शाले मोहम्मद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शाले मोहम्मद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 10 अगस्त 2020

शाले मोहम्मद के कोरोना फैलाने के आरोप पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का पलटवार, कहा-ओछी राजनीति न करें

शाले मोहम्मद के कोरोना फैलाने के आरोप पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का पलटवार, कहा-ओछी राजनीति न करें

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार में मंत्री शाले मोहम्मद द्वारा आमजन में कोरोना फैलाने के आरोप पर कहा, "देश एकजुट होकर कोविड-19 से लड़ रहा है, वहीं कांग्रेस नेता सस्ती राजनीति से सुर्खियों में रहना चाहते हैं।"
जैसलमेर/बाड़मेर

राजस्थान की कांग्रेस सरकार में मंत्री शाले मोहम्मद द्वारा केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी पर "क्षेत्र में कोरोना फैलाने" के कथित आरोप पर केंद्रीय मंत्री चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है। कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस नेता को इस मुद्दे पर "सस्ती राजनीति" नहीं करनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने शाले मोहम्मद द्वारा जैसलमेर के तीन दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र की जनता में जानबूझकर कोरोना फैलाने के लगाए गए आरोप पर कहा, "हम कोरोना जैसी महामारी पर दलगत राजनीति नहीं कर रहे हैं। हम एकजुट होकर कोविड-19 से लड़ रहे हैं। मैं उनसे सस्ती राजनीति नहीं करने का अनुरोध करता हूँ।


शाले मोहम्मद का आरोप : गहलोत सरकार के मंत्री शाले मोहम्मद ने केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कहा था कि कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कोरोना संक्रमित होने के बावजूद क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर आमजन में कोरोना वायरस फैलाया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री चौधरी पर कोरोना महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराने तक की बात कही।

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की सफाई : वहीं शाले मोहम्मद के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने इसे कांग्रेस की घटिया संस्कृति और मंत्री की निजी बौखलाहट बताया। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मेरा 6 से 8 अगस्त का जैसलमेर दौरा गहलोत सरकार की बाड़ेबंदी से पहले का तय था। वहीं 7 अगस्त की शाम को कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने तुरंत ही 8 अगस्त के जैसलमेर के तथा 9 अगस्त के जयपुर के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए। 8 अगस्त को ही स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स जोधपुर पहुंच गया। इसके बाद स्वास्थ्य जांच में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही यहीं आइसोलेशन में हूँ।

बीमारी और महामारी पर राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि ऐसे समय सभी को एकजुट होकर कोरोना वायरस की महामारी का सामना करना चाहिए। मैं भी देश के एक सामान्य नागरिक की तरह आप सभी की चिंता में सहभागी हूं। जब हमें कोरोना वायरस से निपटना चाहिए तब कांग्रेस पूर्वाग्रह और घृणा का 'वायरस' फैलाना जारी रखे हुए है।


शनिवार, 6 जून 2020

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया ग्राम्यांचलों का दौरा, अधिकारियों की बैठक लेकर दिए व्यापक दिशा-निर्देश, सभी रहें हमेशा अलर्ट मोड पर,

 जैसलमेर,  अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया ग्राम्यांचलों का दौरा,

अधिकारियों की बैठक लेकर दिए व्यापक दिशा-निर्देश, सभी रहें हमेशा अलर्ट मोड पर,

पेयजल उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता - शाले मोहम्मद


जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने भीषण गर्मी के मौजूदा दौर में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की माकूल व्यवस्था पर जोर दिया है और कहा है कि जनता को पेयजल उपलब्ध कराना इस समय सरकार और हम सबकी सर्वोच्च प्राथमिकता में है और इसमें कोई कमी नहीं रखी जानी चाहिए।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शुक्रवार को जैसलमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और इस दौरान अधिकारियों की बैठक लेकर इस आशय के दिशा-निर्देश दिए। केबिनेट मंत्री ने फलसूण्ड उप तहसील में क्षेत्रीय अधिकारियों की बैठक ली और इसमें पानी-बिजली, लोक स्वास्थ्य, महानरेगा सहित तमाम सम सामयिक विषयों पर समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व जिलाप्रमुख अब्दुल्ला फकीर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

पेयजल प्रबन्धन तंत्र बनाएं मजबूत

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागीय अधिकारियों से कहा कि पेयजल प्रबन्धन तंत्र को सुदृढ़ बनाए रखें तथा इस समय सर्वोच्च प्राथमिकता ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराने की है।

जल समस्याओं का तत्काल समाधान हो

उन्होंने कहा कि पेयजल योजनाओं की लगातार मोनिटरिंग की जाए, नियंत्रण कक्षों की व्यवस्थाओं को मजबूती दी जाए, टयूब वैल और हैण्डपंप दुरस्ती के प्रति गंभीरतापूर्वक ध्यान दिया जाए और जहाँ कहीं से पानी को लेकर कोई शिकायत या समस्या सामने आए, उसका तत्काल समाधान किया जाए।

केबिनेट मंत्री ने जोर देकर कहा कि जहां अत्यधिक आवश्यकता हो वहाँ त्वरित निर्णय लेकर टैंकरों से पानी उपलब्ध कराया जाए। लोगों और मवेशियों के लिए पानी की कहीं कोई समस्या सामने नहीं आनी चाहिए, इस बात का पूरा और पक्का ध्यान रखा जाए। इसके लिए विभागीय मशीनरी को हर स्तर पर सक्रिय रखा जाए।

शाले मोहम्मद ने बिजली समस्याओं के समाधान के लिए जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. के अधिकारियों को निर्देश दिए। यह भी कहा कि जल योजनाओं के लिए बिजली उपलब्ध कराने में कहीं कोई विलम्ब नहीं किया जाए।

अधिकाधिक ग्रामीणों को दें रोजगार

केबिनेट मंत्री ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के माध्यम से क्षेत्र के अधिक से अधिक जरूरतमन्द  ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराकर उनकी जिन्दगी आसान बनाने पर बल दिया और कहा कि वर्तमान हालातों में लोगों को रोजगार की आवश्यकता है। इसे देखते हुए गांवों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक काम स्वीकृत कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाए। इस कार्य को प्राथमिकता से करते हुए जल्द से जल्द महानरेगा के काम स्वीकृत किए जाएं।

अवैध कनेक्शन हटाएं, हर क्षेत्र में पानी पहुंचाएं

ग्रामीणों ने पेयजल समस्याओं को जिक्र किया और ग्रामीणों तथा मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था पर सर्वाधिक ध्यान आकर्षित किया। इस पर मंत्री ने जलदाय अधिकारियों से इस दिशा में तत्काल प्रबन्ध सुनिश्चित करने को कहा। विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों ने पेयजल वितरण लाईन में अवैध कनेक्शनों की शिकायत की। इस पर केबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अवैध कनेक्शनों को हटाने की कार्यवाही की जाए ताकि ग्रामीणों को सभी क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता हो सके।

महानरेगा में जरूरतमन्दों को दें रोजगार

ग्रामीणों ने लॉक डाउन व इसके बाद के हालातों में रोजगार दिलाने का आग्रह किया। इस पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीण विकास विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में जल्द से जल्द व्यापक स्तर पर काम खोल कर सभी जरूरतमन्दों को रोजगार मुहैया कराया जाए।

क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान समस्याओं पर रखें निगाह

भुर्जगढ़ के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जनसुनवाई करते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों व गांव की ज्वलन्त समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर रहें ताकि ग्रामीणों को अपनी समस्याओं से समय रहते राहत प्राप्त हो सके।

- अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने किसानों को मिनीकिट्स वितरण किया

 अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को सांकड़ा पंचायत समिति अन्तर्गत रातडिया ग्राम पंचायत में जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में किसानों को मिनीकिट्स का वितरण किया।

उन्होंने कोविड-19 के मद्देनज़र की जा रही तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी ली और कहा कि इस बारे में व्यापक लोक जागरुकता का संचार किया जाना जरूरी है ताकि इससे बचाव हो सके।

फोटो ग्रामीण अंचलो में बैठक लेते कैबिनेट मंत्री 
--------------------------------

सोमवार, 25 मई 2020

जैसलमेर , कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने सादगी से मनाई ईद, दिल पर हाथ रख कर दी ईद की मुबारकबाद कोरोना के खात्मे की दुआएं मांगी

जैसलमेर , कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने सादगी से मनाई ईद, दिल पर हाथ रख कर दी ईद की मुबारकबाद,कोरोना के खात्मे की दुआएं मांगी 


जैसलमेर लॉक डाउन के चलते ईद का पर्व जिले भर में सादगी पूर्वक मनाया गया।  केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने अपने गांव भागू का गांव में ईद के पर्व में आने वाले शुभ चिंतको को भी दिल पर हाथ रख कर मुबारकबाद दी ,इस बार मंत्री के गांव में सोसल दिसतेसिंग का खास असर देखा गया , आगंतुक निश्चित दुरु के साथ मंत्री परिवार को ईद मुबारक दे रहे थे तो मंत्री उनका अभिवादन दिल पर हाथ रखकर कर रहे थे। 

इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने ईद के मौके पर अपने घरों में नीफिल नमाज़ अदा कर मुल्क की खुशहाली, अमनों अमान, कोरोना के खात्मे की दुआएं की गई। इस दौरान मस्जिदें व ईदगाह बंद रही। मुस्लिम भाइयों ने इस बार गले मिलकर नहीं, बल्कि दिल पर हाथ रख कर सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए ईद की मुबारकबाद पेश की। वहीं दरगाह शरीफ मे मुस्लिम भाइयों ने दुनिया से रुखसत हुए वालदेन की मगफिरत की  दुआएं मांगी। इस दौरान मुस्लिम भाई पूर्ण इस्लामी लिबास में, मुंह पर मास्क लगाए सोशल दूरी का पालन करते नजर आए।  जैसलमेर से सभापति , पूर्व सभापति अशोक तंवर ,पूर्व  प्रमुख अंजना मेघवाल,पार्षद देवी सिंह चौहान ,उप सभापति खीम सिंह राठोड ,राजेंद्र सिंह चौहान कई लोगो ने भाग का गांव में पहुँच मंत्री शाले मोहम्मद को ईद की शुभकामनाएं दी ,गौतलब हे केबिनेट मंत्री के पिताजी गाज़ी फ़क़ीर पश्चिमी सरहद के सिंधी मुस्लिमो के धर्म गुरु हे ,ईद के दिन हज़ारो की तादाद में ग्रामीण अंचलो से लोग गाज़ी फ़क़ीर को ईद का नजराना पेश करने पहुँचते हैं मगर इस बार कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के चलते ग्रामीणों को घरो में ही रहने की अपील गाज़ी फ़क़ीर और शाले मोहम्मद ने की थी , फ़क़ीर परिवार में पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फ़क़ीर ,प्रधान अमरदीन फ़क़ीर ,युथ कांग्रेस अध्यक्ष पिराणा खान ,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमिन खान ने लॉक डाउन की पलना करते हुए सादगी से ईद मनाई ,

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

जैसलमेर वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए आगे आया *फ़क़ीर परिवार*

जैसलमेर  वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए आगे आया *फ़क़ीर परिवार*

जैसलमेर। कोरोना के संकट से निपटने के लिए जैसलमेर जिले में अनेक भामाशाह
आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में  *अल्पसंख्यक मामलात मंत्री और पोकरण विधायक
शाले मोहम्मद* तथा उनके परिवार ने हाजी फतेह मोहम्मद डिग्री कॉलेज बाड़मेर
रोड का सम्पूर्ण भवन को आम जन हितार्थ आइसोलेशन केंद्र के लिए जिला
प्रशासन को उपलब्ध करवाया है।

 फतेह मोहम्मद डिग्री कालेज के *डायरेक्टर अमीन खां* ने बताया कि
आइसोलेशन वार्ड के लिए एच एफ एम डिग्री कालेज कालेज दिया जाएगा।
अमीन खां ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर बाड़मेर रॉड स्थित भवन को आइसोलेशन
वार्ड के लिए देने की बात कही है। संस्थान के अमीन खान ने बताया कि
वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण जगह जगह प्रशासन को आइसोलेशन वार्ड
बनाने के लिए भवनों की आवश्यकता पड़ रही है। ऐसे में हमारी संस्थान का भी
दायित्व बनता है कि प्रशासन का सहयोग किया जाए। भवन को आइसोलेशन वार्ड
बनाने से कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने
बताया कि *मंत्री शाले मोहम्मद* के निर्देशानुसार इस आइसोलेशन वार्ड की
सारी व्यवस्थाएं फकीर परिवार द्वारा की जाएगी।गौरतलब है कि *पूर्व जिला
प्रमुख स्व फतेह मोहम्मद जी* भी गरीबो के लिए सदा मशीहा साबित हुए है एवं
समाज सेवा में अग्रणी रहे है।

---000---

शुक्रवार, 20 मार्च 2020

अल्पसंख्यक मामलात विभाग के समस्त छात्रावास आगामी आदेश तक बंद*

अल्पसंख्यक मामलात विभाग के समस्त छात्रावास आगामी आदेश तक बंद*


जैसलमेर  20 मार्च।अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा संचालित विभाग के समस्त छात्रावासों को आगामी आदेश तक बंद रखा जाएगा ।
    अल्पसंख्यक मामलात मंत्री  शाले मोहम्मद की ओर से इस संबंध में एडवाइजरी जारी करने के विभाग को निर्देश दिए गए ।

छात्रावासों में आवास स्थल से  विद्यार्थियों को घर भिजवाने के लिए भी कहा गया है।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा एहतियात बरतते हुए कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए गुरूवार को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इसी क्रम में विभाग ने यह निर्णय लिया है कि छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों में किसी प्रकार का संक्रमण नहीं हो इसके लिए एहतियात के तौर पर छात्रावासों को आगामी आदेश तक बंद रखा जाएगा और इस अवधि में कोई विद्यार्थी छात्रावास में नहीं रहेगा।
               &&&

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020

जैसलमेर*फकीर परिवार राज्य की राजनीति में वर्चस्व कायम करने में जुटा,अमरदीन फकीर प्रदेश अध्यक्ष चुनाव मैदान में*

जैसलमेर*फकीर परिवार राज्य की राजनीति में वर्चस्व कायम करने में जुटा,अमरदीन फकीर प्रदेश अध्यक्ष चुनाव मैदान में*

