बाड़मेर शख्शियत .दिनेश बोहरा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाड़मेर शख्शियत .दिनेश बोहरा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 17 जून 2013

बाड़मेर शख्शियत ....यह हें हर दिल अज़ीज़ दिनेश बोहरा आज तक

बाड़मेर शख्शियत ....यह हें हर दिल अज़ीज़ दिनेश बोहरा आज तक

दोस्तों आज जिस महानुभाव से परिचय करने जा रहा हूँ आप भी संभवतः परिचित होंगे .यह हें दिनेश बोहरा .आज तक के सवांददाता .एक टी ,वी पत्रकार के रूप में सबसे जुदा .बाड़मेर को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई .जब यह इलेक्ट्रोनिक मिडिया में आये तब हम प्रिंट मीडिया के लोगो को गुमान था की चार फुट यह लड़का कुछ कर पायेगा .मगर इस बन्दे ने हमारे विचारो को हें गलत साबित कर इलेक्ट्रोनिक मीडिया में काफी नाम कमाया .आज बाड़मेर की इलेक्ट्रोनिक मीडिया भाई पर निर्भर हें र कहना अतिश्योक्ति ना होगा ,यह तो हुई पत्रकारिता की बात .मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा दोस्त कभी ना देखा जो हर समय दोस्तों की मदद को तत्पर रहता हो .कई दोस्त जिंदगी में आंसू दे जाते हें ,मगर इस शख्स ने दोस्ती की मिशाल कायम की .उसे पराई पीड को दूर करना अच्छी तरह से आता हें .यारों के यार खूब देखे मगर इस तरह का नेक इंसान शायद ना देखा ,मुसीबत में पड़े हर व्यक्ति की चाहे वो परिचित हो या अनजाना प्राथमिकता से सहायता करता .मेरा तो व्यक्तिगत और पारिवारिक अनुभव हें .मेरे सुख दुःख में हमेशा मेरे साथ खडा रहा .उसकी मदद करने की आदत के कारण उसे लूखी पंचायत का नाम देकर मुखिया बनाया .अपनी मस्ती में मस्त रहने वाला दिनेश हर आम और ख़ास के दिल के करीब हें .चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती हें .पत्रकारिता क्षेत्र के साथ सामाजिक कार्यों में भी अपना मुकाम बनाया .मुझे गर्व हें की एक साफ़ दिल व्यक्तित्व मेरा अज़ीज़ मित्र हें जिसके मन में कोई दगा नहीं .बहूत कम लोग हें जिनसे में व्यक्तिगत रूप से बेहद प्रभावित हूँ उनमे दिनेश का नाम बड़े आदर से ले सकता हूँ .उनके उज्जवल भविष्य की कामनाए