कोरोना वायरस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कोरोना वायरस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 2 अगस्त 2020

जैसलमेर - रविवार को 452 रिपोर्ट प्राप्त, 6 पोजिटीव, 446 की रिपोर्ट आयी नेगेटिव,*

जैसलमेर - रविवार को 452 रिपोर्ट प्राप्त, 6 पोजिटीव, 446 की रिपोर्ट आयी नेगेटिव,*

*196  सेम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए*

जैसलमेर, 2 अगस्त/जैसलमेर जिले से पूर्व में भिजवाए गए  सेंपल में से 452 जनों की जांच रिपोर्ट रविवार को प्राप्त हुई। इनमें 6 जने पोजिटीव तथा शेष 446 जनों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरंभ से लेकर अब तक जैसलमेर जिले में कुल 27 हजार 337 सेंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भिजवाए गए। इनमें अब तक 26 हजार 464 जनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें अब तक 200 पोजिटीव आए हैं तथा 26 हजार 264 जनों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। कुल पोजिटीव में से अब तक 157 जने कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
रविवार को जैसलमेर जिले से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 196 जनों के सेम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए  भिजवाए गए हैं।
---000---

शनिवार, 6 जून 2020

कोरोना वायरस संक्रमण 6 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 1000 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

कोरोना वायरस संक्रमण 6 व्यक्तियों के विरूद्व  कार्यवाही करते हुए 1000 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
               

बाड़मेर    कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु सभी थानाधिकारीगण को निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना रामसर द्वारा 2, बीजराड़ व बाखासर द्वारा 1-1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 800 रूपये जुर्माना राषि वसूल की गई। सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर पुलिस थाना गिराब द्वारा 2 व्यक्तियो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 200 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।

इस अधिनियम के तहत अब तक 857 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 1,91,900/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई। 

----------------------------------------------------


बुधवार, 3 जून 2020

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन में जवानों के साथ ली गई सम्पर्क सभा

जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन में जवानों के साथ ली गई सम्पर्क सभा
जिले के समस्त थानों में भी थानाधिकारियों द्वारा ली गई मीटिंग 
जवानों से समस्याओं के बारे ली जानकारी
कानिस्टेबल मायाराम की आत्मा की शांति हेतु दी गई श्रृद्धांजली
           

 जैसलमेर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सम्पूर्ण जिले में लॉकडाउन लगा हुआ था, उक्त लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस लगातार अलग अलग जगह पर मुस्तेदी से अपनी डयूटी को निर्वहण किया गया पुलिस के जवानों द्वारा लगातार 2 माह से ज्यादा अपने परिवारों से दूर रहकर लॉकडाउन के दौरान मुस्तैदी से ड़यूटी दी गई जवानों द्वारा लगातार डयूटी पर मुस्तैद रहने की बदौलत जिला कोरोनो से जंग लडने में काफी हद तक सफल रहाा जवानों द्वारा अपने परिवारों से दूर रहकर लगातार डयूटी देने के लिए उनकी हौसला अफजाई एवं उनकी समस्याओं को सुनने के लिए आज   जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू द्वारा पुलिस लाईन जैसलमेर में सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए सम्पर्क सभा का अयोजन किया गयाा इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा व आर आई पुलिस लाईन अरुण कुमार निपु, उनि राजेश विश्नोई, हजूर खान एवं हवलदार मेजर डॉ जालमसिंह उपस्थित रहे।

इस सम्पर्क सभा के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों की समस्याअें को सुना तथा संबंधित को निर्देश दिये गये पुलिस अधीक्षक द्वारा कहॉ गया कि जिला पुलिस जैसलमेर एक परिवार है हम सब उस परिवार के सदस्य है सभी अपनी अपनी समस्याओं को एक दूसरे को बताया तथा अन्य किसी प्रकार कोई समस्या हो तो स्वयं को बताने की बात कही इसके साथ साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा हाल ही में पुलिस के जवान मायाराम द्वारा आत्महत्या करने पर उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रृद्धांजली देते हुए सभी जवानो से कहॉ कि आपको किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो आप 24 घण्टे स्वयं से याह जिले के अन्य उच्चाधिकारियो से सम्पर्क करे आप की हरसम्भव मदद कि जावेगीा परन्तु इस प्रकार का कदम ना उठाये । इस प्रकार किसी परिवार कोई सदस्य अगर चला जाता है तो उसके परिवार के लिए बहुत ही बुरा होता है  अगर किसी भी पुलिस के जवान को कोई भी समस्या हो तो उसकी जानकारी स्वयं मुझे एवं जिले के अन्य उच्चाधिकारी को देवे आपका हरसम्भव सहयोग किया जावेगा

जिले के समस्त थानों में भी थानाधिकारियों द्वारा ली गई मीटिंग

इसी प्रकार के समस्त वताधिकारियों एवं थानाधिकारियों द्वारा अपने अपने कार्यालय एवं थानों पर  पुलिस के जवानो की मीटिंग का आयोजन किया गया तथा उनकी समस्याओ को सुना गया तथा उनकी कोई भी समस्या हो उनके बारे में अधिकारियों को बताया उनका हरसम्भव सहयोग किया जावेगा

कानिटेबल मायाराम की आत्मा की शांति हेतु दी गई श्रृद्धांजली

जिला पुलिस में तैनात कानिस्टेबल मायाराम द्वारा आत्महत्या करने पर उनकी आत्मा की शांति हेतु जिला मुख्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू एवं मुख्यालय पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखते हुए पुलिस लाईन जैसलमेर में एवं थानो में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा थानों में श्रृद्धांजली दी गईा

  

मंगलवार, 12 मई 2020

जैसलमेर लॉकडाउन के दौरान बिना मास्‍क व अनुमति के घूमते 22 व्‍यक्तियों को किया गिरफतार

बिना मास्‍क  एवं अनुमति के घूमने वालो की खैर नहींं


 जैसलमेर लॉकडाउन के दौरान बिना मास्‍क व अनुमति के घूमते 22 व्‍यक्तियों को किया गिरफतार

पुलिस थाना जैसलमेर पोकरण द्वारा 14ए रामगढ द्वारा 08  व्‍यक्तियों  के
खिलाफ कार्यवाही

जैसलमेर  कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान
सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य करने के आदेशो की
पालना में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरन कंग सिद्धू द्वारा जिले के
समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने.अपने हल्का क्षेत्र में
मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
निर्देशों की पालना में अतिरिक्‍त्‍ा पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा व
वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह तथा वृताधिकारी वृत पोकरण
मोटाराम के सुपरविजन थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण  के नेतृत्‍व में शहर
पोकरण में 08 व्‍यक्तियों 01ण्मोडाराम पुत्र गोविन्‍दराम जाति गवारिया
उम्र 30साल निवासी गुरूद्वारे के पीछे पुलिस थाना पोकरण 02ण् प्रियदर्शन
पुत्र आेमप्रकाश जाति राणाराजपूत उम्र 19साल निवासी दर्जीयों का
मौहल्‍ल्‍ाा घोडाचौक पोकरण पुलिस थाना पोकरण 03ण् गोपाल पुत्र योगेशगिरी
जाति गोस्‍वामी उम्र 18साल निवासी जाटावास कस्‍बा पोकरण 4ण् गोमद राम
पुत्र रामचन्‍द्र जाति गवारिया उम्र 25 भवानीपुरा पुलिस थाना पोकरण 5ण्
श्री लीलाधर माली पुत्र राजेश कुमार जाति माली उम्र 19सिणला पोकरण 6ण्
लीलाराम पुत्र रुगाराम जाति भील उम्र 20 निवासी कैलाश टेकरी पुलिस थाना
पोकरण जिला जैसलमेर 07ण्बंजरगसिह पुत्र सुमेरसिह जाति राजपुत उम्र 34 साल
निवासी पाचौडी नागौर 08ण् श्री विक्रमसिह पुत्र सुमेरसिह जाति राजपुत
उम्र 26 साल निवासी पाचौडी नागौर धारा 107ध्151  सीआरपीसी में गिरफ्तार
किया गया।
इस प्रकार थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ के नेतृत्‍व में रामगढ बाजार मे
घुमते 14 व्‍यक्तियों 01ण् ललीतसिंह पुत्र मगसिह जाति राजपूत उम्र 18 साल
निवासी भोजराज की ढाणीए रामगढए 02ण् सांवलाराम पुत्र सिमरथाराम जाति
मेघवाल उम्र 62 साल निवासी किशनगढ मोहल्‍ला रामगढए 03ण् गेमरसिंह पुत्र
खेतसिंह जाति राजपूत उम्र 26 साल निवासी राघवा पुथा रामगढए 04ण् मनोहर
लाल पुत्र चम्‍पालाल जाति भार्गव उम्र 25 साल निवासी आन्‍नदपुरा रामगढए
05ण् बिशनराम पुत्र दौलाराम जाति भाट उम्र 22 साल निवासी भाटों की ढाणीए
रामगढए 06ण् बाबुसिंह पुत्र आम्‍बसिंह जाति राजपूत उम्र 24 साल निवासी
साधनाए 07ण् रविन्‍द्रसिंह पुत्र जुगतसिंह जाति राजपूत उम्र भोजराज की
ढाणी रामगढए 08ण् महावीर पुत्र चिमनाराम जाति बावरी उम्र 33 साल निवासी
रावला मण्‍डी पुथा घडसाना जिला गंगानगरए 09ण् महेश कुमार पुत्र गजानंद
जाति खत्री उम्र 35 साल निवासी रामगढए 10ण् बाबु खां पुत्र मंजुर खां
जाति मुसलमान उम्र 18 साल निवासी गिरी पाडाए रामगढए 11ण् जाफर खां पुत्र
शाह मोहम्‍मद खां मुसलमान उम्र 25 साल निवासी सतार की ढाणीए रामगढए 12ण्
लीलुसिंह पुत्र आसूसिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी राघवा पुथा
रामगढए 13ण् जितेन्‍द्रसिंह पुत्र उतमसिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल
निवासी साधनाए 14ण् शैलूराम पुत्र बाबुराम जाति मेघवाल उम्र 25 साल
निवासी रायमला पुथा रामगढ जिला जैसलमेर को धारा 107ध्151 सीआरपीसी में
गिरफतार किया गया।

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

पोकरण आज फिर पांच पॉजिटिव आने साथ संख्या पहुंची 19 ,प्रशासन ने मोर्चा खोला ,


पोकरण आज फिर पांच पॉजिटिव आने साथ संख्या पहुंची 19 ,प्रशासन ने मोर्चा खोला ,

जैसलमेर पोकरण लगातार दो दिन पोकरण में कोरोना के मरीज सामने आए। पहले दिन 1 मरीज के आने के बाद दूसरे दिन 13 मरीज सामने आए। वहीं तीसरे दिन राहत एक भी मरीज नहीं आने से राहत मिली है। चौथे दिन फिर पांच मरीज आने से कुल संख्या 19 पहुंच गयी

पोकरण शहर के वार्ड संख्या 1,7 व 8 में सख्ती
यहां के सभी सरकारी कर्मचारी होम आइसोलेट

दूसरी तरफ प्रशासन ने पोकरण में चाक चौबंद व्यवस्थाएं कर दी है। मरीजों के संपर्क में आने वालों को आइसोलेट कर दिया गया है और लॉकडाउन में सख्ती बढ़ा दी गई है। यहां वार्ड नं. 1 व 7 से कोरोना के मरीज सामने आए हैं, इसलिए इन इलाकों में सख्ती बढा दी गई है। वहीं पोकरण की सीमाओं पर चौकसी बढाने के साथ ही शहर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। कोरोना वायरस को देखते हुए कलेक्टर नमित मेहता ने वार्ड संख्या 1, 7 व 8 में रहने वाले सभी राजकीय कर्मचारियों को अपने घरों में आइसोलेशन करने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी अजय ने बताया कि कोरोना को महामारी घोषित करने के साथ ही कलेक्टर ने शहर के वार्ड संख्या 1, 7 व 8 में रहने वाले समस्त राजकीय कर्मचारियों को घरों में आइसोलेशन करना है। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश दिए कि कोई भी कर्मचारी इस आदेश की अवहेलना करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

काेराेना की जांच में लगे पाेकरण अस्पताल के अाठ नर्सिंग कर्मियाें काे अाइसाेलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। पाेकरण में अाए पहले पाॅजिटिव केस के मरीज की जांच में ये नर्सिंग स्टाफ शामिल था। इनका अाराेप है कि अस्पताल की अाेर से इन्हें जांच के दाैरान पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं कराए गए थे। नर्सिंग स्टाफ ने अस्पताल में आइसोलेट किए गए सभी संदिग्धों की जांच की। उनके नमूने लिए, उन्हें अस्पताल में भर्ती भी किया गया। नर्सिंग कर्मचारियों के स्वास्थ्य के साथ किए गए इस खिलवाड़ को लेकर स्टाफ द्वारा अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया।

कोरोना संक्रमित की सूची में जलदाय विभाग का एक कर्मचारी निकलने के साथ ही विभाग के कार्मिकों में भी हड़कंप मच गया है। एक कार्मिक के पॉजिटिव आने के साथ ही एमबी वैल में कार्यरत 6 कर्मचारियों को भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। इसके साथ ही अन्य जो भी कर्मचारी इस कार्मिक से संपर्क में आया है। उसकी जानकारी लेकर उन्हें भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा।

पहला पॉजिटिव पोकरण में डिस्कॉम का कर्मचारी मिलने के साथ ही डिस्कॉम के 20 कर्मचारियों को भी आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। वहीं डिस्कॉम कर्मचारियों को आशापूर्णा धर्मशाला में आईसोलेट किया जा रहा है।

==========================================================


सोमवार, 6 अप्रैल 2020

बाड़मेर। होम आइसोलेषन किये गये व्यक्ति द्वारा नियमो का उल्लघंन करने पर मुकदमा दर्ज

बाड़मेर। होम आइसोलेषन किये गये व्यक्ति द्वारा नियमो का उल्लघंन करने पर मुकदमा दर्ज 
         
बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 06.04.2020 को कचंन राठौड़ उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिणधरी द्वारा जरिये ई मेल पुलिस थाना रागेष्वरी पर रिपोर्ट प्रेषित की कि चैनाराम पुत्र कुम्भाराम निवासी नेहरो की ढाणी जो दिनांक   29.03.2020 को होम क्वारंटीन किया गया था जो आज अपनी मनमर्जी से अपने निजी वाहन से मेहलु जाना ज्ञात हुआ है, जो होम आईसोलेशन के नियम के विपरित है एवं इससे आमजन को कोरोना के संक्रमण का खतरा है। वगैरा रिपोर्ट प्राप्त होने पर तुरन्त ही चैनाराम पुत्र कुम्भाराम निवासी नेहरो की ढ़ाणी के विरूद्व मुकदमा नम्बर 39/2020 धारा 271, 188 भादसं में दर्ज किया गया।
            प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी रागेष्वरी को तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। जिसपर श्री भाखरराम उ.नि. मय पुलिस जाब्ता द्वारा तुरन्त नेहरो की ढाणी पहुंच जानकारी की गई तो चैनाराम घर पर ही उपस्थित मिला जिसपर मेडिकल टीम को मौके पर बुलाया जाकर उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है। आरोपी कहां-कहां गया है जिसके सम्बन्ध में प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
           पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु होम आईसोलेषन किये गये किसी भी व्यक्ति द्वारा नियमों की अवहेलना नही की जावें। संयम से काम लेते हुए नियमों का पालन करें। होम आइसोलेषन के नियमों की अवहेलना करने पर कानून सम्मत सख्त कार्यवाही की जायेगी।


