बाड़मेर कोरोना विस्फोट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाड़मेर कोरोना विस्फोट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 18 मई 2020

बाड़मेर कोरोना विस्फोट 12 नए कोरोना संक्रमित ,जिले में पहली मौत कोरोना से

 बाड़मेर कोरोना विस्फोट  12 नए कोरोना संक्रमित ,जिले में पहली मौत  कोरोना से 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमण का हमला जारी ,हैं आज एक साथ बारह कोरोना संक्रमित आने से प्रशासन सकते में गया ,इनमे दो पॉजिटिव जोधपुर अस्पताल में उपचार के दौरान हुई जाँच मिले , दस पॉजिटिव बलतारा क्षेत्र के विभिन गाँवो से मिले,जबकि एक कोरोना पॉजिटिव की जोधपुर अस्पताल में मौत हो गई ,जिले में कोरोना संक्रमण से पहली मौत हैं ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया की बालोतरा के 157 नमूनों की जांच में वागालोप में 5 , मूल की ढाणी में 2, बांकियावास में 1, पतासर में 1 एवं परेलिया में 1 कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह नमूने 16 मई को लिए गए थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि कल्याणपुर क्षेत्र में 10 नए कोरोना पॉजिटिव  आये है।दो पॉजिटिव जोधपुर उपचार के दौरान आये , उन्होंने आमजन से घर पर रहकर कोरोना से निपटने में सहयोग की अपील की है।

जिले में पहली मौत  कोरोना से 

भाटों की ढाणी नागाणा निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग तुलससिंह को हार्ट की बीमारी थी। 13, 14 व 15 मई को ज्यादा दर्द होने पर बालाजी हॉस्पीटल कल्याणपुर लाया गया। इसके बाद जीवन ज्योति हॉस्पिटल जोधपुर रेफर कर दिया। जीवन ज्योति जोधपुर में तबीयत ज्यादा खराब होने पर एमडीएम जोधपुर में भर्ती किया। शनिवार को सैंपल लिए, रविवार को पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद देर रात उनकी मौत हो गई।
--------------------------------------------------------