राजस्थानी भाषा महिला परिषद् का गठन
सोनू राठोड संयोजक ,नेहा पाटवी ,करिश्मा महासचिव नियुक्त
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के घटक राजस्थानी महिला परिषद् का गुरूवार को पुअर्गथन किया किया गया। संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए देश भर में चलाये जा रहे अभियान से युवा महिला शक्ति के जुड़ने से अभियान को गति मिलेगी। उन्होंने बताया की बाड़मेर जिले में राजस्थानी भाषा की महत्ता जन जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से राजस्थानी महिला परिषद् का गठन किया गया ,उन्होंने बताया राजस्थानी महिला परिषद् का गठन समिति महासचिव श्रीमती उर्मिला जैन की देखरेख में किया गया जिसमे सोनू राठोड को संयोजक ,नेहा ददानी को जिला पाटवी करिश्मा भाटी को महासचिव ,प्रियंका शर्मा को सचिव ,दीप्ती चौधरी को उपाध्यक्ष ,डिम्पल खोरवल ,सह संयोजक ,,निशा तिवारी संगठन सचिव ,दीक्षा कुमारी सह सचिव नियुक्त किया गया हें। समिति महासचिव उर्मिला जैन ने बताया की महिला परिषद् की कार्यकारिणी का शीघ्र विस्तार कर उनका शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा ,उन्होंने बताया की राजस्थानी भाषा समिति के संघर्ष के चलते राजस्थानी भाषा को मान्यता को लेकर राह आसन हुई हें। उन्होंने बताया की महिला परिषद् से जिले की समस्त महिलाओ को जोड़ने के उच्च स्तरीय प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने बताया की महिला परिषद् का शपथ ग्रहण समारोह कन्या विद्यालय में नवरात्री में आयोजित किया जाएगा।