शिव विधायक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शिव विधायक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 8 जुलाई 2014

मानवेन्द्र सिंह ने की जनसुनवाई,जनता की समस्याओ का हाथो हाथ निस्तारण

मानवेन्द्र सिंह ने की जनसुनवाई ,जनता की समस्याओ का हाथो हाथ निस्तारण



रामसर को मिला चिकित्सक ,पेयजल योजनाए की शुरू


बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने मंगलवार को रामसर और गडरा रोड में आम जान की समस्याओ को सुना और अधिकांस समस्याओ का हाथो हाथ निस्तारण किया ,जनसुनवाई में जहा लम्बे समय से चिकित्सक की मांग कर रहे रामसर वाशियो को चिकितसक मिला वाही पेयजल की समस्या की मार झेल रहे ग्रामीणो को पेयजय योजना तत्काल शुरू करा राहत पहुंचाई ,जनसुनवाई में उप खंड अधिकारी मोहन सिंह राजपुरोहित ,तहसीलदार रामसर ,तहसीलदार शिव ,जलदाय विभाग ,बिजली विभाग ,महिला बल विकास विभाग समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ,

विधायक मानवेन्द्र सिंह ने रामसर में जनसुनवाई की शुरुआत की ,अपनी समस्याए लेकर सेकड़ो ग्रामीण उम्मीदों सुनवाई में पहुंचे ,रामसर के लोगो ने एक स्वर में लम्बे समय से चिकित्सक की पोस्ट खली होने से हो रही परेशानी के मदीनजर चिकित्सक लगाने की मांग राखी ,जनसुनवाई में आई चिकित्सा विभाग के अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात कर एक चिकित्सक की नियुक्ति तत्काल रामसर कर लोगो को राहत पहुंचाई। ग्रामीणो ने आसपास के गाँवो में पेयजल की समस्या मुखर की जिस पर जलदाय विभाग के अधिकारियो के दखल के बाद पेयजल आपूर्ति बहाल की ,


ग्रामीणो ने सहकारी समितियों में भुगतान में भाई भतीजावाद करने और ग्रामीणो को करने की शिकायत सामने राखी जिस पर शिव विधायक ने कहा की मामला गंभीर हे ,आम जनता को फायदा देने के लिए समितिया बानी हे यदि भुगतंब नहीं रहा हे तो इस मामले को विधानसभा तक ले जायेंगे ,ग्रामीणो ने सडको के प्रस्ताव भी दिए जिन्हे तकमीना बना कर प्रस्ताव पेश करने के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियो को शिव विधायक ने दिए ,मानवेन्द्र सिंह ने आम दिलाया की जनता का काम हर हाल में होगा ,जनता को रहत उनका लक्ष्य हैं ,उन्होंने शीघ्र राष्ट्रीय मरू उद्यान क्षेत्र के प्रतिबंधित इलाको में छूट मिलने का विश्वास दिलाया ,गडरा और रामसर क्षेत्र के ग्रामीणो ने क्षेत्र में अकाल के हालातो के मद्देनज़र काम संख्या में पशु शिविर खोलने की शिकायत की साथ ही खुले हुए शिविरो में चारे की आपूर्ति नहीं होने की बात राखी ,जिस पर उप मोहन सिंह राजपुरोहित ने आवश्यकता वाले स्थानो पर पशु शिविर खोलने के प्रस्ताव दो दिन में राज्य सरकार भेजने ,जनसुनवाई में करीब पौने तीन सौ समस्याए ग्रामीणो ने राखी जिसमे तत्काल मौके पर निस्तारण किया गया शेष समस्याए दीर्घकालीन होने के कारन सम्बंधित विभाओ के अधिकारियो को सुपुर्द कर एक सप्ताह में समस्याए निपने के निर्देश शिव विधायक ने दिए ,

--

गुरुवार, 3 जुलाई 2014

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह 8 जुलाई को रामसर और गडरारोड़ में करेंगे जन सुनवाई



मानवेन्द्र सिंह रामसर और गडरारोड़ में करेंगे जन सुनवाई



बाड़मेर, 03 जुलाई।शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह 8 जुलाई को विधानसभा क्षैत्र शिव के उपखण्ड रामसर व तहसील मुख्यालय गडरारोड़ मंे जिला व ब्लाॅक स्तर के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से रूबरू होकर जन सुनवाई करेगे।

