आशीष मोदी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आशीष मोदी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 12 सितंबर 2020

जैसलमेर जिला कलेक्टर की अनूठी और प्रेरक पहल पिता के जन्मदिन पर इंदिरा रसोई में दीन दयालों को दो वक़्त का भोजन कराया

जैसलमेर जिला कलेक्टर की अनूठी और प्रेरक पहल

पिता के जन्मदिन पर इंदिरा रसोई में दीन दयालों को दो वक़्त का भोजन कराया




*जेसलमेर  जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने अनूठी और प्रेरक पहल करते हुए जैसलमेर में नगर परिषद द्वारा तीन स्थानों पर संचालित इंदिरा रसोई योजना में अपने पिता जी के जन्मदिन  वक़्त के भोजन के माकूल व्यवस्था की ,जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने सपत्नीक हनुमान सर्किल पर संचालित इंदिरा रसोई योजना पहुंच जरुरतमंदो को अपने हाथों से भोजन करवा कर नेक कार्य की शुरुआत की ,आशीष मोदी के पिताश्री का आज जन्मदिन है।।मोदी द्वारा पिता जी के जन्मदिन पर तीनों स्थानों हनुमान सर्किल ,रेलवे स्टेशन ,और गफ्फूर भट्टा पर जरूरतमंदों के भोजन (लंच) और शाम के भोजन डिनर की व्यवस्था खुद जिला कलेक्टर द्वारा की गई है। आज लंच मीनू में दाल चावल,आलू सब्जी,अचार,रोटी और हलवा का खास परोसा गया ,जिला कलेक्टर ने दो वक के खाने का प्रबंध किया हैं ,चूँकि इंदिरा रसोई योजना जरुरतमंदो को आठ रूपये में भोजन उपलब्ध करवाता हैं ,आज  खाने का खर्च जिला कलेलकर ने वहन किया मोदी ने अच्छी शुरुआत कर अपने पिता के जन्मदिन को यादगार बनाते हुए इंदिरा रसोई में ही सबके खाने की व्यवस्था कर दी ,मोदी ने सपत्नीक  रसोई में जरुरतमंदो को अपने  खाना परोस  कर जजमानी का दायित्व निभाया , पर यु आई  टी सचिव अनुराग भार्गव ,आयुक्त फतेह सिंह मीणा ,आर ओ श्रीमती तनूजा सोलंकी उपस्थित रहे ,

दुसरो को भी आगे आना चाहिए मोदी

मेरे पिताजी का जन्मदिन हैं आज ,इसके लिए नेक कार्य की शुरुआत इंदिरा रसोई से करी ,  उपलक्ष में  खाने वालो को भोजन करवाया गया , योजना में अन्य लोग भी अपने प्रियजनों के जन्मदिन या अन्य अवसर पर इंदिरा रसोई में खाने की व्यवस्था कर सकते हैं ,लोगों को आगे आना चाहिए ,आशीष मोदी जिला कलेक्टर




बुधवार, 22 जुलाई 2020

जैसलमेर मोदी एक्टिव मोड पर अनियमितताओं शिकायत पर व्यवस्थापक को निलंबित करने आदेश

 जैसलमेर  मोदी एक्टिव मोड पर अनियमितताओं  शिकायत पर  व्यवस्थापक को निलंबित करने आदेश


