मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 3 सितंबर 2017

मुझ पर बाबा का आशीर्वाद प्रदेश की खुशहाली के लिए जो मांगा वो मिला - मुख्यमंत्री



श्रीमती राजे ने किया लोकदेवता बाबा रामदेव पेनोरमा का उद्घाटन

मुझ पर बाबा का आशीर्वाद प्रदेश की खुशहाली के लिए जो मांगा वो मिला - मुख्यमंत्री




जयपुर/जैसलमेर, 03 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि मेरे ऊपर लोकपूज्य बाबा रामदेव का आशीर्वाद है। मैंने जब भी प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए बाबा से कुछ मांगा है तो मुझे कभी खाली हाथ नहीं रहना प़डा है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव की कृपा से आज न केवल पश्चिमी राजस्थान बल्कि पूरा प्रदेश फल-फूल रहा है।

श्रीमती राजे रविवार को रामदेवरा में लोकदेवता बाबा रामदेव पेनोरमा का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि रामसापीर के आशीर्वाद से पश्चिमी राजस्थान में तेल के विपुल भण्डार मिले। उन्हीं के आशीर्वाद से प्रदेश में देश की पहली रिफाइनरी-कम- पेट्रोकेमिकल काॅम्प्लेक्स लगने जा रहा है। साथ ही लाइमस्टोन और ग्रेनाइट की खदानें भी मिली हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा रामदेवजी के पेनोरमा के दर्शन कर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु उनके जीवन से प्रेरणा ले सकंेगे। हमारी नई पीढ़ी धार्मिक महत्व के आस्था केन्द्रों में जाये और यहां की संस्कृति को समझे। इसी उद्देश्य से हमारी सरकार ने लोक देवताओं तथा महापुरूषों के गौरवशाली इतिहास को पूरे विश्व में विख्यात करने के लिये पेनोरमा निर्माण का काम हाथ में लिया है।

श्रीमती राजे ने कहा कि जोधपुर से रामदेवरा तक पैदल आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 209 किमी पदमार्ग में से जोधपुर शहर में 5 किमी तथा शेष मार्ग में से 19 किमी को छोड़कर कच्चा पैदल मार्ग पूरा बन गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि हर साल मेले से पहले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए पैदल मार्ग की समुचित साफ-सफाई करवाई जाये।

मुख्य नहर के दोनों तरफ 5 हाॅर्स पावर के कनेक्शन मिलेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में मुख्य नहर के दोनों तरफ एक किलोमीटर तक 5 हाॅर्स पावर क्षमता वाले विद्युत कनेक्शन अगले तीन वर्ष तक प्राथमिकता के आधार पर जारी किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए डिमाण्ड नोट की कार्यवाही जल्द ही की जायेगी।

इस अवसर पर राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत ने प्रदेश में धार्मिक स्थलों एवं आस्था केन्द्रों के विकास के लिए प्रदेश सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। श्रीमती राजे ने पेनोरमा के निर्माण में सराहनीय योगदान के लिए प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री टीकमचंद बोहरा सहित विभिन्न व्यक्तियों को सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव पेनोरमा की शिलापटिट्का का अनावरण कर पेनोरमा का लोकार्पण किया। उन्होंने पेनोरमा परिसर में मोलासर का पौधा भी लगाया और वन विभाग के अधिकारियों को पेनोरमा परिसर में छायादार पौधारोपण करवाने के निर्देश दिये। अवलोकन कर मूर्तियों, पेन्टिंग्स में वर्णित बाबा की जीवनी, प्रेरणादायी प्रसंग और गौरवशाली गाथा के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर राजस्व, उपनिवेशन एवं पुनर्वास राज्यमंत्री श्री अमराराम, विधायक श्री शैतानसिंह राठौड, मन्दिर समिति अध्यक्ष श्री भौमसिंह तंवर, राजस्थान राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री शम्भूसिंह खेतासर, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण श्री एनसी गोयल, सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्रदेष में खुषहाली की कामना की

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जैसलमेर यात्रा के दौरान रविवार को रामदेवरा में सुप्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव की पूजा अर्चना की। उन्होंने बाबा की समाधि के दर्षन किए और देष-प्रदेष की खुषहाली की कामना की।

श्रीमती राजे को मन्दिर के पुजारी श्री कमल छंगाणी ने मन्त्रोचार के साथ विधिवत् पूजा अर्चना करवाई। उन्होंने बाबा रामदेव मन्दिर परिसर में स्थित कचहरी में भी श्रद्धा के साथ पूजा की। उन्होंने मंदिर परिसर स्थित बाबा की अनन्य भक्त डालीबाई के मन्दिर में भी दर्षन कर चुनरी चढ़ाई।

मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में बाबा के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से यात्रा मार्ग, रामदेवरा एवं मंदिर परिसर में विकसित की गई सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सरोवर में पर्याप्त पानी होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रशासनिक एवं मंदिर समिति के अधिकारियों को सरोवर की नियमित साफ-सफाई के निर्देश भी दिये। श्रीमती राजे ने मंदिर में बाबा रामदेव का प्रसिद्ध भजन ’खम्मा-खम्मा........रूणिचेरा धणिया’ भी पूरे भक्ति-भाव से सुना।

बुधवार, 22 फ़रवरी 2017

जनता के लिए जान भी देनी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे - मुख्यमंत्री



जनता के लिए जान भी देनी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे - मुख्यमंत्री
जयपुर, 22 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि प्रदेश की जनता ने हमें जो स्नेह और जो साथ दिया है उसे हम कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि जनता के लिए हमें जान भी देनी पड़ेगी तो हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के स्नेह से हमें ऊर्जा मिलती है और दोगुने उत्साह के साथ काम करने की प्रेरणा मिलती है।

श्रीमती राजे बुधवार को 8, सिविल लाइन्स में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और किसानों को सम्बोधित कर रही थीं। ये सभी प्रदेश में कृषि बिजली की दरों में कटौती सहित किसान हितैषी अन्य फैसले लेने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने आए थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की तकलीफ को समझते हुए हमने कृषि बिजली की दरों में कमी करते हुए इसका अतिरिक्त भार अपने ऊपर लिया है। किसान भाई भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बिजली की छीजत को न्यूनतम स्तर तक लाने में पूरा सहयोग करें।

श्रीमती राजे ने कहा कि जन सहभागिता से लागू की गई योजनाओं के कारण ही प्रदेश में हुए विकास कार्य अन्य राज्यों के लिए मिसाल बने हैं। उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना देश की सबसे अच्छी योजना है। वहीं राजस्थान राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए पोस मशीन का उपयोग शुरू करने वाला पहला राज्य बना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों को उन लोगों से बचकर रहने की जरूरत है जो विकास से ध्यान हटाने के लिए हमें लड़ाने और भ्रमित करने की कोशिश करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रदेशवासी अच्छा काम करने वालों का साथ देंगे तभी 36 की 36 कौम अपने पैरों पर खड़ी होंगी और देश भर में राज्य का नाम रोशन होगा।

जनता और सरकार के बीच नहीं हो खाई

श्रीमती राजे ने कहा कि हमेशा हमारी यही कोशिश रही है कि जनता और सरकार के बीच कोई खाई नहीं रहे। उन्होंने कहा कि आप अपनी परेशानी बताएंगे तो वह बात मुझ तक जरूर पहुंचेगी। हमारी सरकार सिर्फ आपकी तकलीफें दूर करने के लिए है। आपके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हैं।

मुख्यमंत्री को भेंट किया तीर-कमान

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को किसान मोर्चा प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष श्री केशुलाल तथा प्रदेश महामंत्री श्री कैलाश मीणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने तीर-कमान भेंट कर किसानों को दी गई राहतों के लिए उनका अभिनन्दन किया।

इससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तथा विधायक श्री कैलाश चैधरी ने कृषि बिजली की दरें कम करने सहित किसानों को विभिन्न राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता की तरफ से धन्यवाद दिया। इस अवसर नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, विधायक श्री भवानीसिंह राजावत, श्री हमीर सिंह भायल, श्री फूल सिंह मीना सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

---

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017

बाड़मेर जनता हमारी भगवान, हम उसके पुजारी - मुख्यमंत्री




बाड़मेर जनता हमारी भगवान, हम उसके पुजारी - मुख्यमंत्री



जयपुर, 2 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि जनता ही हमारे लिए भगवान है। एक सच्चे पुजारी की तरह हम जनता की सेवा करते हुए राजस्थान को विकास में सिरमौर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि ईष्वर की कृपा, संत-महात्माओं के आषीर्वाद तथा कड़ी मेहनत से हम इस काम में जरूर कामयाब होंगे।

श्रीमती राजे गुरूवार को बाड़मेर के बायतू चिमनजी में श्री खेमाबाबा मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा एवं भागवत कथा महोत्सव के अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हमने अपने काम के दम पर राजस्थान को कई क्षेत्रों में अव्वल पायदान पर ला दिया है। सौर ऊर्जा, भामाषाह योजना, कौषल विकास, स्वच्छ भारत अभियान आदि क्षेत्रों में राजस्थान अग्रणी है।

महापुरूषों की प्रेरणा से आगे बढ़ता है समाज

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेमाबाबा के इस पावन धाम में आकर मैं अभिभूत हूं। यहां के दर्षन मात्र से ही लोगों की मनोकामना पूरी होती है। वे ऐसे महान संत थे, जिनकी पूजा सिर्फ बायतू-बाड़मेर में ही नहीं, सम्पूर्ण मारवाड़ और गुजरात में होती है। पूरे मालानी क्षेत्र के गाँव-गाँव में बाबा के आराधना स्थल और मंदिर बने हुए हैं। सिद्ध श्री खेमाबाबा जैसे महापुरूषों की प्रेरणा से ही समाज को आगे बढ़ने की दिशा मिलती है। राजस्थान की सेवा में संतों और महात्माओं का आषीर्वाद हम सबकी पूंजी है।

तरक्की के नए दौर से गुजर रहा प्रदेष

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन 3 वर्षाें में हमारी सरकार का यह प्रयास रहा है कि अच्छे से अच्छे काम हांे और उनके ठोस परिणाम सामने आएं। हम इस दिषा में बहुत हद तक सफल भी हुए हैं और आज प्रदेष तरक्की के नए दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि हमने जनता और सरकार के बीच की दूरी को कम कर विकास में लोगों की भागीदारी सुनिष्चित की है। इसके कारण ही लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप विकास साकार हो पाया है। श्रीमती राजे ने कहा कि तीन वर्षों में कड़ी चुनौतियों के बावजूद हमने पूरी मेहनत से काम करते हुए विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

बाड़मेर में करीब 8500 करोड़ रुपये के विकास कार्य

श्रीमती राजे ने कहा कि तीन साल में बाड़मेर में विकास के कईं बड़े काम हुए हैं। जिनका फायदा यहां के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि तीन साल में बाड़मेर जिले में करीब 8 हजार 500 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात मिली है। इनमें 75 करोड़ की लागत से 48 नए 33 केवी जीएसएस, 68 करोड़ रुपये के ग्रामीण एवं शहरी गौरव पथ, करीब 28 करोड़ रुपये से माॅडल स्कूल भवन निर्माण कार्य, 470 करोड़ रुपये से स्वीकृत दीन-दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, षिव रामसर के 205 गांवों की 640 करोड़ रुपये की नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजना, जिले के 180 गांवों को लाभान्वित करने के लिए 177 करोड़ रुपये की उम्मेदसागर-धवा-समदड़ी-खण्डप भाग तृतीय जलदाय परियोजना, 189 करोड़ रुपये से मेडिकल काॅलेज निर्माण सहित अन्य विकास कार्य शामिल है।




सड़कों के सबसे ज्यादा काम बाड़मेर में

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाड़मेर क्षेत्र में सड़क निर्माण के क्षेत्र में प्रदेष में सबसे ज्यादा काम हो रहे हैं। जिनमें करीब 300 करोड़ रुपये से निर्माणाधीन जैसलमेर-बाड़मेर राष्ट्रीय राजमार्ग, 167 करोड़ रुपये से निर्मित बागुण्डी-बाड़मेर नेषनल हाईवे संख्या-112, करीब 345 करोड़ रुपये से बाड़मेर-सांचोर राष्ट्रीय राजमार्ग के काम शामिल हैं। इसके अलावा सिवाना- जालौर-साण्डेराव सड़क तथा चवा-फलसूंड-पोखरण के काम भी जल्द ही शुरू होंगे। पीएमजीएसवाई के तहत जिले में 153 सड़कें बन रही हैं। इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्र को सड़कों से जोड़ने की भारतमाला परियोजना के तहत 1375 करोड़ रुपये से मुनाबाव-घोटरू- तनोट-किषनगढ़ के बीच 275 किलोमीटर लम्बी सड़क तथा 625 करोड़ रुपये से गागटिया-भाकासर के बीच 125 किमी लम्बे सड़क निर्माण कार्य का फायदा भी जिले को मिलेगा।

श्रीमती राजे ने कहा कि आज की दुनिया में हर व्यक्ति जल्दबाजी में है। किसी के पास मुस्कुराकर मिलने का समय भी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति दिनभर में पांच लोगों से मुस्कुराकर मिलेगा तो सभी जगह खुषियां ही खुषियां नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि हर समाज को एक-दूसरे समाज का सहयोग करना चाहिए। इससे पूर्व श्रीमती राजे ने खेमाबाबा धाम के दर्षन किए और प्रदेष की खुषहाली की कामना की।

इस अवसर पर केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री श्री सीआर चैधरी, जलदाय मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल, राजस्व मंत्री श्री अमराराम, संसदीय सचिव श्री लादूराम विष्नोई एवं श्री भैराराम सियोल, सांसद कर्नल सोनाराम तथा श्री रामनारायण डूडी, उर्दू अकादमी के अध्यक्ष श्री अषरफ अली, विधायक श्री कैलाष चैधरी और श्री तरूण राय कागा, यूआईटी चैयरमेन डाॅ. प्रियंका चैधरी सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

- - - - -

बुधवार, 14 दिसंबर 2016

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बाड़मेर के श्री लाखाराम से संवाद



मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बाड़मेर के श्री लाखाराम से संवाद
जयपुर/बाड़मेर, 14 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि 8 रूपए में खाना तथा 5 रूपए में नाश्ता देने की अन्नपूर्णा रसोई योजना को पूरे प्रदेश में लागू करेंगे। श्रीमती राजे ने कहा कि हमने 12 जिलों के लिए यह योजना शुरू की है, आगे हम इसे पूरे प्रदेश में लागू करेंगे।

श्रीमती राजे राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर बुधवार सुबह 11 बजे आकाशवाणी के फोन-इन कार्यक्रम के जरिए प्रदेष की जनता से सीधा संवाद कर रही थीं। करीब एक घंटे के इस कार्यक्रम में प्रदेश के कोने-कोने से लोगों ने श्रीमती राजे से सवाल किए, अपने सुझाव दिए और अपनी समस्याएं भी बताई। साथ ही कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार की सराहना भी की।


बाड़मेर के श्री लाखाराम से संवाद

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के माध्यम से लोगों की समस्याओं का घर बैठे समाधान हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल पर करीब 8 लाख शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से अधिकांश समस्याओं का निस्तारण प्रभावी रूप से किया गया है।

श्रीमती राजे ने यह जानकारी बुधवार को आकाशवाणी से फोन-इन-कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेशवासियों के साथ किए गए सीधे संवाद के दौरान बाड़मेर के श्रोता श्री लाखाराम के सवाल पर दी। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल के माध्यम से शिकायतों का प्रभावी और त्वरित निस्तारण हो, इसके लिए हमने काॅल सेंटर की व्यवस्था की है, जहां से शिकायतों के निस्तारण को चैक किया जाता है। उन्होंने बताया कि शिकायतों का लगातार वेरीफिकेशन भी किया जाता है। मुख्यमंत्री ने समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए मोबाइल वैन शुरू किए जाने के सुझाव पर विचार करने का आश्वासन भी दिया।

शनिवार, 25 जून 2016

जयपुर,स्मार्ट सिटीज मिशन की प्रथम वर्षगांठ मुख्यमंत्री ने की स्मार्ट जयपुर के लिए सौगातों की बरसात



जयपुर,स्मार्ट सिटीज मिशन की प्रथम वर्षगांठ

मुख्यमंत्री ने की स्मार्ट जयपुर के लिए सौगातों की बरसात





जयपुर, 25 जून। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने स्मार्ट सिटीज मिशन की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को बिड़ला सभागार में आयोजित समारोह में जयपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई सौगातें दी। श्रीमती राजे ने रूफ टाॅप सोलर पावर प्लांट लगाने, बस शैल्टर्स में पब्लिक इन्फोरमेशन सिस्टम एवं रामनिवास बाग में नवीनीकृत सावन भादो उद्यान का उद्घाटन किया। उन्होंने गुलाबी नगर की 14 बावड़ियों के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास भी किया। श्रीमती राजे ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत प्रदेश से चयनित शहरों पर ढाई हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। स्मार्ट सिटी के लिए चयनित शहरों में हैरिटेज, पर्यटन, स्मार्ट नगरीय ढांचे एवं सुरक्षित सड़क ढांचे का विकास किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब जयपुर प्रधानमंत्री की प्रेरणा से शुरू किए गए स्मार्ट सिटी मिशन के माध्यम से देश का अव्वल शहर बन जाएगा। उन्होंने कहा कि आज हम स्वच्छ भारत मिशन में भी देश में सबसे आगे हैं। प्रदेश में बीकानेर पहला खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) जिला बन चुका है। इस तरह प्रदेश के 7 जिले ओडीएफ बनने की कतार में हैं।

हैरिटेज स्वरूप बनाए रखते हुए करें विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में विकास कार्यो में यह ध्यान रखा जाए कि हैरिटेज स्वरूप को बनाए रखते हुए जयपुर को आधुनिक बनाया जाए। उन्होंने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि परकोटे में इमारतों के बाहरी स्वरूप से कोई छेड़छाड़ नहीं करें। पर्यटक हमारी पिंकसिटी की पुरानी खूबसूरती को देखने आते हैं न कि कांच की इमारतों को।

परकोटा वासियों से अपील, छतों पर सोलर प्लांट लगाएं

श्रीमती राजे ने कहा कि जयपुर में ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट के अंतर्गत सरकारी इमारतों के छत पर रूफ टाॅप साॅलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे। झालाना संस्थानिक क्षेत्र और जेएलएन मार्ग पर स्थित सभी सरकारी इमारतों को इसमें शामिल किया जाएगा। उन्होंने चारदीवारी क्षेत्र के निवासियों का आह्वान किया कि वे अपने घरों की छत पर रूफ टाॅप साॅलर प्लांट लगाएं ताकि परकोटा क्षेत्र को बेतरतीब फैले बिजली के तारों के जाल से मुक्त कराया जा सके। उन्होंने कहा कि शहर में जगह- जगह बिजली और केबल के तार नहीं दिखेंगे तो इसकी खूबसूरती और निखरेगी। साथ ही सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से बिजली पर खर्च में भी कमी आएगी।

शहर को साफ रखना हम सबका फर्ज

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे शहर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबको मिलकर निभानी होगी। शहर में सड़कों पर या पार्कों पर जहां भी पाॅलिथीन उड़ती दिखें तो हमारा फर्ज बनता है कि हम उन्हें उठाकर कचरा पात्र में डालें। उन्होंने कहा कि जब मैं स्वयं सड़क पर कचरा देखकर अपनी कार रूकवाकर उसे साफ करवाती हूं तो आप भी इसी भावना से कार्य करते हुए अपना दायित्व निभाएं।

श्रीमती राजे ने कहा कि शहर की काॅलोनियों में बने छोटे पार्कों की सार-संभाल के लिए विकास समितियों को आगे आना चाहिए। रामनिवास बाग में सावन-भादों पार्क के अलावा करीब 10 करोड़ रुपए के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आमजन को समझना चाहिए कि सार्वजनिक स्थानों पर टिकट राजस्व वसूली के लिए नहीं बल्कि वहां साफ-सफाई एवं सुविधाओं के विकास के लिए लगाया जाता है।

सड़कों पर नहीं छोड़ें पालतू पशु

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान गोपालकों से अपील की कि वे अपनी पालतू गायें एवं अन्य पशु खुले में सड़क पर नहीं छोड़ें। इससे गन्दगी तो फैलती ही है साथ ही यातायात भी बाधित होता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम यह सुनिश्चित करे कि आवारा पशु सड़कों पर नहीं घूमें और सड़कों पर पशु छोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने इसके लिए बड़ा जुर्माना लगाने का भी सुझाव दिया।

महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों को मिले सख्त सजा

श्रीमती राजे ने इस मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले कुंठाग्रस्त लोगों के साथ सख्ती से पेश आएं। उन्होंने कहा कि पुलिस और न्यायिक अधिकारी इस तरह के मामलों के त्वरित निस्तारण की व्यवस्था बनाने के बारे में सोचें ताकि ऐसे अपराधों के दोषियों को जल्द सजा मिल सके।

अम्बेडकर सर्किल के पास गाड़ी रूकवाकर कचरा हटवाया

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री निवास आते समय अम्बेडकर सर्किल के पास सड़क पर कचरा देखकर अपनी गाड़ी रूकवाई और सुरक्षाकर्मियों को अविलम्ब कचरा हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पास ही स्थित जीवन बीमा निगम की इमारत के सुरक्षाकर्मी को निर्देश देकर भवन के प्रवेश द्वार पर बिखरा कचरा हटवाया।

स्मार्ट राजस्थान की दिशा में काम

स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सौर ऊर्जा के मामले में राजस्थान पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। पानी की उपयोगिता व संरक्षण के लिए चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का असर दिखने लगा है। अब सरकार स्मार्ट राजस्थान की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

महापौर श्री निर्मल नाहटा ने कहा कि जयपुर की कला-संस्कृति और हेरिटेज पूरी दुनिया को आकर्षित करती है। हमारा लक्ष्य यहां की प्राचीन धरोहरों को सुरक्षित और संरक्षित रखते हुए शहर को स्मार्ट बनाना है।

इससे पूर्व जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी. सरवन कुमार ने जयपुर स्मार्ट सिटी के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया। कार्यक्रम के अंत में जयपुर नगर निगम के आयुक्त श्री हेमन्त कुमार गेरा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री श्री अरुण चतुर्वेदी, सांसद श्री रामचरण बोहरा, श्री रामकुमार वर्मा, विधायक श्री कैलाश वर्मा, श्री सुरेंद्र पारीक, श्री मोहनलाल गुप्ता, उप महापौर श्री मनोज भारद्वाज, अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास विभाग श्री अशोक जैन, पार्षदगण, वरिष्ठ अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।




इस तरह बनेगा जयपुर स्मार्ट शहर

प्रमुख घोषणाएं- श्रीमती राजे ने इस अवसर पर जयपुर शहर के लिए इन परियोजनाओं की घोषणा की।

ऽ लांगरियावास में 180 करोड़ रुपये की लागत से पीपीपी आधार पर कचरे से बिजली बनाने का प्लांट।

ऽ 46.23 करोड़ रुपये की लागत से 100 नई सिटी बसों की खरीद।

ऽ बगराना में जेसीटीएसएल का एकीकृत वर्कशाॅप कम बस डिपो। इस डिपो पर 16.75 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

स्मार्ट सिटी क्षेत्र के लिए ये प्रस्ताव भी

ऽ सस्टेनेबल मोबिलिटी कोरिडोर- पैदल और साइकिल यात्रियों, दिव्यांगों एवं मोटर वाहन चालकों के लिए 132 करोड़ रुपये की लागत से सस्टेनेबल मोबिलिटी कोरिडोर।

ऽ हैरिटेज एवं पर्यटन- जलेबी चैक, टाउन हाॅल एवं पुराने पुलिस मुख्यालय जैसी हैरिटेज इमारतों का बेहतर रख-रखाव कर इनका उचित उपयोग किया जाएगा।

ऽ स्मार्ट नगरीय ढांचा- 433 करोड रुपये की अनुमानित लागत से ये काम किए जाएंगे।

- सरकारी इमारतों, स्मारकों एवं पार्कों में वेस्ट वाटर का पुनर्चक्ररण एवं वर्षा जल संरक्षण।

- स्मार्ट मीटर के माध्यम से प्रभावी जल प्रबन्धन।

- आॅटोमेटेड आॅन लाइन रेसिडुअल क्लोरिन मोनिटरिंग सिस्टम विकसित किया जायेगा।

- ठोस कचरे का स्मार्ट कलेक्शन।

- नागरिकों की सुरक्षा के लिए वीडियो क्राइम मोनिटरिंग, इन्सीडेंट अलर्ट एप, हैल्प लाइन, पैनिक बटन।

- जीआईएस आधारित प्रोपर्टी इन्वेटरी तथा सम्पŸिा कर की आॅनलाइन भुगतान व्यवस्था।

- हवा की गुणवŸाा एवं मौसम की मोनिटरिंग के लिए एप।

- यातायात नियमों के उल्लंघन, ठोस कचरे के निस्तारण जैसी समस्याओं के लिए मोबाइल एप।

पूरे शहर के लिए ये प्रस्ताव

ऽ यातायात के एक से अधिक साधनों का उपयोग करने के लिए स्मार्ट मोबिलिटी के तहत ओपन स्टैण्डर्डस बेस्ड फेयर कार्ड एवं टिकटिंग प्रणाली

ऽ जयपुर मल्टी मोडल पब्लिक ट्रांजिट सेंट्रल आॅपरेशन्स एण्ड मैनेजमेंट सेंटर

ऽ पब्लिक इनफाॅरमेशन एवं यात्रा प्लानिंग

ऽ स्मार्ट ठोस कचरा प्रबन्धन

रविवार, 25 अक्टूबर 2015

टाइम बाउण्उ होकर काम करें अधिकारी-मुख्यमंत्री



’आपका जिला-आपकी सरकार’ कार्यक्रम में जिला अधिकारियों की बैठक

टाइम बाउण्उ होकर काम करें अधिकारी-मुख्यमंत्री

बाड़मेर/जयपुर, 25 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि राज्य सरकार की बजट घोषणाओं के साथ जनकल्याण एवं विकास की योजनाएं समय पर पूर्ण हों, इसके लिए जिला कलक्टर व जिला स्तरीय अधिकारी टाइम बाउण्ड होकर कार्य करें। साथ ही जनता व जनप्रतिनिधियों से प्रभावी संवाद बनाए रखें, ताकि उनकी समस्याओं एवं सरकार द्वारा किए जा रहे कार्याें की वस्तुस्थिति की उन्हें जानकारी रहे।

श्रीमती राजे रविवार को बाड़मेर कलक्टेªट के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने प्रशासनिक एवं फील्ड में कार्य कर रहे अधिकारियों से नियमित रूप से जनसुनवाई, रात्रि चैपाल, रात्रि विश्राम एवं निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित समाधान तभी संभव है जब अधिकारी स्वयं अपने आप को उसमें इनवाॅल्व कर ले। ऐसा होने पर 70 प्रतिशत से अधिक काम तो अपने आप ही हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी जिले के सर्वांगीण विकास एवं वर्तमान आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए राज्य स्तर से लिए जाने वाले निणर्याें की भी समय-समय पर जानकारी देते रहें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन के लिए यह आवश्यक है कि अधिकारी सरकार के प्रतिनिधि के रूप में सदैव जनता के बीच रहकर उनके सुख-दुख में भागीदार बनें तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण को प्राथमिकता दें। उन्होंने कलक्टर को प्रत्येक बुधवार को न्यायालय में राजस्व प्रकरणों की सुनवाई के निर्देश दिए। इसी दिन उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस उपअधीक्षक भी संयुक्त रूप से अपने उपखण्ड में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का समाधान करें।

मिलावटखोरों के विरूद्ध हो सख्त कार्रवाई

श्रीमती राजे ने खाद्य पदार्थाें में मिलावट की घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि दूध, घी, तेल आदि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि मिलावट की मौके पर ही जांच के लिए मोबाइल लैब को उपयोग में लें।

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों निर्देश दिए कि वो इस बात की सुनिश्चितता करें कि प्रत्येक जिला अस्पताल में कम से कम एक महिला चिकित्सक आवश्यक रूप से उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस में तैनात होने वाले चिकित्साकर्मी पूर्ण प्रशिक्षित होने चाहिए, ताकि वे दुर्घटना में घायल एवं क्रिटिकल पेशेंट को बचाने में सहायक हो सके।

पानी व बिजली की चोरी रोकें

श्रीमती राजे ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे पानी की चोरी करने वालों के साथ सख्ती से निपटे तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी लोगों को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्र मंे पेयजल के लिए जहां आरओ प्लांट लगाये गये हैं, वे वास्तविक रूप में जनता के काम आएं इसकी सुनिश्चितता करें। उन्होंने विद्युत वितरण कम्पनियों को बिजली की चोरी रोकने तथा फीडर सुधार के जरिए बिजली की छीजत कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन

मुख्यमंत्री ने सभी स्कूलों में लड़कियों के लिए उनकी संख्या में अनुपात में शौचालय की व्यवस्था करने तथा सभी प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन जारी करने पर बल दिया। उन्होंने पानी की कमी वाले इस प्रदेश में ड्राई टाॅयलेट के विकल्प पर भी काम करने के निर्देश दिए।

श्रीमती राजे ने भामाशाह योजना के तहत लाभार्थियों के नामांकन, भामाशाह कार्डाें के वितरण की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इसे जल्द पूरा करने तथा बीपीएल सूचियों के शुद्धिकरण के लिए अभियान के तहत कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने ई-हेल्थ कार्ड बनाने के लिए हेल्थ डेटा सर्वे का काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार ने आरोग्य राजस्थान अभियान चलाया है, जिसके तहत दिसम्बर में सभी ग्राम पंचायतों पर स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे।

अधिकारियों की वास्तविक एसीआर जनता के हाथ में

जिला अधिकारियों के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री ने जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कागजों में तो सभी अधिकारियों की एसीआर अच्छी रहती है, परन्तु फील्ड में नियुक्ति अधिकारियों की एसीआर तो तब अच्छी मानी जाती है जब जनता कहती है कि यह अधिकारी काम के प्रति समर्पित है।

जिला कलक्टर श्री मधुसूदन शर्मा ने बैठक में जिले के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। बैठक राजस्व राज्यमंत्री श्री अमराराम चैधरी, सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, जिले के विधायक, अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रशासनिक सुधार श्री राकेश वर्मा सहित संभाग एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

---

बाड़मेर 20 करोड़ लागत के 9 कार्याें का हुआ शिलान्यास व लोकार्पण किया मुख्यमंत्री ने



बाड़मेर 20 करोड़ लागत के 9 कार्याें का हुआ शिलान्यास व लोकार्पण किया मुख्यमंत्री ने

बाड़मेर को बनाए स्वच्छता अभियान की नजीर-मुख्यमंत्री


बाड़मेर/जयपुर, 25 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बाड़मेर जिले के नागरिकों का आह्वान किया है कि वे अपने घर, मौहल्ले एवं आसपास के क्षेत्र की सफाई का बीड़ा उठाकर स्वच्छता अभियान में इस जिले को राज्य में एक नजीर के रूप में प्रस्तुत करे, ताकि दूसरे जिले उसका अनुसरण करें।

श्रीमती राजे रविवार को विश्रांति भवन परिसर में ’आपका जिला-आपकी सरकार’ कार्यक्रम के तीसरे दिन करीब 20 करोड़ रुपये की लागत के 9 कार्योें के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को सम्बोधित कर रही थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के हर व्यक्ति को यह संकल्प लेना होगा कि मेरा शहर साफ एवं स्वच्छ रहे। इसके लिए नगर परिषद नियमित रूप से प्रतिदिन गंदगी को एक स्थान पर एकत्रित करें तथा प्लास्टिक वेस्ट एवं कचरे के पुनः इस्तेमाल के बारे में सोचे। आज के समय तो हर चीज का उपयोग होता है। उन्होंने कहा कि अगली बार जब भी मैं यहां आऊं तो मुझे कहीं पर भी गंदगी के ढेर नहीं दिखने चाहिए। इस बार तो चिकित्सालय, पुलिस लाइन एवं अधिकारियों के घरों के आसपास भी गंदगी के ढेर दिखाई दे रहे हैं तो दूसरी जगह का क्या हाल होगा?

स्वच्छ बाड़मेर में हो मेहमानों का स्वागत

श्रीमती राजे ने कहा कि बाड़़मेर जिले में शीघ्र ही विकास की वृहद परियोजनाएं मूर्त रूप लेने वाली है, जिसके लिए दुनियाभर के लोग यहां आयेंगे। उन्हें बाड़मेर जिला साफ-सुथरा दिखना चाहिए। मेरा आपसे अनुरोध है कि स्वच्छ बाड़मेर जिले में आप बाहर से आने वाले मेहमानों का स्वागत करे।

बाड़मेर जिले का भविष्य बहुत अच्छा

मुख्यमंत्री ने अपने तीन दिन के दौरे की चर्चा करते हुए कहा कि जिले के नागरिकों में प्रेम की भावना है। यहां के लोग एक दूसरे को साथ लेकर चलने की भावना रखते है। बाड़मेर जिले का भविष्य बहुत ही अच्छा है। मेरी कामना है कि साम्प्रदायिक सद्भाव के क्षेत्र में यह जिला एक प्रतीक के रूप में उभरे।

अनियमितता पर होगी कार्रवाई

श्रीमती राजे ने कहा कि इन तीन दिनों में मैंने विभिन्न समारोह में भाग लेने के साथ यहां कई स्थानों पर जाकर कार्याें का आकस्मिक निरीक्षण भी किया है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि वो यह नहीं सोचे कि मुख्यमंत्री ने एक बार काम को देख लिया तो अब आगे कुछ नहीं होगा। इन सभी कार्याें का फोलोअप किया जायेगा। जहां कहीं पर भी अनियमितता हुई है संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वो हर माह 3-4 जिलों का दौरा कर धरातल पर वास्तविक स्थिति की जानकारी लेंगी साथ ही वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलक्टरों से योजना की प्रगति के बारे में सतत रूप से बातचीत की जायेगी। योजनाओं की प्रगति एवं जनकल्याणकारी कार्याें पर कड़ी निगरानी रहेगी। हर कार्य के लिए अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

श्रीमती राजे ने समारोह में 3-3 करोड़़ रुपये की लागत के बायतू, गूढामलानी एवं सिवाना में बनने वाले राजकीय महाविद्यालय भवन, 2-2 करोड़ की लागत के सिणधरी व गूढामलानी में बनने वाले उपखण्ड कार्यालय भवन का शिलान्यास किया तथा 1.68 करोड़ रुपये की लागत के पुलिस थाना भवन, पचपदरा तथा पौने दो-दो करोड़ रुपये की लागत से गिड़ा, धोरीमन्ना एवं सिणधरी में नवनिर्मित तहसील भवनों का लोकार्पण किया।

आपका जिला-आपकी सरकार कार्यक्रम में हर जिले में

आपकी बेटी योजना में चयनित बेटियों से मिलेंगी सीएम

मुख्यमंत्री ने समारोह में मुख्यमंत्री आपकी बेटी योजना के अन्तर्गत चयनित दो मेधावी बेटियों सुश्री दिव्या व सुश्री प्रमिला से मुलाकात की तथा उनसे पढ़ाई-लिखाई के बारे में बातचीत की। श्रीमती राजे ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री आपका जिला-आपकी सरकार कार्यक्रम के अन्तर्गत जिस जिले में जायेंगी वहां उस जिले की इन बेटियों से मुलाकात करेंगी।

स्वच्छता अभियान के लिए 11 लाख रुपये का चैक भेंट

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे की स्वच्छता अभियान के लिए लोगों से की गई अपील से प्रेरित होकर समारोह में बाड़मेर निवासी श्री ललित कीरी ने मुख्यमंत्री को इस अभियान के लिए 11 लाख रुपये की सहायता राशि का चैक भेंट किया। मुख्यमंत्री श्री ललित के इस पहल की सराहना करते हुए उनको सम्मानित किया।

इस अवसर पर राजस्व राज्यमंत्री श्री अमराराम चैधरी, सांसद कर्नल सोनाराम, श्री रामचरण बोहरा, क्षेत्रीय विधायक, गणमान्य नागरिक एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

-

शनिवार, 24 अक्टूबर 2015

मुख्यमंत्री ने किए वीरातरा माता के दर्शन



मुख्यमंत्री ने किए वीरातरा माता के दर्शन
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शनिवार दोपहर पश्चात् जिले के वीरातरा मंदिर पहुंच वांकल माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की तथा प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की।

मुख्यमंत्री ने सायंकालीन आरती में भाग लेने के बाद निज मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। उन्होने इस दौरान प्रदेश के लोगों की खुशहाली तथा अमन चैन के लिए कामना की। इस दौरान राजस्व राज्यमंत्री श्री अमराराम चैधरी, सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, जयपुर शहर के सांसद श्री रामचरण बोहरा तथा विधायक श्री कैलाश चैधरी, श्री लादूराम विश्नोई, श्री हमीरसिंह भायल, श्री तरूणराय कागा उनके साथ थे।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने तारातरा मठ में महंत मोहनपुरी की समाधी पर पूजा अर्चना की तथा परिक्रमा लगाई।

स्व. गंगाराम चैधरी की मूर्ति का अनावरण विकास के लिए महिलाओं का आगे बढ़ना जरूरी-मुख्यमंत्री





स्व. गंगाराम चैधरी की मूर्ति का अनावरण

विकास के लिए महिलाओं का आगे बढ़ना जरूरी-मुख्यमंत्री


बाड़मेर/जयपुर, 24 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि विकास को गति देने के लिए महिलाओं का आगे बढ़ना जरूरी है और वे आगे तब ही बढ़ सकती हैं जब वे शिक्षित होंगी। हमारी सरकार ने हमेशा महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा दिया है।

श्रीमती राजे शनिवार को बाड़मेर के श्री किसान कन्या छात्रावास में पूर्व राजस्व मंत्री स्व. गंगाराम चैधरी की मूर्ति अनावरण में समारोह में विशाल जनसमुदाय को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। हम सबको इसे अपने जीवन का पहला काम मानकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आदर्श विद्यालय की स्थापना कर रही है, जो शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने स्व. चैधरी द्वारा बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए किए गये प्रयासोें की सराहना की।

घर की चाबी और पूंजी रहेगी महिलाओं के हाथ में

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए हमने भामाशाह योजना शुरू की है, जिसमें घर की चाबी महिलाओं के हाथ में ही रहेगी तथा वो आर्थिक व्यवस्था की धुरी बनेंगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत 93 लाख 68 हजार परिवारों के लगभग 3 करोड़ 14 लाख लोगों को जोड़ा गया है। सरकार अब भामाशाह योजना के अन्तर्गत लोगों का स्वास्थ्य बीमा करने जा रही है, जिसमें 30 हजार से 3 लाख तक का बीमा हो सकेगा। इस क्षेत्र में राजस्थान देश में लीड कर रहा है।

राज्य में विकास कार्याें के लिए शुरू की जा रही ठोस पहल की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप और हम साथ मिलकर काम करेंगे तो राजस्थान देश में अव्वल नम्बर पर अवश्य आयेगा, लेकिन इसके लिए आपको भी पूरा साथ देना होगा। आप सभी जानते हैं कि हमें विरासत में जिस तरह का राजस्थान मिला, उसमें विकास करने के लिए बहुत अधिक संसाधन नहीं थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद सरकार राज्य को विकास की राह पर ले जाने में काफी हद तक सफल रही है। स्किल डवलपमेंट में हमारा राज्य देश में अव्वल स्थान पर आया है। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत शौचालय निर्माण में भी हम प्रथम स्थान पर है। रिजर्व बैंक ने राजस्थान को निवेश में देश में तीसरा स्थान तथा विश्व बैंक ने इज आॅफ डूइंग बिजनेस में राजस्थान को छठी रैंकिंग दी है। सौर ऊर्जा उत्पादन में भी हम देश की प्रथम पंक्ति में है। ये उपलब्धियां विकास के क्षेत्र में परिवर्तन का आगाज है।

श्रीमती राजे ने कहा कि आम जनता की समस्याओं की जानकारी लेकर उनका मौके पर ही निस्तारण करने के लिए सरकार बनने के साथ ही, सरकार आपके द्वार अभियान चलाया, अब आपका जिला-आपकी सरकार के अन्तर्गत मैं स्वयं तीन दिन के लिए एक-एक जिले का दौरा कर रही हूं। इसमें जनता के लिए चलाई जा रही योजनाओं की वास्तविक स्थिति, विकास कार्यों की प्रगति के साथ आकस्मिक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली जा रही है, ताकि व्यवस्था में वांछित सुधार हो सके।

61 ग्राम पंचायतें हुईं राजस्व वाद से मुक्त

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को राजस्व वाद से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार ने न्याय आपके द्वार अनूठा अभियान चलाया, जिसमें 21 लाख 43 हजार से अधिक मुकदमों का शिविरों में ही निस्तारण किया गया। अभियान के दौरान 61 ग्राम पंचायतें तो राजस्व वाद से मुक्त हो गईं। हम इस प्रयास को आगे भी जारी रखेंगे।




पाक विस्थापितों के प्रवेश और ठहरने में अब कोई बाधा नहीं

पाकिस्तान से विस्थापित हिन्दुओं के बारे में श्रीमती राजे ने कहा कि उनके राजस्थान में प्रवेश और ठहरने में अब कोई बाधा नहीं है इसके लिए नियमों में जरूरी बदला कर दिए हैं। इस विषय पर उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री से बातचीत की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि संसद के अगले सत्र में सिटीजनशिप एक्ट में आवश्यक संशोधन कर दिया जायेगा, जिससे पाकिस्तान से विस्थापित लोगों की समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा।

बायतू व सिवाना में काॅलेज के लिए तीन करोड़ स्वीकृत

मुख्यमंत्री ने जिले के बायतू और सिवाना में सरकारी काॅलेज की स्थापना के लिए भूमि के आवंटन की स्वीकृति दे दी है। साथ ही इन काॅलेजों के भवन निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपये भी मंजूर कर दिये हैं। उन्होंने बताया कि बलोतरा में नया संयुक्त जल परिशोधन संयंत्र लगाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार से प्रोजेक्ट की लागत राशि स्वीकृत हो गई है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में लम्बित प्रकरण में प्रभावी पैरवी की जा रही है, ताकि बालोतरा के टैक्सटाइल उद्योग पर कोई संकट नहीं आए।

उन्होंने कहा कि जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर तथा बीकानेर जिलों में सौर ऊर्जा के दोहन के लिए राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट के तहत 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से ग्रीन ऊर्जा प्रसारण तंत्र विकसित किया जायेगा। इसमें इन चारों जिलों में 400 केवी, 220 केवी, 132 केवी के जीएसएस स्थापित किए जायेंगे। इस प्रसारण तंत्र के माध्यम से सोलर पार्कों की बिजली को पावर ग्रिड काॅर्पोरेशन आॅफ इण्डिया को भेजने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।

वाटरशेड अभियान में जनभागीदारी जरूरी

श्रीमती राजे ने कहा कि आगामी 26 जनवरी से प्रदेशभर में वाटरशेड डवलपमेंट का कार्य भी शुरू किया जायेगा। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि वे वर्षा जल के संरक्षण के लिए एकजुट होकर फावड़ा उठाएं और इस अभियान में सरकार के साथ बराबर की भागीदारी निभाएं।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सतपाल मलिक ने कहा कि विकास और तरक्की पाने का एक मात्र माध्यम शिक्षा ही है। इस बात की समझ स्वर्गीय गंगाराम चैधरी को थी जिसके चलते उन्होने क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार पर फोकस रखा और कड़ी मेहनत करके सभी के सहयोग से कन्या छात्रावास की स्थापना की।

मूर्ति अनावरण समारोह की संयोजक डाॅ. प्रियंका चैधरी ने कहा कि उनके दादा स्व. गंगाराम चैधरी द्वारा स्थापित छात्रावास में 36 की 36 कौमों की बच्चियांे के लिए पढ़ने की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में यहां 270 लड़कियां अध्ययनरत हैं। शीघ्र ही छात्रावास का विस्तार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्व. चैधरी ने सदैव कृषक वर्ग के सभी समुदायों की बेटियों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

मुख्यमंत्री ने लडकियों के छात्रावास के लिए तीसरी मंजिल के निर्माण का पूरा खर्च वहन करने की घोषणा करने वाले भामाशाह श्री नवल किशोर गोदारा का समारोह में सम्मान किया।

समारोह में जल संसाधन मंत्री डाॅ. रामप्रताप, राजस्व राज्यमंत्री श्री अमराराम चैधरी, सहकारिता राज्यमंत्री श्री अजयसिंह किलक, सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, श्री रामनारायण डूडी, श्री सी.आर. चैधरी, श्री रामचरण बोहरा सहित स्थानीय विधायक, जन प्रतिनिधि, श्री किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान की प्रबन्धकारिणी के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

----

कागजों या विज्ञापनों में नहीं बाड़मेर की धरती पर लगेगी रिफाइनरी-मुख्यमंत्री



कागजों या विज्ञापनों में नहीं बाड़मेर की धरती पर लगेगी रिफाइनरी-मुख्यमंत्री


बाड़मेर/जयपुर 24, अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि रिफाइनरी बाड़मेर मे ही लगेगी। हमारी सरकार कागजों, विज्ञापनों या अखबारों पर नहीं धरातल पर रिफाइनरी लगाने की सोच रखती है। उन्हांेने कहा कि राजस्थान के हित सुरक्षित रखते हुए रिफाइनरी का काम जल्दी ही शुरू होगा।

श्रीमती राजे शनिवार को बाड़मेर जिले मे पूर्व राजस्व मंत्री स्वर्गीय गंगाराम चैधरी की मूर्ति के अनावरण के अवसर पर आयोजित समारोह में जन सभा को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि रिफाइनरी का लाभ पूरे प्रदेश के साथ-साथ बाड़मेर को भी अधिक से अधिक मिले, इसके लिए रिफाइनरी की शर्तों पर पुर्नविचार किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने जमीन, तेल और पैसे पर राजस्थान की जनता का हक होने के बावजूद भी रिफाइनरी में हिस्सेदारी सिर्फ 26 प्रतिशत रखी जो उचित नहीं था। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही रिफाइनरी के लिए राज्य सरकार सड़क बनाने और अन्य सुविधाएं भी विकसित करने वाली थी, जिससे इस परियोजना में हमारी लागत दो गुना से भी अधिक होती और हिस्सा सिर्फ 26 प्रतिशत। इस करार में राज्य के हितों की बलि दी गई।

श्रीमती राजे ने कहा कि पिछली सरकार के समय राज्य को क्रूड आॅयल की राॅयल्टी अधिक मिलती थी परन्तु फिर भी विकास नहीं हुआ। हमारे समय में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट होने से राज्य को राॅयल्टी के रूप में मिलने वाले राजस्व में बहुत ज्यादा कमी आई है। फिर भी हमारी सरकार विकास में कोई कमी नहीं रख रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012-13 में राॅयल्टी से राजस्व 5069.88 करोड़ रूपये तथा वर्ष 2013-14 में 5953.11 करोड़ रूपये था, जो वर्ष 2014-15 में एक हजार करोड़ रूपये घट कर 4849 करोड़ रूपये रहा। वर्ष 2015-16 मे तो अगस्त माह तक के पांच महीनों में केवल 1333.88 करोड़ रूपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हम इन तथ्यों के साथ साथ प्रोजेक्ट की विशेषज्ञों द्वारा तैयार मूल्यांकन रिपोर्ट का अध्ययन कर रहे हैं।

रेत के धोरों की समुद्र तक सीधी पहुंच

श्रीमती राजे ने कहा कि राज्य सरकार कच्छ के रण से जालोर जिले के सांचोर तक एक परिवहन चैनल बनाने के लिए केन्द्र सरकार के सडक परिवहन एवं जहाजरानी मंत्रालय से फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करवा रही है। इस परियोजना के मंजूर होने पर जालोर में एक इनलैण्ड शिपिंग पोर्ट बनाया जाएगा। साथ ही जैसलमेर से मूदडा पोर्ट तक 330 किलोमीटर का रेल लिंक बनाने का प्रस्ताव भी रेल मंत्रालय के पास विचाराधीन है। इन दोनों परियोजनाओं के मंजूर हो जाने पर राजस्थान के रेत के धोरों की समुद्र तक सीधी पहंुच हो जाएगी और जिससे आने वाले समय में इस क्षेत्र की तस्वीर ही बदल जाएगी।

---

बाड़मेर बहुत दूर यहां कोई आएगा नहीं इस धारणा को छोड़े-मुख्यमंत्री




आपका जिला-आपकी सरकार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का औचक निरीक्षण

बाड़मेर बहुत दूर यहां कोई आएगा नहीं इस धारणा को छोड़े-मुख्यमंत्री


बाड़मेर/जयपुर, 24 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे शनिवार को बिना किसी लवाजमे के प्रातः बाड़मेर शहर में कई स्थानों पर अचानक पहुंची और उन्होंने सरकारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्रीमती राजे ने औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से साफ-साफ कहा कि आप लोग यह न सोचे की बाड़मेर बहुत दूर है जहां कोई आयेगा ही नहीं और कुछ भी करते रहंे।

मुख्यमंत्री ने अपनी इस सडन विजिट में नेशनल हाईवे पर उतरलाई के नजदीक बन रहे नाले का निरीक्षण किया जिसका निर्माण नेशनल हाईवे अथाॅरिटी करवा रहा है। मुख्यमंत्री यहां घटिया निर्माण एवं इस कार्य में बरती जा रही लापरवाही से बेहद नाराज हुई और उन्होने मौके पर ही नेशनल हाईवे अथाॅरिटी के अधिकारियों को बुलाकर डांट लगाई। उन्होंने साफ कहा कि लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश भी दिए।

जनता की गाढी कमाई से आता है सामान

इसके बाद मुख्यमंत्री अचानक महावीर नगर स्थित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के दफ्तर पहुंच गई। जहां जर्जर पेयजल टैंक को देखकर वो बेहद नाराज हुईं। उन्होंने इस टंकी से पेयजल निकलवाकर मौके पर ही उसकी गुणवत्ता की जांच करवाई। पेयजल शुद्ध पाया गया। वहां बिखरे पडे़ पाईप एवं अन्य सामान के बारे में मुख्यमंत्री ने पूछताछ की और स्टाॅक रजिस्टर भी देखा। श्रीमती राजे ने कहा कि यह सब सामान जनता की गाढी कमाई का है इसका स्टाॅक रजिस्टर में इंद्राज होने के साथ सही उपयोग होना चाहिए।

कागजों में नहीं धरातल पर मिलनी चाहिए बिजली

मुख्यमंत्री इसके बाद आकाशवाणी रोड पर जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंच गईं। यहां उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से बाड़मेर जिले की बिजली आपूर्ति की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी। मौके पर मौजूद जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एमडी आरती डोगरा ने जब यह कहा कि बाड़मेर जिले में बिजली आपूर्ति ठीक हो रही है तो मुख्यमंत्री ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता तो कह रहे हैं कि बिजली की स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है। ट्रिपिंग की समस्या है। ट्रांसफार्मर समय पर नहीं बदले जा रहे। श्रीमती राजे ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिजली आपूर्ति की व्यवस्था में जल्दी ही आवश्यक सुधार होना चाहिए। बिजली आपकी कम्पनियों के कागजों में नहीं, धरातल पर मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने शहर में झूलते हुए विद्युत तारों को बदलकर भूमिगत विद्युत लाइन डालने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री उतरलाई रोड पर आईटीआई भवन को देखकर एकाएक रुक गई। इस भवन के आसपास व्याप्त गंदगी को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और कलक्टर को शहर में बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दिए।

मनरेगा योजना में कराए महत्वपूर्ण कार्य

इसके बाद मुख्यमंत्री दुर्गम रास्तों से होते हुए राणी गांव के गांवाई तालाब पर मनरेगा के अन्तर्गत चल रहे नाड़ी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। यहां नदी क्षेत्र में नाड़ी की खुदाई का कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री ने इस पर कहा कि मनरेगा का उपयोग इंटरलोकिंग सड़क निर्माण, श्मशान घाट के रख-रखाव के साथ-साथ पंचायत भवन आदि के कार्याें में किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नाड़ी खुदाई के काम में मनरेगा का पैसा खर्च करना व्यर्थ है। मुख्यमंत्री ने मनरेगा के माध्यम से खेतों की मेडबंदी करवाने की सलाह दी। उन्होंने गांव के सरपंच से कहा कि मनरेगा में लोगों को रोजगार देने के साथ किये गये कार्याें की गुणवत्ता व उपयोगिता भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।

-

शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2015

बाड़मेर, हर जिले में लेंगे मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं से फीडबैक-मुख्यमंत्री



बाड़मेर, हर जिले में लेंगे मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं से फीडबैक-मुख्यमंत्री
बाड़मेर, 23 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि वे हर जिले में जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगी, क्योंकि भाजपा कार्यकर्ता हमारी आंख, नाक और कान है। यही वो कार्यकर्ता है जो हमें यहां तक पहुंचाता है। इसलिए अब ’आपका जिला-आपकी सरकार’ कार्यक्रम के तहत वे जिलों में सबसे पहले कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं से उनके हालचाल पूछेंगी तथा जिले में कहां क्या हो रहा है और क्या करने की आवश्यकता है इस बारे में उनसे बातचीत करेंगी।

मुख्यमंत्री बाड़मेर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में सम्बोधित कर रही थीं। इस बैठक में भाजपा के सांसद, विधायक, प्रधान, नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष, सभी मंडल अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक, जिला परिषद सदस्य, सभी मोर्चाें के जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी सहित प्रमुख वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

सीएम ने सबको नाम से पुकारा

बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं के परिचय की बात आई तो श्रीमती राजे ने कहा मैं करीब-करीब सभी कार्यकर्ताओं को जानती हूं। इसलिये परिचय की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री ने एक-एक करके बारी-बारी से सभी कार्यकर्ताओं को उनके नाम से पुकारा तो सब कार्यकर्ता न केवल अचम्भित हुए, बल्कि उन्होंने खुश होकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया।

मंडलवार लिया फीडबैक

मुख्यमंत्री ने बाड़मेर जिले के सभी 19 मंडल अध्यक्षों से अपने-अपने मंडल से संबंधित फीडबैक लिया। उन्होंने मंडल अध्यक्षों से पूछा कि उनके मंडलों में प्रदेश भाजपा द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों का आयोजन हुआ या नहीं? नियमित बैठकें हुई या नहीं? इसके अलावा मुख्यमंत्री ने संबंधित मंडल क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने मोर्चा के अध्यक्षों से भी प्रगति रिपोर्ट मांगी। इसके अलावा सांसद, विधायकों और प्रधानों से भी फीडबैक लिया।

कार्यकर्ताओं को महत्व दें

मुख्यमंत्री ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि भाजपा कार्यकर्ताओं का ही संगठन है। इसलिए आप कार्यकर्ताओं को महत्व दें। उनकी राय, उनके सुझाव और उनकी सलाह से काम करें। क्योंकि वही कार्यकर्ता आपको यहां तक पहुंचाता है। सही मायने में कार्यकर्ताओं का मनोबल ही आपकी ताकत है। इसलिये उनका मनोबल बनाए रखें।

उपलब्धियां टिप्स पर याद रखें

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार को विरासत में जिस तरह का राजस्थान मिला है, वह किसी से छिपा नहीं है। आर्थिक संकट से जूझ रहे राजस्थान को आगे बढ़ाना कम चुनौतीपूर्ण नहीं था। इसके बावजूद हमारी सरकार ने जो काम किए हैं वह राजस्थान को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हंै। सभी कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य अपने टिप्स पर याद होना चाहिए।

पार्टी फस्र्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए एक ही मंत्र होना चाहिए - पार्टी फस्र्ट। हम एक जुट रहेंगे तो हमारा संगठन मजबूत रहेगा। संगठन मजबूत रहेगा तो हम भी मजबूत रहेंगे। संगठन में ही शक्ति है।

मुख्यमंत्री का जताया सबने आभार

बैठक में बाड़मेर जिले के सब कार्यकर्ताओं ने मुक्तकंठ से मुख्यमंत्री द्वारा करवाये गये कार्याें की प्रशंसा की। सबने कहा बाड़मेर में मेडिकल काॅलेज, अपर जिला एवं सेशन न्यायालय, पचपदरा में नवीन सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट न्यायालय, बाड़मेर में 100 बेड का शिशु एवं मातृ चिकित्सा यूनिट, सिवाना एवं बायतु में नये सरकारी काॅलेज, बाड़मेर में मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण, गुढामलानी में बीज उत्पादन एवं विपणन को बढ़ाने के लिए एक्सटेंशन सेंटर, श्री नागणेच्चिया माता मंदिर में नवीनीकरण एवं विकास कार्य, झड़पा एवं चैहटन में पीएचसी के लिए भवन निर्माण, सेडवा व चैहटन में आईटीआई भवन का निर्माण, सिणधरी में उपखण्ड कार्यालय भवन, सिणधरी और धोरीमन्ना में तहसील भवन, पचपदरा में पुलिस थाना भवन जैसे विकास कार्य बाड़मेर जिले को सौगात में दिए हैं।

बैठक में जयपुर सांसद एवं बाड़मेर जिले के प्रभारी श्री रामचरण बोहरा, मंत्री अमराराम चैधरी, सांसद कर्नल सोनाराम, भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़, जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी, विधायक कैलाश चैधरी, हमीर सिंह भायल, लादूराम विश्नोई, तरूण राय कागा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. प्रियंका चैधरी एवं पूर्व विधायक जालिम सिंह भी मौजूद थे।

-----