प्रेम विवाह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रेम विवाह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 11 मई 2020

बाड़मेर प्रेम विवाह करने वाले युवक और उसके परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला

 बाड़मेर प्रेम विवाह करने वाले युवक और उसके परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला


बाड़मेर प्रेम विवाह करने वाले युवक और उसके परिवार के लोगों पर 7 गाड़ियों में आए दूसरे पक्ष के 30-40 लोगों ने जानलेवा हमला कर लहुलुहान कर दिया। यह घटना चौहटन आगोर की है। युवती को भगा कर प्रेम विवाह करने से नाराज लोगों ने चौहटन आगोर पहुंच युवक के घर पर हमला कर दिया। लाठियों, कुल्हाड़ी और धारदार हथियारों से लैस होकर एक युवती और 2-3 अन्य लोगों के साथ मारपीट की और जेवरात लूट लिए। इसके अलावा मौके पर 2 कारें और 2 बाइक को आग लगा दी। करीब 20-25 मिनट तक दोनों पक्षों के बीच टकराव चला। इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए। चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी मौके से भाग गए।
चौहटन आगोर केरनाडा निवासी एक जने ने चौहटन पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि रविवार को 2.30 बजे 7 गाड़ियों में सवार होकर आए हमलावरों ने उनके घर में घुस कर जानलेवा हमला बोल दिया। उसके बताया कि उसके भाई ने बाड़मेर के विष्णु कॉलोनी निवासी युवती से 23 अप्रैल को जोधपुर में शादी की थी। इसके बाद युवती के पिता सहित उनसे रंजिश रखने लगे। रविवार को 7 गाड़ियों में धारदार हथियार, कुल्हाड़ी और लाठियां लेकर चौहटन आगोर उनके घर में घुस गए। इस दौरान एक जने के हाथ में पिस्टल भी थी और फायर करने की धमकी दी। 7 बोलेरो गाड़ियों में कैलाश पुत्र मोहनलाल, शेराराम, हीराराम, किशनाराम, प्रहलादराम, राजेश पुत्र रतनाराम, धन्नाराम पुत्र भंवराराम, भंवराराम पुत्र प्रहलादराम, जयकिशन पुत्र प्रहलादराम, किशनराम, हरिराम, रायमल पुत्र वीरमाराम सहित 30-40 लोगों ने उनके घर पर हमला बोल दिया। रिपोर्टकर्ता, उसके भाई, मां और बहन के साथ गाली-गलौच किया। इस पर मना करने पर हमलावर घर में घुसे और मारपीट करने लगे। उसकी बहन को पकड़ उसके साथ मारपीट की। उसके भाई व मां के साथ भी मारपीट करने से गंभीर चोटें आई। बहन के भी शरीर पर जगह-जगह चोटें आई है। हमलावरों ने उसकी बहन से 25 तोला सोना लूट लिया। वहीं घर के बाहर खड़ी कार और दो बाइक को आग लगा दी। हमलावर केरोसीन भी साथ लेकर आए थे और गाड़ियों पर केरोसीन डाल आग लगा दी। इससे गाड़ियों के साथ घर के बाहर का छप्पर भी जलने लगा। इस दौरान आरोपी धन्नाराम ने खुद के बचने के लिए फेसबुक पर भी लाइव किया। घर के कैमरें, टीवी, दरवाजे, चक्की, कूलर, पंखे और घरेलू सामान तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। घटना की सूचना पर चौहटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चौहटन और रामसर थाना की दो टीमें गठित की गई।

इधर युवती के परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप

इधर विष्णु कॉलोनी निवासी युवती के परिजनों का आरोप है कि चौहटन आगोर निवासी युवक ने युवती को बहला-फुसला कर शादी के लिए झांसे में लिया और उसका अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद उसे जोधपुर ले गया। घटना के बाद जोधपुर में युवती को नारी निकेतन में रखा गया है। इसी घटनाक्रम के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ। इसको लेकर सदर थाने में अपहरण और अन्य धाराओं में मामला भी दर्ज है।

सोमवार, 15 जुलाई 2019

राजस्थान: प्रेम विवाह करने पर पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान, मामला दर्ज

राजस्थान: पाली,प्रेम विवाह करने पर पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान, मामला दर्ज

राजस्थान: प्रेम विवाह करने पर पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान, मामला दर्ज
(पाली): राजस्थान के पाली जिले में एक जातीय पंचायत ने प्रेम-विवाह करने पर परिवार के खिलाफ तुगलकी फरमान सुनाया. पंचायत के दौरान विवाह करने वाले लड़के के पिता के साथ मारपीट भी की गई. जिसके बाद वो घायल हो गया. लेकिन घायल को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले को पंचों ने आर्थिक दंड का फैसला सुनाते हुए उसका भी हुक्का पानी बंद कर दिया.

घटना के सामने आने के बाद कालु थाने में कोर्ट के इस्तगाते के माध्यम से 23 पंचो के खिलाफ मामला दर्ज किय़ा गया है. मामले में पीड़ित परिवार न्याय के लिये पुलिस के आलाधिकारियों के पास चक्कर काट रहे हैं.

जानिए क्या है मामला
जैतारण के आनंदपुर कालु गांव के पास माली समाज के युवक व युवती के शादी की नीयत से भगाकर ले जाने के मामले में बस्सी चोराया पर महापंचायत का आयोजन हुआ. पंचायत के दौरान दौरान लड़के के पिता दुदाराम को पीटकर घायल कर दिया गया. इस दौरान गांव के रहने वाले अन्य ग्रामीण ने किसी तरह घायल पीड़ित को हॉस्पिटल पहुंचाया. जिस कारण पंचायत उनपर भी नाराज हो गई. जिसके बाद पंचायत ने पीड़ित को मदद करने वाले रामप्रकाश भाटी को कहा कि समाज में एक लाख 51 हजार रुपये जमा करे. पंचायत ने रुपये जमा कराने के बाद दोबारा 11 लाख रुपये का दंड सुनाया. इसके साथ रुपये जमा नहीं कराने पर समाज से बहिष्कृत करने का फरमान सुनाया.


जाति पंचायत को प्यार गुजरा नागवार
आनंदपुर कालू में रहने वाले माली जाति के युवक-युवती एक दूसरे को प्यार करते थे. लेकिन समाज की पंचायत को उनका प्यार नागवार गुजरा. बाद में दोनों ने भागकर शादी कर ली. जिसके बाद समाज के पंचो ने पंचायत बुलाई. इस दौरान पंचायत में लड़के के पिता के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. इसके अलावा समाज के ठेकेदार बने पंचों ने युवक के पिता के साथ मारपीट भी की.

23 पंचो के खिलाफ मामला दर्ज
घटना के बाद पीड़ित रामप्रकाश आनंदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया गया. जिसके बाद कोर्ट के इस्तगासे से 23 पंचो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में जेतारण वृत्त के डीवाईएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि मामले में अनुसंधान जारी है.

पीड़ित परिवार लगा रहे हैं आरोप
वहीं, पीड़ित परिवार का आरोप है कि राजनीतिक दबाव के कारण कानून उनकी कोई भी मदद नहीं कर पा रहा है. परिवार का आरोप है कि 15 दिन बीतने के बाद आरोपी बैखौफ खुले में घूम रहे हैं.