फतेहगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
फतेहगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 29 मई 2011

कपूरिया में मिले आठ बमों को किया निष्क्रिय


कपूरिया में मिले आठ बमों को किया निष्क्रिय 

फतेहगढ़। उपखण्ड मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर कपूरिया गांव में सिलसिलेवार मिले बमों को सेना के बम निरोधक दस्ते ने शनिवार को निष्क्रिय कर दिया। थानाघिकारी गुमानराम चौधरी ने बताया कि बमों को निष्क्रिय करने के लिए सुरक्षा के लिहाज से दो किमी के दायरे में आने वाली ढाणियों व गांव के मकानों को खाली करवाया गया ताकि बम के धमाकों से कोई नुकसान न हो। सेना के दस्ते ने आठबमों को एक-एक कर निष्क्रिय कर दिया।
 इस बीच कपूरिया व आसपास की ढाणियों में निवास करने वाले ग्रामीण शनिवार को चौथे दिन भी भय के साये में रहे। शनिवार को सेना के जवानों के मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बमों को निष्क्रिय करने के दौरान जमीन थर्राने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। सभी बम निष्क्रिय होने की सूचना मिलने  के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वहीं गत तीन दिनों से मौका स्थल पर पहरे पर लगे पुलिस के जवानों ने भी राहत की सांस ली।

बुधवार, 25 मई 2011

पुलिस अधीक्षकममता विश्नोई ने सांगड़ तथा फतेहगढ़उपखंड क्षेत्र में कानून व्यवस्था की जानकारी ली


पुलिस अधीक्षक ने उपखंड क्षेत्र में कानून व्यवस्था की जानकारी ली
ममता विश्नोई ने सांगड़ तथा फतेहगढ़ स्थित अस्थाई चौकी का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
फतेहगढ़
पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने मंगलवार को उपखंड क्षेत्र के सांगड़ पुलिस थाने एवं फतेहगढ़ स्थित अस्थाई पुलिस चौकी का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। 

सांगड़ स्थित थाना पहुंचने पर उन्हें हैंड कांस्टेबल मानाराम के नेतृत्व में गार्ड आफ ऑनर दिया गया। उन्होंने थानाधिकारी गुमानाराम से क्षेत्र की आपराधिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की साथ ही कानून व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में गश्त बढ़ाने, आपराधिक प्रवृति वाले मुजरिमों पर विशेष निगरानी रखने तथा प्रतिदिन नाकाबंदी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस थाना सांगड़ का रिकार्ड चैक कर लंबित मामलों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
 

फतेहगढ़ चौकी का निरीक्षण किया
 

पुलिस अधीक्षक ने फतेहगढ़ स्थित किले में संचालित हो रही अस्थाई चौकी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस चौकी का निर्माण करवाने की बात कही तथा रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। फतेहगढ़ चौकी में वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। विश्नोई ने मोजिज ग्रामीणों से संपर्क रखने एवं महिला कॉनिस्टेबलसे निडर होकर कार्य करने की बात कही।