बापू के सपनो का भारत ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बापू के सपनो का भारत ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 23 मई 2020

जैसलमेर, बापू के सपनो का भारत ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता पारुल भाटी ने जीती

जैसलमेर,  बापू के सपनो का भारत ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता पारुल भाटी ने जीती


जैसलमेर पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी की पुण्य तिथि पर मिश्रीलाल सांवल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा आयोजित बापू  के सपनो का  भारत विषय पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता पारुल भाटी ने जीती ,राष्ट्रिय सेवा सेवा योजना के माध्यम से आयोजित इस प्रतियोगिता में स्वयं सेविकाओं ने ऑनलाइन अपनी कृतियां प्रस्तुत की ,कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी मृणाली चौहान ने बताया की स्वयं सेविकाओं ने  चित्रों के माध्यम से सांप्रदायिक सौहार्द स्वच्छता ,पर्यावरण सरंक्षण और सत्य के प्रति महात्मा गाँधी कके आदर्शों एवं सपनो को अभिव्यक्त किया ,प्रतियोगिता में राजकीय बालिका महाविद्यालय प्रथम वर्ष की छात्रा पारुल भाटी पुत्री चंदन सिंह भाटी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता जीती वही डिम्पल खत्री द्वितीय स्थान पर रही ,

 पारुल भाटी राजकीय कन्या महाविद्यालय जैसलमेर में प्रथम वर्ष की परीक्षा देने वाली पारुल भाटी राष्ट्रिय सेवा योजना के साथ साथ सामाजिक सरोकार के कार्यो से जुडी हैं ,पारुल भाटी बारमेर में सेव वाटर मिशन  अम्बेसेडर हैं ,जो पिछले 10 वर्षो से जल सरंक्षण पर जागरूकता के कार्य कर रही हैं ,वहीँ कन्या भ्रूण हत्या और बालिका शिक्षा को लेकर भी पारुल भाटी सक्रीय रही हैं ,