*युवाओ के बीच पहुंच रहे अमरदीन फकीर का विभिन जिलों में हो रहा स्वागत*

*जैसलमेर सरहद के सुल्तान कहे जाने वाले मुस्लिम धर्म गुरु और राजनीति के पितामह गाज़ी फकीर की राजनीति विरासत को प्रदेश स्तर तक ले जाने में पहले उनके बड़े बेटे पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल कर शुरुआत की।एक साल के अल्प कार्यकाल में शाले मोहम्मद राज्य सरकार के पांच सशक्त मंत्रियों में सुमार होकर अपनी खास पहचान राज्य भर में बना दी।शाले मोहम्मद के बाद अब छोटे फकीर प्रधान अमरदीन फकीर युवाओ में खास पहचान बनाने में जुटे है।।पंचायत राज चुनावो से पहले अमरदीन फकीर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में उतर सबको चोंका दिया।।अमरदीन फकीर राजनीति को भली भांति जानते है क्योंकि राजनीति उन्हें विरासत में मिली है।।अमरदीन युथ अध्यक्ष के चुनाव के सहारे राज्य के सभी जिलो में अपनी खास पहचान बनाने के साथ जिलो में अपनी टीम बनाने में जुटे है।।उन्हें कितनी सफलता मिलती है यह भबिष्य के गर्भ में है मगर इतना तय है अमरदीन जिले की राजनीति से राज्य की राजनीति में दस्तक देने में कामयाब रहेंगे।।राज्य के समस्त जिलो के युवाओ में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहेंगे।।अमरदीन का व्यक्तित्व युवाओ के लिए आकर्षण का केंद्र है।।उनका सरल,सहज और मिलनसार होना भी उनके लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है।।फकीर परिवार अपनी राजनीति विरासत जिले से बाहर राज्य स्तर पर स्थापित करने में जुटा है।।अमरदीन फिलवक्त युथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष है।।इसी माह होने वाले युथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चुनावो में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अपने बूते लड़ रहे है।इसके लिए अमरदीन कड़ी मेहनत कर रहे।सभी जिलो में युवाओ से जनसंपर्क कर रहे है।।जगह जगह उन्हें अच्छा समर्थन भी मिल रहा।वर्तमान युथ अध्यक्ष अशोक चांदना से उनके अच्छे रिश्ते उनके पक्ष में है।।।चुनाव में परिणाम चाहे जो भी रहे मगर फ़क़ीर परिवार अपना दायरा राज्य स्तर तक बढ़ा लेगा यह तय है।।अमरदीन जयपुर में पिछले काफी दिनों से डेरा डाले है।अध्यक्ष पद का चुनाव गंभीरता से लड़ रहे है।।प्रत्येक जिले का दौरा कर युवाओ से मिल रहे है।।सरहद के सुल्तान की राजनीति विरासत को आगे बढ़ाने में अमरदीन कितने सफल होंगे यह आने वाले दिनों में सामने आ जायेगा।।

शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के जन्मदिन पर हुआ विशाल रक्तदान शिविर,बेटी शीबा ने काटा केक















 केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के जन्मदिन पर हुआ विशाल रक्तदान शिविर,बेटी शीबा ने काटा केक 


जेसलमेर राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात एवम जन अभियोग निराकरण विभाग मंत्री शाले मोहम्मद के चवालिसवे जन्मदिवस पर राजकीय जवाहर चिकित्सालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन उनके समर्थकों द्वारा किया गया।शाले मोहम्मद के जन्मदिन पर एक सौ एक यूनिट रक्तदान उनके समर्थको द्वारा किया गया ,रक्तदान के लिए अलग अलग गाँवो से उनके समर्थक जवाहर अस्पताल शिविर पहुंचे ,।उनके जन्मदिन पर शाले मोहम्मद की पुत्री शीबा ने रक्तदान शिविर के समापन पर केक काट जन्मदिन मनाया।।

शालेमोहम्मद के 44 वे जन्मदिन पर शनिवार प्रातः धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर,  सभापति हरिवल्लभ कल्ला,पूर्व  सभापति अशोक तंवर कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोविन्द भार्गव ,मेघराज परिहार ,पार्षद लीलाधर दहिया ,चंदन सिंह भाटी  ,राजेंद्र सिंह चौहान ,पूर्व पार्षद आनंद सिंह देवड़ा सहित सेकड़ो कार्यकर्ताओ  की उपस्थिति में जवाहर चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुआ।इससे पहले शालेमोहम्मद के समर्थकों ने शाले मोहम्मद के पिता धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर ,सभापति ,पूर्व सभापति के नेतृत्व में अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर शालेमोहम्मद के दीर्घायु होने की कामना की। शनिवार को रक्तदान शिविर में उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा ।।ब्लड बैंक प्रभारी डॉ दामोदर खत्री ,लेब टेक्नीशियन कैलाश छंगाणी की देखरेख में आयोजित शिविर में एक सौ एक  यूनिट रक्तदान उनके समर्थकों द्वारा किया गया।।रक्तदान के समय शालेमोहम्मद की समर्थक महिला कार्यकार्रता बड़ी तादाद में उपस्थित थी।।रक्तदान शिविर का समापन शालेमोहम्मद की पुत्री शीबा ने महिला कार्यकर्ताओं के बीच केक काटा।इस दौरान महिला कार्यकर्ता शाले मोहम्मद की भुआ कमला ,मीनाक्षी छंगाणी ,फिरदोश ,रेखा माली ,दक्षिता चौहान ,महिमा भाटिया ,संतोष ,भंवरी देवी ,ईश्वरी भाटिया ,अरुणा कंवर देवड़ा एवं  बड़ी तादाद में शाले मोहम्मद के समर्थक उपस्थित थे।।

रविवार, 26 जनवरी 2020

गणतंत्र दिवस जैसलमेर में समारोहपूर्वक मनाया गया, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

गणतंत्र दिवस जैसलमेर में समारोहपूर्वक मनाया गया,

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया



जैसलमेर, 26 जनवरी/गणतंत्र दिवस जैसलमेर जिले भर में समारोहपूर्वक मनाया गया। जैसलमेर जिला मुख्यालय पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने ध्वजारोहण  किया।

मुख्य अतिथि शाले मोहम्मद ने परेड निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली और प्रतिभाओं को सम्मानित किया। राज्यपाल का संदेश वाचन अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने किया।

अपने उद्बोधन में केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने गणतांत्रिक परंपराओं को सुदृढ़ बनाने में समर्पित भागीदारी का आह्वान करते हुए प्रदेश एवं जैसलमेर जिले के समग्र विकास की उपलब्धियों एवं कार्यों पर जानकारी दी।

समारोह में जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग,  उप वन संरक्षक कपिल चन्द्रावत, नगर विकास न्यास सचिव अनुराग भार्गव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, उप निवेशन उपायुक्त देवाराम सुथार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां, समाजसेवी गोविन्द भार्गव,  पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार व्यास सहित जन प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। समारोह का संचालन हरिवल्लभ बोहरा, विजय कुमार बल्लाणी एवं आरती मिश्रा ने किया।

46 प्रतिभाओं का सम्मान

मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला प्रशासन द्वारा चयनित 46 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।

पद्मश्री के लिए चयनित लोक कलाकार अनवर खाँ बईया का सम्मान

केबिनेट मंत्री ने पद्मश्री के लिए चयनित जाने-माने लोक कलाकार अनवर खां बईया को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और पद्मश्री के लिए बधाई दी।

