तबलीग जमात लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
तबलीग जमात लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

पोकरण में तब्लीगी बम फूटा जैसलमेर के पोकरण में आज आये सात नए कोरेंना के पोजेटिव मामले, इनको मिलाकर पोकरण में कुल मामले बढ़कर हुए आठ

पोकरण में तब्लीगी बम फूटा,सात नए सामने आये 

जैसलमेर के पोकरण में आज आये सात नए कोरेंना के पोजेटिव मामले, इनको मिलाकर पोकरण में कुल मामले बढ़कर हुए आठ






जैसलमेर के परमाणु नगरी पोकरण में मंगलवार को तबलीग बम फुट कर सामने आया।मंगलवार  सुबह तबलीग जमात  के संपर्क में आए 7 और व्यक्तियों की कोरेंना पोजेटिव रिपोर्ट आई है इसको मिलाकर पोकरण में अब तक 8 कोरेंना पोजेटिव पाए जा चुके हैं।।सात और नए पॉजिटिव रोगियों को मिलाकर पिछले 24 घंटों में पोकरण में कुल 8 व्वक्तियो की कोरीना पॉजिटिव रिपोर्ट आईं हैं।।

जिला प्रशासन ने डेरा डाला 

 पोकरण में कुल आठ कोरोना संक्रमित आने के बाद जिला प्रशासन ने पूरा डेरा पोकरण में डाल दिया,चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी भी पोकरण में डेरा डाले हे ,पूरी स्थति पर निगाह रख रहे हैं ,जिला प्रशासन के अधिकारी कर्फ्यू की पालना में जुटे हे तो पुलिस विभाग ने चप्पे चप्पे पर बल तैनात कर दिया ,पूरी तरह सखताई बरती जा रही हैं ,


पीड़ित के संपर्क में आए थे 78 लोग, 48 के लिए सैंपल

पीड़ित से प्रशासन जानकारी जुटाना रहा हैं कि वह किन किन लोगों के संपर्क में रहा। बताया जा रहा है कि वह कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहा है। ऐसे में पुलिस की ओर से पीड़ित का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है ताकि यह पता चल सके कि यह व्यक्ति पिछले दिनों कहां कहां गया था। संक्रमित के पोकरण में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति से संपर्क में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कुल 78 लोग आए थे। इसमे से चिकित्सा विभाग ने सोमवार की रात्रि तक कुल 48 सेंपल लिए गए हैं। इनमें 27 सेंपल उसके घर-परिवार व रिश्तेदारों के हैं। जबकि 21 सेंपल बिजलीघर के कार्मिकों के लिए गए हैं। जिनके साथ वह काम करता था। सीएमएचओ बी.के. बारूपाल ने बताया कि कोरोना संक्रमित से निकट संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

46 परिजन व 32 कर्मचारी संपर्क में आएं, 30 मार्च को गया था ऑफिस

सिपाहियों का मोहल्ला निवासी यह व्यक्ति डिस्कॉम में कार्यरत है। इसमें कोरोना की पुष्टि होने के बाद इससे पूछताछ व आसपास वालों से जानकारी लेकर प्रशासन ने एक सूची बनाई है जो लोग सीधे तौर पर इसके संपर्क में थे। इस सूची में 78 लोग शामिल है। इसमें 46 इसके परिजन व अासपास के लोग व 32 ऑफिस कर्मी है। डिस्कॉम के अधिकारियों के अनुसार यह व्यक्ति जीएसएस पर तैनात था। इस दौरान फॉल्ट आदि नहीं आने से यह शायद कहीं और नहीं गया। लेकिन 30 मार्च को किसी आॅफिस कार्य से ऑफिस पहुंचा और 15 से 20 लोगों से मिला। इस दौरान इसने ऑफिस में चाय भी पी थी। करीब एक घंटे तक ऑफिस में रुका था।संक्रमित आये व्यक्तियों के संपर्क संबंध ट्रेस किये जा रहे हैं ,