विधायक मानवेन्द्रसिह के निजी सचिव रामसिह ने बताया कि शिव विधायक 8 जुलाई को प्रातः 11 बजे रामसर उपखण्ड पर तहसील के बैठक हाॅल में रामसर तहसील के समस्त गांवो के ग्रामीणों की जन सुनवाई कर मौके पर उपस्थित अधिकारियों से समस्या निस्तारण करने के लिए निर्देशित करेगे। इसी तरह विधायक दोपहर 2.30 बजे गडरारोड़ तहसील में सीमावर्ती क्षैत्र के गांवो के ग्रामीणों की जन सुनवाई कर समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियो को पाबंद करेगे।


विधायक की जन सुनवाई के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के जिला स्तर के अधिकारियों एवं नर्मदा परियोजना से संबंधित अधिशाषी अभियंता के साथ जन सुनवाई करेगे। इसमे सीमावर्ती क्षैत्र की पेयजल बिजली सडक, चिकित्सा, चारा, विद्यालयो मे अध्यापकों की कमी आदि समस्या की सुनवाई कि जावेगी। इस जन सुनवाई मे तहसील स्तर के ग्रामीण अपनी समस्याओं के साथ बैठक स्तर पर उपस्थित होवे। इसके साथ ही नर्मदा परियोजना की समीक्षा कर निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियो को निर्देशित करेगे।

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2014

शिव विधायक मानवेन्द्रसिह ने जलदाय मंत्री को लिखा पत्र

जलदाय के रिक्त पदों को भरने की मांग

शिव विधायक मानवेन्द्रसिह ने जलदाय मंत्री को लिखा पत्र

बाड़मेर, 25 फरवरी।शिव विधानसभा के विधायक मानवेन्द्रसिह ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग राजस्थान के मंत्री सांवरलाल जाट को पत्र लिख शिव विधानसभा क्षेत्र में जन स्वा एवं अभि. विभाग में रिक्त पदों को भरने की मांग की हैं।
विधायक के निजी सहायक रामसिह राठौड़ ने बताया कि सांवरलाल जाट को पत्र लिख अवगत कराया कि शिव विधानसभा क्षेत्र में सहायक अभियंता के 4 पद, कनिष्ठ अभियंता के 7 पद व तकनीकी कर्मचारियो के 425 पद रिक्त होने से शिव विधानसभा के सभी गांवो में पेयजल सुविधा बाधित हो रही हैं। पीने के पानी की सप्लार्इ समय पर नही होने से ग्रामीणो व पशुपालको को पानी के लिए आज भी मीलो पैदल सफर तय करना पडता है। परिणाम स्वरूप ग्रामवासियो को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ती है। वही कही पार्इप लार्इन में खराबी या कोर्इ रूकावट आ जाती है। तो कर्मचारियो की कमी से महिनो तक पानी की सप्लार्इ समय पर नही हो पाती है वही विभाग के एक मात्र वाहन की डीजल व बजट नही मिलने से समय पर मानीटरिंग नही हो पाती। जिससे सैकड़ो गांवो में कर्मचारियो की कमी से पेयजल संकट खड़ा हो गया है। जन स्वा. एवं अभियांत्रिक विभाग के राज्यमंत्री सावरमल जाट को लिखे पत्र में रिक्त कर्मचारियो की नियुक्ती की मांग की जिसने क्षैत्र में व्याप्त पेयजल संकट को दुर किया जा सके।

मंगलवार, 14 जनवरी 2014

मानवेन्द्र ने सर्व धर्म सभा स्थल कि बदहाली पर पी एम् ओ को लगाई फटकार

मानवेन्द्र ने सक्रांति और ईद कि दी बधाई

सर्व धर्म सभा स्थल कि बदहाली पर पी एम् ओ को लगाई फटकार


बाड़मेर जिला अस्पताल मे बने सर्व धर्म प्रार्थना स्थल की बदहाल स्थिति के बारे बताते है यहां किस तरह से देवी-देवताओ की तस्वीरो को गंदगी मे रख कर आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे है। ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा सर्व धर्म सभा स्थल पर आयोजित सद्भावना दिवस पर पहुँच

शिव विधायक मानवेंद्र सिंह ने हिन्दू मुस्लिमो का शुभ दिन मान कर कौमी एकता के लिए बधाई दी ,उन्होंने एक ही दिन हिन्दू मुस्लिमो के त्यौहार मकर सक्रांति और ईद कि सभा को बधैया दी। मानवेन्द्र कहा कि सरहदी जिला सांप्रदायिक सद्भावना के लिए मिशाल हें। जब वो सर्व धर्म प्रार्थना स्थल पहुंचे तो वहां की गंदगी देख कर बिफर गये और पीएमओ को फटकार लगाते हुए वहां लगी देवी देवताओ की तस्वीरो को दूसरी जगह लगाने को कहा। साथ ही अस्पताल परिसर में गन्दगी पर आक्रोश जताते हुए कहा कि वो सेना के नियमो पर चलते हें। एक बार कहते हें। बार बार कहने कि आदत नहीं हें ,अस्पताल में भविष्य में गन्दगी नहीं दिखानी चाहिए ,उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से अस्पताल का दूसरा गेट तत्काल खोल मरीजो को रहत देने के निर्देश दिए ।


बाड़मेर जिला अस्पताल में ये प्रार्थना स्थल करीब सात साल पहले बना था जिसके बाद सभी धर्मो के लोग यहां पर पूजा अर्चना करते थे धीरे धीरे अस्पताल प्रशासन की अनदेखी के चलते ये कूड़ादान बन गया और अब गंदगी के ढेर ही नजर आ रहे है। शिव विधायक मानवेद्रसिंह ने कहा की आज का दिन हिन्दु मुस्लिमो का शुभ दिन है। और इस शुभ दिन के अवसर पर मै सर्व धर्म प्रार्थना स्थल पहुंचा था यहां की गंदगी को देखकर पीएमओ को सर्व धर्म प्रार्थना स्थल को दूसरी जगह शिफ्ट करने का कहा है। जल्द ही दूसरी जगह शिफ्ट करवाया जायेगा ताकि सभी धर्मो के लोग यहां पूजा अर्चना कर सके।
 शिव विधायक के आने के बारे मे अस्पताल प्रशासन को सुचना मिली तो अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन मे सफाई कर्मियो को गंदगी हटाने के लिए लगाया तब तक विधायक पहुंचे और गंदगी को देख कर बिफर गये और पीएमओ को जल्द व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इस अवसर पर चन्दन सिंह भाटी ,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,अनिल सुखानी , भंवर लाल जेलिया ,मुराद अली मेहर ,बाबू भाई शेख ,विक्रम सिंह चुली ,रमेश सिंह इंदा ,दिग विजय सिंह चुली ,ओम प्रकाश त्रिवेदी ,सवाई चावड़ा ,डॉ हरपाल सिंह राव राव ,शिशु रोग एवं प्रजनन अधिकारी डॉ खुशवंत खत्री ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी हेमंत सिंघल सहित कई लोग उपस्थित थे।

जब इस पूरे मामले मे राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डॉक्टर हेमंत सिंहल से बात की तो उन्होने बताया की सात साल पहले सर्व धर्म प्रार्थना स्थल बना था जिसके बाद सभी धर्मो के लोग यहां पूजा अर्चना करते थे। धीरे धीरे अस्पताल के चारो तरफ भवनो का निर्माण होने से यहां गंदगी ज्यादा रहती है। इस लिए अब इस सर्व धर्म प्रार्थना स्थल को इंमरजैंसी वार्ड के पीछे राम मंदिर मे शिफ्ट किया जायेगा।


गुरुवार, 7 मार्च 2013

खरी खरी अमीन खान का बिखराव शुरू

अमीन खान के यहाँ अनुसूचित जाती का सम्मलेन अमीन खान का बिखराव शुरू
अगला प्रधान अनुसूचित जाती का होगा वादा किया अमीन ने 
खरी खरी सुनाई  लोगो ने अमीन को दो कार्यक्रम रद्द कर बेरंग लौटे मंत्री अमीनखान  कानासर गोलाई से 



बाड़मेर बाड़मेर की राजनीती में धुरंधर माने जाने वाले शिव विधायक और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान को राजनीति धरातल खिशक्ति नज़र आने पर अभी से अपना पूरा जोर शिव क्षेत्र में लगना आरम्भ कर दिया मगर अमीन खान को लोग खरी खरी सूना रहे हें पर अमीन की कोई सुन नहीं रहा .गत सप्ताह अमीन खान के दो बड़े कार्यक्रमों में घटित राजनीति समीकरणों की स्थानीय मिडिया को भनक तक नहीं लगी .अमीन खान को अपनी टिकट बचने के लिए अभी से मशकत करनी पद रही हें ,अमीन खान ने शनिवार को रानासर में अनुसूचित जाति का महासम्मेलन रखा जिसने सात से आठ हज़ार लोगो ने शिराकर की ,इस सम्मलेन में शिव के पूर्व प्रधान उदा राम मेघवाल और अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ने शिरकत की ,बाते राजनीति की हुई ,अमीन को खरी खरी सुनाई ,इस वर्ग ने अमीन को साफ़ शब्दों में कहा की हम आपके साथ क्यों रहे ,इस वर्ग की नाराजगी देखा कर अमीन खान ने वादा किया की शिव का अगला प्रधान अनुसूचित जाती का होगा ,अमीन साब यह वादा करते समय भूल गए की प्रधान पद किस श्रेणी का होगा यह पंचायत राज की लोटरी के बाद तय होगा ,चौहटन प्रधान शम्मा खान की सशक्त दावेदारी ने अमीन खान की दिन का चैन और रातो की नींद उड़ा दी हें ,अमीन खान अपने यहाँ आयोजित होने वाले सम्मेलनों को मिडिया से छुपाकर कर गलतफहमी में जी रहे हें की इन सम्मेलनों की कानो कान किसी को खबर नहीं ,मगर बात यहाँ तक आ ही जाती हें ,अमीन खान द्वारा प्रधान पद के लिए अनुसूचित जाती वर्ग से वादा करने से शिव क्षेत्र के अन्य वर्ग के नेताओं तथा मतदाताओ ने आँखे दिखानी शुरू कर दी हें ,सूत्रों के अनुसार अमीन खान किसी भी सूरत में शम्मा खान को शिव से टिकट लेने नहीं देना चाहते यदि शम्मा खान को टिकट मिल जाए तो उसकी खिलाफत कैसे करनी यही उदेश्य रहता हें इन सम्मेलनों का .इन सम्मेलनों में अमीन खान को लोग मन की बात कह अपनी भड़ास निकाल रहे हें ,शिव में अमीन खान से प्रधान पद अनुसूचित वर्ग को देने का वादा कर अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मार दी हें ,अमीन के इस कदम से उनके सबसे बड़े मतदाता वर्ग जाट और राजपूतो में खासा विरोध हो रहा हें ,इसी तरह अमीन खान ने कानासर गोलाए गाँव में तीन कार्यक्रमों में शिराकर करने जाना था ,पहले कार्यक्रम में अमीन संसद हरीश चौधरी और राजस्व नंत्री हेमा राम चौधरी ,पोकरण विधायक साले मोहम्मद और जैसलमेर जिला प्रमुख अब्दुलाह फ़क़ीर के साथ पहुचे .यहाँ लोगो ने अमीन खान को स्पष्ट शब्दों में कहा की आपके साथ के लोगो का जबरदस्त आंतक हें हम उनके आंतक से परेशान हें इनसे छुटकारा दिलाओ ,अमीन खान को लोगो ने हेमाराम चौधरी को साथ लाने का विरोध दर्ज कराया तथा कहा की हमारा नेता कर्नल सोनाराम चौधरी हें आप उन्हें लाओ .लोगो को अमीन जब कहा की चौहटन प्रधान शम्मा खान यहाँ की दावेदारी कर रही हें आप लोग उसका विरोध करो ,अमीन ने जब पोकरण विधायक साले मोहम्मद और जिला प्रमुख अब्दुलाह फ़क़ीर को अपने साथ बताया को लीगो ने साफ़ कहा की जन हमें आपके लोग परेशान कर रहे हें अब यह दोनों आपके साथ हे तो आपके लोगो के साथ साथ इनके लोग भी हमें परेशान करेंगे ,अमीन खान को लोगो को समझाने के लिए एडी से छोटी का पूरा जोर लगान पडा मगर लोग साफ़ शब्दों में कहा की सोनाराम को लाओ .लोगो के भरी विरोध के चलते अमीन के स्कूल में आयोजित होने वाले दो कार्यक्रमों को निरस्त करना पडा ,अमीन खान के दांव उलटे पद रहे हें ,यह संकेत हें अमीन खान की शिव से राजनीतिक जाज़म खिशाकाने के .अमीन खान को जगह जगह लोगो का विरोध झेलना पद रहा हें .अपनी स्थिति शिव क्षेत्र में सुधारने में जुटे अमीन को झटके पे झटका दे रही हें जनता .