बीकानेर। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बीकानेर। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 19 सितंबर 2016

बीकानेर।एसीबी ने होलसेल भंडार के मेडिकल स्टोर पर मारा छापा



बीकानेर।एसीबी ने होलसेल भंडार के मेडिकल स्टोर पर मारा छापा



बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर टीम ने आज सोमवार दोपहर में पीबीएम स्थित होलसेल भंडार की दो दूकानों पर छापा मारा।

यहां पर एसीबी की टीम दवाइयों के खरीद के रिकार्ड संभाल रही है।

एसीबी पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई ने बताया कि अतिरिक्त अधीक्षक परबत सिंह को सूचना मिली थी की

बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार की पीबीएम स्थित दुकानों में पेन्शरो को दी जाने वाली जैनरिक दवाइयों के बजाए ब्रान्डेड दवाइयों की खरीद की जा रही है।

ब्रान्डेड दवाइयां जैनरिक दवाइयों से दस गुना महंगी है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह के नेतृत्व में तीन टीम गठित की गई।

इनमें पुलिस निरीक्षक संजीव स्वामी, पुलिस निरीक्षक सत्यवीर मीणा, सीएमएचओ डा. देवेन्द्र चौधरी, जिला औषधि नियंत्रक शेखर चौधरी की टीम ने

सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के मुख्य स्टोर सहित पीबीएम स्थित उपभोक्ता भंडार की दुकान न. 14 व 20 पर छापा मारा।

छापे के दौरान एसीबी टीम को दवाइयों के घोटाले संबंधी कागजात मिले है।

कितने का घोटाला हुआ है यह तो जांच होने पर पता चलेगा।

इनका कहना है:-

सरकार को लाखों रुपए का नुकसान

प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है की 70 प्रतिशत दवाइयां भंडार जैनरिक के स्थान पर ब्रान्डेड खरीद रहा था।

यह दवाइयां जैनरिक से दस गुना महंगी है। इससे पता चलता है की सरकार को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया गया है।

परबत सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी बीकानेर।