गौशाला सहित 6 आशा सहयोगिनियों को दिया गया पुरस्कार

समारोह में पशुपालन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए श्री चैन पब्लिक गौशाला, पोकरण को 11 हजार रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार राज्य सरकार के विशेष निर्देशों के अनुसार  क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही शहरी आशा सहयोगिनी श्रीमती सुनीता गर्ग, श्रीमती चम्पा गर्ग एवं कविता सोनी को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए क्रमशः 5 हजार, 3 हजार एवं 2 हजार रुपए की पुरस्कार राशि का चैक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही ग्रामीण आशा सहयोगिनी श्रीमती विजयलक्ष्मी, श्रीमती चन्दू एवं श्रीमती कमला कंवर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए क्रमशः 5 हजार, 3 हजार एवं 2 हजार रुपए की पुरस्कार राशि का चैक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

व्यायाम और पिरामिड प्रदर्शन ने पाई सराहना

इस दौरान सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन हुआ। शहर के 20 विद्यालयों के लगभग एक हजार विद्यार्थियों ने किया। स्काउट्स-गाइड्स समूहों ने पिरामिड्स निर्माण की साहसिक प्रस्तुति देकर मंत्र मुग्ध कर दिया।

साँस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा

समारोह में सेंट पॉल स्कूल, करणी बाल मन्दिर, एमानुअल मिशन स्कूल, स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय एवं किशनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति और लोक साँस्कृतिक परंपराओं की झलक दिखाने वाला साँस्कृतिक समूह नृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया।

झाँकियाँ रही आकर्षण का केन्द्र

समारोह में विभिन्न विभागों और संस्थाओं की झांकियों ने खासा आकर्षण जगाया। कुल 21 झांकियों ने विकास, लोक चेतना, विभागीय गतिविधियों, मतदाता जागरुकता, योजनाओं, खेल, सामाजिक, राष्ट्रीय एवं स्थानीय सरोकारों का दिग्दर्शन कराया।

---000---

जैसलमेर - शहीद राजेन्द्रसिंह के परिवार को 45 लाख की सहायता राशि प्रदान,

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने किया चैक भेंट

जैसलमेर, 26 जनवरी/ मुख्यमंत्री सहायता कोष से जैसलमेर जिले के शहीद राजेन्द्रसिंह के परिवार को 45 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की गई। जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शहीद राजेन्द्रसिंह के भाई गोविन्द सिंह को शॉल ओढ़ायी तथा शहीद की पत्नी श्रीमती जमना कंवर के नाम देय 45 लाख रुपए धनराशि का चैक प्रदान किया।

उल्लेखनीय है कि जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ निवासी वीर सपूत राजेन्द्र सिंह नायक आतंकवादियाें के सर्च ऑपरेशन के दौरान जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए थे। राजस्थान सरकार की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में शहीद पैकेज के अन्तर्गत यह सहायता राशि प्रदान की गई है।

---000---

गणतंत्र दिवस समारोह विदेशी पर्यटकों के लिए रहा आकर्षण का केन्द्र

जैसलमेर, 26 जनवरी/ जैसलमेर के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का जिलास्तरीय समारोह विदेशी पर्यटकों को लुभाता रहा। दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आए विदेशी पर्यटकों ने समारोह में पूरे समय बैठकर सभी कार्यक्रमों का आनंद लिया। कई विदेशी पर्यटकों ने सभी कार्यक्रमों की जमकर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की और रंगारंग कार्यक्रमों की झलक को अपने कैमरों में कैद किया।

---000---

शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

जैसलमेर शाले मोहम्मद करेंगे गणततंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण

जैसलमेर शाले मोहम्मद करेंगे गणततंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण 

जैसलमेर  स्टेडियम में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में छबीस जनवरी को अल्पसंख्यक मामलात केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ध्वजारोहण करेंगे और मार्चपास्ट की सलामी लेंगे ,मुख्य कार्यक्रम के दौरान शाले मोहम्मद श्रेष्ट कार्य करने वाले लोगो को भी सम्मानित करेंगे 

मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

जैसलमेर,ग्रामीण जागरुक रहें, सरकारी योजनाओं से जीवन सँवारें -शाले मोहम्मद

जैसलमेर,ग्रामीण जागरुक रहें, सरकारी योजनाओं से जीवन सँवारें -शाले मोहम्मद

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री एवं जैसलमेर विधायक रूपाराम ने किए लोकार्पण

जैसलमेर, 24 दिसम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ लेने के लिए पूरी जागरुकता के साथ आगे आने का आह्वान किया है।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने मंगलवार को जैसलमेर पंचायत समिति अन्तर्गत मोहनगढ़ क्षेत्र में ग्राम्य विकास के विभिन्न कार्यों के लोकार्पण अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों से यह आह्वान किया। इन कार्यक्रमों में अतिथियों के रूप में जैसलमेर विधायक रूपाराम, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पंचायत समिति के प्रधान अमरदीन, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, विकास अधिकारी हीरालाल कलवी, वयोवृद्ध समाजसेवी गाजी फकीर सहित क्षेत्र के ग्राम्य जन प्रतिनिधि और अधिकारीगण तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद एवं विधायक रूपाराम ने मोहनगढ़ ग्राम पंचायत कार्यालय के जीर्णोद्धार, सौन्दर्यीकरण एवं प्रवेश द्वार आदि विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण फीता काटकर किया तथा लोकार्पण पट्टिकाओं का अनावरण किया।

---000---


सोमवार, 23 दिसंबर 2019

जैसलमेर झारखंड के परिणाम साम्प्रदायिक ताकतों के गाल पर तमाचा* *सी ए ए बिल से भाजपा से सांप्रदायिकता फैलाना चाहती है।*शाले मोहम्मद*

जैसलमेर झारखंड के परिणाम साम्प्रदायिक ताकतों के गाल पर तमाचा*

*सी ए ए बिल से भाजपा से सांप्रदायिकता फैलाना चाहती है।*शाले मोहम्मद*

*जैसलमेर राज्य सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने झारखंड चुनाव परिणाम के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झारखंड के चुनाव परिणाम साम्प्रदायिक ताकतों के गाल पे तमाचा है।।झारखंड ने केंद्र सरकार की नीतियों को सिरे से नकारा है। कांग्रेस के लिए सुखद परिणाम है।।हरियाणा,महाराष्ट्र के बाद देश की जनता ने एक बार फिर भाजपा के जनविरोधी निर्णयों को नकार दिया।।शाले मोहम्मद राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।।उन्होंने कहा कि सी ए ए बिल भाजपा अपने राजनीति फायदे के लिए लाई है।।उन्होंने कहाकि गंगा जमुना की तहजीब वाले देश मे लोग एक समुदाय के खिलाफ मोदी सरकार के निर्णय को नही मानते।।लोग बिल के विरोध में सड़कों पे उतरे है।युवाओ में जबर्ददत आक्रोश है।।उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान छतीस कौम और विभिन धर्म जातियों के मेल वाला देश है ऐसे में इस प्रकार के बिल लाकर जनता में उन्माद फैलाने का नाकाम प्रयास किया जा रहा है।यहां तक कि भाजपा के सहयोगी दल भी इस बिल के खिलाफ है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मुद्दों पर कार्य करने की बजाय विबाद बढ़ाने का कार्य कर रही है।।एक सम्प्रदाय को खासतौर से निशाना बनाया जा रहा है जो देश की जनता बर्दाश्त नही करेगी।।उन्होंने कहा कि देश मे कार्य करने के लिए कई मुद्दे है।।सबसे बड़ा मुद्दा युवाओ के रोजगार से जुड़ा है।।केंद्र सरकार युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने में विफल रहे।।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गुलाब चंद कटारिया सुलझे हुए नेता है।उनकी विचारधारा भाजपा की है ।भाजपा के दबाव में उन्होंने बयान दिया होगा।।साथ ही उन्होंने कहा कि कल जयपुर में छतीस कौम ले लोगो के साथ साथ बिभिन संगठनों से सड़कों पर उतर कर समर्थन किया।।उन्होंने कहा कि देश मे सब कुछ ठीक नही चल रहा।।देश मे तनाव का माहौल पैदा किया जा रहा है।।जजेसलमेर में एक साल में विकास कार्यो को लेकर उन्होंने कहा कि एक साल की अलो अवधि में राज्य सरकार ने जेसलमेर को मेडिकल कॉलेज,पीकरण में ट्रोमा सेंटर,दो पी एच सी,एक सी एच सी स्वीकृत कर लम्बे समय से चली आरही मांग को मान कर स्वीकृति जारी है।उन्होंने जिले में आमजन की मूल भूत समस्याओ यथा पानी,बिजली और सडक जैसी के स्थायी समाधान किये।।नहरी क्षेत्र में किसानों के लिए डिग्गियों और पोंड की संख्या और स्वीकृतियां बढाई गई है।।साथ कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय क्रमोन्नत करने उनमें शिक्षकों के पद भरने का कार्य किया।।उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे जिले के पर्यटन क्षेत्र के विकास पर खास कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाएगा।।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई धड़ेबाजी और गुटबाज़ी नही है।।बार बार मीडिया इन बातों को अनावश्यक तूल देती है।कांग्रेस एक है। पंचायत राज चुनाव कांग्रेस पार्टी जीतेगी।।हम अपनी योजना के अनुसार लोगो के बीसीज जाएंगे।।

