शूटिंग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शूटिंग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

*जेसलमेर में फिल्मसिटी विकसित करने की पहल करनी होगी सरकार को*

*जैसलमेर में फिल्मसिटी विकसित करने की पहल करनी होगी सरकार को,बॉलीवुड सहित साउथ फिल्मकारों की पसंददीदा शूटिंग स्थल बना जैसलमेर,शूटिंग के लिए विविधता लिए लोकेशन मौजूद*

चंदन सिंह भाटी

*जैसलमेर पीत पाषाणों का स्वर्णीम शहर पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड और साउथ फिल्मकारों की आंखों का तारा बना हुआ है।।दर्जनों फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है तो कइयों की शूटिंग चल रही है।।

लम्बे समय से राजस्थान में फिल्मसिटी स्थापना की संभावनाओं पर राज्य सरकार विचार कर रही है।।उदयपुर ,जयपुर और जैसलमेर मे सम्भावनाए तलाशी जा रही है।।तो उदयपुर में फिल्मसिटी की स्थापना के जोरशोर से स्थानीय फिल्मकार प्रयास कर माहौल बनाने में जुटे है।मगर उदयपुर में शूटिंग लोकेशन में विविधताएं नही है। चंद लोकेशन के आधार पर फिल्मसिटी की स्थापना बेमानी है।जयपुर में इतना स्थान नही की फिल्मसिटी का निर्माण हो सके।।अलबत्ता जैसलमेर में फिल्मसिटी निर्माण की संभावनाओं को पंख लग सकते है। जैसलमेर में वो सारी लोकेशन मौजूद है जो फिल्मकारों को चाहिए।।किला,हवेलियां,रेगिस्तान,सरोवर,तालाब,ग्रामीण जन जीवन,दर्शनीय स्थल,तंग गालियां,देशी बाजार,छतरियां,राजस्थानी लोक गीत संगीत का खजाना,लोक कलाकार,पुरा महत्व के खंडहर,युद्ध फिल्मों के लिए बेहतरीन लोकेशन,शानदार ट्रेडिशनल होटल आदि।।फिल्मकारों को जो चाहिए सब उपलब्ध है।जैसलमेर की खूबसूरत लोकेशन का कोई जवाब नही।।जहां विविधताएं दिखती है।फिल्मकार भी यही चाहते है कि एक ही स्थान पर उन्हें सब पसंदीदा स्थान शूटिंग के लिए मिल जाए।।जेसलमेर में फिल्मसिटी निर्माण के लिए उपर्युक्त और पर्याप्त जमीन भी उपलब्ध हो सकती है।।स्थानीय फ़िल्म लाइन प्रोड्यूसरों को इसको गंभीरता से लेकर राज्य सरकार तक अपनी बात रखनी चाहिए। राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय फिल्मे रामबाण साबित हो सकती है। ऐसे में राज्य सरकार को आगे आकर जेसलमेर में फिल्मसिटी की स्थापना की संभावनाओं को तलाशने की दिशा में कार्य करना चाहिए।।

शूटिंग की बेहतरीन लोकेशन

बड़ा बाग़ ,खाभा ,कुलधरा ,सम, खुहड़ी ,रणाऊ ,गड़ीसर लेक ,पटवा हवेली ,अमर सागर ,लोद्रवा ,पारम्परिक दर्जनों गांव ,तनोट ,मोहनगढ़ ,ब्रह्मसर के रण ,काले डूंगर की ब्लेक पहाड़ियां ,नभ डूंगर ,देगराय का गुलाबी मैदान ,दव गांव का दो भागो में  बंटा रेगिस्तान ,शहर की तंग गलियां ,सहित जैसी विविध सेकड़ो लोकेशन हैं ,

बड़े बैनर्स की फिल्मे जिनकी शूटिंग हुई

सुनील दत्त की रेशमा और शेरा ,सत्यजीत रे की सोनार किला ,दो बून्द पानी ,राजकपूर की अब्दुल्लाह ,कमाल अमरोही की रज़िया सुल्तान ,सल्तनत ,अनिल शर्मा की एलाने जंग ,यश चोपड़ा की लम्हे,बजरंगी भाईजान ,हॉउसफुल 4 ,किक 2 ,थीरन ,स्कॉर्पियो ,जेकी चैन की चाइनीज फिल्म ,नन्हे जैसलमेर ,रेस 3 ,बादशाहों ,कच्चे धागे ,अब तुम्हारे हवाले वतन ,काला ,सहित सेकड़ो फिल्मो और विज्ञापनों की शूटिंग हो चुकी हैं ,दर्जनों फिल्मो की शूटिंग हो रही हैं ,

