जैसलमेर मे अब हेलमेट पहनना जरूरी
जैसलमेर। जिले के पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यभार ग्रहण करते ही नवनियुक्त एसपी ममता विश्नोई ने यातायात व्यवस्था सुधारने की कवायद शुरू कर दी है। शहर में एक बार फिर हेलमेट की अनिवार्यता लागू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि बिना नम्बरी वाहनों व ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुकान के बाहर सामान रखने, दुकान के आगे दुपहिया वाहन खड़ा करने और तय स्थान से हटकर ठेलों पर सामान बेचने वाले लोगों पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।