राजस्थान सतर्क है लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राजस्थान सतर्क है लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 2 अगस्त 2020

पाली, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये आमजन में चेतना जागरूक करना जरूरी- जिला प्रभारी सचिव

राजस्थान सतर्क है।
पाली,  कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये आमजन में चेतना जागरूक करना जरूरी- जिला प्रभारी सचिव

पाली, 02 अगस्त।  जिला प्रभारी सचिव एवं राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आनन्द कुमार ने कहा कि कोरोना अभी गया नही है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये आमजन में चेतना जागृत करना जरूरी है। कोरोना से बचाव ही उसका उपचार है।

प्रभारी सचिव आनंद कुमार  ने रविवार को जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित कोरोना  एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि  वैश्विक महामारी कोविड-19 की अभी तक प्रमाणिक दवा नहीं खोजी गई है। आमजन की जागरूकता ही इसका बचाव है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति राज्य सरकार द्वारा जारी की गई मेडिकल गाइड लाइन की स्वयं पालना करें तथा दूसरों को भी जागरूक कर इस महामारी पर अंकुश लगाने में अपनी भूमिका निभाए।शहरी एवं  ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों में बचाव एवं नियंत्रण के बारे में जानकारी दी गई उसकी सभी लोग उसकी पालना करे। सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कोरोना जागरूकता पर विशेष निगरानी रखे तथा सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन की पालना नही करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाही करे।

  उन्होंने कहा कि आमजन में कोरोना के प्रति चेतना जागृत करने के लिये राज्य सरकार ने व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार का कार्य किया है। आम नागरिक की जागरूकता से ही हम कोरोना वायरस को हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से घबराने की आवश्यकता नहीं है, सिर्फ सावधानियां बरतते हुए इसके संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता हैं। उन्होने कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिले के गांव -गांव, ढाणी- ढाणी तक लोगों में जागरूकता पैदा हो, इसके लिए सभी विभाग अपने स्तर पर  जागरूकता गतिविधियां आयोजित करें। राजकीय कार्यालयों में कोरोना एडवाइजरी की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करते हुए सभी सार्वजनिक स्थानों, अस्पतालों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और अन्य स्थलों पर जागरूकता संदेशों का प्रचार प्रसार किया जाए जिससे लोगों में इस बीमारी से बचाव की जानकारी पहुंचे सके। कोरोना संक्रमण की पूर्ण रोकथाम के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति का सजग होना जरूरी है। उन्होंने पाली जिले में कोविड़ की रोकथाम व संक्रमण से बचाव के लिए अपनाए सिस्टम की जानकारी लेते हुए हाईरिस्क ग्रुप व क्षेत्रों में सेम्पलिंग पर विशेष ध्यान देकर जांच का दायरा बढ़ाने के साथ मरीज के नजदीक लोगों के सैम्पल लेने व क्वारटिन व्यवस्था पर फोकस करने की बात कही। उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के सम्बंध में  की गई कार्रवाही की सराहना की। बैठक में जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि कोरोना नियंत्रण के साथ साथ जिले में संभावित अन्य मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिये भी अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करे।

इस दौरान प्रभारी सचिव ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन को समय पर पेयजल व विद्युत आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करे। जिले में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए  प्रभारी सचिव ने मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्य,मानव दिवसों के सृजन, वर्तमान में कार्यरत श्रमिक व संचालित कार्यो के बारे में पूछा तथा प्रवासी श्रमिकों के लिये व्यक्तिगत लाभ के कार्य मनरेगा में अधिक से अधिक स्वीकृत करने की बात कही। उन्होने एनएफएसए में लाभान्वितों को मिलने वाली खाद्य सामग्री तथा प्रवासी एवं अन्य लोगों के मिलने वाली खाद्य सामग्री के बारे में भी जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना विभागीय अधिकारियों का दायित्व है।

बैठक में जिला कलक्टर अंश दीप ने जिले में अब तक कोविड़ 19 के बारे में किये गए कार्यो व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए पॉजिटिव केस, अस्पताल व कोविड़ केयर सेंटर तथा क्वार टिन  व्यवस्था, प्रवासियों व विशेष श्रेणी के व्यक्ति को राशन विरतण व सर्वे, गरीब व जरूरतमंद को आर्थिक सहायता के बारे मे बताया उन्होंने कहा कि जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं ,निर्माण कार्यो व अन्य गतिविधियों का समय पर क्रियान्वयन किया जायेगा। जिले में कोरोना नियंत्रण ,मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये कार्य योजना के अनुसार कार्य किया जा रहा है। जिले में आमजन को समय पर आवश्यक सुविधाये उपलब्ध करवाने व सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिये प्रयास किये जा रहे है जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने बताया कि जिले में कोविड़ 19 के नियमों व गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कार्रवाही की जा रही हैं।क्वारेटन व्यवस्था की पालना करवाने के साथ ही परिवहन वाहनों पर निगरानी रख सोशल डिस्टेसिंग व मास्क पहनने के लिए समझाईश  की जा रही हैं।इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी एस नागा,,उपखण्ड अधिकारी उत्सव कौशल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर पी मिर्धा, पीएमओ, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता घनश्याम चैहान,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।