बुधवार, 27 नवंबर 2019

जैसलमेर,शैक्षिक विकास के लिए भरसक प्रयास जारी - शाले मोहम्मद

जैसलमेर,शैक्षिक विकास के लिए भरसक प्रयास जारी - शाले मोहम्मद

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले में ग्राम्यांचलों का किया दौरा

जैसलमेर, 26 नवम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि सरकार ग्रामीण अंचलों में शिक्षा-दीक्षा के जरिए नई पीढ़ी के भविष्य को सवारने के लिए भरसक प्रयासों में जुटी हुई है और ग्रामीणों को चाहिए कि वे इनका पूरा-पूरा लाभ लेते हुए नई पीढ़ी को सुनहरा भविष्य प्रदान करने में मददगार सिद्ध हाें।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने मंगलवार को जैसलमेर जिले के सम पंचायत समिति क्षेत्र के मांगलियावास, छत्रेल आदि ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए यह आह्वान किया।

केबिनेट मंत्री ने मांगलियावास राजकीय माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया और वहां बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, विद्यालय प्रबंधन और शैक्षिक विकास से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी ली।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इस दौरान विद्यालय स्टाफ, ग्रामीणों तथा विद्यार्थियों से चर्चा की और विद्यालय विकास के विभिन्न आयामों के बारे में व्यापक जानकारी ली। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन व ग्रामीणों ने माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की मांग की और बताया कि यहां अल्पसंख्यक समुदाय की काफी संख्या में लड़कियों को आगे की शिक्षा के लिए काफी दूर जाना पड़ता है और उन्हें बहुत दिक्कतें आती हैं।

कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस दिशामें राज्य सरकार के स्तर पर बातचीत करेंगे और विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान का यथोचित प्रयास किया जाएगा। यहीं पर ग्रामीणों ने पानी के कनेक्शन दिए जाने की मांग की।

कैबिनेट ने छत्रैल गांव में भी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद का लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया और अपनी बात रखी।

मंगलवार, 15 अक्तूबर 2019

मंडावा झुंझुनू:- मंडावा उप चुनाव 2019 उपचुनावो को लेकर राज्य के मंत्री शाले मोहम्मद का मंडावा दौरा

मंडावा झुंझुनू:- मंडावा उप चुनाव 2019
उपचुनावो को लेकर राज्य के मंत्री शाले मोहम्मद का मंडावा दौरा


अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ व जन अभियोग निराकरण मंत्री है शाले मोहम्मद
दो दिवसीय दौरे के तहत आये हे मंडावा
प्रत्यासी के सर्मथन में गार्डन हाउस में हुआ सभा आयोजित सभा का हुआ आयोजन
कागे्रस प्रत्यासी रीटा चैधरी के सर्मथन में हुई सभा
कुहाडू,टाई,महनसर,बिसाउ,गांगियासर में भी करेगे जनसम्र्पक
शाले मोहम्मद का बयान कहा:-भाजपा जाती ,धर्म को बाटने का कर रही हे काम
विकास को गति देने के लिए रीटा चैधरी ही है एक योग्य प्रत्यासी
काग्रेस गरीबो,किसानो की है सच्ची हितैषी
प्रदेश महासचिव बालकृष्ण खींची, अल्पसंख्यक प्रकोष्ट मुम्बई के संयोजक
हाजी वाशीद मोम भी थे साथ

शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2019

जैसलमेर,गांधीजी के उच्चादर्षो को आने वाली पीढी रखें याद :- अल्पसंख्यक मामलात मंत्री:- श्री शाले मोहम्मद


 जैसलमेर,नगरपरिषद के 150 सफाईकर्मियों का सम्मान समारोह का आयोजन

जैसलमेर,गांधीजी के उच्चादर्षो को आने वाली पीढी रखें याद

                                                 :- अल्पसंख्यक मामलात  मंत्री:- श्री शाले मोहम्मद


       जैसलमेर, 04 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर गांधी सप्ताह के तहत् ’’स्वच्छता दिवस ’’ पर जिला प्रषासन ,नगरपरिषद जैसलमेर और महात्मागांधी जयंती समारोह आयोजन समिति जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को नगर में स्थित हजूरी सेवा सदन में अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ एवं जनअभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय नगरपरिषद के 150 सफाईकर्मियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री , प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन फकीर ,अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर ओमप्रकाष विष्नोई , मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर ओमप्रकाष मेहरा ,समाजसेवी गोविन्द भागर्व विषिष्ट आतिथ्य के रुप में मौजूद थे। इस मौके पर अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री श्री मोहम्मद तथा अन्य मंचासीन अतिथियों ने नगरपरिषद के इन सफाईकर्मियों को प्रषस्ति-पत्र प्रदान कर माला पहनाकर सम्मानित किया। अपना सम्मान पाकर सभी कर्मियों ने प्रसन्नता जाहिर की।

       इस समारोह के अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महात्मागांधी के उच्चादर्षा व सत्य अंहिसा के जीवन मूल्यों को आज के जीवन में आत्मसात करने की जरुरत है तथा हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलने का संदेष दिया। उन्होंने सफाईकर्मियों को बापू के जीवन दर्षन से प्रेरणा लेकर ईमानदारी एवं सेवाभाव के साथ अपने हिस्से के सफाई कार्य को करते हुए स्वर्ण नगरी जैसलमेर को स्वच्छ और सुन्दर बनाए। उन्होंने सफाईकर्मियों के साथ ही आमजन से आह्वान किया कि वे पर्यटनीय नगरी को मनोभावना के साथ बेहतरीन ढंग से साफ-सुथरा बनाने का संकल्प लें ले तभी गांधी जी स्वच्छता के सपने का सकार कर पाएगें।