जैसलमेर जिल्ला कलेक्टर आशीष मोदी ने जिले की कमान सँभालने के बाद से ही खुद को एक्टिव मोड पर रख लगातार जिले के विभिन क्षेत्रो का दौरा कर जन समस्याओं के समाधान में जुटे हैं ,मोदी ने बुधवार को पोकरण क्षेत्र का दौरा किया ,आशीष मोदी लाठी ग्राम पंचायत पहुंचे और सीधे सहकारी समिति कार्यालय गए ,उक्त लाठी व्यवस्थापक की लगातार शिकायतें जिला कलेक्टर को मिल रही थी ,कलेक्टर ने सहकारी समिति के दस्तावेजों और कार्य व्यवस्थाओ को देखा जिसमे उन्हें अनियमितताएं नजर आई जिसके चलते उन्होंने लाठी व्यवस्थापक को निलंबित करने के निर्देश मुख्य प्रबंधक को दिए ,इसी तरह उन्होंने खेतोलाई का भी निरीक्षण किया ,सीधे पोकरण पहुंचे जंहा कोविद केयर सेंटर का निरीक्षण किया ,सेंटर में अव्यवस्थाएं देख कलेक्टर नाराज़ हुए उन्होंने दो दिन में कोविद सेंटर की व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने के निर्देश उप  अधिकारी और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को दिए ,मोदी ने पोकरण अस्पताल का भी निरीक्षण किया ,अस्पताल परिसर में भी व्यवस्थाओं से मोदी संतुष्ट नजर नहीं आये ,उन्होंने कहा की अस्पताल में साफ़ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाये साथ आने वाले मरीज को कोई समस्या  विशेष ख्याल ,रखे आशीष मोदी ने बाद  पोकरण में उप खंड कार्यालय में सम्बंधित अधिकारीयों की बैठक लेकर पोकरण में कोरोना संक्रमण की स्थति सहित विकास कार्यों को लेकर चर्चा की ,उन्होंने अधिकारियो को अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ब्वेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए ,साथ ही चेतावनी दी की काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

जिला कलक्टर ने खेतोलाई, गोमट, रामदेवरा आदि ग्राम पंचायतों में महानरेगा, प्रधानमंत्राी आवास, स्वच्छ भारत मिशन आदि के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

जिला कलक्टर ने खेतोलाई में डूंगरेच्चा नाड़ी व बोदकी नाड़ी के कार्य को देखा। गोमट में प्रधानमंत्राी आवास योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन में लाभान्वित ग्रामीणों रमजान/अब्दुल करीम तथा हफीजो/फूसे खां के वहां काम देखा। इस दौरान एडीओ मनोज कुमार एवं भीमाराम वानर, वीडीओ चैथाराम एवं विनोद भी उपस्थित थे।  रामदेवरा पहुंचने पर रामदेवरा सरपंच समन्दरसिंह ने जिला कलक्टर का स्वागत किया।

महिलाओं से किया संवाद

रामदेवरा पंचायत भवन में जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की बैठक हुई। इसमें जिला कलक्टर ने आर्थिक विकास के लिए स्वावलम्बन, प्रशिक्षण और नवीनतम हुनर सीखकर स्व रोजगार को अपनाने का आह्वान किया तथा कहा कि आत्मनिर्भर समुदाय बनाने के प्रयासों में जुटकर ही खुशहाली के स्वप्नों को साकार किया जा सकता है।



बैठक में जिला कलक्टर ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से सीधा संवाद कायम करते हुए घर-परिवार, ग्राम्य रहन-सहन, आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों तथा ग्राम्य समस्याओं आदि के बारे में चर्चा की। कई प्रशिक्षित महिलाओं ने सिलाई केन्द्र, अगरबत्ती उद्योग आदि घरेलू उद्योगों के लिए दिलचस्पी दिखायी।



राजीविका के जिला परियोजना प्रबन्धक एसडी कुमावत ने राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि इन महिलाओं द्वारा उत्पादित सामग्री के विपणन की दिशा में उपयुक्त प्रबन्ध की आवश्यकता है ताकि आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में महिलाएं तरक्की कर सकें।

















सोमवार, 20 जुलाई 2020

जैसलमेर - वरदान साबित हुआ जिला कलक्टर का देवीकोट दौरा, ग्रामीण काश्तकारों ने पाया राहत का सुकून,