बुधवार, 1 अप्रैल 2020

बाडमेर, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के पूरे बन्दोबस्त तबलीगी जमातीयों की प्रतिदिन स्क्रीनिग

 बाडमेर, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के पूरे बन्दोबस्त
तबलीगी जमातीयों की प्रतिदिन स्क्रीनिग

बाडमेर, 01 अप्रेल। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी पहलुओं पर पूर्ण सजगता के साथ एहतियातन उपाय किये जा रहे है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के 12 लोगों की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इनकी पहचान कर  इन्हें शिव में पुरी तरह से आइसोलेट कर दिया हैं। इन सभी की प्रतिदिन चिकित्सा  दल द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही हैं।उन्होंने बताया कि ये सभी जमाती पूरी तरह स्वस्थ्य है तथा इनमे कोरोना वायरस के सक्रमण के कोई संकेत नहीं और न ही इन्हें कोरोना के संदिग्ध माना गया हैं।         मीणा ने बताया कि जिले के शिव क्षेत्र में होने की जानकारी सामने आने पर जिला प्रशासन इन्हें शिव क्षेत्र के बरियाड़ा की गोमटियों की ढाणी में स्थित मदरसे में आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक की जॉच रिपोर्ट में स्थिति सामान्य पायी गई है। गौरतलब है कि ये 12 लोग 25 फरवरी को दिल्ली से जैसलमेर आए और 19 मार्च को बाड़मेर जिले के शिव क्षेत्र में प्रवेश किया तथा इन्हें 23 मार्च को जैसलमेर के रास्ते दिल्ली जाना था। लेकिन 22 मार्च को लॉकडाउन होने से यहीं फस गये। दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज में आयोजित कार्यक्रम से पूर्व ही ये सभी वहा से रवाना हो चुके थे इसलिए इन्होंने उस कार्यक्रम में भाग नही लिया था।
जिला कलेक्टर ने बताया कि एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन द्वारा इन सभी जमातीयो द्वारा की गई यात्रा एवं इनके सम्पर्क में आए लोगो की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
-0-

अप्रेल माह का गेहॅू एक सप्ताह में होगा वितरित
निशुल्क गेंहू की कीमत लेने पर होगी कड़ी कार्यवाही
बाड़मेर, 1 अप्रैल। जिले में कोरोना वायरस से बचाव को लोक डाउन के कारण जरूरतमन्दों को राहत पहुंचाने को जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने एक सप्ताह में राशन के गेंहू का उठाव तथा वितरण सुनिश्चित करने को कहा हैं।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस से उत्पन्न विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर रखते हुए खाद्य विभाग द्वारा उचित मूल्य दुकानों पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को अप्रेल तथा मई माह में निःशुल्क गेहॅू वितरित करने के निर्देश दिए है। उन्होने जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को अप्रेल माह का गेहॅू इसी सप्ताह में ही उठाव कर वितरित करने के निर्देश प्रदान किए है।
जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार की घोषणा की अनुपालन में इस निशुल्क गेंहू की कीमत लेने की किसी भी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी हैं।
-0-

सामाजिक सुरक्षा पेंशन तीन दिन में खातों में देने के निर्देश
बाड़मेर, 1 अप्रैल। जिले में कोरोना से आहतों को राहत पहुंचाने के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन का तीन दिन में भुगतान किया जाएगा।
 जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को इस विपदा की घडी में राहत प्रदान करते हुए तीन दिन में पेंशन राशि का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि विधवा, वृद्धजन, विशेषयोग्यजन, पालनहार आदि विभिन्न सामाजिक  सुरक्षा पेंशन योजनाओं का अप्रैल माह का भुगतान लाभर्थियों के खाते में तीन दिन में कर दिया जाएगा।
-0-

चिकित्सा कार्मिकों के मोबाईल बन्द होने पर होगी कठोर कार्यवाही
बाडमेर 01 अप्रेल। जिले में कोरोना की आपदा एवं लोक डाउन की विशेष परिस्थिति में किसी भी चिकित्साकर्मी का मोबाईल बन्द पाए जाने पर उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके स्वास्थ्य की रक्षार्थ चिकित्सा सेवाओं से जुडे सभी कार्मिकों को अपने मोबाइल फोन चालू रखने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए चिकित्सा विभाग की अहम भूमिका है, ऐसे में उन्होने चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, एएनएम, जीएनएम सहित समस्त चिकित्सा कर्मियों को अपने मोबाइल फोन कार्यशील रखने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि किसी भी चिकित्सा कर्मी का मोबाइल फोन बन्द पाये जाने पर राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन कानून के तहत कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
-0-

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए नजदीकी डिस्पेंसरी मे उपचार कराने की अपील
बाडमेर 01 अप्रेल। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके स्वास्थ्य की रक्षार्थ आमजन से सामान्य तकलीफ यथा सामान्य सर्दी जुकाम इत्यादि की स्थिति में नजदीकी डिस्पेंसरी से उपचार कराने की हिदायत दी है ताकि जिला चिकित्सालय में अत्यधिक भीड़ न हो सके।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये सोशल डिसटेसिंग ही कारगर उपाय है। उन्होने सामान्य चिकित्सकीय तकलीफों के लिए जिला मुख्यालय पर जूना केराडू मार्ग, गांधी चौक, विष्णू कालोनी, महावीर नगर तथा पुलिस लाईन स्थित डिस्पेंसरी से उपचार कराने की अपील की है।
-0-

नियोक्ताओं को अपने श्रमिकों को कार्यमुक्त नहीं करने के निर्देश
पूर्ण परिश्रमिक के साथ नियत तिथि पर वेतन अनिवार्य
बाड़मेर, 1 अप्रेल। जिले में इण्डस्ट्री, दुकान या वाणिज्यिक संस्थान के नियोजक्ताओं को लॉकडाउन की अवधि में किसी भी श्रमिक को नियोजन से कार्यमुक्त नहीं किये जाने तथा बिना किसी कटौती के पारिश्रमिक, वेतन का भुगतान करने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने श्रमिकों के हितार्थ जिले में विभिन्न संस्थाओं जैसे इण्डस्ट्री, दुकान या वाणिज्यिक संस्थान इत्यादि में कार्यरत श्रमिकों को उनके नियोक्ताओं द्वारा लॉकडाउन के दौरान काम से कार्यमुक्त नहीं किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी नियोक्ता अपने यहां कार्यरत किसी भी श्रमिक के वेतन में कोई कटोती नहीं करते हुए उसे नियत तिथि पर वेतन का भुगतान किया जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उन्होंने मकान मालिकों को इस दौरान किसी भी श्रमिक से मकान खाली नहीं करवाने की हिदायत दी है। उन्होने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की अनुपालना में समस्त उपखण्ड अधिकारियों, सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा एवं कारखाना बायलर्स बालोतरा के निरीक्षक को उक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

बाड़मेर, कोरोना वायरस से प्रभावितों की मदद के लिए संत निरंकारी मिशन ने बढाये हाथ

 बाड़मेर, कोरोना वायरस से प्रभावितों की मदद के लिए संत निरंकारी मिशन ने बढाये हाथ
- जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं विधायक मेवाराम जैन  ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को किया रवाना


बाड़मेर। संत निरंकारी मण्डल  की ओर से बुधवार को प्रातः 10 बजे सेवा कार्य प्रारम्भ किया गया। मीडिया सहायक हितेश तंवर ने बताया कि आज पूरा देश कोरोना वायरस के खतरे से सहमा हुआ हैं। देश समेत अन्य कई देशों में लोगों के अमूल्य जीवन दांव पर लगे हैं। ऐसे में कोरोना के खतरे से निपटने को जहां देश एकजुट हो गया हैं वहीं इस विकट परिस्थिति में जरूरतमन्दों एवं असहाय लोगों की मदद के लिए आध्यात्मिक संत निरंकारी मिशन भी आये आया हैं।

जैसलमेर,पहले बाहर निकलने की वजह पूछे,तस्दीक करे,सीधे डंडे न बरसाए न हवा निकाले*

जैसलमेर,पहले बाहर निकलने की वजह पूछे,तस्दीक करे,सीधे डंडे न बरसाए न हवा निकाले*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*जैसलमेर कोरोना वायरस के संक्रमण से जंग लड़ रहे जैसलमेर वासियो ने अदम्य एकता और समझदारी का परिचय जनता कर्फ्यू के साथ पहले दिन से दिया।।आमजन कोरोना की भयावहता को समझ खुद को घरबन्दी में परिवार के साथ सुरक्षित कर लिया।।इक्का दुक्का लोग बाहर निकल रहे जिनमे कुछ लोग जरूरत का सामान लेने भी निकल रहे है।।चाहे मेडिकल हो या सब्जी या दूध।।पुलिस संख्त से संख्त भी हुई।मगर पुलिस का लोगो मानवीय चेहरा भी देखा।उनके सेवा भाव मे कोई कमी नही दिखी।।पुलिस विभाग के अधिकारी और जवान जेसलमेर को संक्रमण से महफूज रखने के हरसंभव प्रयास कर रहे।।कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा शहर में जरूरत का सामान लेने निकले लोगो के बाइक की हवा निकालने के वीडियो सामने आए थे तो कुछ जगह बिना पूछे लठ बजाने के।।आमजन की पुलिस से कोई शिकायत नही।।आमजन के सुझाव है कि शहर के भीतरी भाग में इक्का दुक्का लोग जरूरत होने पर ही निकलते है।ऐसे लोगो पर सीधे कार्यवाही करने की बजाय उन्हें पूछ लें कि किस जरूरी काम से निकले ।।तस्दीक होने पर आगे की कार्यवाही करें।।फालतू घूमने वाले और जिम्मेदार लोगों में पुलिस को फर्क समझना होगा।।*

शनिवार, 28 मार्च 2020

बाड़मेर,खाद्यान्न की निर्बाध आपूर्ति के लिए हाई पॉवर कमेटी का गठन

 कोरोना के खिलाफ सहायता में सहयोग का सिलसिला जारी
अब तक तयालीस लाख चौरासी हजार रूपये की सहायता

बाड़मेर, 28 मार्च। कोरोना वायरस के संक्रमण की आपदा की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए देवदूत बनकर बड़ी संख्या मे लोग आगे आ रहे है।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि शुक्रवार एवं शनिवार को होटल गोपाल (गोपालदास) द्वारा इकावन हजार रूपये, खेतपाल द्वारा पांच हजार रूपये, श्री राजगुरू सेवा संस्थान बालेरा द्वारा एक लाख पच्चीस हजार रूपये, धारीवाल टेªडर्स प्रा.लि. द्वारा इकावन हजार रूपये, श्री जिनकुशल सुरी सेवाश्रम ट्रस्ट बाडमेर द्वारा एक लाख रूपये, श्री जाम्भेश्वर सेवा संस्थान विष्णू कालोनी बाडमेर द्वारा इकावन हजार रूपये, विश्नोई समाज सेवा संस्थान चौहटन द्वारा इक्कीस हजार रूपये, हजारीराम जाट द्वारा एक लाख रूपये, मालू जैन भाईपा समाज संस्थान बाड़मेर द्वारा इकावन हजार रूपये, कैलाश ट्रेडर्स बाडमेर द्वारा इकावन हजार रूपये, रिखबदास आदमल धाईदेवी पत्नि रिखबदास द्वारा इक्कीस हजार रूपये, राजेश गहलोत द्वारा इकावन हजार रूपये के चैक मुख्यमंत्री कोविड-19 आपदा कोष हेतु उपलब्ध कराए गए है।
उन्होने बताया कि इसके अलावा श्री ब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास आसोतरा द्वारा पॉच लाख पचास हजार रूपये, कोठारी ताराचन्द, अशोक कुमार, कैलाशचन्द्र तातेड़ परिवार फर्म जयश्री कोटन मिल्स जसोल द्वारा एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपये एवं सोसायटी टू अपलिफ्ट रूरल इकोनोमी बाडमेर द्वारा पचपन हजार रूपये के चैक जिला कलक्टर कोविड-19 राहत कोष में जमा करवाए गए है।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि जिले में कोरोना आपदा में जनसहयोग प्राप्त करने के लिए जिला कलक्टर कोविड-19 राहत कोष शुरू किया गया है। दी बाड़मेर सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैक की विवेकानंद सर्किल शाखा में इसके लिए खुलवाए गए खाते की संख्या 14022101120006589 है तथा आईएफएससी कोड आरएससीबी0014022 है। उन्होंने अपील की है कि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दान-दाता, भामाशाह एवं आमजन इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग कर सकते हैं।
-0-

खाद्यान्न की निर्बाध आपूर्ति के लिए हाई पॉवर कमेटी का गठन
बाडमेर, 28 मार्च। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के मद्देनजर जनहित एवं मानव जीवन की सुरक्षा की दृष्टि से राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 की धारा (2) के अन्तर्गत 14 अप्रेल, 2020 तक घोषित पूर्णतः लॉक डाउन के दोरान भारतीय खाद्य निगम बाडमेर से खाद्यान्न खरीद किये जाने के संबंध में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु हाई पॉवर कमेटी का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा अंशदीप ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित उक्त हाई पॉवर कमेटी में उप रजिस्ट्रार क्रय विक्रय सहकारी समिति, सचिव कृषि उपज मण्डी, उप निदेशक कृषि विस्तार, महाप्रबन्धक जिला उपभोक्ता भण्डार बतौर सदस्य एवं जिला रसद अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। उक्त कमेटी भारतीय खाद्य निगम बाडमेर से खरीद होने वाले खाद्यान्न की दर निर्धारण, खाद्यान्न आपूर्ति निर्बाध रूप से बनी रहे, इस हेतु थोक विक्रेताओं का चिन्हीकरण एवं राज्य सरकार से प्राप्त होने वाले निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करते हुए निर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

कोरोना वायरस के रोकथाम के उपायो के प्रभावी क्रियान्वयन को इन्सीडेन्ट कमाण्डर नियुक्त

बाडमेर, 28 मार्च। कोरोना वायरस की रोकथाम के उपायों को प्रभावी रूप से लागू करने तथा लॉक डाउन के मद्देनजर जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों को अपने अपने क्षेत्राधिकार में इन्सीडेन्ट कमाण्डर नियुक्त किया गया है। इन्सीडेन्ट कमाण्डर के अधीन अन्य सभी लाईन विभाग के अधिकारी निर्दिष्ट क्षेत्र में कार्य सम्पादन करेंगे।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा अंशदीप ने बताया कि इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स विशेष रूप अपने क्षेत्र में आने वाले समस्त अस्पतालों के बुनियादी ढांचे के विस्तार एवं वृद्धि के संसाधनों, श्रमिकों और सामग्री को जुटाने के सभी प्रयास बिना किसी बाधा के जारी रहेंगे। इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स आदेश से छूट दी गई सभी गतिविधियों तथा उनसे जडी आपूर्ति की श्रृंखला बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से जारी रखेंगे। इन्सीडेन्ट कमाण्डर अपने क्षेत्र में कोरोना वायरस के प्रभावी रोकथाम के प्रयासों को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए पुलिस विभाग से सहयोग प्राप्त कर सकेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि इन्सीडेण्ट कमाण्डर की समग्री निगरानी में लॉक डाउन के दौरान खुले रहने वाले विभागों के स्टॉफ के आने जाने के लिए पास भी सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा जारी किये जाएंगे। छूट वाली श्रेणी की औद्योगिक इकाई, वर्क शॉप के लिए स्वीकृतियां जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक द्वारा जारी की जाएगी। उक्त इकाइयों में काम करने वाले स्टाफ, श्रमिकों के पास महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र द्वारा इन्सीडेन्ट कमाण्डर की समग्र निगरानी में जारी किये जायेंगे। आवश्यक वस्तुएं यथा राशन की दुकान, खाद्य सामग्री, किराना, जनरल प्रोविजन, फल एवं सब्जी, डेयरी एवं दूध वितरण केन्द्र, मास एवं मछली, पशु आहार, दवाईयां चिकित्सा उपकरण, बीज एवं कीटनाशक आदि की दुकान वाले व्यक्तियों के लिए उनके स्टाफ सहित पास इन्सीडेन्ट कमाण्डर अथवा उनके सहायक के रूप में उप पुलिस अधीक्षक, क्षेत्र के थानाधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि किसी व्यक्तिगत आपातकालीन स्थिति में अस्थाई पास इन्सीडेन्ट कमाण्डर (उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार) अथवा उनके सहायक के रूप में उप पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्र के थानाधिकारी द्वारा जारी किया जायेेगा। पूर्व में जारी किये गये आदेशों में जिला परिवहन अधिकारी को अघिकृत किया गया था, जो इस आदेश के पश्चात् अस्थाई पास जारी करने हेतु अधिकृत नहीं रहेंगे। किसी भी तात्कालिक चिकित्सकीय आपात स्थिति में सिस्टम को उदार बनाया जा सकता है तथा उपलब्ध निकटतम बीट कान्सटेबल द्वारा मौके पर ही बिना किसी विलम्ब के पास जारी किया जा सकेगा ताकि व्यक्ति/वाहन को अस्पताल के रास्ते में किसी भी चैक पोइंट पर बाधित नहीं किया जाये। तदनुसार पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक आपातकालीन पास जारी करने हेतु उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। ऑन लाईन पास प्राप्त करने हेतु एप आधारित व्यवस्था लागू की जा चुकी है, इस हेतु उक्त एप का उपयोग करें।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिला परिवहन अधिकारी अस्पतालों के निकट बदलते हुए क्रम में टेक्सी, ऑटो की उपलब्धता के लिए एक छोटे पूल की व्यवस्था करेंगे। यह व्यवस्था बीमार व्यक्ति एवं उसके सहयोगी को अस्पताल से घर जाने के लिए की जाएगी। इसी प्रकार की परिवहन व्यवस्था घर से अस्पताल आने की आवश्यकता पूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे जिसका प्रबन्धन स्थानीय पुलिस द्वारा किया जाएगा। अनुमत की गई आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में कार्यरत परिवहन व्यवसायियों के कार्यालयों, भण्डारगृहों एवं गोदामों को खुला रखने की स्वीकृति संबंधित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी द्वारा की जाएगी। इसी प्रकार गोदामों के मालिकों, स्टॉफ एवं गोदामों में सामान के उतारने एवं चढाने के लिए आवश्यक श्रमिकों के निवास से कार्यस्थल एवं कार्यस्थल से निवास तक आने जाने के पास भी इन्सीडेन्ट कमाण्डर की समग्र निगरानी में संबंधित जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा जारी किए जाएंगे।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि लॉक डाउन आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए ताकि सामाजिक अलगाव के माध्यम से लॉकडाउन के उद्देश्योें की प्राप्ति हो सकें एवं मानव जीवन और उसका स्वास्थ्य खतरे में नहीं पडे़ साथ ही कोविड 19 के वायरस के खतरे का सफलतापूर्वक निराकरण किया जा सकें।
-0-

चिकित्सा सेवा को मजबूत करने के लिए टोल प्लाजाओं पर अवस्थित एम्बूलेन्स अधिग्रहित

बाड़मेर, 28 मार्च। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के मद्देनजर जनहित एवं मानव जीवन की सुरक्षा की दृष्टि से लॉक डाउन के दौरान चिकित्सा सेवा को मजबूत करने के लिए आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के नियम 65 के अन्तर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं रिडकोर के अधीन आने वाले टोल प्लाजाओं पर अवस्थित एम्बूलेन्सों को तत्काल प्रभाव से अध्यपेक्षा किया गया है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा अंशदीप द्वारा आदेश जारी कर परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना कार्यन्सयन इकाई जोधपुर एवं बालोतरा, प्रोजेक्ट मैनेजर रिडकोर बालोतरा सर्किल सिवाना को निर्देशित किया है कि वे तत्काल अपने टोल प्लाजाओं पर अवस्थित एम्बूलेन्स मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर को भिजवाना सुनिश्चित करते हुए पालना से अवगत कराए।
-0-

सब्जी मंडी मंे 5 मीटर की दूरी पर ठेले खड़े रखने के निर्देश
आम आदमी के  प्रवेश  पर रोक, निर्देशों की अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई


बाड़मेर, 28 मार्च। कृषि मंडी स्थित सब्जी मंडी मंे व्यापारियांे को 5-5 मीटर की दूरी पर ठेले खड़े रखने के निर्देश दिए गए है। निर्देशों की अवहेलना करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मंडी मंे आम आदमी के सब्जी खरीदने के लिए प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने कोरोना वायरस की संक्रमण की रोकथाम के लिए शनिवार को प्रातः 7 बजे कृषि उपज मंडी स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान करीब 1000 की तादाद मंे आमजन एवं छोटे तथा होलसेल व्यापारियांे की भीड़ लगी हुई थी। यह कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उपखंड अधिकारी मिश्र ने इसको अत्यंत गंभीरता से लेते हुए कृषि मंडी सचिव को 5-5 मीटर की दूरी पर सब्जी विक्रेताआंे के ठेले खड़े करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने निर्देशित किया कि प्रातः 4 बजे छोटे एवं होलसेल व्यापारियांे के लिए सब्जी मंडी मंे सब्जी की बिक्री की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ताकि आम आदमी सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मंडी मंे नहीं आएं। उन्हांेने आम आदमी का  प्रवेश  निषेध करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बाड़मेर तहसीलदार को कृषि उपज मंडी मंे उपस्थित रहने एवं पुलिस उप अधीक्षक को प्रातः 4 बजे सब्जी मंडी मंे पर्याप्त पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवाते हुए कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी किए गए निर्देशों  की कठोरता से पालना सुनिश्चित करवाने के लिए कहा गया है।
-0-

बाड़मेर,सब्जी मंडी मंे 5 मीटर की दूरी पर ठेले खड़े रखने के निर्देश

बाड़मेर,सब्जी मंडी मंे 5 मीटर की दूरी पर ठेले खड़े रखने के निर्देश
-आम आदमी के  प्रवेश   पर रोक,निर्देशों की अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई।


बाड़मेर, 28 मार्च। कृषि मंडी स्थित सब्जी मंडी मंे व्यापारियांे को 5-5 मीटर की दूरी पर ठेले खड़े रखने के निर्देश दिए गए है। निर्देशों की अवहेलना करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मंडी मंे आम आदमी के सब्जी खरीदने के लिए  प्रवेश   पर रोक लगा दी गई है।

बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने कोरोना वायरस की संक्रमण की रोकथाम के लिए शनिवार को प्रातः 7 बजे कृषि उपज मंडी स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान करीब 1000 की तादाद मंे आमजन एवं छोटे तथा होलसेल व्यापारियांे की भीड़ लगी हुई थी। यह कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उपखंड अधिकारी मिश्र ने इसको अत्यंत गंभीरता से लेते हुए कृषि मंडी सचिव को 5-5 मीटर की दूरी पर सब्जी विक्रेताआंे के ठेले खड़े करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने निर्देशित किया कि प्रातः 4 बजे छोटे एवं होलसेल व्यापारियांे के लिए सब्जी मंडी मंे सब्जी की बिक्री की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ताकि आम आदमी सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मंडी मंे नहीं आएं। उन्हांेने आम आदमी का  प्रवेश  निषेध करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बाड़मेर तहसीलदार को कृषि उपज मंडी मंे उपस्थित रहने एवं पुलिस उप अधीक्षक को प्रातः 4 बजे सब्जी मंडी मंे पर्याप्त पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवाते हुए कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी किए गए निर्देशों  की कठोरता से पालना सुनिश्चित करवाने के लिए कहा गया है।

मूल उद्देश्य कोरोना वायरस से बाडमेर जैसलमेर को बचाना,दो दिन से लग रहा है रास्ता भटक रहे*

मूल उद्देश्य कोरोना वायरस से बाडमेर जैसलमेर को बचाना,दो दिन से लग रहा है रास्ता भटक रहे*


जैसलमेर *पिछले कोई बीस दिनों से जैसलमेर  के प्रशासन ने विश्वव्यापी
महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और आमजन को इससे सुरक्षित रखने
के लिए जी जान से जुटे है।मगर पिछले दो दिनों में बीस दिनों की मेहनत पर
पानी फिरता नजर आ रहा है।।लग यह रहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से
बचाव का कम और आपदा राहत पर ध्यान ज्यादा केंद्रित हो रहा है।।PM, CM, और
DM की मंशा है कि लॉक डाउन के दौरान ऐसे लोग जो सुबह कमाने जाते है शाम
को खाने का प्रबंध करके आते है।या विधवा,असहाय,दिव्यांग,बुजुर्ग, या बेहद
जरूरतमंद भूखा नही रहे।।जब तक लॉक डाउन चले इनके लिए खाने का प्रबंध
हो।।सरकार और जिला प्रशासन की अपील पर बहुत से भामाशाह सहयोग के लिए आगे
भी आये।।मगर क्या हो रहा है।।उपरोक्त लिखित श्रेणी के लोग आज भी वंचित से
सहायता से।।ऐसे लोग सहायता सामग्री लेने उमड़ रहे है जो थोड़े बहुत सक्षम
है।यह समय की नजाकत है कि सक्षम लोग थोड़ा धैर्य रखे अगर आपके पास दस बीस
दिन का राशन है तो पहले उन लोगो तक सहायता सामग्री पहुंचने दे जो वास्तव
में जरूरतमंद है।।जिला प्रशासन ने अच्छे से व्यवस्थाएं की।मगर उन
व्यवस्थाओं को कुछ लोग खराब करने में जुटे है।।सहायता या सहयोग करने का
विरोध नही है विरोध सहायता करने के तरीके का है।।मकसद यह है कि भीड़ न हो
।लोग अपने घरों में रहे।।घर घर सामग्री पहुंचे।।मगर वितरण करने वाले एक
जगह वाहन खड़ा कर भीड़ ऐसे एकत्रित कर लेते है जैसे चुनावी सभा करनी
हो।।सामाजिक दूरी का मूल मकसद इस तरह के गैर जिम्मेदाराना हरकतों से हम
खो रहे है।जब सामग्री के नाम भीड़ एकत्रित करनी है तो कैसे कोरोना को रोक
पाओगे।।समझदारी इसी में है कि भामाशाह जो भी सहयोग देना चाहे जिला
प्रशासन के माध्यम से दे।जिला प्रशासन भी अपने अपने शहरों से वोलियेन्टर
की मांग करे।निस्वार्थ सेवा करने वाले खूब आएंगे।।मोहल्ला या वार्ड वाइज
तीन तीन वोलियेटर्स की टीम बनाये।।इन टीमो के माध्यम से डोर टू डोर
सहायता सामग्री पहुंचाए।।साथ ही जिन मोहलो या वार्डो में सामग्री वितरित
करनी है उसमें एक दिन पहले वोलियेन्टर भेज कर जरूरतमंदों की सूची
बनवाये।उनके घरों को चिन्हित करें।फिर सामग्री वितरित करे।जिला प्रशासन
को भामाशाहों द्वारा सीधे ही सामग्री वितरित करने पर रोक लगनी
चाहिए।।नहीं को कोरोना के संक्रमण से बचने की लड़ाई हम हार जाएंगे।हमारे
मकसद ,लक्ष्य सब खत्म हो जाएगा।।हमे अभी लंबी लड़ाई कोरोना के खिलाफ लड़नी
है।लोगो को सुरक्षित भी रखना है।उन्हें घर मे रहने का आदि भी करना
है।।इसीलिए योजना बद्ध तरीके से ही सामग्री वितरित करने की योजना बनाई
जाए।।*

जैसलमेर,हर मोर्चे पर अलर्ट है जैसलमेर जिला प्रशासन डीएम एवं एसपी ने आधी रात बाद किया दौरा, जाँची तमाम प्रबन्धों की जमीनी हकीकत

जैसलमेर,हर मोर्चे पर अलर्ट है जैसलमेर जिला प्रशासन

डीएम एवं एसपी ने आधी रात बाद किया दौरा,

जाँची तमाम प्रबन्धों की जमीनी हकीकत

जैसलमेर, 28 मार्च/कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के ऎहतियाती
उपायों के साथ ही लॉक डाउन की पूरी-पूरी एवं कड़ाई से पालना कराने के लिए
जैसलमेर जिले भर में युद्धस्तर पर तमाम गतिविधियों का संचालन किया जा रहा
है और पूरा प्रशासन अलर्ट है।

शुक्रवार आधी रात बाद जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.
किरण कंग ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और लॉक डाउन के
दौरान सुरक्षा  एवं निगरानी के प्रबन्धों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

दोनों अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्रों तक पहुंच कर लॉक डाउन एवं
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपायों के लिए की गई व्यवस्थाओं का औचक
निरीक्षण किया।

जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने आधी रात
बाद फतहगढ़-बाड़मेर चैक पोस्ट का निरीक्षण किया और वहां तैनात पुलिस
अधिकारियों एवं कार्मिकों से जानकारी ली।

कलक्टर एवं एसपी ने रात डेढ़ बजे जिला मुख्यालय पर संचालित जिला नियंत्रण
कक्ष का आकस्मिक निरीक्षण किया और नियंत्रण कक्ष की गतिविधियों की
जानकारी लेने के साथ ही रिकार्ड देखा और हमेशा मुस्तैद रहने के निर्देश
दिए।

जिला कलक्टर एवं एसपी ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए
हैं कि वे आकस्मिक निरीक्षण करें और जिले की व्यवस्थाओं की लगातार
मोनिटरिंग करते हुए लॉक डाउन को शत-प्रतिशत सफल बनाए रखें।

---000---

बाड़मेर पांच संदिघ्धों की नेगेटिव रिपोर्ट ,प्रशासन ने राहत की सांस ली

बाड़मेर पांच संदिघ्धों की नेगेटिव रिपोर्ट ,प्रशासन ने राहत की सांस ली
लुधियाना में कोरोना वायरस के पहले ...