जैसलमेर में लगातार फिल्म शूटिंग हो रही हे,पिछले साल बड़े बैनर्स भी अपनी फिल्मो की शूटिंग जैसलमेर में करने लगे हे ,यहाँ शूटिंग के लिए अनुकूल लोकेशन और माहौल हे ,जिसके चलते फिल्मकारों का रुझान बढ़ा हैं,लोकेशन में विविधताएं भी हैं ,जिसके चलते फिल्मकारों का एक ही जगह शूटिंग करने में आसानी रहती हैं,हम जैसलमेर में फिल्म सिटी के निर्माण की पुरजोर मांग करेंगे ताकि जैसलमेर का टूरिज्म भी बढ़े ,

प्रदीप गौड़ ,फिल्मलाइन  प्रोड्यूसर जैसलमेर

जैसलमेर शूटिंग के लिए अनुकूल स्थन हे साउथ और  बॉलिवुड के फ़िल्मकार जैसलमेर में ज्यादा रूचि दिखाते हैं,फिल्मसिटी का निर्माण हो जाये तो जैसलमेर में और भी सुविधाएं उपलब्ध हो जाये ,यहां फिल्मसिटी निर्माण के लिए जमीन भी उपलब्ध है,राज्य सरकार को इस बारे में निर्णय करना चाहिए ताकि राजस्थान का टूरिज्म भी बढे ,

रमज़ान खान  ,फिल्मलाइन  प्रोड्यूसर

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

करण जौहर की तख्त की शूटिंग होगी जैसलमेर में,तीन महीने तक विभिन लोकेशन पर होगी दिग्गज कलाकारों का रहेगा जमावड़ा इस पीरियड फ़िल्म शूटिंग के लिए

करण जौहर की तख्त की शूटिंग होगी जैसलमेर में,तीन महीने तक विभिन लोकेशन पर होगी

दिग्गज कलाकारों का रहेगा जमावड़ा इस पीरियड फ़िल्म शूटिंग के लिए

जैसलमेर स्वर्ण नगरी जैसलमेर को बॉलीवुड अब चोंकाने वाला शहर कहने लगा है।बॉलीवुड का मोह लगातार स्वर्ण नगरी के प्रति बढ़ता जा रहा है।।आने वाले दिनों में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार विभिन फिल्मों की शूटिंग के लिए जेसलमेर आ रहे है।।

बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता निर्देशक धर्मा प्रोडक्शन के करण जोहर की महत्त्वकांक्षी पीरियड फ़िल्म तख्त की शूटिंग इस बार जेसलमेर के विभिन बेहद खूबसूरत लोकेशन पर होगी।।गत दिनों करण जौहर जेसलमेर आकर   लोकेशन्स की रेकी कर गए है।।

जानकारी के मुताबिक बता दें कि करण जौहर पहली बार कोई पीरियड फिल्म बना रहे हैं. इसकी कहानी मुगल बादशाह औरंगजेब और उनके भाई दारा शिकोह के संबंधों के पर आधारित है. हुसैन हैदरी ने इस फिल्म के संवाद लिखे हैं.

इस ऐतिहास कालीन फ़िल्म तख्त की तीन महीने नॉन स्टॉप शूटिंग जेसलमेर के बेहद खूबसूरत लोकेशन पर होगी।।इस फ़िल्म में बॉलीवुड के हॉटेस्ट रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में है तो अनिल कपूर,विक्की कौशल,आलिया भट्ट,करीना कपूर,भूमि पेडेनकर सहित बहुत से कलाकार शामिल हो रहे है।।

करण जौहर जैसे स्टार मेकर की महत्वकांक्षी फ़िल्म की शूटिंग जेसलमेर होने से जेसलमेर को पर्यटन क्षेत्र के साथ साथ फ़िल्म इंडस्ट्री में भी जबरदस्त फायदा मिलने वाला है।।सम रोड स्थित आलीशान होटल तीन महीने के लिए तख्त के लिए बुक किया गया है।यह फील अगले साल 24 दिसम्बर को प्रदर्शित की जाएगी ।

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020

जैसलमेर*फ़िल्म शूटिंग के लिए लाइन प्रोड्यूसरों को 20 दिन पहले आवेदन देने के निर्देश जारी किये जिला कलेक्टर ने*

जैसलमेर*फ़िल्म शूटिंग के लिए लाइन प्रोड्यूसरों को 20 दिन पहले आवेदन देने के निर्देश जारी किये जिला कलेक्टर ने*

