मानवेन्द्रसिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मानवेन्द्रसिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 22 अगस्त 2018

बाड़मेर। जातरूओं को सुकुन मिले इससे बडी कोई सेवा नही-मानवेन्द्रसिंह

बाड़मेर। जातरूओं को सुकुन मिले इससे बडी कोई सेवा नही-मानवेन्द्रसिंह


रामदेवरा पैदल जातरूओं के लिए राम रसोड़े का श्रीगणेश 


बाड़मेर । रामदेवरा पैदल जाने वाले यात्रियो के लिए खाने,स्वास्थ्य,विश्राम आदि सेवार्थ राम रसोडा का षुभारम्भ बुधवार को प्रातः11 बजे महन्त नारायणपुरी महाराज,राज्यमंत्री असरफ अली,शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह जसोल ने फीता काटकर व बाबा रामदेव के तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने चौहटन रोड स्थित होटल न्यूज क्लब के पास बुधवार को बाबा रामदेव राम रसोडा के शुभारम्भ के दौरान कहा कि पैदल जाने वाले यात्रियों को हम कुछ पल को सुकुन दे सकें,इससे बेहतर कोई मानव सेवा नही हो सकती।उन्होंने 
ने कहा कि बाबा रामदेव जन-जन की आस्था का केन्द्र है प्रतिवर्श लाखो श्रद्धालु पैदल बाबा के दरबार में हाजरी लगाते है। उन्होने कहा कि थके हारे पैदल यात्री की सेवा में जो सुकुन मिलता है वो कही ओर नही मिल सकता। 








राज्यमंत्री असरफ अली ने कहा कि थके व्यक्ति को सुकुन के कुछ पल देने से बेहतर कोई सेवा नही है। उन्होने ने कहा कि खुदा ओर राम का मकसद एक ही है मानव मात्र की सेवा। समाजसेवी बाबूसिंह उण्डखा ने बताया कि राम रसोडा मुख्य मार्ग पर होने से जातरूओं को ठहरने में सुविधा हो,इसलिए राम रसोडा खोला गया है। उन्होने कहा कि रसोड़े में खाने के साथ रात को ठहरने,स्वास्थ्य सम्बन्धित प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है। 

झाला ने बताया कि मेले तक रसोडे का संचालन किया जायेगा। उन्होने कहा कि बाबा रामदेवरा जाने के लिए गुजरात से हजारो पैदल यात्री इस मार्ग से गुजरते है,उन्हे यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम के अन्त में राम रसोड़े के संयोजक लूणसिंह झाला ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि राम रसोडे को लेकर सारी व्यवस्थाएं की गई। पैदल जातरूओं को किसी तरह की परेषानी नही हो इसके लिए सारी बातो का ख्याल रखा गया है। 

इस अवसर पर विरात्रा माता धमार्थ ट्रस्ट अध्यक्ष सगतसिंह परो,वरिश्ठ भाजपा नेता अम्बालाल अलबेला, समाजसेवी,गोपसिंह मारूडी,मोहनसिंह राजपुरोहित,लूणसिंह झाला,द्वारकादास डोसी,तनसिंह महाबार, अयूबखान,देरावरसिंह, स्वरूपसिंह मारूडी,रामसिंह भंवरिया,अषोक बोहरा,भगसिंह सोलंकी, भैरूलाल श्रीश्रीमाल तेजमालता,माधोसिंह राजपुरोहित,सहित सैकडो लोग उपस्थित थे।

बुधवार, 21 दिसंबर 2016

अखिल भारतीय फुटबाॅल फेडरेशन के उपाध्यक्ष पद पर मानवेन्द्रसिंह निर्विरोध निर्वाचन

 अखिल भारतीय फुटबाॅल फेडरेशन के उपाध्यक्ष पद पर मानवेन्द्रसिंह निर्विरोध  निर्वाचन  


बाड़मेर 21 दिसम्बर

        बाड़मेर के शिव विधानसभा से भाजपा विधायक एंव राजस्थान फुटबाॅंल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष  मानवेन्द्रसिंह जसोल को  बुधवार को अखिल भारतीय फुटबाॅंल फेडरेशन के उपाध्यक्ष  के पद पर  सर्वसम्मति  निर्विरोध निर्वाचन किया गया। 

