नासिक के अन्तराष्ट्रीय कृषि सेमिनार में छाये जैसलमेर के युवा कृषक हरीश धनदे।।स्थायी सदस्यता का न्योता दिया।।
नासिक जैसलमेर के युवा कृषक हरीश धनदे ने नासिक में अन्तराष्ट्रीय कृषि सेमिनार में भाग लेते हुए अपने विचारों से सभी को प्रभावित किया।इंडो अमेरिका चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स ने उन्हें स्थायी सदस्यता का निमंत्रण दे दिया तो कोटक महिंद्रा के चेयरमेन सुरेंद्र कोटक ने उन्हें व्यक्तिगत मुम्बई आने का न्यौता दिया।।नासिक में आयोजित सेमिनार को संबोधहित करते हुए हरीश धनदे ने कहा कि अपनी कहानी बताई पूरी। जिसमे इंजीनियरिंग के बाद एम बी ए के लिए दिल्ली गया। सरकारी नोकरी के लिए बीच में ही एम बी ए छोड़ दिया। फिर किस तरीके से एलोविरा की खेती शुरू की । जैसलमेर के किसानों को आने वाली समस्या से अवगत कराया । भारतीय किसान किस तरह से विदेशी तकनीक का इस्तेमाल करके अपनी गुणवत्ता और कमाई बड़ा सकते हे , इसपे विचार व्यक्त किये। अमेरिका जैसे देशों में अपने प्रोडक्ट पहुचाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए । सबको यही सलाह दी के मेरी तरह अगर आप ठान लो , तो जिंदगी में किसी भी मुकाम पे पहुच सकते हे । बस मेहनत करते रहे और सब्र रखे। एक रात में सफलता नही मिलती । पूरे पैनल ने विचारो को सराहा । कोटक महिंद्रा के चेयरमैन श्रो सुरेद्र कोटक बहुत ही प्रभावित हुए की इतनी कम उम्र में इतनी ऊंचाई छु ली। और मुम्बई आने का व्यक्तिगत निमंत्रण दिया । डॉ बासु , जो की जाने माने बोटानिस्ट हे , उन्होंने जैसलमेर के किसानों को हर तरीके की मदद देने का आश्वाशन दिया और निकट भविष्य में जैसलमेर आने के इच्छा जाहिर की । प्रोग्राम के अंत में महाराष्ट्र के विभिन जगहो से आये किसानों ने हरीश से एलोविरा की खेती से जुड़े विभिन पहलुओं पे चर्चा की। हरीश धनदेव से प्रभावित होते हुए इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने उन्हें स्थायी सदस्यता का निमंत्रण भी दिया। हरीश ने पैनल के सभी मेंबर्स को जैसलमेर आने का न्योता दिया।