रेप लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रेप लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 8 दिसंबर 2019

अब जालोर हुआ शर्मसार: घर में अकेली थी नाबालिग, रेप कर फरार हुआ आरोपी

अब जालोर हुआ शर्मसार: घर में अकेली थी नाबालिग, रेप कर फरार हुआ आरोपी
अब जालोर हुआ शर्मसार: घर में अकेली थी नाबालिग, रेप कर फरार हुआ आरोपी
जालोर. राजस्थानमें रेप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. टोंकजिले के बाद अब जोधपुर संभाग का जालोर जिला शर्मसार हो गया है. यहां एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है. रेप का यह मामला जिले के भीनमालथाना इलाके से जुड़ा हुआ है.

पीड़िता के पिता ने दर्ज कराया मामला
भीनमाल थानाप्रभारी देवेन्द्र सिंह कच्छवाह ने बताया कि पीड़िता पांच दिन पहले अपने घर पर अकेली थी. उसी दौरान उसके ही गांव का पारसाराम उसके घर पर आया. बालिका को अकेली देखकर उसके साथ रेप किया और वहां से फरार हो गया. पीड़िता के पिता जब घर पहुंचे तो उसने उन्हें घटना की जानकारी दी. पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

टोंक में मासूम से रेप के बाद कर दी गई थी हत्या

उल्लेखनीय है कि हाल ही में टोंक जिले के अलीगढ़ थाना इलाके में 6 वर्षीय मासूम से दरिंदगी कर उसकी हत्या कर दी गई थी. वहां भी मासूम को गांव का ही ट्रक चालक स्कूल से घर आते समय उसे टॉफी का लालच देकर अपने साथ ले गया था. उसके बाद उसने मासूम से रेप किया था. मामला उजागर होने के डर से आरोपी ने पीड़िता का उसके ही स्कूल बेल्ट से गला घोंट दिया था. आरोपी ने मासूम का गला इस कदर घोंटा था कि उसकी आंखें ही बाहर निकल गईं थीं.

जेल में है आरोपी
पुलिस ने इस आरोपी को उसी दिन धर दबोचा था. आरोपी फिलहाल जेल में है. इस मामले में पुलिस जल्द ही आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी

रविवार, 13 अक्टूबर 2019

जोधपुर युवती ने पत्रकार के खिलाफ दर्ज कराई नशीली दवा पिलाकर रेप करने की FIR

जोधपुर युवती ने पत्रकार के खिलाफ दर्ज कराई नशीली दवा पिलाकर रेप करने की FIR

युवती ने पत्रकार के खिलाफ दर्ज कराई नशीली दवा पिलाकर रेप करने की FIR
जोधपुर. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के महामंदिर थाने में एक महिला ने एफ आई आर दर्ज कराते हुए एक पत्रकारपर आरोप लगाया कि उस पत्रकार ने उसे नशीली दवा खिलाकर उसके साथ  बलात्कार किया. इस घटना के बाद  उस पत्रकार ने अश्लील वीडियोबनाकर उसे ब्लैकमेलकरने का प्रयास किया. एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार मनोहर सिंह पर उस महिला ने आरोप लगाया है कि मनोहर ने उसकी एक सहेली के जरिए उसे अपने घर बुलाया.

रेप की अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल

मनोहर ने इसके बाद उसे नशीली दवा पिलाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ बलात्कार किया. इस दौरान मनोहर ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. उस वीडियो के जरिए पत्रकार मनोहर सिंह  उसे ब्लैकमेल कर रहा हैमहिला का आरोप है कि इस तथाकथित पत्रकार ने इस वीडियो की खबर टीवी पर चलाकर उसे बदनाम करने की धमकी दी और खबर नहीं चलाने की एवज में उससे पांच लाख रुपए की मांग की है. उस महिला ने महामंदिर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला की शिकायत पर प्राथमिकी  दर्ज हो जाने ने के बाद से पत्रकार मनोहर गायब है. डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जल्द ही पुलिस इस मामले की वास्विकता का खुलासा कर देगी.