अवैध हथियार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अवैध हथियार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

जैसलमेर पुलिस थाना सांगड द्वारा 01 अवैध हथियार पिस्टल व बिना नम्बरी बोलेरो गाडी बरामद कर 03 गिरफतार

जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ कार्यवाही

जैसलमेर पुलिस थाना सांगड द्वारा 01 अवैध हथियार पिस्टल व बिना नम्बरी बोलेरो गाडी बरामद कर 03 गिरफतार


जिले में लगातार अवैध हथियारों की तस्करी की गुप्त सुचना मिलने के आधार जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार अतिरक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड करनसिंह द्वारा 03 युवकों को गिरफतार कर उसके कब्जा से 01 अवैध हथियार पिस्टल बरामद किया।

पुलिस कार्यवाही
जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जरिये मुखबीर ईतला दिनंाक 08.01.2020 को दौरान नाकाबंदी थानाधिकारी पुलिस थाना करनसिंह मय सउनि किषनाराम, हैडकानि. मुकेष बीरा साईबर सैल व कानि. नरपतसिंह, रामाराम, सोहनलाल एवं मय सरकारी वाहन चालक राजकुमार द्वारा दौराने नाकाबंदी एक वाहन बोलेरो कैम्पर दुर से आती हुई दिखाई दीं। जिसे ईषारा देकर रूकवाने पर नहीं रूकने पर पुलिस टीम द्वारा उसको रूकवाकर तलाषी ली जाकर 01 अवैध हथियार पिस्टल एवं बिना नम्बरी बोलेरो गाडी बरामद कर गाडी में सवार 03 व्यक्तियों के नाम पुछने पर 1. उमेष उर्फ रमेष पुत्र तेजाराम लोहार निवासी सांगड, 2. दिनेष पुत्र बुधाराम विष्नोई निवासी जम्भेष्वरनगर लोहावट एवं मांगीलाल पुत्र किषनाराम विष्नोई निवासी डाबडी जिला जोधपुर होना बताया। जिनसे हथियार लाईसेेंस एवं परमिट के बारे में पुछा गया तो कोई वैध लाईसेेंस एवं परमिट होना नहीं पाया जाने पर उक्त तीनों के खिलाफ पुलिस थाना सांगड में आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफतार किया गया।














रविवार, 11 अगस्त 2019

जयपुर 5 पिस्टल,1 देशी कट्टा एवं 102 कारतूस सहित पाँच आरोपी गिरफ्तार*

जयपुर 5 पिस्टल,1 देशी कट्टा एवं 102 कारतूस सहित पाँच आरोपी गिरफ्तार*

जयपुर 11 अगस्त। अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नागौर पुलिस ने रविवार को मुखबीर की मुखबिर की सूचना पर अलग अलग जगहो से अवैध हथियारों सहित पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 5 पिस्टल,1 देशी कट्टा एवं 102 कारतूस बरामद किये गए है।
    पुलिस अधीक्षक जिला नागौर डाॅ. विकास पाठक के निर्देशानुसार अवैध हथियारों की बरामदगी एवं अपराधियो की धरपकड़ अभियान के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सरजीत सिंह मीना व वृताधिकारी मेडतासिटी श्री रामगोपाल शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी मेड़तासिटी श्री अमराराम खोखर के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
     पुलिस अधीक्षक डॉ. पाठक ने बताया कि गठित टीम ने मुखबीर की सूचना पर थाना गोटन निवासी सीताराम पुत्र श्री सुखराम जाट (35) एवं थाना कुचेरा निवासी सुखाराम पुत्र श्री राधाकिशन जाट (36),मनीराम पुत्र श्री तिलोकराम जाट (53), हरेन्द्र उर्फ कैलाश पुत्र श्री कल्याणराम (29) व भैरूसिह उर्फ पूर्णसिह पुत्र श्री जगदीश सिंह राजपूत (26) को 5 पिस्टल, 1 देशी कट्टा व 102 कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
     डॉ. पाठक ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपी सीताराम डिडेल के द्वारा हथियारों की सप्लाई सूचना पर थानाधिकारी मय टीम द्वारा आरोपी को मेड़तासिटी से एक पिस्टल मय दो कारतूस के साथ गिरफतार किया गया। ततपश्चात आरोपी भैरूसिंह को एक देशी कट्टे व एक कारतूस के साथ,आरोपी सुखाराम को एक पिस्टल व 18 कारतूस के साथ तथा आरोपी मनीराम को एक पिस्टल व 30 कारतूस के साथ तथा आरोपी हरेन्द्र उर्फ कैलाश को एक पिस्टल मय 50 कारतूस व एक देशी कट्टे मय एक कारतूस के साथ गिरफतार किया गया।
       उन्होंने बताया कि आरोपी मनीराम पूर्व सरपंच का भाई है। वर्तमान व पूर्व सरपंच के मध्य चुनावों के बाद से लगातार तनाव चल रहा है। जिसके बाद से ही मनीराम सुखराम से बदला लेने की फिराक में था। इनमें आपस में कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन इस बार मनीराम सरपंच सुखाराम पर हमला करने की नियत से योजना बना रहे थे। लेकिन मेड़तासिटी पुलिस की आसूचना पर एक बड़ी घटना  को होने से टाला जा सका है।
     डॉ. पाठक ने बताया कि सीताराम डिडेल पिछले कुछ साल से अवैध हथियार बेचने का काम कर रहा है इसके द्वारा आस पास के क्षेत्र लाम्बा जाटान, गोटन, मेड़तारोड, जारोडा, बुटाटी व कुचेरा क्षेत्र में कई लोगों को हथियार सप्लाई किये जा चुके है।
     उन्होंने बताया कि गिरफतार आरोपियों से हथियार खरीद के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। जिससे कई और खुलासे होने की संभावना है।