       इस अवसर पर उपसभापति नगरपरिषद रमेष जीनगर , आयुक्त नगरपषिद  बृजेष राय पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अशोक तंवर, तथा गणमान्य नागरिक व अधिकारीगण मीडियाकर्मी ,नगरपरिषद के पदाधिकारीगण एवं कार्मिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आयुक्त नगरपरिषद बृजेष राय ने सभी आगन्तुक मंचासीन अतिथियों का नगरपरिषद की ओर से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने किया। इस अवसर पर अच्छी संख्या नगरवासी भी मौजूद थे।

      अल्पसंख्यक मंत्री शाले मोहम्मद ने दिया मानवीयता का परिचय

      जैसलमेर हजूरी सेवा सदन में शुक्रवार को सम्पन्न हुए सफाईकर्मी सम्मान समारोह के दौरान जमादार चम्पालाल को सम्मानित करने के लिए जब उनका नाम पुकारा गया तो उनके लकवाग्रस्त होने के कारण मंत्री शाले मोहम्मद ने संवेदनषीलता व मानवता का परिचय देते हुए खुद जिला प्रमुख के साथ नीचे जाकर जमादार को सम्मानित किया।

                                         ---000--

गुरुवार, 19 सितंबर 2019

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद आज व कल तीन दिवसीय पोकरण व जैसलमेर दौरे पर

 जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद आज व कल तीन दिवसीय पोकरण व जैसलमेर दौरे पर

जैसलमेर, 19 सितम्बर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद आज शुक्रवार व कल शनिवार को पोकरण और जैसलमेर में तीन दिवसीय यात्रा पर पधार रहे है।

यात्रा कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद 20 सितम्बर शुक्रवार को राजधानी जयपुर से प्रातः 10 बजे राजकीय कार द्वारा प्रस्थान कर सायंकाल 5 बजेः पोकरण पहुंचेगें। इसके बाद वे सायं 6 बजे पोकरण स्थित मदरसा इस्लामिया दारुल उलूम में आयोजित पैरामिल्ट्री के कार्यक्रम में षिरकत करेगें। मंत्री   पोकरण से रात्रि 7 बजे रवाना होकर रात्रि 10 बज जैसलमेर शहर आएगें तथा वे रात्रि विश्राम यहां करेगें।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद शनिवार 21 सितम्बर को दूसरे दिवस स्वर्ण नगरी जैसलमेर में शहीद पूनमसिंह स्टेडियम मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शामिल होगें और इसके पष्चात वे जैसलमेर से प्रातः 11 बजे सड़क मार्ग से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपकर 12ः30 बजे पोकरण पधारेगें जहां वे पोकरण में ही महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयाोजित पोषण कार्यक्रम मेला में सम्मिलित होगें। वे पोकरण से सायं 6 बजे रवाना होकर रात्रि 9 बजे जोधपुर जाएगें व रात्रि प्रवास जोधपुर रहेगा।

इसी प्रकार मंत्री श्री मोहम्मद 22 सितम्बर रविवार को जोधपुर से प्रातः 8 बजे कार से रवाना होकर प्रातः 11 बजेः जैतारण जाएगें। इसके बाद वे जैतारण से अपरान्ह 3 बजे प्रस्थान कर सायं 7 बजे पोकरण पहुंचेगें। वे रात्रि विश्राम पोकरण में करेगें। अल्पसंख्यक मंत्री श्री मोहम्मद रविवार को पोकरण से प्रातः 10 बजे रवाना होकर प्रातः10ः30 पर ग्राम मांगोलाई पधारेगें वे यहां सिलाई मषीन वितरण कार्यक्रम में षिरकत करेगें। इसके बाद वे ग्राम मांगोलाई से पोकरण होते हुए रात्रि बजेः पोकरण से जयपुर के लिये प्रस्थान कर जाएगें।

बुधवार, 18 सितंबर 2019

जयपुर अल्पसख्यंक विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे -अल्पसख्यंक मामलात मंत्री

जयपुर अल्पसख्यंक विभाग की  कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे
-अल्पसख्यंक मामलात मंत्री
अल्पसख्यंक विभाग की  कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे -अल्पसख्यंक मामलात मंत्री
जयपुर 18 सितम्बर। अल्पसख्यंक मामलात एवं वक्फ विभाग के मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने कहा कि विभाग द्वारा अल्पसख्यकों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का लाभ अविलम्ब अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे व इसमें अधिकारियों द्वारा किसी भी तरीके की लापरवाही नही बरती जाए।

श्री मोहम्मद बुधवार को राजस्थान मदरसा बोर्ड भवन के सभाकक्ष में अल्पसख्यंक मामलात विभाग द्वारा आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने विभागीय योजना प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, छात्रावास सुविधा, संस्थाओ को अल्पसख्यंक दर्जा प्रमाण-पत्र, विधानसभा प्रतिवेदन, अंकेक्षण, वक्फ, हज, ऋण सुविधा तथा वक्फॅ विकास परिषद आदि की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष के आरम्भ में सभी जिलों से चार गुना तक प्रस्ताव मंगवाए जाए।

श्री मोहम्मद ने छात्रावास सुविधा के लिए संचालन के  आदेश माह मई-जून में जारी कर जुलाई में छात्रावास संचालन सुनिश्चित करने को और छात्रावासों में पुस्तकालय सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। उन्होने निर्देश दिए कि पैरा टीचर्स के मानदेय के लिए डयूटी सर्टिफिकेट के सत्यापन के लिए समय सीमा तय कर निर्धारित अवधि में मानदेय दिया जाना सुनिश्चित कर साथ ही बकाया मानदेय यदि कोई है तो नियमानुसार भुगतान किया जाए।

उन्होंने मदरसों के पंजीकरण निरस्त करने की स्थिति में उसमें काम करने वाले पैरा टीचर्स के लिए स्थिति स्पष्ट करते हुए मदरसा बोर्ड को आदेश जारी करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

श्री मोहम्म्द ने मदरसा आधुनिकीकरण योजना में स्थानीय जिला कार्यालय के माध्यम से सूची प्राप्त कर सामाग्री आदि का वितरण का सत्यापन किया जाना सुनिश्चित करने को कहा ताकि योजना का सार्थक लाभ अल्पसंख्यकों तक पहुॅच सके। उन्होने मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अन्तर्गत भवन निर्माण पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए, साथ ही समस्त मदरसो को मिड-डे-मिल योजना से जोडे जाने को भी कहा।

अल्पसख्यंक मामलात मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से नई रोशनी, नया सवेरा आदि योजनाओ की जानकारी ली एवं वक्फ सम्मपत्तियों के जियो टेगिंग का कार्य पूर्ण कर तथा अतिक्रमण हटाने और वक्फ सम्मपत्तियां जो कि नगर निगम/नगर पालिका क्षेत्र में दर्ज हो गई है उनके नामान्तरण की दुरूस्ती की कार्यवाही करने को कहा।

श्री मोहम्मद ने निर्देश दिए कि हज के दौरान मक्का-मदिना में आने वाली कठिनाईयों को आगामी हज यात्रा के दौरान दूर करें एवं वक्फ विकास परिषद मे सदस्य के मनोनयन के लिए कार्यवाही भी की जाए। अल्पसख्ंयक विभाग द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि लोगो को जागरूक कर उन्हें लाभ पहुचाया जा सके।

बैठक में निदेशक श्री जमील अहमद कुरैशी, संयुक्त शासन सचिव श्री मुलचन्द, अतिरिक्त निदेशक श्री गुंजन सोनी, उपनिदेशक श्री राधेश्याम डेलू व डा0 एम.ए.खान, मदरसा बोर्ड सचिव श्रीमती निशा मीना, वक्फ बोर्ड मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुकरम शाह तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

