श्रद्धांजलि लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
श्रद्धांजलि लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 10 अक्तूबर 2019

जैसलमेर ,शहीद राजेंद्र सिंह भाटी की शहादत को सेकड़ो लोगो ने किया नमन

जैसलमेर ,शहीद राजेंद्र सिंह भाटी की शहादत को सेकड़ो लोगो  ने किया नमन

 जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर द्वारा विजय स्तम्भ पर शहीद राजेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित 





जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर द्वारा माटी के लाल शहीद राजेंद्र सिंह भाटी की शहादत को नमन के लिए विजय स्तम्भ पर बुधवार रात को  श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया ,अपने लाडले शहीदराजेंद्र सिंह मोहनगढ़  को श्रद्धांजलि देने वालो का हुजूम  उमड़ पड़ा ,श्रद्धांजलि सभा में महिलाओ सहित बड़ी तादाद में युवा और जैसलमेर के मोजिज लोगो ने शिरकत की ,सभा के आरम्भ में शहीद  चित्र पर माल्यार्पण कर दीप  प्रज्जवलित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी शहदत को याद किया ,युवाओ और महिलाओ ने मोमबत्तियां जलाकर उन्हें अर्पित की ,भावुक क्षणों में  महिलाए अपनी आँखों से आंसू रोक नहीं पा रही थी  ,  सभा के दौरान शहीद राजेंद्र सिंह अमर रहे ,वन्दे मातरम ,भारत माता की जय ,जब तक सूरज चाँद रहेगा राजेंद्र सिंह का नाम रहेगा ,जैसे गगनभेदी नारो से सभास्थल गूंज उठा ,ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चंदन सिंह भाटी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,राजेंद्र सिंह चौहान ,देवेंद्र सिंह परिहार ,आसाराम सिंधी ,मांगीलाल सोलंकी ,सवाई सिंह देवड़ा  ,करनी सेना के जिला अध्यक्ष गणपत सिंह बैरसियाला , जीतेन्द्र खत्री ,पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,आई कृपा सैनिक अकेडमी के निदेशक प्रयाग सिंह भैंसड़ा, विशन सिंह लोद्रवा ,मोहन सिंह भाटी,डॉ हितेश चौधरी ,राष्ट्रिय साइक्लिस्ट रणवीर चौधरी ,जोगराज सिंह ,आनंद सिंह देवड़ा ,मान सिंह देवड़ा ,जोरावर सिंह तंवर ,श्रीकांत व्यास ,गुल मोहम्मद ,अमित व्यास ,रजत व्यास ,   डेढ़ा मनोहर सिंह नरावत , ग्रुप फॉर पीपल महिला विंग प्रमुख श्रीमती प्रेमलता चौहान ,सनोफर अली ,महिमा भाटिया ,श्रीमती अरुणा देवड़ा ,श्रीमती किरण भाटी ,श्रीमती शर्मिला भाटी डेढ़ा ,सहित कई महिलाए श्रद्धांजलि देने पहुंची ,सेकड़ो युवाओ में राष्ट्रभक्ति का जोश हिलोरे मार रहा था,युवाओ ने श्रद्धापूर्वक राजेंद्र सिंह को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये ,


शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019

बाड़मेर शहीदों की शहादत को नमन करने बारमेर उमडा ग्रुप फॉर पीपल के श्रद्धांजलि कार्यकर्म में

बाड़मेर शहीदों की शहादत को नमन करने बारमेर उमडा ग्रुप फॉर पीपल के श्रद्धांजलि कार्यकर्म में

शहीदों की शहादत को बेकार न जाने दे ,पाकिस्तान से युद्ध करे भारत




बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर द्वारा पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने आयोजित किये शहीद सर्किल पे केंडल मार्च कार्यकर्म में बारमेर वासी उमड़ पड़े खासकर महिलाओ ने श्रद्धांजलि सभा में पहुँच केंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ,वही रावणा राजपूत छात्रावास के युवाओ ने बड़ी संख्या में प्रभारी सुरेंद्र सिंह दिया के नेतृत्व में पहुंच शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ,ग्रुप फॉर पीपल के संजय शर्मा ,छोटू सिंह पंवार ,नरेंद्र खत्री ,भुवनेश शर्मा ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,दिग्विजय सिंह राठोड ,जसपाल सिंह डाभी ,गजेंद्र सिंह ,सोहनलाल ,राजाराम,ललित साउ  लक्ष्मण सिंह ,राजेंद्र लहुआ ,हाकम सिंह ,मनीष जैन सहित ग्रुप की महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ,गरिमा सिंह जुगतावत ,श्रीमती दीपा शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोगो ने श्रद्धा के  पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित की ,इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में केंद्र सरकार से मांग की शहीदों की शहादत व्यर्थ न जाए अब पाकिस्तान के साथ युद्ध क्र उसे सबक सीखना चाहिए 

*जेसलमेर ग्रुप फ़ॉर पीपल ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि,* *विधायक रूपाराम धनदे,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल प्रधान अमरदीन फकीर ने शहीदों को नमन किया*

 *जेसलमेर ग्रुप फ़ॉर पीपल ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि,*

*विधायक रूपाराम धनदे,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल प्रधान अमरदीन फकीर ने शहीदों को नमन किया*





*जेसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर ने संयोजक चन्दन सिंह भाटी के निर्देशानुसार  शुक्रवार शाम सात बजे पुलवामा शहीदों को केंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।ग्रुप फ़ॉर पीपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा की अगुवाई में विधायक रूपाराम धनदे, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,प्रधान अमरदीन फकीर,पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी,उम्मेद आचार्य,,सिकन्दर अली गाड़ीवान,चंद्रशेखर पुरोहित,उपेंद्र आचार्य,ने हहनुमान सर्किल स्थित गांधी सर्किल पर केंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की।।ग्रुप सदस्यो दलवीर सिंह भाटी,जितेंद्र कुमार खत्री,राजेन्द्र सिंह चौहान,महावीर सिंह चौहान,मांगीलाल सोलंकी,मान सिंह देवड़ा,सवाई छंगाणी ,मनोजार भाटिया,हरीश सोनी,अशोक माली,कमलेश छंगाणी,सहित देशी विदेशी पर्यटकों,यातायात पुलिस जेसलमेर और बड़ी संख्या में जेसलमेर वासियो ने नम आंखों से केंडल मार्च निकाल कर शहीदों की सहादत को सलाम किया।।कर्र्यक्रम प्रभारो दलवीर सिंह भाटी ने सभी का आभार जताया।।

शुक्रवार, 23 सितंबर 2016

बाड़मेर उड़ी के आतंकी हमले में शहीदों को नमन, पाक पर कड़ी जवाबी कार्रवाई की मांग



बाड़मेर उड़ी के आतंकी हमले में शहीदों को नमन, पाक पर कड़ी जवाबी कार्रवाई की मांग


पाक के नापाक इरादे का कड़ा विरोध, ग्रुप फॉर पीपुल्स की और से केंडल जला दी श्रद्धांजलि
आतंकी हमले में शहीद हुए 18 जवानों को ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा गाँधी चौक में पास केंडल एवं मशाल जल कर श्रद्धांजलि दी गई। ग्रुप सदस्यो द्वारा कैंडल मार्च निकाली गई। शहीदों की याद में मौन भी रखा गया। इस दौरान ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने पाक के नापाक इरादों पर आक्रोश व्यक्त किया और इसके लिए पाक को मुंह तोड़ जवाब देने की बात कही।ग्रुप सदस्यो के साथ साथ बाड़मेर के आम नागरिको ने भी आगे आकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ,ग्रामीण क्षेत्रो के लोग भी पाकिस्तान की हरकत से खासे आक्रोशित नज़र आये , ग्रुप फॉर पीपल्स बाड़मेर विंग सदस्यों जोगेंद्र सिंह चौहान , अमित बोहरा ,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इंदा,रमेश कड़वासरा,रणवीर सिंह भादू,किशोर शर्मा , लक्ष्मीनारायण जोशी ,मदन बारूपाल,आदिल भाई,छगन सिंह चौहान,स्वरुप सिंह भाटी ,मगाराम माली ,हाकम सिंह भाटी,जसपाल सिंह डाभी,नरेन्द्र खत्री ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,हिन्दू सिंह तामलोर ,नरेश माली , आदि सहित पुलिस विभाग के कई जवानो , पर्यटको एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने शहीदों को पुष्पांजलि कर दो मिनट के मौन के बाद मोमबत्ती जला श्रधान्जली अर्पित की ॥

मंगलवार, 20 सितंबर 2016

जैसलमेर पाक के नापाक इरादे का कड़ा विरोध, ग्रुप फॉर पीपुल्स की और से केंडल जला दी श्रद्धांजलि






जैसलमेर उड़ी के आतंकी हमले में शहीदों को नमन, पाक पर कड़ी जवाबी कार्रवाई की मांग


जैसलमेर  पाक के नापाक इरादे का कड़ा विरोध, ग्रुप फॉर पीपुल्स की और से केंडल जला दी श्रद्धांजलि

. उड़ीमें आतंकी हमले में शहीद हुए 17 जवानों को ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर द्वारा गाँधी दर्शन के पास केंडल जल कर श्रद्धांजलि दी गई। ग्रुप सदस्यो द्वारा कैंडल मार्च निकाली गई। शहीदों की याद में मौन भी रखा गया। इस दौरान ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने पाक के नापाक इरादों पर आक्रोश व्यक्त किया और इसके लिए पाक को मुंह तोड़ जवाब देने की बात कही।ग्रुप सदस्यो के साथ साथ जैसलमेर के आम नागरिको ने भी आगे आकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ,ग्रामीण क्षेत्रो के लोग भी पाकिस्तान की हरकत से खासे आक्रोशित नज़र आये , ग्रुप फॉर पीपल्स जैसलमेर विंग सदस्यों अध्यक्ष मुकेश गज्जा,आनँद व्यास , भँवर सिंह साधना , दलवीर सिंह, हरीश धनदेव, अनिल शर्मा, देवेंद्र परिहार,अशोक तंवर , मान सिंह देवडा, जितेंद्र खत्री , चिनू व्यास , पर्वत सिंह भाटी , जाकिर हुस्सैन , सनौफर अली , किशोर सिंह , जितेन्द्र भाटी , शरद भाटिय़ा , विवेक भाटिय़ा , भंवरलाल जोशी , धर्मेंद्र आचार्य , अमित व्यास , राजा गोपा, मदन कटारिया , मानु सिंह चौहान , दल्पत सिंह , अशोक भार्गव , महेश आचार्य , मनीष व्यास पोल्जी , चर्चिल व्यास , राधे श्याम कल्ला , संजय राहड , हड्वन्त सिंह पीथ्ला , सुभान चनिया, कँवराज सिंह , नाथू सिंह तंवर , ओम प्रकाश चौधरी आदि सहित पुलिस विभाग के कई जवानो , पर्यटको एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने शहीदों को पुष्पांजलि कर दो मिनट के मौन के बाद मोमबत्ती जला श्रधान्जली अर्पित की ॥