जैसलमेर - वरदान साबित हुआ जिला कलक्टर का देवीकोट दौरा,

ग्रामीण काश्तकारों ने पाया राहत का सुकून,

अर्से से वसूले गए अधिक ब्याज की राशि वापस आयी उनके केसीसी खातों में

जैसलमेर, 20 जुलाई/जैसलमेर जिले के काश्तकारों के लिए जिला कलक्टर आशीष मोदी का हाल ही देवीकोट ग्राम पंचायत का दौरा वरदान साबित हुआ जब किसानों की अरसे से चली आ रही आर्थिक समस्या का समाधान सप्ताह भर के भीतर हो गया।  इससे न केवल देवीकोट क्षेत्र के किसानों बल्कि जिले भर के लिए काश्तकारों के लिए राहत का रास्ता खुल गया है।

हुआ यों कि पिछली 14 जुलाई, मंगलवार को देवीकोट ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण केन्द्र में जिला कलक्टर आशीष मोदी की जनसुनवाई का कार्यक्रम था। इसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए जिला कलक्टर ने इनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए और अनेक समस्याओं के समाधान की कार्यवाही संपादित हुई।

जनसुनवाई के दौरान ही देवीकोट ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्राम्य काश्तकारों ने एस.बी.आई. बैंक शाखा रामगढ़ के द्वारा मनमाने ब्याज की राशि वसूले जाने की शिकायत जिला कलक्टर के समक्ष की। जिला कलक्टर ने इसे अत्यन्त गंभीर बताते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए फतेहगढ़ के उपखण्ड अधिकारी अंशुल कुमार सिंह को इस मामले की जांच सौंपी और जल्द से जल्द किसानों को राहत देने के निर्देश दिए।

उपखण्ड अधिकारी द्वारा मामले की गंभीरतापूर्वक जांच में यह सामने आया कि 8 किसानों के खातों में ब्याज की अधिक वसूली की गई। जांच रिपोर्ट जिला कलक्टर आशीष मोदी के पास पहुंचते ही जिला कलक्टर ने इस दिशा में तत्काल कार्यवाही की। इसके बाद एसबीआई बैंक शाखा रामगढ़ द्वारा इन किसानों से अधिक वसूली गई ब्याज की राशि  रुपये 1 लाख 39 हजार 127 रुपये सोमवार को उनके के.सी.सी. खातों में सीधे ही लौटा दी गई। शिकायत के एक सप्ताह के भीतर ही त्रुटि सुधार करवा कर राहत प्रदान किए जाने से अभिभूत किसानों ने जिला कलक्टर आशीष मोदी का तहे दिल से आभार जताया।

इस मामले के सामने आने के बाद जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जिला अग्रणी प्रबन्धक रामजीलाल मीणा को निर्देश दिए कि इस प्रकार के मामलों के बारे में जांच के लिए जिले की सभी बैंक शाखाओं के स्तर पर तहकीकात कराएं और जहां कहीं किसी भी प्रकार की विसंगतियां सामने आएं, इनका निराकरण कर किसानों को समुचित राहत दिलाएं।

---000---

शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

आशीष मोदी जैसलमेर के नए हाकिम होंगे


आशीष मोदी जैसलमेर के नए हाकिम होंगे

जैसलमेर राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने गुरुवार मध्य रात्रि आईएएस अधिकारियो के स्थानांतरण की सूचि जारी की ,सूचि जारी करने वाले संयुक्त शासन  आशीष मोदी को जैसलमेर का नया हाकिम नियुक्त किया ,मोदी नामित मेहता का स्थान  लेंगे ,नमित मेहता को बीकानेर  कलेक्टर नियुक्त किया हैं ,मोदी नागालैंड केडर के महाराष्ट मूल आईएएस अधिकारी हैं ,मोदी को 2015 में राजस्थान केडर मिला ,मोदी अलवर में राजगढ़  भीलवाड़ा में उप खंड अधिकारी पद पर अपनी सेवाएं दी ,उन्हें पहली बार जिला कलेक्टर लगाया गया