अब्दुला फ़कीर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अब्दुला फ़कीर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019

पोकरण पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फ़कीर ने साइकिल वितरण की , छात्रों को साइकिल मिलने के बाद खिल उठे चेहरे

पोकरण पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फ़कीर ने साइकिल वितरण की ,
छात्रों को साइकिल मिलने के बाद खिल उठे चेहरे




: पोकरण आज स्व हेमराज छन्गानी माध्यमिक विद्यालय मंगलपुरा में आयोजित साईकिल वितरन कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फ़कीर   शिव प्रताप माली   वहिदुल्ला मेहर  मनोहर जोशी    हेमशंकर जोशी  अशोक दैया विजय व्यास  ने साथ भाग लिया ||इस दौरान छात्रों को साइकिल मिलने के बाद खिल उठे चेहरे,

पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर ने कहा की  छात्रों को सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल प्रदान की गई। छात्रों को साइकिल मिलने के बाद उनके चेहरे खिल उठे जिसे देख शकुन मिला । उन्होंने कहा कि अब उन्हें पैदल आने की बजाय साइकिल से स्कूल आने को मिलेगा। जिससे समय की बचत होने के साथ में ठीक तरह से पढ़ाई कर पाएंगे।  बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बच्चों से कड़ी मेहनत कर पढ़ाई करके अपने ग्राम व देश का नाम रोशन करने प्रोत्साहित किया।