              विधायक एवं राजस्थान फुटबाॅंल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया बुधवार को दिल्ली में अखिल भारतीय फुटबाॅंल फेडरेशन कीे जनरल बोडी की वार्षिक बैठक मे राजस्थान फुटबाॅंल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष एवं शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह को अखिल भारतीय फुटबाॅंल फेडरेशन के उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन किया है। इसी दौरान अखिल भारतीय फुटबाॅंल फेडरेशन के अध्यक्ष प्रफुल पटेल एंव अन्य पदाधिकारी उपस्थिति थे। 

शनिवार, 10 सितंबर 2016

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिले मानवेन्द्रसिंह

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिले मानवेन्द्रसिंह

बाड़मेर। 11 सितम्बर

राजस्थान फुटबाॅल संघ के अध्यक्ष बनने के बाद षिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने षनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से औपचारिक मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मानवेन्द्रसिंह से उनके पिता और पूर्व रक्षामंत्री जसवंतसिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके षीध्र स्वस्थ होने की षुभकामनाएं दी।

इस मुलाकात के दौरान मानवेन्द्रसिंह ने प्रदेष में फुटबाॅल की स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराते हुए इसमें सुधार के लिए अपनी कार्ययोजना के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराया। मानवेन्द्रसिंह ने प्रधानमंत्री को बताया कि पिछले लम्बे समय से राजस्थान में फुटबाॅल के खेल को एक तरह से किनारे किया जा चुका है और इस दिषा में राज्य और केन्द्र सरकार की मदद के जरिए इसको पुर्नजीवित किए जाने की जरूरत है। मानवेन्द्रसिंह ने प्रधानमंत्री कोे बताया कि राजस्थान और केन्द्र में एक विस्तृत कार्ययोजना के साथ फुटबाॅल के खेल को बढ़ावा दिया जा सकता है, लेकिन इसके लिए कई स्तरों पर सहयोग अपेक्षित है।




प्रदेष में फुटबाॅल को बढ़ावा देने की मानवेन्द्र सिंह की कार्ययोजना की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हे केन्द्र सरकार के स्तर पर हर संभव मदद देने का आष्वासन देने के साथ ही राश्टीय स्तर पर फुटबाल के खेल में उन्हे सक्रियता के साथ सुझाव देने के लिए कहा।




इस मुलाकात के दौरान मानवेन्द्रसिंह ने प्रधानमंत्री के साथ कई क्षेत्रीय और राज्य स्तरीय मुददों पर भी चर्चा की।

गुरुवार, 4 अगस्त 2016

बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के प्रयास रंग लाए सार्वजनिक निमार्ण खण्ड शिव को मंजूरी



बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के प्रयास रंग लाए सार्वजनिक निमार्ण खण्ड शिव को मंजूरी



बाड़मेर 5 अगस्त

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के प्रयासों से पूर्व में समाप्त किए गए सार्वजनिक निमार्ण खण्ड शिव को सरकार से हरी झंडी मिल गयी है। नए आदेशों के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना;वर्ल्ड बैंकद्ध खण्ड खेतड़ी को सानिवि शिव में स्थानान्तिरत कर दिया गया है। इसके साथ ही पूर्व में स्वीकृत सार्वजनिक निमार्ण खण्ड शिव के साथ ही स्वीकृत सभी पदों को भी यथावत् रखने के साथ ही सानिवि उपखंड शिव प्रथम द्वितीय और गडरारोड को भी पुनरू सानिवि खण्ड शिव के अंर्तगत लाने के आदेश जारी किए गए है। गौरतलब है कि पूर्व में सरकार ने सानिवि खण्ड शिव को कोटपुतली स्थानातंरित कर दिया था।




शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सहायक रामसिंह ने बताया कि गुरूवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ;वर्ल्ड बैंकद्ध खण्ड खेतड़ी को सानिवि शिव में स्थानान्तिरत करने के आदेश जारी किए गए है। उन्होनें बताया कि सानिवि खण्ड को स्वीकृती मिलने के साथ ही जल्द ही अधिकारियों और आवश्यक स्टॉफ के लिए आदेश जारी किए जाएगें। साथ ही वर्तमान समय में शिव क्षेत्र में चल रहे सभी कार्य सभी अब सानिवि खण्ड शिव के अंर्तगत संचालित होगें।




रामसिंह ने बताया कि शिव विधायक ने पूर्व में यह मामला विधानसऽसभी में उठाया थाए जिसके बाद सार्वजनिक निमार्ण मंत्री युनूस खान ने इस पुनरू स्थापित करने का आश्वासन दिया है। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने सार्वजनिक निमार्ण मंत्री युनूस खान का आभार जताया।















शनिवार, 28 जून 2014

बाड़मेरःदो दिन के भीतर पेयजल समस्या के निदान के दिए निर्देश मानवेन्द्रसिंह ने

बाड़मेरःदो दिन के भीतर पेयजल समस्या के निदान के दिए निर्देश मानवेन्द्रसिंह ने

बाड़मेरः-28 जून
शिव विधानसभा क्षैत्र से विधायक मानवेन्द्रसिंह ने जलदाय विभाग के उच्च अधिकारी केा पत्र लिखकर शिव विधानसभा क्षैत्र के पेयजल समस्या ग्रस्त क्षैत्रों मे दो दिन के भीतर पेयजल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए है। मानवेन्द्रसिंह ने लिखा है कि शिव क्षैत्र के रामसर गडरारोड़ गिराब एंव बन्धड़ा क्षैत्र के दर्जनों गावों मे पेयजल समस्या है। उक्त क्षैत्रों में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण वितरण व्यवस्था सुचारू नहीं हो रही है। उन्होने साफ लिखा कि अधिकारी खराब पड़े पेयजल स्रोेतों की समुचित देखरेख नहीं करते है। मोनेटरिंग के अभाव में क्षैत्र मे पेयजल की बड़ी किल्लत हो गई है। मानवेन्द्रसिंह ने लिखा है कि बंधड़ा क्षेत्र के 15दिनों से टयूबवेल खराब होने के कारण पेयजल आपूर्ति आसपास के गांवों में ठप पड़ी है। जिसकें कारण दो दर्जन से अधिक गांवो मे पेयजल से वंचित है।ऐसे में विभागीय अधिकारियो की जनता के प्रति जवाब देही के प्रति लापरवाही दर्शाती है।
उन्होने अधिकारियों को चेताया कि रामसर,गडरारोड़ एंव गिराब बन्धड़ा क्षैत्र में खराब पड़े टयूबवेल देा दिन के भीतर दुरूष्त कर जनता को राहत पहुचावे।साथ ही रामसर मुख्यालय पर प्रतिदिन 5 से 6 पेयजल टैकरों की व्यवस्था प्रतिदिन कर जनता को राहत पहुंचावें । मानवेन्द्र सिंह ने स्पष्ट लिखा कि शिव क्षै़त्र में पेयजल आपूर्ति योजनाओं के प्रति विभागीय अधिकारियो की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी । क्षैत्र मे पेयजल आपूर्ति संबंधित जनता की शिकायतो का तत्काल निस्तारण नहीं करने वाले अधिकारी परिणाम भुगतने को तैयार रहे इसमे किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं कि जावेगी । मानवेन्द्र सिंह ने लिखा है कि शिव विधानसभा क्षैत्र के समस्त गावों में नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति कि जावे कोई भी गांव पेयजल से वंचित नहीं रहें ।

सोमवार, 17 फ़रवरी 2014

बाड़मेर 15 दिन में पेयजल व्यवस्था सुधारे कर्मचारी: मानवेन्द्रसिंह

बाड़मेर 15 दिन में पेयजल व्यवस्था सुधारे कर्मचारी: मानवेन्द्रसिंह

शिव विधायक ने किया सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा, पेजयल व्यवस्था सुधारने के लिए अधिकारियों को दी चेतावनी

