जयपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जयपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 23 मई 2020

जयपुर चूरू के राजगढ़ थाना अधिकारी ने की आत्महत्या

जयपुर  चूरू के राजगढ़ थाना अधिकारी ने की आत्महत्या


चूरू के राजगढ़ थाना अधिकारी ने की आत्महत्या
विष्णुदत्त विश्नोई ने की आत्महत्या
सरकारी क्वार्टर में फंदा लगाकर की आत्महत्या
क्वार्टर से पुलिस को मिला सुसाइड नोट
हालांकि आत्महत्या की वजह नहीं बताई गई सुसाइड नोट में
पिछले कुछ समय से चल रहे थे तनाव में
कल देर रात तक हत्या के मामले में कर रहे थे जांच
फिर रात में अपने क्वार्टर में पहुंचकर कर ली आत्महत्या

रविवार, 22 मार्च 2020

जयपुर / शराब पीने से टोका तो पति ने दोस्तों से पत्नी पर करवाई फायरिंग, मौके पर ही हुई मौत

जयपुर / शराब पीने से टोका तो पति ने दोस्तों से पत्नी पर करवाई फायरिंग, मौके पर ही हुई मौत


जयपुर. रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान शहर के रामपुरिया इलाके में फायरिंग हुई। जिसमें एक महिला की मौत की सूचना है। बताया जा रहा है कि आरोपी गोल्डन कलर की कार में सवार होकर आए थे। जो फायरिंग कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी अनुसार, महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति रामलाल मीणा को हिरासत में लिया है। जो शराब पीने का आदी है। पत्नी के शराब पीने से टोकने पर आरोपी ने अपने दोस्तों से ही महिला की हत्या करवा दी। फिल्हाल आरोपी को पुछताछ के लिए थाने लाया गया है। वहीं गोली चलाने वाले युवकों की भी तलाश की जा रही है।

बुधवार, 20 नवंबर 2019

जयपुर 5000 रूपये इनामी व टॉप 10 में शुमार बदमाश अवैध हथियार के साथ गिरफतार*

जयपुर 5000 रूपये इनामी व टॉप 10 में शुमार बदमाश अवैध हथियार के साथ गिरफतार*

जयपुर 20 नवम्बर। सीकर जिले की थाना रानोली पुलिस ने नीमकाथाना एसएचओ की सूचना पर वारदात की फिराक में अपने साथियों का इंतजार कर रहे 5000 रूपये इनामी व टॉप 10 में शुमार बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफतार किया है।
       पुलिस अधीक्षक सीकर डॉ गगनदीप सिंगला ने बताया कि अति पुलिस अधीक्षक सीकर श्री देवेन्‍द्र शर्मा के निर्देशन में सी आे ग्रामीण सीकर श्री राजेश आर्य के नेतृत्‍व मे वांछित व ईनामी अपराधीयों को पकङने के लिए चलाए जा रहे अभियान के लिए रानोली थाने से थानाधिकारी श्री पवन कुमार चौबे के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
       डॉ सिंगला ने बताया कि मंगलवार को सांयकालिन गश्‍त के दौरान थानाधिकारी रानोली श्री चौबे को एसएचओ सदर नीमकाथाना श्री मनीष कुमार ने बताया कि भादूसर थाना लक्ष्‍मणगढ निवासी 5000 रुपये ईनामी अपराधी अनुज जाट (27) खण्डेला रोड तहसील के पास किसी वारदात की फिराक में अपने दोस्‍तो का इंन्‍तजार कर रहा है।
       उन्होंने बताया कि सूचना पर थानाधिकारी रानोली ने टीम के साथ खण्‍डेला तहसील के पास पहुॅचकर अभियुक्त अनुज जाट को एक देशी कट्टा 315 बोर के गिरफ्तार किया गया।
    डॉ सिंगला ने बताया कि हार्डकोर व सक्रिय बदमाश्‍ा अनुज जाट हरियाणा की अवैध शराब तस्‍करी का शराब कारोबारिया है। आरोपी के विरुद्ध सीकर व झुंझुनू जिले के विभिन्न थानों में 15 मामले दर्ज हुए है। 

सोमवार, 18 नवंबर 2019

जयपुर चलती कार में युवती के साथ किया गैंगरेप

जयपुर चलती कार में युवती के साथ किया गैंगरेप 


चलती कार में युवती के साथ किया गैंगरेप  जयपुर के
कलेक्ट्रेट सर्किल से युवती का किया किड़नेप,चलती कार में  सामूहिक  बलात्कार  
 बलात्कार कर मानसरोवर में धनवंतरीअस्पताल के सामने फेंका
मानसरोवर की रहने वाली है पिडिता
पिडिता ने बनीपर्क थाना में दर्ज कराया मामला
दो आरोपियों पर लगाया आरोप
16 नवम्बर देर रात की है घटना
बनीपार्क थाना पुलिस कर रही है मामले की जाँच

मंगलवार, 12 नवंबर 2019

जयपुर युवक युवती ने एक दूसरे को मारी गोली... प्रेम प्रसंग का मामला

  जयपुर युवक युवती ने एक दूसरे को मारी गोली... प्रेम प्रसंग का मामला


जयपुर से बडी खबर....
युवक युवती ने एक दूसरे को मारी गोली...
झोटवाडा के श्रीरामनगर की है घटना...
प्रेम प्रसंग से जुडा है पूरा मामला...
गोविंद सोनी उर्फ गुड्डू और लड़की का नाम वर्षा सोनी है...
सूचना मिलने के बाद कॉलोनी में मचा हडकंप...
 सूचना मिलने के बाद डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर, एडीसीपी बजरंग सिंह पहूंचे मौके पर
पुलिस कर रही है मामले की जांच पडताल...
 जागृति विवाह स्थल खिरणी फाटक के पास
 लड़के लड़की की उम्र लगभग 26 से 27 वर्ष है और दोनों ही कुंवारे हैं प्रेम प्रसंग का मामला है और चोपड़ा आश्रम के पास लड़की रहती है झोटवाड़ा में दोनों का निवास स्थान आस पास ही है

शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

जयपुर,प्रदेश में बनेंगे गुरूनानक स्मृति वन, राजस्थान विवि में बनेगी गुरुनानक पीठ

जयपुर,  गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव पर सुल्तानपुर लोधी के लिये 12 से 15 नवम्बर तक निःशुल्क स्पेशल बस सेवा संचालित की जाए - मुख्यमंत्री 

जयपुर,प्रदेश में बनेंगे गुरूनानक स्मृति वन, राजस्थान विवि में बनेगी गुरुनानक पीठ



जयपुर, 7 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सिखों के पहले गुरू गुरूनानक देवजी का 550वां प्रकाश पर्व प्रदेश में पूरे उत्साह, उल्लास एवं व्यापक जनभागीदारी के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि समाज में भाईचारे और सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले गुरूनानक देवजी के इस प्रकाश पर्व पर सालभर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इसके लिए एक कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी प्रदान किए।
श्री गहलोत इस संबंध में बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि गुरूनानक देव जी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जैसलमेर जिले के पोकरण एवं कोटा के गुरूद्वारा श्री अगमगढ़ साहिब में विकास कार्य करवाएं जाए। साथ ही जयपुर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय में गुरूनानकजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर शोध एवं अनुसंधान के लिए गुरूनानक पीठ की स्थापना की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूनानक देव जी के जीवन दर्शन एवं गरीबों के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों से उन्हें लगातार प्रेरणा मिलती रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निवास पर शबद कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया जाए। साथ ही कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से राजधानी जयपुर में उनकी 550वीं जयंती के अवसर पर एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाए।
सिखों के प्रमुख धार्मिक स्थल सुल्तानपुर लोधी के लिए निशुल्क स्पेशल बस सेवा
श्री गहलोत ने कहा कि इस पुनीत अवसर पर सिख धर्म के प्रमुख धार्मिक स्थल सुल्तानपुर लोधी की यात्रा के लिए 12 नवम्बर से 15 नवम्बर तक अलवर, बूंदी, कोटा, जयपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर से निशुल्क स्पेशल बस सेवा संचालित की जाए। इसके लिए जिला कलेक्टर को अधिकृत करने के साथ सिख समाज के संगठनों के साथ चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
सिख बाहुल्य जिलों में बनाएंगे गुरुनानक स्मृति वन
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूनानक देव जी के संदेशों में एक स्वस्थ समाज के निर्माण की प्रेरणा भी छिपी थी। ऐसे में उनकी जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुरुनानक देव जी की सीख को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए सिख बाहुल्य जिलों में गुरूनानक स्मृति वन बनाए जाएं। इन स्मृति वनों में 550वें प्रकाशवर्ष की स्मृति में 550 पेड़ लगाने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर कला एवं संस्कृति मंत्री श्री बीडी कल्ला, मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव कला एवं संस्कृति श्रीमती श्रेया गुहा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
----


सोमवार, 21 अक्टूबर 2019

जयपुर राज्य स्तरीय पुलिस शहीद दिवस समारोह,शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्दांजलि

जयपुर राज्य स्तरीय पुलिस शहीद दिवस समारोह,शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्दांजलि 



जयपुर 21 अक्टूबर। महानिदेशक पुलिस श्री भूपेंद्र सिंह ने 60 वें पुलिस शहीद दिवस समारोह के अवसर पर अमर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्दांजलि दी। उन्होंने शहीदों के परिजनों के प्रति श्रद्धभाव व्यक्त किया।
राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित शहीद दिवस समारोह में महानिदेशक पुलिस ने देश के सभी प्रान्तों, केन्द्र शासित प्रदेषों व अर्द्ध सैन्य बलों के 1 सितम्बर  2018 से 31 अगस्त, 2019 तक के विभिन्न संवर्ग के सभी शहीद अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पदनाम व उनके नाम का वाचन कर उन्हें सम्मान दिया।   

पुलिस सगठनों की परम्पराओं के अनुसार सबसे पहले महानिदेशक पुलिस श्री भूपेंद्र सिंह व रिटायर्ड महानिदेशक पुलिस श्री एम के देवराजन , महानिदेशक प्रशिक्षण राजीव दासोत , रिटायर्ड सहायक उप निरीक्षक श्री हरदयाल सिंह, संयुक्त निदेशक आईबी के सी मीणा, सीबीआई के नवज्योति गोगोई , आरपीए निदेशक हेमंत प्रियदर्शी व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लाम्बा ने शहीद स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 

परेड में भाग ले रहे पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने शोक शस्त्र करके सिर झुका कर दो मिनिट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी । परेड में शामिल पुलिस बैण्ड ने ’’लास्ट पोस्ट’’ व ’’राउज/रिवेली’’ की धुन बजायी।  शहीद दिवस परेड में शामिल पुलिस कर्मियों ने तीन-तीन राउन्ड फायर किये।

उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर 1959 को सी.आर.पी.एफ. के पुलिस अधिकारी श्री करम सिंह के नेतृत्व में 20 जवानों की पुलिस टोली पर हॉट स्प्रिंग्स, लद्दाख में 16,000 फीट की ऊँचाई पर विषम परिस्थितियों में गष्त के दौरान चीन की सेना द्वारा घात लगाकर हमला किया गया। इस आक्रमण में पुलिस के 10 जवान वीर गति को प्राप्त हुए। इन वीरों के बलिदान को स्मरण करने व उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 21अक्टूबर को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद हुए पुलिस के शुरवीरों की स्मृति में सम्पूर्ण देश में पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है।
   