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ डटा हुआ हैं,कोरोना संक्रमण के संदिग्धों को होम आइसोल्युट किये जाने के साथ उनकी नियमित देखभाल और जाँच की जा रही हैं ,दो रोज पूर्व चौहटन से रेफर हुए दोनो संदिग्धों  और तीन अन्य सहित पांच जनो की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की संस ली ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया की गुरुवार को चौहटन सीएचसी से दो जनों कोरोना वायरस को लेकर संदिग्ध मरीज मान बाड़मेर  रेफर किया था. इसके साथ तीन अन्य लोगो को भी संदिग्ध आईसोलेट किया था तथा इनकी नमूने जाँच के लिए जोधपुर भेजे थे,पांचों की शनिवार को जाँच रिपोर्ट प्राप्त हो गई ,पांचो की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं ,उन्होंने बताया की जिले से अब तक ३४ व्यक्तियों को संदिग्ध मान उनके नमूने जाँच के लिए भेजे गए थे सभी की रिपोर्ट्स नेगेटिव प्राप्त हुई ,उन्होंने बताया की जिले में तीन सौ दस के करीब मरीजों को संदिग्ध मान होम आईसोलेट किया हुआ हैं ,जिनकी नियमित देखभाल और जाँच की जा रही हैं



  

मंगलवार, 24 मार्च 2020

जैसलमेर को रोना वायरस को लेकर जिले में लॉकडाउन शहर जैसलमेर में लॉकडाउन का पालन ना करने पर 02 के खिलाफ कार्यवाही कर


जैसलमेर को रोना वायरस को लेकर जिले में लॉकडाउन

शहर जैसलमेर में लॉकडाउन का पालन ना करने पर 02 के खिलाफ कार्यवाही कर
गिरफ्तार किया जाकर वाहन जब्त*,बिना किसी आवश्यक कार्य के बाहर घूमने वालो के खिलाफ की जाएगी सख्त से सख्त कार्यवाही





जैसलमेर कोरोना वायरस को लेकर जिले में 31 मार्च तक लॉकडाउन रखा गया है।

जिसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के निर्देशन

में जिले समस्त थानाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल अपने-अपने क्षेत्र

में तैनात है तथा जिले की सीमा पर नाकांबन्दी की गई है। जिससे बाहर का

वाहन जैसलमेर में प्रवेश ना हो सके। इसके साथ लॉकडाउन का पालन नही करने

वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गई। जिनके तहत शहर कोतवाल

किशनसिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 24-03-2020 को शहर जैसलमेर में

मोटरसाइकिल पर घूमते हुए अमित पुत्र प्रेमाराम जाति मेघवाल निवासी कोटडी

एवं भूपत सिंह पुत्र गोविंद सिंह जाति रावणा राजपूत निवासी लखनिया की

ढाणी, झिनझिनयाली के खिलाफ कार्यवाही कर मोटरसाइकिल जब्त की कई।


परमाणु नगरी में लोक डाउन का व्यापक असर ,पुलिस ने मोर्चा संभाला

पोकरण लॉकडाउन को लेकर पोकरण पुलिस हुई सख्त,पोकरण पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा के की मॉनिटरिंग मे पुलिस कर रही है कार्यवाही,शहर के बाजार व मोहल्ले में घूम रही है पुलिस की गाड़ियां, थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार लाउड स्पीकर के जरिये कर रहे हैं अपील,कोई भी व्यक्ति बिना काम नहीं निकले घर से बाहर,आमजन को कोरोना महामारी की दे रहे हैं पूरी जानकारी, सुरक्षा को लेकर भी दे रहे हैं जानकारी, बिना काम निजी वाहनों चालक नहीं घूमे शहर में की जा रही हैं अपील,फालतू घूम रहे वाहन चालकों के वाहन किये जब्त,कोरोना को हराना है तो आमजन करे प्रशासन को सहयोग,अपने घर से नहीं निकले कोई भी व्यक्ति बाहर, सरकार के निर्देश की करे पालना,पुलिस की सख्ती से शहर में पसरा सन्नाटा,शहर के जगह -जगह पर पुलिस के जवान है मौजूद,आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है, जान है तो जहान है।

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील एवं निर्देश*
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा जिले की आमजन से अपील की है कि आप

लॉकडाउन की पालना करे तथा अपने घरों में रहे, स्वयं एवं अपने परिवार को

सुरक्षित करे। जो कोई भी लॉकडाउन की पालना नही करेगा तथा बिना किसी

आवश्यक कारण के बाहर घूमता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त
कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

==============================================


सोमवार, 23 मार्च 2020

जैसलमेर पोकरन केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद की पहल पर जरुरतमंदो के लिए भोजनशाला शुरू पोकरण में

जैसलमेर पोकरन   केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद की पहल पर जरुरतमंदो के लिए भोजनशाला शुरू पोकरण में 


जैसलमेर पोकरन 

राज्य सरकार के निर्देशों व केबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक साले मोहम्मद  की पहल पर  नगर पालिका अध्यक्ष  आनंदीलाल गुचिया  उपखंड अधिकारी अजय  अमरावत  के द्वारा  स्थानीय भामाशाह  व व्यापार मंडल  एवं  जन सहयोग के द्वारा खाने की व्यवस्था शुरु की ,जिन लोगो के  लॉक डाउन के दौरान भोजन की व्यवस्था नहीं हो रही है उन सब के लिए भोजन की व्यवस्था कच्ची बस्ती में अग्निशमन केंद्र वार्ड नंबर 17 शक्ति स्थल के सामने,हीरो एजेंसी के सामने फलसूंड रोड पर की गयी हैं ,जहाँ   सुबह 11 से1 बजे तक ओर शाम को 7 से 9 तक  जरुरतमंदो के भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गयी



केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया की अंतरराष्ट्रीय कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के दौरान जिनको भोजन की व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो रही है उनके लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है इस दौरान जिसको भी भोजन की आवश्यकता हो वह भोजन स्थल पर जाकर भोजन लेकर वहां से अपने स्थान पर जाकर भोजन कर सकते हैं,

सोमवार, 16 मार्च 2020

कोरोना वायरस इम्पेक्ट ईरान से आए भारतीय मूल के लोगों को 53 यात्रियों का दूसरा बेच सोमवार तड़के जैसलमेर लाया गया

कोरोना वायरस इम्पेक्ट 

ईरान से आए भारतीय मूल के लोगों को 53 यात्रियों का दूसरा बेच सोमवार तड़के जैसलमेर लाया गया



जैसलमेर। सोमवार को तड़के ईरान से  जैसलमेर मे  भारतीय मूल के  यात्रियों के  दूसरे बेच को  इंडियन एयरलाइंस के विमान से एयरलिफ्ट कर  जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर लाया गया  जहां से इन लोगों के जैसलमेर एयरपोर्ट आगमन पर मेडिकल स्क्रीनिंग की कार्यवाही की गयी , तत्पश्चात उन्हें  सेना ने  मिलिट्री स्टेशन में बनाए गए वैलनेस सेंटर में ले जाया गया  इन 53 यात्रियों में  52 छात्र  वह एक शिक्षक शामिल ।।एयरपोर्ट से उन्हें सामान्य चिकित्सकीय प्रक्रिया के अन्तर्गत मिलिट्री के आइसोलेशन सेंटर में ले जाया गया*

जैसलमेर कोरोना वायरस के प्रति होटल एवं पर्यटन व्यवसाई सजग रहते हुए सावधानी बरतें-जिला कलक्टर

जैसलमेर  कोरोना वायरस के प्रति होटल एवं पर्यटन व्यवसाई सजग रहते हुए सावधानी बरतें-जिला कलक्टर

कोरोना वायरस को लेकर होटल व्यवसाईयों की ली बैठक

जैसलमेर] 16 मार्च/ पर्यटन की दृष्टि से विख्यात स्वर्णनगरी जैसलमेर में कोरोना वायरस के प्रति सजगता एवं सावधानी के साथ ही जागरूकता बरतने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को जिला कलक्ट्रर सभागार में होटल एवं पर्यटन व्यवसाईयों की बैठक ली एवं उन्होंने सभी से आह्वान किया कि होटल में विदेशी पर्यटकों के चेक इन से पूर्व सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म , शी फॉर्म भरवावे तथा  मेडिकल टीम द्वारा स्क्रनिंग आवश्यक रूप से करावे , होटल में ठहरे हुए प्रत्येक विदेशी पर्यटक का पूर्ण विवरण जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग को प्रतिदिन भिजवाया जावे । उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से  बचाव ही उपचार है इसलिए सभी पर्यटन व्यवसाई इसमें आवश्यक सहयोग प्रदान करें।


