कोरोना वायरस आईसोलेशन सेंटर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कोरोना वायरस आईसोलेशन सेंटर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 17 मार्च 2020

जैसलमेर, जिला कलक्टर ने कोरोना वायरस आईसोलेशन सेंटर का अवलोकन किया,

जैसलमेर,   जिला कलक्टर ने कोरोना वायरस आईसोलेशन सेंटर का अवलोकन किया,

विभिन्न प्रबन्धों का लिया जायजा,

सभी आवश्यक सेवाओं के साथ हमेशा मुस्तैद रहने के निर्देश दिए

जैसलमेर, 17 मार्च/कोराना वारस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के ऎहतियाती उपायों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं लोक जागृति संचार गतिविधियों के साथ ही आवश्यकता पड़ने पर इससे संबंधित चिकित्सकीय प्रबन्धों को मुस्तैद रखा हुआ है।

जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित श्री जवाहिर चिकित्सालय में कोरोना वायरस से संबंधित आइसोलेशन सेंटर स्थापित है जहाँ कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित जांच एवं उपचार आदि के लिए ऎहतियाती व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हुई हैं।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों तथा चिकित्सकों के साथ मंगलवार शाम श्री जवाहिर चिकित्सालय का अवलोकन किया और चिकित्सालय में कोरोना वायरस से संबंधित आईसोलेशन वार्ड को देखा तथा चिकित्सकीय प्रबन्धों एवं व्यवस्थाओं के बारे में गहन जानकारी ली। जिला कलक्टर ने वार्ड, परिसरों आदि को देखा तथा चिकित्सकीय उपकरणों और चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों की पारी वार ड्यूटी के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई, सहायक निदेशक(लोक सेवाएं) भारतभूषण गोयल, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर सहित चिकित्साधिकारी साथ थे।

प्रमुख चिकित्सा अघिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने जिला कलक्टर ने सभी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्थाओं एवं अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों आदि के बारे में अवगत कराया।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनज़र सभी प्रकार की सतर्कता एवं ऎहतियाती उपाय बरतने के निर्देश दिए औरा कहा कि सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं हमेशा तैयार रखें।

जिला कलक्टर ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, ट्रोमा सेंटर, सुलभ सुविधालय तथा परिसरों का अवलोकन किया और साफ-सफाई के प्रबन्धों को हमेशा बेहतर बनाए रखने आदि के निर्देश दिए।