*जैसलमेर फ़िल्म लाइन प्रोड्यूसरों को अब किसी भी फ़िल्म ,ऐड,या अन्य फिल्मी इवेंट की शूटिंग की परमिशन के लिए 20 दिन पहले जिला कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत करना होगा।।निर्धारित समय अवधि में आवेदन नहीं करने वालो का आवेदन निरस्त किया जाएगा।।साथ ही कलेक्टर ने निर्देश जारी किए है कि सरकार द्वारा जारी परिपत्र 10-1-1980 और 17-12-2015 में वर्णित अनुसार आवेदन करना होगा।पर्यटन और गृह विभाग द्वारा आवेदन 15 दिन पूर्व निर्धारित प्रपत्र में देने के निर्देश दिए जिसके अनुसार फ़िल्म लाइन प्रोड्यूसर लोकेशन,फ़िल्म की संक्षिप्त पटकथा,कलाकारों की सूची,निर्माता निर्देशक के नाम,और अधिकृत पत्र के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय में आवेदन 20 दिन पहले जमा करना होगा ताकि 15 दिन पहले गृह /पर्यटन विभाग को स्वीकृति के लिए फ़ाइल अग्रेषित की जा सके।।किसी फिल्म में विदेशी  कलाकार भाग लेंगे तो उनके पासपोर्ट की पूर्ण डिटेल देनी होगी।।उन्होंने निर्देशित किया कि फ़िल्म लाइन प्रोड्यूसर को स्थानीय कार्यालय को पूर्ण सहयोग करना होगा।यदि बिना किसी सक्षम अधिकारी की परमिशन के बिना किसी फिल्म की शूटिंग की जाती है तो कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
।फ़िल्म शूटिंग की परमिशन के लिए आ रही दिक्कतों को खत्म करने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा दिशा निर्देश जारी करने के बाद फ़िल्म लाइन में काम करने वालो की उम्मीदें जगी है।

गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

जैसलमेर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गजबण गीत की शूटिंग का स्थानीय लोगो का विरोध ,आखिर होटल में किया शूट प्रशासनिक स्वीकृति पर उठे सवाल

जैसलमेर   हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गजबण गीत की शूटिंग का स्थानीय लोगो का विरोध ,आखिर होटल में किया शूट

प्रशासनिक स्वीकृति पर उठे सवाल


जैसलमेर अपनी अद्भुत लोकेशन की वजह से फ़िल्मी दुनिआ में खास जगह बनाने वाले जैसलमेर में इन दिनों फ़िल्मी दुनिआ की शूटिंग की धूम मची हैं ,हाल ही में आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग क्र गए हे तो साउथ के सुपर स्टार धनुष अपनी फिल्म सुहानी की शूटिंग के लिए तैयार हैं ,इसी बीच हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी अपने मशहूर गीत गजबण के विडिओ शट के लिए जैसलमेर सोमवार रत पहुंची थी ,चूँकि जिला प्रशासन द्वारा शूटिंग की स्वीकृति जारी नहीं की गयी थी तो शूट मंगलवार को दिन में रोकना पड़ा ,रात को कुलधरा रोड पर स्थित एक निजी होटल में शट किया,इसी बीच सपना चौधरी के शूट की स्वीकृति का आवेदन जिला प्रशासन को भेजा गयाजिसमे ड्रोन इस्तेमाल की स्वीकृति जारी करने का लिखा गया था,जिला प्रशासन ने देर रात तक कार्यालय खुले रख परमिशन जारी की ,मगर नियमानुसार परमिशन आवेदन में शूटिंग और शूटिंग स्थलों का ,और सुरक्षा व्यवस्था का कोई जिक्र नहीं था ,इसके बावजूद जिला प्रशासन  परमिशन जारी कर दी जिस पर स्थानीय लोगो ने सवाल उठाये,इसी बेच बुधवार को सपना चौधरी शूटिंग के लिए ऐतिहासिक खंडहरों के गांव कुलधरा में शूटिंग के लिए पहुंची तो स्थानीय लोगो द्वारा शूटिंग का जोरदार विरोध किया ,कुलधरा में ऐतिहासिक स्मारकों के सरंक्षण को लेकर उच्च न्यायालय की रोक लगी हुई हे,इसके बावजूद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने शूटिंग यूनिट को रोकने का प्रयास नहीं किया ,कुलधरा में विरोध के बाद सपना चौधरी अपनी यूनिट के साथ  होटल पहुंची,होटल में ही गीत शूट किया गया.

सपना चौधरी जैसी बड़ी सेलिब्रेटी की सुरक्षा मानकों की कोई जांच नही की गई न ही पुलिस विभाग से रिपोर्ट मांगी गई।।ऐसी क्या जल्दबाजी थी कि आवेदन देर शाम लगने के बाद जिला प्रशासन ने देर रात अपने कार्यालय खुले रख परमिशन जारी की।अगर इतनी बड़ी सेलिब्रेटी के साथ कोई हादसा हो जाये तो जिम्मेदार कौन होगा।।

जबकि फ़िल्म लाइन से जुड़े स्थानीय लोगो को परमिशन के लिए जिला प्रशासन चक्कर पे चक्कर खिलाते है।।महीनों तक परमिशन जारी नही करते।जबकि स्थानीय लोग वेध और नियमानुसार शूटिंग की परमिशन लगते है इसके बावजूद उन्हें परमिशन के लिए पापड़ बेलने पड़ते है साथ जगह जगह सुविधा शुल्क देना पड़ता है।।