सीमा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सीमा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 23 दिसंबर 2019

जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर चार एंटी टैंक माइंस बरामद

जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर चार एंटी टैंक माइंस बरामद

    जैसलमेर  जिले के पाक सीमा से सटे सरहदी सैन्य क्षेत्र लोंगोवाल में भारत-पाकिस्तान सीमा पर चार एंटी टैंक माइंस बरामद हुए हैं. लोंगेवाला में ओएनजीसी के तेल और गैस खोज के दौरान टैंक माइंस मिले हैं. लोंगेवाला 1965  और 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच का युद्ध क्षेत्र रहा है. ओएनजीसी के मजदूरों ने एंटी टैंक माइंस बाहर निकाला.सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है.

उधर नवंबर महीने में राजस्थान के जैसलमेर सेक्टर में सैन्य अभ्यास के दौरान एक हादसा हो गया था. अभ्यास में टी-90 टैंक के मूवमेंट के दौरान एक जवान की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया.

रक्षा प्रवक्ता सोंबित घोष ने बताया कि सेना की ओर से टैंकों के अभ्यास के दौरान लोडिंग के दौरान एक जवान की टैंक के नीचे दबने से मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.

इससे पहले भी राजस्थान के बीकानेर स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में फायरिंग के दौरान टी-90 टैंक का बैरल अक्टूबर महीने में फट गया था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था. जवान की शहादत के बाद सेना ने इस घटना की जांच के आदेश दिए थे.

बुधवार, 29 जून 2016

बाड़मेर भारत पाक सीमा पर संदिघ्ध व्यक्ति गिरफ्तार,संयुक्त पूछताछ जारी



बाड़मेर भारत पाक सीमा पर संदिघ्ध व्यक्ति गिरफ्तार,संयुक्त पूछताछ जारी

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल ने भारत पाक अन्तर्राष्ट्र्य सीमा पर संदिघ्ध रूप से घूमते हुए एक गिरफ्तार किया ,

पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख बताया की एक संदिग्घ व्यक्ति सुनिल कुमार पुत्र श्री षिवमसिंह ,उम्र 25 वर्ष निवासी गांव राजगढ, तेल गलिया गांव जिला पुरनिया बिहार ,अन्तराष्ट्रीय सीमा क्षैत्र में संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ पाया जाने पर बीएसएफ की सीमा चैकी सोमराड द्वारा दस्तयाब कर पुलिस थाना बीजराड को सुर्पुद किया गया। जिसको आज सयुक्त पूछताछ हेतु सीआईडीबीआई बाडमेर पूछताछ केन्द्र पर भेजा गया। जिससे सयुक्त पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही सीमा क्षैत्र में प्रवेष करने एवं संदिग्घ गतिविधियों के बारे में जानकारी होगी। संदिग्ध के पास एक मोबाईल जेन कम्पनी का पाया गया है जिसमें सीम कार्ड नही है केवल मेमोरी कार्ड है इसके अलावा कोई संदिग्ध वस्तु नही पाई गई है।