शरद चौधरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शरद चौधरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 28 दिसंबर 2019

बाड़मेर आलम सर स्कुल में हुई नकबजनी का पर्दाफास छह कम्प्यूटर व अन्य सामग्री सहित सहित दो आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता

 बाड़मेर  आलम सर स्कुल में हुई नकबजनी का पर्दाफास 
छह कम्प्यूटर व अन्य सामग्री सहित सहित दो आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता
         
 
            बाड़मेर  शरद चौधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस टीम द्वारा राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय आलमसर में हुई नकबजनी की घटना का पर्दाफास करते हुए दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराये गये कम्प्यूटर व अन्य सामग्री जब्त करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरण:- दिनांक 21.08.2019 को परिवादी श्री मदनलाल हाल प्रधानाचार्य राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय आलमसर ने पुलिस थाना चैहटन पर रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 20.08.2019 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल के कम्प्यूटर कक्ष के ताले तोड़कर छह कम्प्यूटर एलईडी, की-बोर्ड, माउस, सीपीयू, यूपीएस व छत पंखा चुरा ले गए। वगैरा रिपोर्ट पर अपराध संख्या 225 दिनांक 21.08.2019 धारा 457, 380 भा0द0सं0 पुलिस थाना चैहटन में पंजीबद्व किया जाकर अन्वेषण व तलाष पतारसी माल मुल्जिम शुरू की गई।
विशेश टीम का गठन व प्रकरण में सफलता:- सरकारी स्कुल में हुई बडी वारदात को गम्भीरता से लेते हुए श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा श्री खींवसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री अजीतसिंह वृताधिकारी, वृत चैहटन के निर्देषन में विषेष टीम का गठन कर सम्पति सम्बन्धी अपराधों में बरामदगी व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के निर्देष दिये गये। पुलिस थाना चैहटन से श्री रावताराम स.उ.नि. मय पुलिस जाब्ता की विषेष टीम द्वारा गहन अनुसंधान व तकनिकी सूत्र सहायता से संदिग्ध व्यक्तियों पर कडी निगरानी रखते हुए दिनांक 27.12.2019 को विषेष टीम द्वारा अज्ञात मुल्जिमान् को नामजद करते हुए प्रकाष पुत्र प्रागाराम जाति मेघवाल निवासी आलमसर पुलिस थाना चैहटन व दयाराम उर्फ दयाल पुत्र बाबूराम जाति मेघवाल निवासी सुखालिया पुलिस थाना बीजराड़ को गिरफ्तार किया। मुल्जिमान् की ईतला से प्रकरण की शत प्रतिषत माल मषरूका कम्प्यूटर व अन्य सामग्री करीब तीन लाख रूपये की बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई।


विशेष पुलिस टीम को किया सम्मानित:- श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा उक्त प्रकरण का खुलाषा करने मे सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम के सदस्यो मे से सहायक उप निरीक्षक को 1100 रूपये व टीम के अन्य सदस्यों को 500 रूपये नकद ईनाम मय प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

रविवार, 13 अक्टूबर 2019

बाडमेर पुलिस अधीक्षक ने जवानों के साथ डिनर कर उनके उत्साह को बढ़ाया,अब मीटिंगों में पहले होगा राष्ट्रगान*

बाडमेर पुलिस अधीक्षक ने जवानों के साथ डिनर कर उनके उत्साह को बढ़ाया,अब मीटिंगों में पहले होगा राष्ट्रगान*

