केबिनेट मंत्री लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
केबिनेट मंत्री लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के जन्मदिन पर हुआ विशाल रक्तदान शिविर,बेटी शीबा ने काटा केक















 केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के जन्मदिन पर हुआ विशाल रक्तदान शिविर,बेटी शीबा ने काटा केक 


जेसलमेर राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात एवम जन अभियोग निराकरण विभाग मंत्री शाले मोहम्मद के चवालिसवे जन्मदिवस पर राजकीय जवाहर चिकित्सालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन उनके समर्थकों द्वारा किया गया।शाले मोहम्मद के जन्मदिन पर एक सौ एक यूनिट रक्तदान उनके समर्थको द्वारा किया गया ,रक्तदान के लिए अलग अलग गाँवो से उनके समर्थक जवाहर अस्पताल शिविर पहुंचे ,।उनके जन्मदिन पर शाले मोहम्मद की पुत्री शीबा ने रक्तदान शिविर के समापन पर केक काट जन्मदिन मनाया।।

शालेमोहम्मद के 44 वे जन्मदिन पर शनिवार प्रातः धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर,  सभापति हरिवल्लभ कल्ला,पूर्व  सभापति अशोक तंवर कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोविन्द भार्गव ,मेघराज परिहार ,पार्षद लीलाधर दहिया ,चंदन सिंह भाटी  ,राजेंद्र सिंह चौहान ,पूर्व पार्षद आनंद सिंह देवड़ा सहित सेकड़ो कार्यकर्ताओ  की उपस्थिति में जवाहर चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुआ।इससे पहले शालेमोहम्मद के समर्थकों ने शाले मोहम्मद के पिता धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर ,सभापति ,पूर्व सभापति के नेतृत्व में अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर शालेमोहम्मद के दीर्घायु होने की कामना की। शनिवार को रक्तदान शिविर में उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा ।।ब्लड बैंक प्रभारी डॉ दामोदर खत्री ,लेब टेक्नीशियन कैलाश छंगाणी की देखरेख में आयोजित शिविर में एक सौ एक  यूनिट रक्तदान उनके समर्थकों द्वारा किया गया।।रक्तदान के समय शालेमोहम्मद की समर्थक महिला कार्यकार्रता बड़ी तादाद में उपस्थित थी।।रक्तदान शिविर का समापन शालेमोहम्मद की पुत्री शीबा ने महिला कार्यकर्ताओं के बीच केक काटा।इस दौरान महिला कार्यकर्ता शाले मोहम्मद की भुआ कमला ,मीनाक्षी छंगाणी ,फिरदोश ,रेखा माली ,दक्षिता चौहान ,महिमा भाटिया ,संतोष ,भंवरी देवी ,ईश्वरी भाटिया ,अरुणा कंवर देवड़ा एवं  बड़ी तादाद में शाले मोहम्मद के समर्थक उपस्थित थे।।

शनिवार, 5 अक्तूबर 2019

जैसलमेर केबिनेट मंत्री ने बम महादेव पर चाय की चुस्कियां ली ,कॉलेज के दिनों की यादें ताज़ा की मंत्री के अपणायत के कायल हुए युवा साथी

जैसलमेर केबिनेट मंत्री ने बम महादेव पर  चाय की चुस्कियां ली ,कॉलेज के दिनों की यादें ताज़ा की 

मंत्री के अपणायत के कायल हुए युवा साथी 



जैसलमेर सरहदी जिला जैसलमेर मुख्यालय पर शनिवार प्रातः आयोजित सद्भावना यात्रा में शामिल होने आये अल्प संख्यक मामलात ,वक्फ एक जन आभाव अभियोग केबिनेट  मंत्री सालेह मोहम्मद ने कार्यक्रम के बाद हनुमान सर्किल पर स्थित मुन्ना भाई की जग  विख्यात बम महादेव टी स्टाल पर पुराने साथियो के साथ बैठकर चाय की चुस्किया ले अपने कॉलेज के दिनों की यादें ताज़ा की ,केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद छात्र जीवन में अक्सर इसी  चाय की दूकान पर चाय पीने आते थे ,छत्र जीवन से उन्होंने राजनीती में प्रवेश कर पहले प्रधान ,फिर जिला  प्रमुख ,फिर विधायक और अब केबिनेट मंत्री तक का सफर तय कर लिया ,अपनी पुराणु मित्र मंडली मुन्ना भाई ,पूर्व सभापति अशोक तंवर सहित कई  लोगो के साथ बेथ अपने छत्र जीवन की यादे ताज़ा कर चर्चा की ,मंत्री ने बताया बम महादेव की चाय का स्वाद आज भी व्ही बरसो पुराना हैं। वो अक्सर यही चाय पीने आते थे ,केबिनेट मंत्री की सादगी और शालीनता के स्वर्ण नगरी वासी कायल हो गए ,सालेह मोहम्मद मंत्री बनने के बाद भी अपने सादे जीवन पर कायम हैं यही कारण हे की जैसलमेर में युवाओ के आइडियल बने हुए है ,सालेह मोहम्मद की बढ़ती लोकप्रियता का एक बड़ा कारन यह भी हे की वो आमजन के बीच रहते हे उनका कहना हे की  मुझे बनाने वाले भी अपने हे तो अपनों से दुरी किसी , जब  भी मौका मिलता हे अपनों के बीच आने  प्राथमिकता से  पहुंच जाता हूँ ,जेसलमेरवासी मंत्री जी की अपणायत के कायल हो गए.मंत्री के साथ युवाओ और पुराने साथियो ने खूब फोटो भी खिंचवाए तो कइयों ने सेल्फियां भी ली      

रविवार, 1 सितंबर 2019

जैसलमेर केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद का बढ़ता प्रभाव,विरोधियों की नींद उड़ी*

जैसलमेर केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद का बढ़ता प्रभाव,विरोधियों की नींद उड़ी*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए खास खबर चन्दन सिंह भाटी*

*जैसलमेर पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में 66 साल की राजनीति में पहली बार केबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल कर   अपना खास मुकाम बनाने वाले सरहद के सुल्तान मुस्लिम धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर के बड़े बेटे साले मोहम्मद ने गाज़ी फकीर की सल्तनत को काफी हद तक न केवल संभाल दिया बल्कि अपनी छवि को भी दमदार बनाया।।देखा जाए तो मंत्री मंडल में शामिल होने के बाद से ही साले मोहम्मद ने अपनी छवि को सर्व समुदाय आधारित बनाने में कोई कसर नही छोड़ी। चाहे शिव मंदिर में महाभिषेक हो या देवी मंदिर में पूजा अर्चना या बाबा रामदेव मन्दिर की पूजा।।साले मोहम्मद आज साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रतीक बन गए।।राजस्थान के तमाम जिलो में उनके कार्यक्रमो की बढ़ती मांग उनके बढ़ते कद की और इशारा करती है।।साले मोहम्मद मंत्री बनने के बाद अपने क्षेत्र के लोगो के बीच न केवल सर्वाधिक समय दिया बल्कि जन समस्याओं के निराकरण में भी उन्होंने सकारात्मक कदम उठाए।जन नेता बनने के उनके प्रयास सफल होते दिख रहे है।।अपने लोगो के बीच सर्वाधिक समय निकालना उनकी छवि और कद को राजनीति रूप से काफी मजबूत कर गए।।पिछला चुनाव भाजपा ने उनके खिलाफ धर्म की आड़ में लड़ा मगर सफल नही हुए।साले मोहम्मद ने विरोधियों से साम्प्रदायिक मुद्दा पूरी तरह से छीन लिया।सबसे सकारात्मक पहलू साले मोहम्मद के लिए की उनके व्यवहार और कार्य शैली से युवा प्रभावित है।।अच्छी खासी संख्या में हर जाति धर्म ,समाज के लोग उनके साथ व्यक्तिगत जुड़ रहे। आम आदमी से उनका जुड़ाव उनके लिए राहत की बात है। जजेसलमेर के विकास के लिए उन्होंने जो धरातल पर कार्य किया है उसके परिणाम आने वाले दिनों में दिखेंगे।।अलबत्ता एक मंत्री के रूप में उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए भी खास योजनाए बनाई है।शिक्षा और रोजगार के साथ उनकी खेलो के विकास को लेकर बनाई योजनाओं के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलने की उम्मीद है।।अब तक जो छवि कट्टरता की विरिधियो द्वारा बनाई गई थी उस चक्रव्यू को साले मोहम्मद तोड़ चुके है।सबसे बड़ी बात की उनकी कार्य शैली और व्यवहार प्रसाशनिक अद्धिकारियो को भी भा रहा है। साले मोहम्मद राजस्थान के अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व सरकार में कर रहे है।।निसंदेह उनकी कार्य शैली बेहद सहज और सरल है। उनके पास काम के लिए गया कोई व्यक्ति निराश नही होता ।बिना किसी भेदभाव और पार्टी पॉलिटिक्स के हर व्यक्ति को राहत प्रदान करने का प्रयास करते है।।