 इस अवसर पर महानिदेशक एसीबी आलोक त्रिपाठी, महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण राजीव दासोत, महानिदेशक कानून व्यवस्था एम एल लाठर,  अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सर्वश्री बी एल सोनी,  उमेश मिश्रा, श्रीमती नीना सिंह, भूपेंद्र कुमार दक, सुनील दत्त, संजय अग्रवाल राजीव शर्मा, गोविंद गुप्ता , यू आर साहू सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी शहीद पुलिस कर्मियों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी ओर कर्मचारीगण भी उपस्थित थे ।

रक्तदान शिविर का आयोजन

पुलिस पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी के पार्वती हॉस्टल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  महानिदेशक पुलिस श्री भूपेंद्र सिंह एवं महानिदेशक प्रशिक्षण श्री राजीव दासोत सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने रक्तदान शिविर में जाकर रक्तदान कर रहे पुलिस कर्मियों का उत्साह बढ़ाया।  इस अवसर पर 300 से अधिक पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया।

महानिदेषक पुलिस श्री भूपेंद्र सिंह ने त्रिमूर्ति सर्किल स्थित शहीद स्मारक पर पहुॅंच कर वीर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019

जयपुर रजवाड़ी घूमर का आयोजन आज

जयपुर  रजवाड़ी घूमर का आयोजन आज


जयपुर । स्वरुप बाईसा ग्रुप की और से सिरसी रोड जयपुर में रुकमण रजवाड़ी घूमर का आयोजन शनिवार को आयोजित होगा, भगवा क्रांति की प्रदेश महासचिव (महिला प्रकोष्ठ) पूनम कंवर राठौड़, जिलाध्यक्ष पाली (महिला प्रकोष्ठ) प्रियंका कंवर राठौड़ ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि हमारा भगवा क्रांति संगठन हिन्दू संस्कृति से जुड़ा हुआ है, हमारी रजवाड़ी शान घूमर है, इसी के तहत हमने रुक्मण रजवाड़ी घूमर का आयोजन रखा, इस रुक्मण रजवाड़ी घूमर महोत्सव में कई विशेष अतिथि होंगे और जोधपुर से विशेष रूप से करिश्मा हाड़ा (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ब्रांड अम्बेसडर),  फेमिना वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्षा रश्मि चौहान इसमे शिरकत करेगी, प्रियंका बाईसा, संगीता बाईसा, पूनम बाईसा, भावना बाईसा , शिल्पा मनु आदि ने रुक्मण रजवाड़ी घूमर के पोस्टर का विमोचन किया  डाॅ.अनिता राजपुरोहित के हाथो से किय गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भगवा क्रांति के कई सदस्य तैयारियों में लगे हुए है ।

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019

बिग ब्रेकिंग जयपुर के डर ने अपराधी को कराया सरेंडर शिवराज सिंह पहूंचा था मकराना थाने सरेंडर होने

 बिग ब्रेकिंग  जयपुर के डर ने अपराधी को कराया सरेंडर 
शिवराज सिंह पहूंचा था मकराना थाने सरेंडर होने 


डीसीपी पश्चिम कावेंद्र सिंह सागर के हाथ लगी सफलता
हरमाड़ा इलाके में महावीर मीणा हत्याकांड का आरोपी शिवराज आया गिरफ्त में
वेस्ट पुलिस ने लगातार पीछा कर आत्मसमर्पण करने के लिए कर दिया मजबूर
मकराना में जयपुर पुलिस के समक्ष किया सरेंडर
जयपुर लेकर आ रही है वेस्ट पुलिस, उसके बाद डीसीपी करेंगे पूरी वारदात का खुलासा


 जयपुर के डर ने अपराधी को कराया सरेंडर
शिवराज सिंह पहूंचा था मकराना थाने सरेंडर होने
लोकल पुलिस ने जयपुर बैठे पुलिस अधिकारी को दी मामले में पुरी इतला
इनोवा गाडी में आया था शिवराज सिंह
मुकदमा जयपुर में दर्ज होने के चलते वेस्ट पुलिस के संपर्क में आई नागौर पुलिस
जयपुर पुलिस जयपुर लाकर करेगी पुछताछ

शनिवार, 12 अक्टूबर 2019

जयपुर फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश,महिला सहित 6 गिरफ्तार*

जयपुर फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश,महिला सहित 6 गिरफ्तार*

जयपुर 12 अक्टूबर। भरतपुर जिले की थाना उद्योगनगर पुलिस ने शुक्रवार को फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर एक महिला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
     पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्री हैदर अली जैदी ने बताया कि शुक्रवार को थाना उद्योगनगर क्षेत्र के गांव ताखा में गुलाबसिंह पुत्र गिर्राजसिंह जाट के घर पर फर्जी शादी कराने वालेे गिरोह के आने की सूचना पर श्री दुर्गसिंह सउनि मय जाप्ता के गांव ताखा गये।
     श्री जैदी ने बताया कि जांच के दौरान पूछताछ की गई तो उन्होने गुलाब सिंह के पुत्रों की शादी करने का झांसा देकर 1 लाख 44 हजार रूपये एडवांस में व लग्न के दिन 2 लाख रूपये अतिरिक्त लेना तय होना बताया।
    उन्होंने बताया कि उद्योग नगर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में शाहपुरा जयपुर निवासी साधूराम पुत्र बद्रीप्रसाद जाट (35) एवं जिला फिरोजाबाद यूपी निवासी दीपक कुमार पुत्र वीरेन्द्र जाटव (25), रविन्द्र उर्फ टिंकल पुत्र माणिकचंद जाटव (33), दिनेश सिंह पुत्र नाथूराम बघेल (35),गौरव पुत्र राजेन्द्र यादव (20) एवं श्रीमति किरनदेवी पत्नी महावीर नाई (40) को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है।

सोमवार, 16 सितंबर 2019

झालावाड़/जयपुर,मुख्यमंत्री ने जलभराव प्रभावित जिलों का किया एरियल सर्वे नुकसान का जल्द आकलन कर राहत पहुंचाने के निर्देश

