सरदारशहर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सरदारशहर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 23 नवंबर 2016

सरदारशहर टैंकर में रखी 50 लाख की शराब पुलिस ने पकड़ी

टैंकर में रखी 50 लाख की शराब पुलिस ने पकड़ी

टैंकर में रखी 50 लाख की शराब पुलिस ने पकड़ी 
1007 कार्टन पकड़े, चालक को गिरफ्तार किया 
सरदारशहर
भानीपुरा पुलिस ने मंगलवार सुबह मेगा हाईवे पर हरदेसर के पास पंजाब की तरफ से रहे भारत पेट्रोलियम के टैंकर में पेट्रोल-डीजल की बजाय अवैध शराब से भरे कार्टन जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी राजवीरसिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हरदेसर के पास पुलिस की नाकाबंदी थी।
उसी दौरान पंजाब की तरफ से रहे भारत पेट्रोलियम के टैंकर को रोककर तलाशी ली, तो पेट्रोल-डीजल की जगह पंजाब हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के कार्टन भरे मिले। टैंकर को थाने लाया गया और उसमें 177 कार्टन बीयर सहित शराब के 1007 कार्टन पाए गए। शराब का बाजार मूल्य 50 लाख रुपए है। पुलिस ने उक्त शराब मय टैंकर जब्त कर चालक राजूराम पुत्र वाघाराम विश्रोई निवासी सांचोर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चालक ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह उक्त शराब पंजाब से भर कर गुजरात ले जा रहा था। एसएचओ के अनुसार पकड़ा गया टैंकर जालौर का है। गिरफ्तार चालक से टैंकर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 

शनिवार, 16 जुलाई 2016

चूरू/सरदारशहर.शेखावाटी: दो भाइयों को शादी में एनवक्त पर ऐसे पता चला दोनों की दुल्हनें हैं फर्जी



चूरू/सरदारशहर.शेखावाटी: दो भाइयों को शादी में एनवक्त पर ऐसे पता चला दोनों की दुल्हनें हैं फर्जी
शेखावाटी: दो भाइयों को शादी में एनवक्त पर ऐसे पता चला दोनों की दुल्हनें हैं फर्जी

गांव मात्रश्याम के दो चचेरे भाइयों की राजस्थान के सरदारशहर के एक गांव में शादी तय थी। दोनों भाइयों को घुड़चढ़ी की तैयारी के समय पता चला कि दोनों दुल्हनें फर्जी हैं। परिजन रातोंरात दुल्हनों के गांव में पहुंचे तो पता चला कि दो बिचौलियों ने झांसा देकर फर्जी लड़कियां दिखाकर नकदी समेत ढाई लाख के जेवर हड़प लिए। शादी की सारी तैयारियां धरी रह गई।


जानकारी के अनुसार मात्रश्याम में दो चचेरे भाइयों की शादी 13 जुलाई को तय थी। परिजनों ने सरदारशहर के पास बुकलसर बड़ा गांव के दो बिचौलियों के माध्यम से शादी की बात की थी। परिजनों से बिचौलियों की मुलाकात नोहर के पास हुई थी। बिचौलियों ने बात कर दोनों लड़कों के लिए दो लड़कियां दिखाई।
कुछ लोग सरदारशहर से आकर 15 दिन पहले दोनों लड़कों का टीका कर गए। वे 13 जुलाई को शादी की तारीख निर्धारित कर गए थे। परिवार ने बिचौलियों को करीब 15 हजार रुपए और दोनों दुल्हनों के लिए ढाई लाख के सोने के जेवर सौंप दिए। परिवार ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी थी।

इसके बाद मामला वहां के सरपंच के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने बुधवार सुबह पंचायत का ऐलान कर दिया। वहां पता चला कि जो लड़कियां लड़कों को दिखाई गई थी। वे लड़कियां दूसरी थी। लोगों ने पंचायत में कहा कि उनसे धोखा हुआ है वे समाज में बेइज्जती महसूस कर रहे हैं। यहां के लोगों ने बताया कि जो दुल्हनों को जेवर सौंपे और अन्य सामान पर ढाई लाख खर्च किए। काफी देर की जद्दोजहद के बाद पंचायत ने डेढ़ लाख रुपए देनेे का फैसला किया। तब कुनबे, रिश्तेदार और दूल्हों के दोस्त लौट गए।

बैंड व गाड़ी की कर ली थी बुकिंग

परिजनों ने शादी को लेकर गाडिय़ां, बैंड बाजा, डीजे, हलवाई और जरूरी सामान की बुकिंग कर ली थी। कुनबे की शादीशुदा लड़कियां और रिश्तेदार खुशी के मौके में शरीक होने के लिए गांव में पहुंच चुके थे। निर्धारित तारीख से तीन दिन पहले परंपरा के अनुसार दोनों लड़कों को बान बैठा दिया गया। महिलाएं रोज रात को मंगलगीत गाती थी और परिवार में शादी को लेकर भारी उत्साह था।

मंगलवार को घुड़चढ़ी की तैयारी हो रही थी कि परिजनों को किसी से फोन पर बात करने पर पता चला कि मामला गड़बड़ है। परिजनों ने दोनों बिचौलियों से संपर्क किया तो पहले उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया तथा फिर स्विच ऑफ आने लगा।







सारे प्रयास करने पर बिचौलियों से संपर्क न हुआ तो कुनबे के लोग एक वाहन लेकर चल पड़े और देर रात अगले गांव में पहुंचे। वे दोनों बिचौलियों के घर गए मगर दोनों गायब मिले।