बाडमेर सरहदी जिले के नए नवेले पुलिस कप्तान शरद चौधरी ने पदभार संभालने के बाद पुलिस विभाग में जवानों को कर्तव्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नवाचारों में जूट गए है।पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने निर्देश जारी कर दिए हर क्राइम बैठक से पहले राष्ट्रगान होगा।राष्ट्रगान के बाद विधिवत मीटिंग होगी।।इसी तरह पुलिस के जवानों और अधिकारियों के बीच फासला खत्म करने के उद्देश्य से उन्होंने डिनर पॉलिसी लागू कर शनिवार रात उसे लागू कर दिया जब पुलिस अधीक्षक ने जवानों के साथ खाना खाया।।पुलिस अधीक्षक की टेबल पर खाना खाने पुलिस के जवान भी बेठे।।यह अपनेआप में अनूठी शुरुआत रही।।पुलिसकर्मियों की पुलिस अधीक्षक के समक्ष झिझक दूर होने के साथ उनके उत्साह में वृद्धि हुई है।।अक्सर पुलिस अधीक्षक तक पुलिस सिपाही अपनी समस्याये सीधे पहुंचा नहीं पाते।इसी झिझक को दूर करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने जवानों के साथ बैठकर खाना खाया साथ ही उनसे उनकी समस्याओं पे भी जमकर चर्चा की।।ऐसा नही है कि जवानों को पहली बार पुलिस अधीक्षक डिनर करवा रहे हो यह डिनर अलग इसीलिए भी था कि पुलिस अधीक्षक और जवान एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे।।इस नवाचार पर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि मीटिंगों में राष्ट्रगान शुरू करने के पीछे राष्ट्रहित और पुलिस में कर्तव्यबोध का अहसास कराना मुख्य कारण था।पुलिस अद्धिकारियो और जवानों को यह कर्तव्य बोध होना जरूरी है कि हम जनता की सेवार्थ है।।अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाये।।डिनर पॉलिसी पर उन्होंने कहा कि जवानों को स्नेह जरूरी है।अधिकारी घर का मुखिया होता है। मुखिया गलती पर बच्चो को डाँटता है तो उन्हें स्नेह से पुचकारता भी है।पुलिसकर्मी अक्सर अधीक्षक से मिल अपनी समस्याएं बताने में झिझक महसूस करते है इस झिझक को दूर करने के लिए उनके साथ समय बिताना और उस समय उनकी समस्याओं पर चर्चा करने से उनकी हौसला अफजाई भी होती है।।उन्होंने बताया कि पुलिस के जवान हमारी रीढ़ की हड्डी है उनका ख्याल रखना भी जजिम्मेदारी है।इसी जजिम्मेदारी को पूरा करने की मंशा है।।पुलीस कर्मी रावताराम ने बताया कि पहला मौका है जब एस पी के साथ एक टेबल पर बैठ कर खाना खाया ।हमारे लिए यह सपना पूरा होने जैसा है। पुलिस अधीक्षक की इस पहल से यकीनन पुलिस कर्मियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।।एस पी के साथ भोजन को लेकर हम काफी उत्साही थे।।पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी की यह अनूठी पहल पुलिस की कार्यशैली में कितना बदलाव लाती है यह आने वाले वक्त में तय होगा।अच्छी शुरुआत की तारीफ बनती है जो पुलिस के जवान कर रहे है

सोमवार, 30 सितंबर 2019

बाडमेर शरद चौधरी ने बाड़मेर की कानून व्यवस्था की कमान संभाली

बाडमेर शरद चौधरी ने बाड़मेर की कानून व्यवस्था की कमान संभाली 




बाड़मेर नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने आज पुलिस अधीक्षक बारमेर की कमान संभल ली ,पदभार ग्रहण करने से पहले चौधरी पुलिस लाइन स्थित माता जी के मंदिर में विधिवत पूजा करछना कर कार्यालय पहुंचे ,कार्यालय पहुंचने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी ने उनका स्वागत किया ,नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक   शरद चौधरी ने बाड़मेर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर ,पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस कंट्रोल रूम, व उप अधीक्षक बाड़मेर की समस्त शाखाओं का भ्रमण कर  अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।  भ्रमण के दौरान बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान खींवसिंह भाटी, अपराध सहायक श्रीमान मूलाराम उपस्थित रहे

रविवार, 29 सितंबर 2019

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी रविवार सांय बाड़मेर पहुंचे।

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी रविवार सांय बाड़मेर पहुंचे।




बाड़मेर नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी सोमवार को अपना पदभार ग्रहण करेंगे ,चौधरी रविवार शाम को सर्किट हाउस पहुंचे ,स्थानीय सर्किट हाउस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी व पुलिस अधिकारियों ने गुलदस्ते देकर स्वागत किया जहां उन्हें पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। इस दौरान डीवाईएसपी धना पुरी,व कोतवाली, सदर ,ग्रामीण, महिला, यातायात पुलिस के थानाधिकारीगण मौजूद रहे

मंगलवार, 24 सितंबर 2019

शरद चौधरी होंगे बाड़मेर के नए पुलिस अधीक्षक

 शरद चौधरी  होंगे बाड़मेर के नए पुलिस अधीक्षक 

आईपीएस शरद चौधरी बाड़मेर के नए पुलिस अधीक्षक होंगे,कार्मिक विभाग ने  आदेश ,पूर्व में भी शरद चौधरी के  हुए थे मगर बाद में उन्हें बदल दिया गया था