झालावाड़/जयपुर,मुख्यमंत्री ने जलभराव प्रभावित जिलों का किया एरियल सर्वे
नुकसान का जल्द आकलन कर राहत पहुंचाने के निर्देश

झालावाड़/जयपुर, 16 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में जलभराव प्रभावित कोटा, बूंदी, झालावाड़, करौली तथा धौलपुर जिलों का सोमवार को एरियल सर्वेक्षण किया और इन क्षेत्रों में फसलांे, जन-धन, पशुओं तथा सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्ति को हुए नुकसान का शीघ्र आकलन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
श्री गहलोत ने कहा कि हुए नुकसान का सर्वे करके जो भी संभव होगा हमारी सरकार पूरी मदद करेगी। उन्होंने जिलों में प्रभारी सचिवों तथा जिला कलक्टरों से राहत कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में जनता के साथ खड़ी है। जल्द से जल्द हालात सामान्य हांे, यह हमारी प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में अप्रत्याशित रूप से भारी वर्षा तथा गांधीसागर बांध से छोड़े गए पानी से चम्बल नदी के बहाव वाले प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी है। राज्य सरकार इस स्थिति को लेकर मध्यप्रदेश की सरकार और केन्द्र सरकार के साथ सम्पर्क में है। अब बारिश में कमी आई है। उम्मीद है जल्द ही हालात सामान्य होंगे।
श्री गहलोत ने कहा कि मैंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से रविवार को ही उत्पन्न स्थिति के बारे में चर्चा की थी। शनिवार को प्रभारी सचिवों को प्रभावित जिलों में भेज कर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए गए थे। साथ ही एसडीआरफ की टीमें मौके पर भेज दी गईं थी। जरूरत पड़ने पर सेना की मदद भी ली गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राणाप्रताप सागर तथा बीसलपुर बांध सहित सभी बांध सुरक्षित है इनके टूटने की आशंका निराधार है।
उन्होंने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने, मकान के गिरने एवं वर्षाजनित कारणों से इस साल कुल 54 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, जिनमें से अधिकतर के परिजनों को एसडीआरएफ नोर्म्स के तहत सहायता राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए 10 राहत शिविर खोले गए हैं।
कोटा में ली अधिकारियों की बैठक
श्री गहलोत ने कोटा के एयरपोर्ट लाउंज में अधिकारियों के साथ राहत कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पानी भराव वाले आवासीय क्षेत्रों से नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर भोजन, आवास एवं मूलभूत सुविधाओं की माकूल व्यवस्थाएं की जायें। फसलों, आवासों एवं पशुओं आदि को हुए नुकसान का तत्काल सर्वे करायें तथा सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति छूटे नहीं। पानी की निकासी होते ही पेयजल, विद्युत एवं सडक जैसी मूलभूत सुविधाओं को तुरंत बहाल किया जाये।
उन्होंने निर्देश दिए कि नुकसान का आकलन कर आपदा राहत के नियमानुसार तत्काल प्रस्ताव बनाकर सरकार को भिजवाये जायें ताकि समय पर प्रभावितों को राहत मिल सके। उन्होंने प्रभारी अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. गोयल तथा जिला कलक्टर श्री मुक्तानन्द अग्रवाल से एसडीआरएफ तथा सेना द्वारा यहां किए जा रहे राहत कार्याें की जानकारी ली। अधिकारियांे ने बताया कि 1,380 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहंुचाया गया है और राहत शिविरों में लगभग 2,500 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने चिकित्सा विभाग को संभावित बीमारियों की रोकथाम के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों के प्रबंधन में जिला प्रशासन, सेना, पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ ने सराहनीय कार्य किया है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
धौलपुर में चंबल के जलस्तर का अवलोकन
मुख्यमंत्री ने धौलपुर में चंबल पुल पहुंचकर चंबल नदी के जलस्तर का अवलोकन किया।
उन्होंने प्रमुख शासन सचिव आयोजना तथा सूचना प्रौद्योगिकी श्री अभय कुमार, जिला कलक्टर श्रीमती नेहा गिरी एवं अन्य अधिकारियों को नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए। श्री गहलोत ने यहां पुलिस लाइन में अधिकारियों से राहत कार्यों की जानकारी भी ली।
श्री गहलोत के साथ आपदा प्रबन्धन एवं राहत मंत्री श्री मास्टर भंवरलाल तथा नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल भी थे। 
---00---
’’मतदाता सत्यापन कार्यक्रम दिनांक 1 सितम्बर 2019 से 15 अक्टूबर 2019’’
झालावाड़ 16 सितम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झालरापाटन में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक 1 जवनरी, 2020 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का ’’मतदाता सत्यापन कार्यक्रम’’ निर्धारित किया गया है। मतदाता सत्यापन का कार्य अपने बीएलओ या सीएससी, ई-मित्र, इस कार्यालय में या स्वयं के द्वारा एन0वी0एस0पी0 पोर्टल के माध्यम से करवा सकते है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, (एसडीएम) झालावाड़ मोहनलाल प्रतिहार ने बताया कि जो मतदाता सूची में नाम दर्ज है अपने परिवार के समस्त ईपिक कार्ड और निम्न दस्तावेजों में से जैसे आधार कार्ड, राषन कार्ड, पेन कार्ड, 10वी एवं 12 की अंकतालिका, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, गैस डायरी, ड्राईविंग लाइसेंस में से एक आईडी से अपने परिवार की लेकर मतदाता सत्यापन करावें। सत्यापन के दौरान यदि किसी मतदाता का नाम गलत हो तो उपरोक्त आईडी के अनुसार नाम, पिता का नाम, आयु, आदि संषोधन भी कराया जा सकता है। अपने परिवार के समस्त मतदाताओं के दस्तावेजों सहित इस कार्यालय में भी सत्यापन कराकर संषोधन संबंधी कार्य कराया जा सकता है। परिवार में जिन मतदाताओं की आयु 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की पूर्ण हो चुकी हो का भी पंजीकरण भी उपरोक्त के पास आज ही कराया जाना सुनिष्चित करें।
---00---
मच्छरों के कारण होने वाली बीमारियों की रोकथाम हेतु
एंटी लार्वा गतिविधियां आयोजित करें
झालावाड़ 16 सितम्बर। आवश्यक सेवाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई डिफेक्ट लाईबिलिटी पिरियड (डीएलपी) की सड़कों को संबंधित ठेकेदारों से मरम्मत करवाने के पश्चात् संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता के संयुक्त हस्ताक्षर से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत होने का प्रमाण-पत्र जारी करवाकर जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को विजय कुमार वर्मा को निर्देशित किया कि वे अतिवृष्टि के कारण हाल ही गत दो दिवसों में क्षतिग्रस्त सड़कों के नए प्रस्ताव मरम्मत हेतु राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग को शीघ्र भिजवाएं।
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान को शहर के अन्दर वर्षा के कारण जल में मच्छरों को न पनपने देने के लिए एंटी लार्वा गतिविधियां आयोजित करवाने के निर्देश प्रदान किए। इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर परिषद् आयुक्त को झालावाड़ शहर की साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने तथा कच्ची बस्तियों तथा अन्य जगहों पर एकत्रित वर्षा के पानी को मडपम्प से निकलवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि गत दो दिवस में भारी बारिश के कारण पशुपालकों के मरे हुए पशुओं की सूचना दें ताकि उन्हें उनके मृत पशुओं का मुआवजा राज्य सरकार से दिलवाया जा सके। उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों के पशुपालकों को उनके पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करवाने के लिए निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक को निर्देशित किया कि वे गत दो दिवसों में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए विद्यालयों के प्रस्ताव बनाकर जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाएं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिले के प्रभारी सचिव राजेश यादव के निर्देशानुसार ऐसे बच्चों का चिन्हीकरण करें जिनका नाम असुसंस्कृत है और वे इस प्रकार के नाम से पुकारे जाने से असहज महसूस करते है। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---00---
असक्षम व्यक्तियों का 20 सितम्बर तक करें चिन्हीकरण
झालावाड़ 16 सितम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार निशक्तजनों के लिए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण विशेष अभियान के अन्तर्गत शारीरिक रूप से असक्षम व्यक्ति को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण हेतु राजस्थान राज्य सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा महावीर विकलांग सहायता समिति के समन्वय से शिविर आयोजित किया जाएगा।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव बीएल चंदेल ने बताया कि सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता, श्रम कल्याण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा व्यवस्थापक सामर्थ्य सेवा संस्थान को शिविर हेतु शारीरिक रूप से असक्षम व्यक्तियों का 20 सितम्बर तक चिन्हीकरण एवं रजिस्टेªशन कराने के संबंध में निर्देश प्रदान किए गए हैं।
---00---

जयपुर*सजगता से करे यातायात नियमों का पालन:* *महानिदेशक पुलिस*

जयपुर*सजगता से करे यातायात नियमों का पालन:*
                           *महानिदेशक पुलिस*

जयपुर 16 सितम्बर। महानिदेशक पुलिस श्री भूपेन्द्र सिंह ने आम नागरिकों को यातायात नियमों का सजगता से पालन कर अपनी स्वयं की तथा अन्य की सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरतने का आग्रह किया है।
    श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह विचार सोमवार को प्रातः शहर के जेडीए सर्किल पर यातायात पुलिस एवं दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि सडक दुर्घटनाएं चिन्ता का विषय है एवं यातायात नियमों का सजगता से पालन करके ही इनसे बचा जा सकता है। लापरवाही से वाहन चलाने, नशे में वाहन चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग करने से सडक दुर्घटनाएं होती है एवं बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले सडक दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते है।
    अतिरिक्त महानिदेशक यातायात श्री पी.के. सिंह भी इस अवसर पर मौजूद थे। उपायुक्त यातायात श्री राहुल प्रकाश ने बताया कि आमजन को बढती सडक दुर्घटनाओं के प्रति जनचेतना जागृत करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दैनिक भास्कर के सम्पादक श्री लक्ष्मी प्रसाद पंत ने बताया कि सामाजिक सरोकारिता के तहत जन सामान्य को जागरूक करने के लिए यह पहल की गयी है।
   जेडीए सर्किल पर बिडला मन्दिर के सामने एक कार व मोटर साईकिल की भीषण भिड़ंत के बाद की स्थिति का क्षतिग्रस्त कार व  मोटर साईकिल सहित दुर्घटना प्रभावित व्यक्तियों के पुतलों का माध्यम से प्रदर्शन किया गया।  

जयपुर : प्रदेश में बाढ़ से अब तक 55 मौतें हुई

जयपुर : प्रदेश में बाढ़ से अब तक 55 मौतें हुई

कल तक 4822 मकान हो चुके क्षतिग्रस्त, 4 जिलों में आई बाढ़ से हुए नुकसान जुटा रहे जानकारी, सीकर में 6,जयपुर, में 4 बारां में 3, नागौर' बूंदी,झालावाड़ उदयपुर 2-2, अजमेर, भीलवाड़ा, पाली में एक-एक की मौत।

जोधपुर कोटा भरतपुर बांसवाड़ा टोंक,अलवर में अब तक अतिवृष्टि एक-एक लोग की मौत हो चुकी है। इनमें जालौर भीलवाड़ा उदयपुर में आकाशीय बिजली से हुई मौत।

गुरुवार, 12 सितंबर 2019

जयपुर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित*

एसओजी की कार्रवाई*
      *इनामी अपराधी विक्रम और पपला को फरार करवाने में सहयोग करने वाले गिरोह के ₹50000 के इनामी बदमाश सहित पांच सदस्य गिरफ्तार*
           जयपुर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित*