बाड़मेर, 17 फरवरी।

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने सोमवार को सीमावर्ती गांवों का दौरा करते हुए क्षेत्र में पेयजल की किल्लत को देखते हुए जलदाय विभाग के कर्मचारियों को 15 दिन में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को शिव विधायक गडरारोड़, बसरा, जैसिंधर स्टेशन, जैसिंधर गांव, तामलोर, रोहिली एवं सुंदरा सहित कर्इ गांव का दौरा कर रहे थे।

इस अवसर पर मानवेन्द्रसिंह ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जिन र्इलाको में पेयजल किल्लत हैं, वहां पर 15 दिन में कर्मचारी समस्या का निदान करे और जितने भी अवैध कनेक्शन हो रखे हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। 15 दिन में पेयजल व्यवस्था में सुधार नहीं होने की सिथति में कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

सिंह जलदाय विभाग के स्थानीय अधिकारियों को सख्त लहजे में चेताया कि जिन-जिन गांवों में अवैध जल कनेक्शन हो रखे हैं, उसे तुरंत प्रभाव से हटाकर जनता को पेयजल की समस्या से निजात दिलावे। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम से पूर्व ही पेयजल किल्लत वाले र्इलाको में विशेष व्यवस्था की जाए ताकि गर्मियों में जनता को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। दौरे के दौरान सिंह को स्थानीय जनता ने उन्हें अकाल के मददेनजर पशु शिविर शुरू करने की मांग की। इस पर मानवेन्द्रसिंह ने ग्रामीणों से कहा कि इस संबंध में उनकी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से बात हो चुकी हैं, जल्द ही पशु शिविर शुरू किए जाएगे।

सोमवार, 10 फ़रवरी 2014

आप जनता को राहत पहुंचाओं, सरकार आपके साथ है मानवेन्द्रसिंह


शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने अधिकारियों को किया आश्वस्त, कहा

आप जनता को राहत पहुंचाओं, सरकार आपके साथ है



बाड़मेर। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने सोमवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि आप पूरे ध्यये के साथ काम करके जनता को राहत पहुंचाओं, सरकार आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि जनता को राहत पहुंचाने में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर सरकार की मंशा के अनुसार आम जनता को राहत पहुंचाने के कार्य में गंभीरता नहीं दिखायी गयी, तो ऐसे अधिकारियरों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएगे।


मानवेन्द्र ने कहा कि सरकार की मंशा हैं कि हर हालत में जनता को राहत पहुंचे और उन्हें सरकार द्वारा पहुंचार्इ गर्इ राहत का अहसास होना चाहिए। बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियों ने विधायक को स्टाफ की कमी की बात कही। मानवेन्द्र ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही वे मुख्यमंत्री से मिलकर स्टाफ की समस्या के स्थायी समस्या के समाधान के प्रयास करेगें, लेकिन तब तकउपलब्ध स्टाफ और संसधानों के साथ अधिकारी अपने स्तर पर समस्याओं के समाधान में जुट जाए। उन्होनें कहा कि वे स्टाफ और संसाधनों के प्राथमिकता से आवंटन के पूरे प्रयास किए जाएगें।

मानवेन्द्र ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर हालत में जनता को राहत पहुंचे, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएगें। मानवेन्द्र ने अवैघ कनेक्शनों को गंभीरता से लेते हुए जलदाय और विघुत विभाग के अधिकारियों को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की बात कही। उन्होनें कहा कि ना तो लोग चाहते है अवैध कनेक्शन हो और ना ही सरकार, ऐसे में अधिकारी पूरी निष्पक्षता के साथ काम करेे। उन्होंने बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को कहा कि जहां-जहां पानी की लार्इन पूरानी हो रखी हैं और क्षतिग्रस्त हैं,

