बाड़मेर अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस सिविल राईट्टस श्री रवि प्रकाष मेहरड़ा द्वारा पचपदरा पहुंच जगदीष गोलिया मृत्यु प्रकरण का लिया जायजा, अधिकारीयों को दिये आवष्यक निर्देष
शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 06.10.19 को श्री जगदीष गोलिया पुत्र बन्नाराम जाति जाट निवासी महावीर नगर बाडमेर की पुलिस अभिरक्षा मे मृत्यु हो गई थी जिसकी लाष बाद कार्यवाही के अन्तिम संस्कार हेतु वारीषान को सुपूर्द की गई। मृतक जगदीष के वारीषान द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से आज दिनांक 07.10.19 को बाड़मेर स्थित श्मषान घाट में अन्तिम संस्कार कर दिया गया है।
उक्त घटना का जायजा लेने हेतु श्री रवि प्रकाष मेहरड़ा अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस, सिविल राईट्स, राजस्थान जयपुर व श्री संचिन मित्तल महानिरीक्षक पुलिस रेंज, जोधपुर द्वारा पचपदरा पहुंच जगदीष गोलिया मृत्यु प्रकरण का सम्पूर्ण जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, वृताधिकारी वृत बालोतरा भी उपस्थित रहे। श्रीमान् अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस, सिविल राईटस द्वारा सम्पूर्ण घटनाक्रम का जायजा लेकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने के सम्बन्घ में आवष्यक दिषा-निर्देष दिये गये।
शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 06.10.19 को श्री जगदीष गोलिया पुत्र बन्नाराम जाति जाट निवासी महावीर नगर बाडमेर की पुलिस अभिरक्षा मे मृत्यु हो गई थी जिसकी लाष बाद कार्यवाही के अन्तिम संस्कार हेतु वारीषान को सुपूर्द की गई। मृतक जगदीष के वारीषान द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से आज दिनांक 07.10.19 को बाड़मेर स्थित श्मषान घाट में अन्तिम संस्कार कर दिया गया है।
उक्त घटना का जायजा लेने हेतु श्री रवि प्रकाष मेहरड़ा अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस, सिविल राईट्स, राजस्थान जयपुर व श्री संचिन मित्तल महानिरीक्षक पुलिस रेंज, जोधपुर द्वारा पचपदरा पहुंच जगदीष गोलिया मृत्यु प्रकरण का सम्पूर्ण जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, वृताधिकारी वृत बालोतरा भी उपस्थित रहे। श्रीमान् अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस, सिविल राईटस द्वारा सम्पूर्ण घटनाक्रम का जायजा लेकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने के सम्बन्घ में आवष्यक दिषा-निर्देष दिये गये।