जिला कलेक्टर अंशदीप लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जिला कलेक्टर अंशदीप लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

पाली कलेक्टर ने खिलाडियों को लाॅन टेनिस रैकेट उपलब्ध करवाकर उनकी हौसला अफजाई की

 पाली  कलेक्टर ने खिलाडियों को लाॅन टेनिस रैकेट उपलब्ध करवाकर उनकी हौसला अफजाई की


पाली, 28 जुलाई। शिक्षा विभाग प्रारम्भिक शिक्षा मुख्यालय पाली के तत्वाधान में मंगलवार को जिला कलेक्टर अंशदीप द्वारा वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में लाॅन टेनिस प्रतियोगिता में प्रथम रहे आऊटरिच मिशन, सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्रा खिलाडी अभिषेक गौड़ एवं अभिलाषा गौड़ एक-एक लाॅन टेनिस रैकेट उपलब्ध करवाकर उनकी हौसला अफजाई की।
कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्याम सुन्दर सोलंकी, जिला जिला अधिकारी माध्यमिक जगदीश चंद राठौड, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक राजेन्द्र कुमार शर्मा, ए.डी.पी.सी. प्रकाश चन्द सिंगाडीया, जिला प्रभारी मिड-डे-मिल दिलदार अली, डिस्ट्रिक कल्ब सचिव सुरेन्द्र पारख, लाॅग टेनिस कोच राजेश पाटनेचा, श्रीमती लिपिका सरकार, विशेषज्ञ लाॅन टेनिस एवं शारारिक शिक्षिका इत्यादि उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

बाड़मेर जिला कलेक्टर पहुंचे केलनोर सीमा पोस्ट जवानो के जाने हाल सरहद वासियो की तकलीफो से हुए रूबरू ,

 बाड़मेर जिला कलेक्टर पहुंचे केलनोर सीमा पोस्ट जवानो के जाने हाल 

सरहद वासियो की तकलीफो से हुए रूबरू ,





बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के जिला कलेक्टर अंशदीप पदभार ग्रहण के बाद पहली बार पाकिस्तान सीमा से सट्टे सीमान्त गाँवो में पहुंचे जंहा उन्होंने सरहदवासियों और सीमा सुरक्षा बल के जवानो के हाल जाने ,जन तकलीफो से रूबरू हुए ,अंशदीप सीमा सुरक्षा बल की केलनोर पोस्ट पर सीधे पहुंचे ,जंहा उन्होंने बल के अधिकारीयों से विकास को लेकर चर्चा की ,अंशदीप सीमा सुरक्षा बल के जवानो से रूबरू हुए उनकी तकलीफो को जाना ,अंशदीप ने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो से जवानो की सुविधार्थ जन विकास के प्रस्ताव भिजवाने को कहा ,अंशदीप ने बल के अधिकारीयों को हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया ,लम्बे समय बाद कोई कलेक्टर जवानो के बीच पहुंचा ,जिला कलेक्टर ने सरहदी क्षेत्र के विभिन गाँवो का पेडल भ्रम क्र आम जन से मुलाकात क्र उनकी तकलीफो को जाना और समझा ,उन्होंने अधिकारियो को सरहदवासियो को मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ,चौहटन क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे विकास कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने केरनाडा ग्राम पंचायत मंे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियांे से रूबरू होकर आवास निर्माण के लिए अब तक प्राप्त भुगतान की जानकारी ली। उन्होंने लाभार्थी अणछीदेवी के आवास का निरीक्षण करने के साथ शौचालय का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने आवास योजना के लाभार्थियांे को अपूर्ण आवास प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के लिए कहा। उन्हांेने घोनिया गांव मंे जलदाय विभाग के हाइडेंट पर जलापूर्ति के बारे मंे जानकारी ली। इसके उपरांत बीजराड़ ग्राम पंचायत एवं मनरेगा कार्याें का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर अंशदीप ने भारत माला प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन सड़क में जादूओं का तला में विवादित जमीन का नक्शा मंगवाने के साथ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को सीमा चौकियांे पर पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर अंशदीप ने वीरातरा माता मंदिर मंे दर्शन किए। इस दौरान वीरातरा ट्रस्ट की ओर से जिला कलक्टर का बहुमान किया गया। उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों से वीरातरा माता मंदिर परिसर में पेयजल के स्थायी समाधान के लिए एनीकेट एवं ट्यूबवेल से जलापूर्ति के बारे मंे विचार-विमर्श किया। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रूपसिंह राठौड़ समेत ट्रस्ट के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे। चौहटन प्रवास के दौरान जिला कलक्टर को महंत जगदीशपुरी महाराज ने सुइयां महादेव मंदिर के रास्ते पर रैलिंग लगाने का ज्ञापन दिया, जिस पर जिला कलक्टर ने अधिकारियों को उचित प्रबंध करने की बात कही। इससे पूर्व जिला कलक्टर अंशदीप ने उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी वीरमाराम से चौहटन इलाके की सड़क, पानी, बिजली एवं चिकित्सा  व्यवस्था तथा राजस्व विभाग की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली। उन्हांेने चौहटन ग्राम पंचायत के आबादी भूमि के नक्शे का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकाधिक आमजन को विकास योजनाओं से लाभांवित करवाने के साथ आवास निर्माण एवं विकास कार्याें मंे गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।