कचहरी परिसर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कचहरी परिसर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 24 दिसंबर 2013

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने किया राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण

बाडमेर, 24 दिसम्बर। शासन उप सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक लाभचन्द शर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर द्वारा मंगलवार को जिले के बायतु, दूधवा, बागुण्डी इत्यादि क्षेंत्रों में विभिन्न राजकीय कार्यालयों का आकसिमक निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर उन्होने विभिन्न विभागों की कार्मिकों की उपसिथति के संबंध में उपसिथति पंजिकाओं की जांच की। उन्होने कार्यालयाध्यक्षों को उपसिथति पंजिका में अवकाश पर रहने वाले कार्मिकों के सम्मुख केवल ''एल'' अंकित नहीं कर अवकाश का पूर्ण विवरण यथा सीएल, पीएल, मेडिकल इत्यादि अंकित करने के निर्देश दिए। उन्होने उपसिथति पंजिकाओं में प्रथम पृष्ठ पर पृष्ठ प्रमाण पत्र अंकित करने तथा माह के अन्त में अवकाश का बैलेन्स दर्शाने के निर्देश दिए।

-0-

मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में बैठक 26 को

बाडमेर, 24 दिसम्बर। मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2014 के संबंध में संभागीय आयुक्त हेमंत गैरा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 26 दिसम्बर को सायं 4.00 बजे जिला कार्यालय में किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि बैठक में सभी राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमनित्रत किया गया है।

निर्वाचन व्यय लेखों के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

बाडमेर, 24 दिसम्बर। विधानसभा चुनाव 2013 के संबंध में चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों से निर्वाचन व्यय लेखों के प्रस्तुत करने संबंधी प्रकि्रया के सरलीकरण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

निर्वाचन व्यय प्रभारी अधिकारी जसराज चौहान ने बताया कि प्रशिक्षण में चुनाव पर अभ्यर्थियों द्वारा किये गये व्यय का लेखा प्रावधान अनुसार परिणाम घोषणा की तिथि से 30 दिन के भीतर यथा 7 जनवरी, 2014 से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान लेखा, सभी दस्तावेज यथा लेखा विवरणी, रजिस्टर, सार विवरणिया, शपथ पत्र, बिल तथा वाउचर सहित प्रस्तुत करने की अपेक्षा की गर्इ।

-0-

अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 30 को

बाडमेर, 24 दिसम्बर। अनुसूचित जाति, जन जाति के व्यकितयों पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 30 दिसम्बर को दोपहर 3.00 बजे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात महिलाओं पर अत्याचार निवारण, पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित बाबत तथा जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।