तत्काल बदलकर नर्इ बिछार्इ जाए या मरम्मत की जाए ताकि गर्मी के मौसम से पूर्व आम जनता को पेयजल की समस्या से निजात दिखाए। उन्होंने डिस्काम के अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी से कहा कि वह जिले में जहां-जहां बिजली चोरी के प्रकरण सामने आ रहे हैं, उन पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए दोषी लोगो के खिलाफ कार्यवाही करे। उन्होनें कहा कि बिजली चोरी रूकने से बिजली की कमी को काफी कम किया जा सकता हैं और इस बिजली को किसानों को पहुंचाकर उन्हें राहत दी जा सकती हैं। बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता एवं डिस्काम से अधीक्षण अभियंता मौजुद थे। अधिकारियों ने भी शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह को आश्वस्त किया कि आम जनता को राहत पहुंचाने के कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और जनता हो राहत पहुंचार्इ जाएगी

रविवार, 15 दिसंबर 2013

मानवेन्द्रसिंह दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर में

मानवेन्द्रसिंह दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर में


बाड़मेर। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह विधायक बनने के बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आ रहे है। इस दौरान मानवेन्द्रसिंह विभिन्न धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने के बाद कार्यकर्ताओं और आम जनता से मिलकर विधानसभा चुनावों में सहयोग के लिए धन्यवाद अदा करेगें।


विधायक के तय कार्यक्रम के अनुसार शिव विधायक सोमवार को नागाणा गांव में नाग्णेचियां माता मंदिर में देवी के दर्शन कर जसोल होते हुए बाड़मेर पहुंचेगें। बाड़मेर में कार्यकर्ताओं से मुलाकत कर मानवेेन्द्रसिंह विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत की बधाई देने के साथ ही चुनावों में सहयोग करने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करेगेें। दौरे के अगले दिन मंगलवार को मानवेन्द्रसिंह चैहटन के जगदीशपुरी मठ, वैरथान, वीरातरा में दर्शन करने के बाद धोक, घोनिया, बीजराड़, जाखड़ों की ढाणी, जाट बस्ती, सेलाउ, गरडि़या, गागरिया, रामसर, भाचभर, देरासर आदि गांवों का दौरा कर आम जनता का धन्यवाद ज्ञापित करेगें।


गौरतलब है कि चुनाव परिणामों के बाद मानवेन्द्रसिंह मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए जयपुर चले गए थे।

रविवार, 7 अप्रैल 2013

चोहटन आज भी विकास से महरूम ..मानवेन्द्र सिंह



चोहटन आज भी विकास से महरूम ..मानवेन्द्र सिंह


बाड़मेर भाजपा के राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह ने रविवार को चौहटन विधान सभा के दर्जन से अधिक गाँवों में जन सभाएकर आम जनता को बाड़मेर में जून में आने वाली सुराज संकल्प यात्रा मेंभागीदारी के लिए आमंत्रित किया .मानवेन्द्र सिंह ने आज गंगासरा फागालिया,तडला साता ,बाखासर ,बाबरवाला हाथला भलगांव सुहागी आदी गाँवो का दौरा करजन सभाए की .उनके साथ रतन सिंह बाखासर ,बालाराम मंडल अध्यक्ष ,आदुराममेघवाल ,तरुण कागा ,बशीर धरेजा ,राय सिंह बाखासर भरत दान पूर्व सरपंच तडला थे .बाखासर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा की पिछले चार सालो में क्षेत्र के विकास कार्य ठप्प पड़े हें,उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा की सरकार द्वारा निःशुल्क जांच योजना आज लागू की हें जबकि पूर्व में निःशुल्क दवा योजना का लाभ आम जन को मिल नहीं पा रहा उन्होंने आरोप लगाया की आज तक निःशुल्कदवा योजना में शामिल छह सौ दवाईयों में से साठ सतर दवाईया भी उपलब्धनहीं करा पाई .अस्पतालों में लोगो को विशेषग्य चिकित्सको के आभाव मेंउपचार नहीं मिल रहा .चिकित्सक लगाने की बजाय आम जनता को निःशुल्कयोजनाओ के नाम पर ठगा जा रहा हें ,उन्होंने खुलासा किया की जो स्कीम आजलागू करने का ढिंढोरा सरकार पीट रही हें 

इनमे अधिकांस जांचे वसुंधरासरकार के समय से निःशुल्क चल रही हें ,उन्होंने कहा की चौहटन मेंओद्योगिक विकास की संभावनाओ को वसुंधरा राजे सरकार के समय तलाशा गया था.बाखासर के रण क्षेत्र में नमक उद्योग लगाने की योजाना को अंतिम रूप दियाथा जिसे गहलोत सरकार ने बंद कर दिया ,उन्होंने कहा की चौहटन को नमक तथाहस्तशिल्प उद्योग के विकास की महती आवश्यकता हें ,इसलिए आगामी विधान सभाचुनावों में चौहटन क्षेत्र की सरकार में भागीदारी जरुरी हें ,उन्होंनेकहा की सरकार पेयजल योजनाओ पर हज़ारो करोड़ रुपये खर्च करने का दावा कर रहीहें मगर आज भी सरहदी चौहटन क्षेत्र की जनता प्यासी हें ,उन्हें आज भीपीने का पानी मीलो पैदल चल कर लाना पद रहा हें ,उन्होंने कहा की नर्मदानहर का पानी चौहटन लाने का वादा राज्य की गहलोत सरकार ने किया था 

मगर नर्मदा नहर का पानी चौहटन लाने की योजना आज तक सिरे नहीं चडी .इस अवसर पररतन सिंह बाखासर ने कहा की चोहटन की जनता इस बार भुलावे में नहीं आयेकांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर हें इसे जनता को समझाना होगा,उन्होंने कहा की वसुंधरा राजे की सुराज यात्रा को सफल बनाने के लिए आपलोगो की भागीदारी जरुरी हें ,जनता को भ्रमित करने वाली गहलोत सरकार कोमुंह तोड़ जवाब देना होगा .उन्होंने आरोप लगाया की चौहटन की विकास योजनाओको कांग्रेस के दो घरानों की आपसी लड़ाई में रोकी जा कर जनता के हितो केसाथ कुठाराघात किया जा रहा हें ,.तरुण कागा ने कहा की चौहटन के किसानो के
साथ राज्य सरकार ने किया हें ,किसानो की निरंतर अनदेखी की जा रही हेजिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा .आदुराम मेघवाल ने कहा की भाजपा की प्रदेशअध्यक्ष वसुंधरा राजे को सुराज संकल्प यात्रा में जबरदस्त जन समर्थन मिलरहा हें जिससे गहलोत सरकार हें . कर जनता को भ्रमित करने का प्रयासकर रही हें मगर अब जनता गहलोत की चुनावी चलो को समझ गयी हें ,इसका समय पर मुंह तोड़ जवाब ,देगी

मंगलवार, 28 अगस्त 2012

मानवेन्द्र सिंह आज से बाड़मेर दौरे पर

मानवेन्द्र सिंह आज से बाड़मेर दौरे पर

बाड़मेर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य एवं पूर्व सांसद बाड़मेर मानवेन्द्रसिंह मंगलवार से दस दिवसीय बाड़मेर दौरे पर मंगलवर को आएंगे। पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह 28 अगस्त से 6 सितम्बर तक बाड़मेर जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू होंगे।

पूर्व सांसद निर्घारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को बाड़मेर आएंगे। 29 सितम्बर को दोपहर 12 बजे सिणधरी मुख्यालय पर भाजपा मण्डल की बैठक में भाग लेंगे साथ ही सिणधरी के विभिन्न गांवों का दौरा कर सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 30 अगस्त को बाड़मेर मुख्यालय पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 31 अगस्त को भी बाड़मेर के आसपास गांवों का दौरा कर जनसुनवाई करेंगे।

1 सितम्बर को सरस्वती विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय इन्द्रा नगर बाड़मेर में जिला स्तरीय बास्केटबॉल खेलकूद में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। 2 सितम्बर से 10 सितम्बर तक बाड़मेर जिले के विभिन्न पंचायत समिति मुख्यालय का दौरा कर ग्रामीणों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे।