फतेह सिंह मीणा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
फतेह सिंह मीणा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

जेसलमेर नगर परिषद युवा तुर्क नव नियुक्त आयुक्त ने ने दिखाए तेवर ,कार्मिको पर शिकंजा कसा

जेसलमेर   नगर परिषद युवा तुर्क नव नियुक्त आयुक्त ने  ने दिखाए तेवर ,कार्मिको पर शिकंजा कसा

 जेसलमेर युवा तुर्क के रूप में अपनी खास पहचान बनाने वाले नगर परिषद के नव नियुक्त आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने नगर परिषद के कार्मिकों को कसना शुरु कर दिया।।कार्यालय समय मे कार्मिकों के इधर उधर जाने की आदतों पर लगाम कसते हुए कार्मिकों को कार्यालय समय मे बिना आयुक्त की स्वीकृति के बाहर जाने पर  कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है।मीणा ने कार्यालय समय मे किसी भी कार्मिक अधिकारी के बिना इजाजत के बाहर जाने को गम्भीरता से लिया।।अमूमन आम जन की शिकायत रहती है कि कार्यालय समय मे कई मर्तबा कार्मिक मिलते नही।।मीणा के इस निर्णय से आमजन को राहत मिलने की उमीद है।। आयुक्त ने आते ही कई बड़े निर्णय कर संकेत दे दिए ,

आयुक्त ने कार्मिकों की शाखाओं में किया बदलाव,*

 युवा तुर्क आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने पदभार ग्रहण करने के साथ अपने तीखे तेवर दिखाते हुए नगर परिषद में लम्बे समय से एक ही शाखा में जमे कार्मिकों को इधर उधर कर दिया।।मीणा ने बुधवार को आदेश जारी कर सचिव झबर सिंह को वर्तमान कार्यो के साथ भूमि और विधि शाखा का प्रभार दिया वही धर्मेंद्र यादव को वर्तमान कार्य के साथ जन स्वास्थ्य और सफाई निरीक्षक का प्रभार,सहायक अभियंता पुरखाराम वरन को वर्तमान कार्य के साथ स्टोर इंचार्ज,जुगल किशोर को भूमि और राजस्व शाखा,अनिल कुमार को जन्म मृत्यु और कच्ची बस्ती शाखा का प्रभार दिया।।आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया कि उनकी प्राथमिकता जनहित के कार्य है।इसमे किसी तरह की कोताही बर्दास्त नही की जाएगी ।नगर परिषद का ढांचा सुधारना उनकी प्राथमिकता है।।

 कार्यालय कार्य से जाने वालो का व्हाट्सअप लोकेशन ट्रेस कर सकते है आयुक्त 

 नव नियुक्त आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने कार्मिकों और अधिकारियों के बेवजह कार्यालय समय मे बाहर रहने की आदतों पर अंकुश लगाते हुए मूमेंट रजिस्टर का ईजाद किया।अब नगर परिषद का कोई भी अधिकारी ,कार्मिक कार्यालय कार्य से आयुक्त की अनुपस्थिति में बाहर जाएंगे तो वो इस मूमेंट रजिस्टर में बाहर जाने के कार्य का उल्लेख करेंगे साथ ही जाने और आने का समय दर्ज कर अपने हस्ताक्षर करेंगे। मीणा द्वारा जारी आदेश में स्पस्ट किया है कि कोई भी कार्मिक अधिकारी कार्यालय कार्य से जंहा भी बाहर जाएंगे उस कार्य की सत्यता कभी भी परखी जा सकती है।मौके से व्हाट्सअप लोकेशन मंगाई जा सकती है।इसीलिए कार्मिक अधिकारी बाहर जाने का कारण सही रूप से अंकित करे।।मीणा ने बताया कि कोई भी कार्मिक आदेशो की अवहेलना करेगा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।।आयुक्त के इस आदेश के बाद आमजन को नगर परिषद से निराश लौटना नही पड़ेगा।