जयपुर 12 सितम्बर । थाना बहरोड पर हमला व फायरिंग कर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को फरार कराने के आरोप में एसओजी ने गुरुवार को गिरोह के एक इनामी अपराधी व चार अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है ।
        अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी श्री अनिल पालीवाल ने बताया कि एसओजी ने स्थानीय पुलिस व अन्य राज्यों की पुलिस के समन्वय से अभियुक्तों की सघन तलाश के पश्चात आज प्रकरण के अनुसंधान में तीव्रता लाते हुए गैंग के मुख्य अभियुक्त व ₹50 हजार इनामी अपराधी दिनेश कुमार पुत्र कैलाश चंद गुर्जर निवासी खैरोली, बैरावास थाना महेंद्रगढ़, हरियाणा सहित गिरोह के चार और सदस्य नरेंद्र पुत्र कंवर सिंह (21) निवासी टिहली थाना तिजारा जिला अलवर, श्याम सुंदर उर्फ अशोक पुत्र हवासिंह गुर्जर (21) निवासी खैरोली जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा, जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र फूल सिंह गुर्जर (27) निवासी बुरहेड़ा थाना खुशखेड़ा जिला अलवर तथा विक्रम सिंह पुत्र जय सिंह गुर्जर (35) निवासी टिहली थाना तिजारा जिला अलवर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनमें से दिनेश कुमार व विक्रम सिंह के विरुद्ध पूर्व में आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
          महानिदेशक पुलिस राजस्थान श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा फरार मुख्य अभियुक्त विक्रम और पपला गुर्जर को गिरफ्तार करने वाले या करवाने वाले या गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को ₹100000 का इनाम घोषित किया गया है।
     ज्ञातव्य है कि 6 सितंबर 2019 को थाना बहरोड़ से पपला उस विक्रम गुर्जर को उसकी गैंग द्वारा थाने पर हमला व फायरिंग कर फरार करा लिया गया था जिसका अनुसंधान एसओजी द्वारा किया जा रहा है। प्रकरण में फरार कराने के षड्यंत्र में शामिल अभियुक्त विनोद स्वामी, कैलाश चंद, जगन खटाना, महिपाल गुर्जर व सुभाष गुर्जर को एसओजी द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस प्रकार एसओजी द्वारा प्रकरण में शामिल एवं फरारी में सहयोग करने के आरोप में अब तक कुल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
     गिरफ्तार मुल्जिमों से  गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। अन्य अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

जयपुर,राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा ‘‘कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (रसायन-विष) सीर्धी भर्ती परीक्षा 13 व 14 को

जयपुर,राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा 
‘‘कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (रसायन-विष) सीर्धी भर्ती परीक्षा 13 व 14 को
vacancy के लिए इमेज परिणाम

जयपुर, 12 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री जगरूप सिह यादव ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा ‘‘कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (रसायन) सीर्धी भर्ती परीक्षा-2019‘‘ 13 सितम्बर 2019 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे के मध्य आयोजित होगी ‘‘कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक विष सीर्धी भर्ती परीक्षा‘‘ 14 सितम्बर को दोपहर 3 बजे से 5 बजे के मध्य आयोजित होगी। परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचानल हेतु कलेक्ट्रेट जयपुर के कक्ष नं. 116 मंे एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो दिनांक 12.09.2019 से 13.09.2019 तक प्राप्तः 9.30 बजे से सांय 6 बजे तक तथा दिनांक 14.09.2019 को प्रातः बजे  से परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा नियंत्रण कक्ष से संबंधित कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा।

बुधवार, 11 सितंबर 2019

जयपुर, आगामी शिक्षा सत्र से विद्यालयों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू होगा -शिक्षा राज्य मंत्री

जयपुर, आगामी शिक्षा सत्र से विद्यालयों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू होगा
-शिक्षा राज्य मंत्री
 à¤†à¤—ामी शिक्षा सत्र से विद्यालयों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू होगा -शिक्षा राज्य मंत्री
जयपुर, 11 सितम्बर। शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि राज्य में पाठ्यक्रम समीक्षा समितियों की सिफारिश पर विद्यार्थी हित को ध्यान में रखते हुए शिक्षा सत्र 2020-21 से राजकीय एवं संबद्ध विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकों को लागू किया जाएगा।

श्री डोटासरा ने बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि शिक्षाविदें की गठित समितियों की सिफारिश के आधार पर राज्य में ऎसे पाठ्यक्रम को वरीयता दी जा रही है जो विद्यार्थियों के ज्ञानवद्र्धन के साथ ही भविष्य में उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का आधार प्रदान करे।

उन्होंने कहा कि सत्र 2020-21 में कक्षा 6 से 8 में एससीईआरटी द्वारा तैयार ‘हमारा राजस्थान’ शीर्षक की नवीन तीन पुस्तकों के तीन भाग यथा ‘हमारा राजस्थान भाग प्रथम, द्वितीय और तृतीय क्रमशः कक्षा 6, 7 और 8 में लागू की जाएगी।

शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की स्पष्ट मंशा शिक्षा के क्षेत्र में चहुंमुखी विकास करना है। इसी उद्देश्य से पिछली सरकार द्वारा विचारधारा विशेष को पोषित किए जाने वाली पुस्तकों के स्थान पर अब राजस्थान में विद्यार्थियों को राजस्थान के भूगोल, इतिहास और संस्कृति से संबद्ध पुस्तकें पढ़ाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि शिक्षा सत्र 2020-21 से कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में एनसीईआरटी की हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकें लागू की जायेगी। कक्षा 10 एवं 12 में सत्र 2020-21 में वर्तमान में संचालित पाठ्यक्रम यथावत रखा जायेगा लेकिन सत्र 2021-22 से इन कक्षाओं में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की पुस्तकें लागू की जाएगी।

शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को राजस्थान के भूगोल, इतिहास, संस्कृति एवं शौर्य परम्परा से परिचय कराने हेतु तथा आजादी के बाद का राष्ट्र निर्माण एवं स्वर्णिम भारत के विविध पक्षों से परिचय कराने हेतु विशेष पुस्तकों का प्रावधान किया गया है। इसके तहत कक्षा 9 में अब ‘राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन एवं शौर्य परम्परा’, कक्षा 10 में ‘राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति’, कक्षा 11 में ‘आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत, भाग प्रथम’ तथा कक्षा 12 में ‘आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत, भाग द्वितीय’ का अध्ययन करवाया जाएगा।

शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि पुस्तकों में विषयों के अनुसार ही चित्र एवं नक्शे इत्यादि का प्रयोग किया गया है। विषय विशेषज्ञ एवं विद्वानों द्वारा तार्किक विश्लेषण से आबद्ध सरल भाषा में इस तरह से विषय सामग्री पुस्तकों में समाविष्ट की गयी है कि विद्यार्थी को विषय की गूढ़ जानकारी हो सके।

श्री डोटासरा ने कहा कि राज्य में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए सभी स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालयी पाठ्यक्रम अद्र्धवार्षिक परीक्षा आयोजन यानी दिसम्बर से पूर्व संपूर्ण हो जाए, इसके लिए निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि राज्य के विद्यालयों में नवाचार अपनाते हुए अब यह तय किया गया है कि प्रतिमाह विषयवार निर्धारित पाठ्यक्रम पूरा हो तथा पढ़ाए हुए की तैयारी की परख भी हो जाए इसके लिए मासिक टेस्ट प्रारंभ किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि विद्यालयों में माह के अंतिम सप्ताह में मासिक परीक्षा होगी। टेस्ट आयोजन उपरान्त आगामी तीन दिनों में मासिक टैस्ट की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर विद्यार्थियों को बाल सभाओं में परिणाम अभिभावकों के समक्ष बताए जाएंगे। यह मासिक टैस्ट बगैर वीक्षक आयोजित होंगे ताकि विद्यार्थियों में स्वअनुशासन से पढ़ने और परीक्षा देने की प्रवृति का सहज विकास हो सके। मासिक टैस्ट के लिए प्रश्नपत्र विद्यालय स्तर पर ही तैयार करवाए जाएंगे।

श्री डोटासरा ने कहा कि राजस्थान देश का पहला ऎसा राज्य है जहां पर बस्तों के बोझ को कम करने की दिशा में पहल की गयी है। उन्होंने बताया कि कक्षा एक से पांच तक बस्तों के बोझ को कम करने संबंधित पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत जयपुर से की गयी है। अब बच्चों को अलग-अलग पुस्तकों के स्थान पर एक ही पुस्तक लेकर जानी होगी। कक्षा एक के विद्यार्थियों की पुरानी किताबेां का वजन 900 ग्राम से घटाकर 400 ग्राम, कक्षा दो में 950 ग्राम से घटाकर 300 ग्राम, कक्षा तीन में एक किलो 350 ग्राम के स्थान पर 500 ग्राम, कक्षा चार में 1 किलो 450 ग्राम के स्थान पर 500 ग्राम करने की पहल की गयी है। इस प्रकार कक्षा एक से पांच तक की किताबों के वजन को 5 किलो 900 ग्राम से घटाकर 2 किलो 200 ग्राम कर दिया गया है। इससे दो तिहाई बस्ते का बोझ कम हुआ है। इस प्रयोग की सतत समीक्षा की जाा रही है। सफल परिणमा रहते हैं तो आने वाले समय में इसे कक्षा 1 से 12 तक प्रदेशभर में लागू कर दिया जाएगा।

शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह मंशा है कि प्रदेश के सभी विद्यालय उत्कृष्ट शिक्षा के केन्द्र बनें। उन्होंने कहा कि इसीलिए शिक्षा क्षेत्र में नवाचार अपनाते हुए बालसभाओं का आयोजन की पहल की गयी है।

इससे पहले शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रदेश में कारगर प्रयास किए जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जो बच्चे शारीरिक रूप में किसी तरह से अक्षम हैं, उनकी शिक्षा के लिए समर्पित होकर कार्य करने की जरूरत है।

बुधवार को रााज्य परियोजना समन्वयक एवं प्रभारी अधिकारी (संदर्भ केन्द्रों) की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सम्मान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से प्रदेश में शिक्षकाें के सम्मान की परम्परा को बढ़ते हुए इस बार 1101 शिक्षकों को सम्मानित कने की पहल की गयी। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाए। उन्होंने राज्य में शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि पहली बार शिक्षकों की परिवेनाओं के निस्तारण का वृहद स्तर पर कार्य किया गया और शाला दर्पण में स्टाफ कोर्नर का भी पृथक से प्रावधान किया गया है।

श्री डोटासरा ने कहा कि वह स्वयं शिक्षक परिवार से आते हैं इसलिए उनका शिक्षकों से अतिरिक्त लगाव है। उन्होंन कहा कि शिक्षकों की सेवा संबंधित समस्याओं का यथासमय त्वरित निदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

----

बुधवार, 4 सितंबर 2019

breaking राजस्थान सरकार के खनिज विभाग के संयुक्त सचिव चार लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

breaking राजस्थान सरकार के खनिज विभाग के संयुक्त सचिव चार लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार 


जयपुर राजस्थान सरकार के खनिज विभाग के संयुक्त सचिव चार लाख की रिश्वत लेते भरषटाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्यवाही क्र गिरफ्तार किया ,खनिज विभाग के संयुक्त सचिव डी  डी कुमावत गिरफ्तार हो गए,ए सी बी की आज की सबसे बड़ी कार्यवाही से सरकारी हलकों में हड़कंप मच गया,रिश्वत की यह राशी उन्होंने चिताड़ की एक माइंस पर साढ़े चार करोड़ की पेनल्टी ड्राप करने की एवज में ली,दलाल ओमसिंघ और विक्रम दांगी भी गिरफ्तार