हाथ धुलाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे

जिला कलक्टर मेहता ने होटल एवं पर्यटन व्यवसाईयों से कहा कि वे आने वाले सभी पर्यटकों की स्वच्छता का पूरा प्रबंध रखें एवं उनके आते ही साबुन एवं अन्य हैण्ड सेनिटाईजर से हाथ साफ करावें। साथ ही उनके कमरे एवं बिस्तरो  की स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने पर्यटकों के सम्पर्क में आने वाले जो हाउस कीपिंग के लोग होते है उनकी भी लगातार साबुन से हाथ धोने की आदत ड़ालने के साथ ही मास्क का उपयोग करने एवं उनकी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

उन्होंने कोरोना वायरस के बचाव के संबंध में होटल व्यवसाईयों से आह्वान किया कि वे होटल के सभी कमरों की 1 प्रतिशत सोडियम हाइपो क्लोराईड सोलयूसन को पानी में डालकर प्रतिदिन सफाई कराने, स्वच्छता प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें, होटल में ठहरने वाले पर्यटकों का पूर्ण विवरण रखने के साथ ही उसके सपोर्ट के स्टाफ जैसे ड्राईवर व गाईड का नाम व पता एवं मोबाईल नम्बर इत्यादि की जानकारी रखें। उन्होंने होटलियर्स से कहा कि उनके होटल में ठहरने वाले विदेशी पर्यटकों पर विशेष ध्यान रखें एवं इसमें कोई भी पर्यटक खांसी, जुखाम एवं बुखार से ग्रसित हो तो तत्काल ही उसकी सूचना दें एवं ताकि समय पर उसकी मेडिकल जांच करवाई जा सके।पर्यटकों द्वारा भ्रमण पर जाने का रूट चार्ट का रिकॉर्ड भी रखे ।

उन्होंने होटल व्यवसाईयों को सामान्य मास्क एवं विशेष मास्क की भी व्यवस्था होटल में रखने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.के.बारूपाल एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्रीजवाहिर चिकित्सालय डॉ बी.एल.बुनकर ने जिले में कोरोना वायरस के बचाव के संबंध में  किए गए उपायों एवं व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी दी।

आयोजित बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, सहायक निदेशक लोक सेवाएं भारत भूषण गोयल के साथ ही चिकित्सा विभाग के डॉ देवेन्द्र सोंधी, डॉ ऍम डी सोनी एवं होटल पर्यटन व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित थे।

रविवार, 15 मार्च 2020

जैसलमेर,30 मार्च तक विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग, संस्थान, जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर बंद रखने के दिए आदेश

जैसलमेर, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए ऎहतियाती उपाय सुनिश्चित,
जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश,
30 मार्च तक विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग, संस्थान,
जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर बंद रखने के दिए आदेश



जैसलमेर, 15 मार्च/जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग, संस्थान, जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर 30 मार्च 2020 तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
जिला कलक्टर मेहता द्वारा जारी आदेश के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान जयपुर से प्राप्त आदेश के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए प्रदेश के समस्त राजकीय एवं मान्यता प्राप्त निजी शैक्षणिक संस्थान (विद्यालय, महाविद्यालय, मदरसे आदि) कोचिंग संस्थान, जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर आदि 30 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
आदेश के अनुसार इस अवधि के दौरान विद्यालयों में चल रही बोर्ड परीक्षाएं एवं महाविद्यालयों में चल रही वार्षिक परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आयोजित की जांएगी। मेडिकल, फार्मेसी, नसिर्ंग कॉलेज तथा जिन विद्यालयों एवं महाविद्यालयाें में परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है, उन संस्थाओं द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम के संबंध में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशें की पालना सख्ती से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
----000----
विश्व उपभोक्ता दिवस पर जैसलमेर में संगोष्ठी
उपभोक्ताओं से सजग रहने का आह्वान किया गया
जैसलमेर, 15 मार्च/विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को जिला रसद कार्यालय, जैसलमेर के तत्वावधान में सम पंचायत समिति के सभागार में ‘‘स्टेनेबल कन्ज्युमर’’ विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें जिला रसद अधिकारी भागुराम महला, नागरिक आपूर्ति प्रबंधक प्रतीक सरसवाल, जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डार के महाप्रबंधक अते मोहम्मद एवं प्रवर्तन निरीक्षक सवाईराम ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी भागुराम ने उपभोक्ता संरक्षण संबंधी कानून एवं नियमों की विस्तार ने जानकारी दी एवं कहा कि उपभोक्ता जिला मंच की अवहेलना करने पर सेवा प्रदाता कंपनी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने उपभोक्ताओं को जागरूक रहने की नितांत आवश्यकता पर जोर दिया।
प्रबंधक (नागरिक आपूर्ति) प्रतीक सरसवाल ने स्टेनेबल कन्ज्युमर के अर्थ बताते हुए इसके महत्व की जानकारी दी एवं डिजीटल भुगतान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भुगतान के समय जाली वेबसाइट से उपभोक्ता सावधान रहेंं।
संगोष्ठी में अवसर पर जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डार के महाप्रबंधक अते मोहम्मद एवं प्रवर्तन निरीक्षक सवाईराम ने विश्व उपभोक्ता दिवस पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं से सजग रहने का आह्वान किया। जिला रसद अधिकारी ने उपभोक्ताओं के हितों एवं उनके संरक्षण अधिनियम की विस्तार से जानकारी प्रदान की और सभी का आभार जताया।
संगोष्ठी में जिला रसद कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर दिनेश सिंह, सूचना सहायक महिपाल मीणा, कनिष्ठ सहायक असकर अली, चन्दन प्रकाश, नरपत लाल भार्गव, दिलीप गोस्वामी एवं उचित मूल्य विक्रेताओं सहित गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
---000---
 

जैसलमेर विडियों काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से दिया कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम संबंधी प्रषिक्षण

 जैसलमेर  विडियों काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से दिया कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम संबंधी प्रषिक्षण 

जैसलमेर 15 मार्च 2020 / जैसलमेर जिला स्तर से विडियों काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से सुल्ताना, चिन्नू, फलसूण्ड, लोहारकी, देवीकोट, पूनमनगर, मदासर, नोख, नाचना, भारेवाला, भीखोडाई, भणियाणा, सांकडा, झिनझिनयाली एवं रामगढ कुल 15 सेक्टर की आषा सहयोगिनियों , एएनएम तथा ब्लाॅक एवं सेक्टर स्तर के सुपरवाईजरी स्टाॅफ को कोरोना वायरस कंे बचाव एवं रोकथाम संबंधी प्रषिक्षण प्रदान किया गया।  आयोजित विडियों काॅन्फ्रेन्स में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.के.बारूपाल ने उपस्थित सम्भागियों को कोरोना वायरस कंे बचाव एवं रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। विडियों काॅन्फ्रेन्स में विभाग के जिला प्रभारी डाॅ देवेन्द्र सोंधी ने कोरोना वायरस के बारे में किसी भी प्रकार की अफवाह नही फैलाने एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ बी.एल.बुनकर ने श्री जवाहिर चिकित्सालय में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु स्थापित आईषोलेषन वार्ड के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डाॅ एम.डी.सोनी ने मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्कता बरतने, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अजय सिंह कडवासरा ने वीएचएनएससी एवं जिला आषा समन्वयक देवराज अहम्पा ने एनसीडी सर्वे एवं स्क्रीनिंग कार्य के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी ।