सिंध पाकिस्तान में आई विनाशकारी बाढ़ के ताज़ा फोटो ...जरूर देखे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सिंध पाकिस्तान में आई विनाशकारी बाढ़ के ताज़ा फोटो ...जरूर देखे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 10 सितंबर 2011

सिंध में बाढ़ से 169लोगों की मौत ,बाड़मेर में लोग चिंतित...सिंध पाकिस्तान में आई विनाशकारी बाढ़ के ताज़ा फोटो ...जरूर देखे















सिंध में बाढ़ से 169लोगों की मौत ,बाड़मेर में लोग चिंतित 

बाड़मेर भारत पाकिस्तान सरहद पर बसे पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के थर क्षेत्र में विनाशकारी बारिश का दौर जारी हें .बाड़मेर जिले से सिंध प्रान्त के लगते जिलो में बाढ़ के हालत बदतर हें अधिकांश गाँवो में पानी भर जाने से गाँव खाली हो गए हें,सीमापार से मिली जानकारी के अनुसार सिंध प्रान्त के मिठ्ठी  में ११५० मिमी ,डिप्लो में ७७९ मिमी ,छाछरो में ७३९ मिमी ,नगर्परकर में ७९२ मिमी हेदराबाद में २४९ मिमी मीरपुरखास में ६९६ मिमी नवाबशाह में ५४७ मिमी बदीन में ५४८ मिमी बारिश हो चुकी हें समाचार लिखे जाने तक मुसलाधार बारीश का दौर जारी हें .सुतरा अनुसार सिंध में बाढ़ से पाने दो सौ लोगो की मौत हो चुकी हें गाँवो में १५ फीट से अधिक पानी भर जाने के कारण गाँव खाली कर लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हें बारमेर जिले से लगते अमरकोट में बाढ़ के हालत और बुरे हें अमरकोट में ८५० मिमी से अधिक बारिश हो चुकी हें अमरकोट के कई गाँव पानी से घिरे होने के कारण अन्य शहरों से संपर्क टूट गया हें ,भीषण बाढ़ के कारण सिंध प्रान्त में करोडो रुपयों का नुकसान हो गया पुरे क्षेत्र का बिजली तंत्र ठप्प हो गया ,सारी सदके लापता हो गयी ,पन्द्र दिनों से चल रही बारिश के कारण सिंध में मौसमी बीमारियों का जबरदस्त प्रकोप हो गया हें क्षेत्र में मलेरिया भयंकर रूप से फेल चूका हें डेंगू के मरीजो की संख्या निरंतर बढ़ने से पाकिस्तान सर्कार ने विदेशो से मदद मांगी हें .सिंध प्रान्त में बाड़मेर जिले के लोगो की रिश्तेदारिया होने के कारण बाड़मेर में उनके लिए चिंता की जा रहे बाड़मेर के लोगो का सिंध में बैठे अपने रिश्तेदारों से संपर्क नहीं हो पा रहा ,सिंध में संचार व्यवस्थाये पूरी तरह ठप्प हो गयी हें ,  दक्षिणी पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में कम से कम 169 लोगों की मौत हो गई है और 50 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।


पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफअली जरदारी ने संयुक्त राष्ट्र से मानवीय मदद की अपील की है। सबसे ज्यादा नुकसान सिंध प्रांत में हुआ है। कराची में वो जगह जहां कभी खेती की जमीन थी अब वहां मीलों-मील तक पानी दिखाई देता है। अपना सामान लेकर इलाका छोड़ते लोगों को देखा जा सकता है। कई लोग ऎसे हैं जिन्होंने अपना सब कुछ गंवा दिया है।