मंगलवार, 27 अगस्त 2019

जयपुर,सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये सामुहिक प्रयास आवश्यक:* *-महानिदेशक पुलिस*

जयपुर,सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये सामुहिक प्रयास आवश्यक:*
                *-महानिदेशक पुलिस* 

जयपुर,27 अगस्त। महानिदेशक पुलिस श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की महामारी को सामुहिक प्रयासों से रोका जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद निर्धारित लाइसेंस प्राप्त करके ही वाहन चलाने का आग्रह किया।
      श्री भूपेंद्र सिंह मंगलवार को विद्याश्रम स्कूल में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
      महानिदेशक ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस आमजन की सहायता के लिए है। वर्दीधारी व्यक्ति भी हमारे बीच के ही है और हमारी सुरक्षा के लिए है। उन्हें सहयोग व सम्मान दिया जाने की आवश्यकता है।
      अतिरिक्त महानिदेशक यातायात श्री पी के सिंह ने बताया कि प्रदेश में 22 अगस्त से प्रारंभ हुआ सड़क सुरक्षा अभियान 30 अगस्त तक संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रदेश भर सड़क सुरक्षा के संबंध में अनेक कार्यक्रम आयोजित कर जनसमुदाय को ट्रेफिक नियमो की पालना के लिये प्रेरित किया जा रहा है। ट्रैफिक नियमों की पालना नही करने वालो के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
      उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष प्रदेश में 10 हजार 300 से अधिक व्यकितयों की मृत्यु हुई है। किसी व्यक्ति द्वारा सड़क पर की गई गलती से दूसरे व्यकितयों की जान खतरे में पड़ सकती है। उन्होंने नताया कि नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के वाहन चलाने पर  25 हजार रुपये तक का जुर्माना व अभिभावकों को 1 से 3 माह तक जेल की सजा हो सकती है।
   डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने कहा कि हमे स्वतंत्रता का अर्थ समझकर अनुशासित तरीके से व्यवहार करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्वयं ट्रैफिक नियमों का पालन करने के साथ ही अपने अभिभावकों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए  प्रेरित करें।
    इस अवसर पर इएचसीसी के  न्यूरो सर्जन डॉ सुशील तापड़िया, सीईओओ डॉ प्राची प्रकाश व विद्याश्रम स्कूल की प्रिंसिपल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने आकर्षक लघु नाटिका प्रस्तुत की। नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति को भी सराहा गया। इस अवसर पर बच्चों को ट्रैफिक से संबंधित लघु फिल्मे भी दिखाई गई।

*जयपुर/सरकार ने सभापति को किया निलम्बित*

*जयपुर/सरकार ने सभापति को किया निलम्बित*


चेतन ठठेरा
जयपुर/राजस्थान सरकार के स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक एंव संयुक्त सचिव  उज्जवल राठौड़ ने एक आदेश जारी कर ब्यावर नगर परिषद की सभापति बबिता चौहान को पद का दुरूपयोग करने व अनियमितताएं की शिकायत सही पाए जाने पर तथा लोकायुक मे राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 39(3) के तहत जांच चलने और चौहान के पद पर वहते।हुए जांच प्रभावित होने के अंदेशे से चौहान को सभापति पद से तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है । सूत्रो के अनुसार शीघ्र ही भीलवाड़ा सभापति ललिता समदानी पर भी यही गाज गिरने वाली है ।

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

जयपुर *एक करोड़ रुपये मूल्य का 600 किलो अवैध गांजा बरामद, 2 गिरफ्तार*

 जयपुर *नशे के खिलाफ सीआईडी अपराध शाखा की बड़ी कार्यवाही*
        *एक करोड़ रुपये मूल्य का 600 किलो अवैध गांजा बरामद, 2 गिरफ्तार*

जयपुर 22 अगस्त। सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम व मानसरोवर थाना पुलिस ने गुरुवार प्रातः नशे के सौदागरों के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई कर 600 किलो अवैध गांजा व एक मैजिक टेम्पो सहित 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए गांजे की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये है। आरोपियो ने नशे की खेप उड़ीसा राज्य से लाकर राजस्थान के विभिन जिलों में बेचने की बात कही है।
     अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध राजस्थान श्री बीएल सोनी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी,सीबी श्री आदर्श चौधरी के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक श्री जितेंद्र गंगवानी व उप निरीक्षक श्री राम सिंह के नेतृत्व में एएसआई श्री जितेंद्र सिंह शेखावत, हेड कॉस्टेबल श्री दुष्यंत सिंह व कांस्टेबल श्री शाहिद अली,श्री राम निवास, श्री हेमंत शर्मा, श्री मुकेश कुमार,श्री मदन,श्री शंकर शर्मा व सूरज बाली की एक टीम का गठन किया गया है।
     श्री सोनी ने बताया कि सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि मानसरोवर के रजत पथ स्थित एक मकान में नशे का कारोबार किया जा रहा है। सूचना की तस्दीक कर गुरुवार प्रातः थाना मानसरोवर पुलिस को साथ लेकर टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर 2 व्यक्तियों को अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया गया है।
      टीम ने कृपाल सिंह राठौड पुत्र श्री उगम सिंह (50) निवासी जसरासर चुरू हाल निवासी 62/148 रजत पथ मानसरोवर व ओमप्रकाश छीपा पुत्र श्री महादेव प्रसाद (68) निवासी पुरानी बस्ती, थाना नाहरगढ़, जयपुर के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा मिलने पर एन.डी.पी.एस. एक्ट में गिरफ्तार कर बोरियो में भरा 600 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
   उन्होंने बताया कि दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मानसरोवर में प्रकरण दर्ज कर गहन पुछताछ की जा रही है।