----

SUPPORTING IMAGES

सोमवार, 2 सितंबर 2019

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने रामगढ में मुख्य द्वार के किए लोकर्पण

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने रामगढ में मुख्य द्वार के किए लोकर्पण

       जैसलमेर, 02 सितम्बर। अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ एवं जनअभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने रामगढ में शहीद रमणलाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय व मदरसा अहले सुन्नत गौसिंया रामगढ के मुख्य द्वार का अपने कर कमलों से फीता काटकर एवं लोकर्पण पट्टिका का अनावरण कर विधिवत् उद्घाटन किया। उन्होंने रामगढ में मोहम्मद पीर सा जिलानी की दरगाह पर छायागृह एवं प्याउ का भी लोकर्पण किया। इस मौके पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पंचायत समिति जैसमलेर के प्रधान अमरदीन फकीर, समाजसेवी एवं सरपंच रामगढ गोविन्द भार्गव अतिथि के रूप में उपस्थित थंे।

       अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री शाले मोहम्मद के साथ ही अन्य अतिथियांे का ग्रामीणों द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया। अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने कहा कि शहीद रमणलाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं मदरसे के मुख्य द्वार बनने से यहां आने वाले विद्यार्थियों को अच्छा सुकुन मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास के कार्यो में कोई कमी नहीं रहने देगी। उन्होंने कहा कि मोहम्मद पीरसा जिलानी की दरगाह पर छायागृह एवं प्याउ का निर्माण होने से यहां आने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने यहां पर आयोजित उर्स मुबारक कार्यक्रम में भी षिरकत की एवं दरगाह पर चादर चढाई।

       जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव ने कहा कि शहीद रमणलाल प्राथमिक विद्यालय में जो सुन्दर मुख्य द्वार बनाया है इसके लिए ग्राम पंचायत बधाई की पात्र है।

गुरुवार, 15 अगस्त 2019

स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया 73 वां स्वाधीनता दिवस समारोह

 स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया 73 वां स्वाधीनता दिवस समारोह

अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री शाले मोहम्मद ने किया ध्वजारोहण

सराहनीय सेवाओं के लिए 42 लोगों को दिए प्रशस्ति-पत्र



जैसलमेर, 15 अगस्त। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में 15 अगस्त, 2019 को 73 वां स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने सोनार दुर्ग की तलहटी पर स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित प्रातः कालीन जिला स्तरीय मुख्य समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित परेड का खुली जिप्सी में खडे होकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर परेड कमाण्डर एवं रिजर्व पुलिस सब इंसपेक्टर राजूराम के नेतृत्व में परेड में सीमा सुरक्षा बल की टूकड़ी के साथ ही राजस्थान पुलिस, अरबन होमगार्ड्स, एन.सी.सी. जूनियर, स्काउट, गल्र्स गाईड्स, एस.पी.एस., राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला के छात्र-छात्राओं की टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया एवं मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए सलामी मंच के आगे से गुजरे।

       मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद एवं जिला कलक्टर नमित मेहता ने स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिये 42व्यक्तियों को प्रशंसा-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद की सभापति श्रीमती कविता खत्री, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी, डाॅ.जितेन्द्रसिंह, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, सम की प्रधान श्रीमती उषा राठौड, समाजसेवी गोविन्द भार्गव के साथ जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं अच्छी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था।

स्वाधीनता दिवस पर दी बधाई

       अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होेंने देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के साथ ही महान् वीर सपूतों को शत्-शत् स्मरण करते हुए कहा कि उनके बलिदान के कारण देश को आजादी मिली। महान् सपूतों ने देष के संविधान का निर्माण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया उन्हें भी शत्-शत् नमन। उन्होंने वीर शहीदों की माताओं एवं वीरांगनाओं को भी नमन करते हुए राष्ट्र की रक्षा के लिए तैनात वीर जवानों के प्रति अपनी कृत्यज्ञता प्रकट की। उन्होंने देष की एकता व अखण्डता बनाएं रखने एवं कंधे से कंधा मिलाकर देष एवं प्रदेष के चहुंमुखी विकास के लिए सभी के सहयोग का संदेष दिया।

       प्रदेष का विकास प्रगति के पथ पर

       अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी राजस्थान सरकार हर दिशा में सार्थक कदम उठा रही है। समाज के हर वर्ग को जीवन में नई खुशहाली, रोजगार वृद्ध, बच्चों, नौजवानो की तरक्की, महिलाओं के लिए वृहद योजनाएं और सभी की मूलभूत आवश्यकताओं शिक्षा, चिकित्सा, पानी व बिजली के साथ ही हर दिशा में प्रभावशाली योजनाओं को गति दी गई है।       उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार आमजन के साथ किए गए वादांे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्व है। इसके लिए जन घोषणा पर को नीतिगत दस्तावेज के तौर पर स्वीकार किया गया है और इस घोषणा पत्र में किए गए कुल 503 वादों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 वादों को पूरा कर 116 वादांे को बजट घोषणा में शामिल किया है। हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस कार्यकाल के अल्प समय में कृषक, युवा कल्याण, महिला सशक्तिकरण, वृद्वजन कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण के क्षेत्र में कई घोषणाएं की जाकर उनको राहत का पैगाम दिया गया।

       उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय ने पहला फैसला किसानांे के हित में करते हुए सहकारी बैंकों के समस्त ऋणी किसानों के 30 नवंबर 2018 तक बकाया 9 हजार 513 करोड रूपये के अल्पकालीन फसली ऋण पूरी तरह माफ किया। जिससे प्रदेश के 20 लाख 46 हजार किसानांे को ऋण से राहत मिली है। इसके साथ ही किसानांे को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही जगह पर आॅनलाईन दिए जाने के लिए किसान सेवा पोर्टल की एक अनूठी शुरूआत की जो भी प्रशंसनीय है। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार ने लघु एवं सीमान्त वृहद् जन कृषक सम्मान पेंशन योजना को लागू कर किसानों के हितों के प्रति अपनी प्रति कृतयज्ञता प्रकट की। इसमें 75 वर्ष से कम आयु से किसानों को 750 रूपये प्रतिमाह एवं 75 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के किसानों को 1 हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। राज्य सरकार ने युवाआंे के कल्याण को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री सम्बल योजना को लागू किया, जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवाओं का बेरोजगारी भत्ता 5 गुणा बढाया। इसमें युवतियों एवं विशेष योग्यजन को 3 हजार 5 सौ रूपये एवं युवको को 3 हजार रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण फैसले लिए है जिसमें विधवा, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा 55 से 60 वर्ष की आयु की महिलाआंे को दी जाने वाली 500 रूपये की पेंशन की राशि को बढाकर 750 रूपये प्रतिमाह की गई। वहीं आंगनवाडी कार्यक्रताओं को भी तोहफा देकर उनका मानदेय 6 हजार से बढाकर 7 हजार 500 रूपये तथा मिनी आंगनवाडी कार्यक्रता का मानदेय 4 हजार 500 से बढाकर 5 हजार 750 रूपये एवं आंगनवाडी सहायिकाओं का मानदेय 3 हजार 500 रूपये से बढाकर 4250 रूपये किया गया।

       अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से जैसलमेर के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी एवं वहीं जैसलमेर में मेडिकल काॅलेज भी खोलना प्रस्तावित है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा नहरी क्षेत्र में किसानों के बकाया आबियानों शुल्क के ब्याज माफी का जो लाभ दिया है उसका किसान पूरा लाभ उठावंे।

     राज्यपाल सन्देश का पठन   

       स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने राज्यपाल के सन्देश का पठन किया। इस अवसर पर नगर की राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों के लगभग 800 से अधिक छात्र-छात्राओं ने पुलिस बैण्ड की मधूर धूनों पर सामुहिक व्यायाम एवं शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन कर शारीरिक संतुलन की बेहतर प्रस्तुत दी।

      स्काउटों ने किया पिरामिड का निर्माण, शानदान रही सांस्कृतिक प्रस्तुती

इस अवसर पर स्काउट के बालचरों एवं गल्र्स गाईड्स द्वारा अपने शारीरिक संतुलन तथा दमखम का अद्भुत प्रदर्शन प्रस्तुत करते हुए संजीव पिरामिड्स निर्माण का प्रस्तुतीकरण किया। समारोह में श्रीमती किशनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर की छात्राओं के साथ ही स्वामी विवेकानंद माॅडल उच्च माध्यमिक विद्यालय, सैन्टपाॅल, मिषन स्कूल, करणी बाल मन्दिर एवं आर.के.एस. यूरो किड्स की छात्राओं ने अनेकता में एकता सांस्कृतिक समागम के रुप में राजस्थानी लोक संस्कृतिक एवं अन्य लोक संस्कृति आधारित गीतों पर सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया जिसे सभी दर्षकों ने सराहा। यूरो किड्स के नन्हें मुन्हें बच्चों ने पूरे एक्षन के साथ लोक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी की वाहवाही लूटी।

लेजियम एवं डम्बलस का कार्यक्रम भी रहा आकर्षक

       स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर आदर्ष विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेजियम, डम्बलस एवं घोष वादन की प्रस्तुति की गई जो बहुत ही आकर्षक रही। समारोह के अन्त में सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत की प्रस्तुती हुई।

       ये थे उपस्थित

     समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, उपखण्ड अधिकारी अजय, कोषाधिकारी सुषील भाटिया, आयुक्त नगर परिषद सुखराम खोखर, सचिव नगर विकास न्यास चंचल वर्मा, तहसीलदार ताराचंद वैंकट के साथ ही जिलाधिकारी उपस्थित थें। पूरा मैदान दर्षको से खचाखच भरा था एवं सभी कार्यक्रमों को उन्होंने उत्साह के साथ देखा। इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुमारखां, अषोक तंवर, समाजसेवी राणजी चैधरी, अमीनखां, छोटूखां कंधारी, शंकरलाल माली, समाजसेविका श्रीमती जतनों धनदेव, जिला कलक्टर की धर्मपत्नी विनिता मेहता सहित जनप्रतिनिधिगण एवं वार्ड पार्षदगण उपस्थित थें।

---000---

उद्घोषकों ने स्वाधीनता दिवस समारोह का समा बान्धा

       जैसलमेर, 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर प्रस्तुत किए गये कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अत्यन्त रौचक एवं आकर्षक शैली में कमैंन्ट्री कर उद्घौषकों ने समारोह में समा बान्ध दी। इस अवसर पर व्याख्याता एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी, आरती मिश्रा, हनवंत चारण, पूर्व व्याख्याता बराईदीन सांवरा ने औजस्वी वाणी में कमेन्ट्री।

---000---

  जिला कलक्टर मेहता ने किया कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण

       जैसलमेर, 15 अगस्त। जिला कलक्टर नमित मेहता ने स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय जैसलमेर पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस की सशस्त्र टूकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। जिला कलक्टर कसेरा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस पर अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी।

       ध्वजारोहण के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई, उपखंड अधिकारी अजय, तहसीलदार ताराचंद वैंकट, कोषाधिकारी सुषील भाटिया, सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीणा, सूचना आविज्ञान अधिकारी नवीन माथुर, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी ईष्वरदान कविया के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक कंग ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ध्वजारोहण

जैसलमेर, 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस की सशस्त्र टूकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। 

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, पुलिस उप अधीक्षक गोपाल शर्मा सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थें।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिला परिषद भवन पर किया ध्वजारोहण

       स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिला परिषद कार्यालय पर ध्वजारोहण किया एवं सभी को हार्दिक बधाई दी। ध्वजारोहण समारोह के अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री श्री शाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, अधिषाषी अभिंयता जिला परिषद भैराराम के साथ ही जिला परिषद के अधिकारी एवं कार्मिकगण भी मौजूद थे।

सभापति श्रीमती कविता खत्री ने नगरपरिषद कार्यालय में किया ध्वजारोहण

      स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर नगरपरिषद कार्यालय में सभापति श्रीमती कविता खत्री ने ध्वजारोहण किया एवं सभी अधिकारियों व कर्मचारीयो को हार्दिक शुभ कामनाए दी।

      इस अवसर पर नगरपरिषद के आयुक्त सुखराम खोखर, पार्षदगण एवं नगरपालिका के कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

प्रशासक एवं जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास कार्यालय में किया ध्वजारोहण

      स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर नगर विकास न्यास के प्रषासक एवं जिला कलक्टर नमित मेहता ने नगर विकास न्यास कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर न्यास सचिव चंचल वर्मा, अधिषाषी अभियंता राजीव कष्यप, साहब राम जोषी सहित न्यास के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें।

----000----

शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

जैसलमेर आदिम संस्कृति का इतिहास गौरवमयी-षाले मोहम्मद

जैसलमेर आदिम संस्कृति का इतिहास  गौरवमयी-षाले मोहम्मद



      जैसलमेर, 09 अगस्त। अल्पसंख्यक मामलात् एवं वक्फ मंत्री शाले मोहम्मद ने विष्व आदिवासी दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आदिवासियों ने हमारी आदिम सभ्यता एवं संस्कृति को जीवित रखा है तथा उनका इतिहास गौरवमयी रहा है।


अल्पसंख्यक मंत्री मोहम्मद शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर विष्व आदिवासी दिवस पर जिला भील विकास समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहें थें। कार्यक्रम में विधायक रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री भी उपस्थित थी। इस मौके पर मोहम्मद ने कहा कि हमारे प्रदेश के आदिवासी भाईयों ने आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ ही अपनी मूल संस्कृति को संरक्षित रखने में महती भूमिका निभाई है। आज वेे हर क्षेत्र में अपनी क्षमता और योग्यता का उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहे हैं।

  उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आदिवासी समाज के कल्याण के लिए समर्पित भाव से काम कर रही है। उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ ही उनकी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। हमारी सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस के महत्व को समझते हुए इस दिन ऐच्छिक अवकाश घोषित किया है। आदिवासी क्षेत्र में माही और जाखम जैसी बड़ी सिंचाई परियोजनाएं हमारी पूर्व की सरकारों की देन है, जिससे आदिवासी किसानों के जीवन में खुशहाली आई है।

 श्री मोहम्मद ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश के आदिवासी बहुल डूंगरपुर-बांसवाड़ा क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए हमारी पिछली सरकार के समय डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम जैसी महत्वाकांक्षी रेल परियोजना का यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी ने शिलान्यास किया था। उन्होंने आह्वान किया कि इस अवसर पर आदिवासी भाई अपनी भावी पीढ़ी को शिक्षित बनाने का संकल्प लें ताकि वे देश एवं प्रदेश के विकास में और अधिक सक्रिय भागीदारी निभा सकें।                                ----000---