बाड़मेर देषी कट़टा मय 2 कारतूस सहित मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता
बाड़मेर आनन्द शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध हथियारांे व वांछित अपराधियांे की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपतसिंह, वृत्ताधिकारी गुड़ामालानी श्री देवाराम चैधरी के सुपरविजन में श्री हरचन्दराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस धोरीमन्ना के निर्देषन में पुलिस थाना धोरीमना की पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 02.05.2020 को सरहद धोरीमना में नाकाबन्दी के दौरान बिना नम्बरी स्विफट कार के चालक रामलाल पुत्र किसनाराम विष्नोई जाति विष्नोई निवासी नेडीनाडी पुलिस थाना धोरीमना को पकड़कर नियमानुसार तलाषी लेकर रामलाल के कब्जा से एक अवैध लोडेड पिस्टलनुमा देषी कटटा व दो जिन्दा कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की गई। इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना में आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अवैध देषी कटटा के सम्बन्ध में पुछताछ की जा रही है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीमः-
1. श्री मोहनलाल उनि 2. श्री महेषाराम हैड कानि 72 3. श्री जबराराम कानि 29 4. श्री लाभूराम कानि 526 5. श्री जगाराम कानि 1420 6. श्री कमलेष कुमार कानि चालक 1846 7. श्री श्रवण कुमार कानि 1366
बाड़मेर आनन्द शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध हथियारांे व वांछित अपराधियांे की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपतसिंह, वृत्ताधिकारी गुड़ामालानी श्री देवाराम चैधरी के सुपरविजन में श्री हरचन्दराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस धोरीमन्ना के निर्देषन में पुलिस थाना धोरीमना की पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 02.05.2020 को सरहद धोरीमना में नाकाबन्दी के दौरान बिना नम्बरी स्विफट कार के चालक रामलाल पुत्र किसनाराम विष्नोई जाति विष्नोई निवासी नेडीनाडी पुलिस थाना धोरीमना को पकड़कर नियमानुसार तलाषी लेकर रामलाल के कब्जा से एक अवैध लोडेड पिस्टलनुमा देषी कटटा व दो जिन्दा कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की गई। इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना में आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अवैध देषी कटटा के सम्बन्ध में पुछताछ की जा रही है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीमः-
1. श्री मोहनलाल उनि 2. श्री महेषाराम हैड कानि 72 3. श्री जबराराम कानि 29 4. श्री लाभूराम कानि 526 5. श्री जगाराम कानि 1420 6. श्री कमलेष कुमार कानि चालक 1846 7. श्री श्रवण कुमार कानि 1366