फॉर पीपल द्वारा आगामी समय में ग्रामीणों अंचलों में सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने के साथ नए सदस्य जोड़ने को लेकर चर्चा की गई। ग्रुप फाॅर पीपल के अध्यक्ष आजादसिंह राठौड़ के अनुसार बाड़मेर-जैसलमेर में सामाजिक सरोकारों को लेकर ग्रुप ने काफी कार्यों के साथ-साथ कई अभिनव पहल को धरातल पर उतारा है। रविवार को आयोजित हुई ग्रुप सदस्यों की बैठक में 16 अलग-अलग मुद्दों पर क्रमवार कार्य करने पर सहमति दी गई। जिसमें दिसंबर महीने में पेंशनर समाज सम्मान समारोह, आत्महत्या रोकने एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर साइकिल रैली, हैल्थ अवेयरनेस कैम्प का आयोजन और सेनेट्री पैड की जागरूकता के लिए किशोरी-बालिका जागरूकता शिविर के आयोजन पर सभी ने सहमति जताई है। राठौड़ के अनुसार पेंशनर समाज सम्मान समारोह का संयोजक संजय शर्मा, साइकिल रैली के संयोजक आजादसिंह राठौड़, हैल्थ अवेयरनेस कैम्प के संयोजक धनसिंह मौसेरी एवं रमेशसिंह इंदा, किशोरी-बालिका जागरूकता शिविर का संयोजक संजय शर्मा व जोगेंद्रसिंह चैहान को बनाया गया है। ये सभी संयोजक अपने-अपने दल के साथ इन आयोजनों को लेकर बैठक कर तिथि और आयोजन स्थल तय करेंगे, जिनकी जल्द ही घोषणा की जाएगी। पहली प्राथमिकता इन 4 आयोजनों के अलावा ग्रुप जल्द ही खेजड़ी वृक्ष किसान मित्र, विरासत बचाओ अभियान, शहीदों को सलाम, बुजुर्गों के हमराह सरीके कई और कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
बैठक में ग्रुप फाॅर पीपल के संयोजक चंदनसिंह भाटी, डाॅ. लक्ष्मीनारायण जोशी, संजय शर्मा, मदन बारूपाल, रमेशसिंह इंदा, दीपा गौड़, गरिमा जुगतावत, डाॅ. हितेश चैधरी, प्रेमसिंह निर्मोही, लूणकरण नाहटा, अमित बोहरा, अशोक राजपुरोहित, केडी चारण एवं सरूप भाटी समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे।