डोडा पोस्त एवं अफीम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
डोडा पोस्त एवं अफीम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 11 सितंबर 2019

जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा अवैध डोडा पोस्त एवं अफीम की बिक्री करने वालों के खिलाफ बडी कार्यवाही

जैसलमेर  जिला पुलिस द्वारा अवैध डोडा पोस्त एवं अफीम की बिक्री करने वालों के खिलाफ बडी कार्यवाही


पुलिस थाना खुहडी एवं सांगड द्वारा अवैध डोडा पोस्त एवं अफीम की बिक्री करते 01-01 मुलजिम गिरफतार 
कुल 13 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त एवं 200 ग्राम अवैध अफीम बरामद एवं प्रयुक्त वाहन जब्त

 
जिला जैसलमेर में आये दिन अवैध डोडा पोस्त एवं अफीम की तस्करी एवं बिक्री की सुचनाऐं मिलने एवं मादक पदार्थो की तस्करी व अवैध बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के आदेशानुसार जिले में विशेष अभियान शुरू किया गया। उक्त अभियान के दौरान अवैध डोडा पोस्त एवं अफीम की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी द्वारा 01 मुलजिम लीलूसिंह पुत्र पाबुदानसिंह जाति राजपुत निवासी छतांगर पुलिस थाना खुहडी को गिरफतार कर उसके कब्जा से 7 किलो अवैध डोडा पोस्टत एवं 200 ग्राम अवैध अफीम व 79 हजार रूपये रोकड तथा घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या आरजे 15 जीए 4833 बोलेरो पिकअप एवं पुलिस थाना सांगड द्वारा हुए 01 मुलजिम विरेन्द्रसिंह पुत्र सावलसिंह राजपुरोहित निवासी फतेहगढ को गिरफतार कर उनके कब्जा से 06 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया।
ज्ञात रहे कि आज दिनंाक 11.09.2019 को थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी देवाराम मय पुलिस जाब्ता कानि. कुम्पाराम, मनोज, नरपत एवं नखताराम व जरिये सरकारी वाहन चालक कमलेश के शोभ फांटा पर नाकाबंदी की जा रही थी। दौरान नाकाबंदी एक बोलेरो पिकअप आरजे 15 जीए 4833 आती हुई दिखाई दी जिसको रोकने का ईशारा करने पर वाहन को भगाने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा पिछाकर वाहन को दस्तयाब कर चालक से नाम पता पुछा गया तो उसने अपना नाम लीलूसिंह पुत्र पाबुदानसिंह जाति राजपुत निवासी छतांगर पुलिस थाना खुहडी होना बताया तथा भागने का कारण पुछा तो गाडी में डोडा पोस्त व अफीम होना बताया जिस पर चालक को उक्त डोडा पोस्त व अफीम के बारे में वैध कागजात व लाईसेंस के बारे पुछा मगर अपने पास कोई कागजात नहीं होना बताया जिस पर टीम द्वारा गाडी की तलाशी ली गई तो गाडी में 7 किलो अवैध डोडा पोस्त एवं 200 ग्राम अफीम तथा 79 हजार रूपये रोकड मिले। जो कृत्य एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनिय अपराध होने से नियमानुसार डोडा पोस्त व अफीम को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर मुलजिम लीलूसिंह पुत्र पाबुदानसिंह जाति राजपुत निवासी छतांगर पुलिस थाना खुहडी को गिरफतार कर पुलिस थाना खुहडी में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर गहन पुछताछ की गई तो लीलूसिंह द्वारा बताया गया कि उसने उक्त डोडा पोस्त विरेन्द्रसिंह पुत्र सावलसिंह राजपुरोहित निवासी फतेहगढ से उसके घर से खरीदा हैं। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड को विरेन्द्रसिंह को दस्तयाब कर घर की तलाशी लेने हेतु सुचित किया गया।
जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड निपु जयराम मय हैड कानि. स्वरूपसिंह व कानि. मुस्ताकखाॅ, सोहनलाल, जोगाराम, ओमप्रकाश, विशन कुमार तथा महिला कानि. तारी जरिये सरकारी जीप चालक राजकुमार के सुचना अनुसार विरेन्द्रसिंह के रहवासी मकान पहॅूच वहाॅ से विरेन्द्रसिंह पुत्र सावलसिंह राजपुरोहित निवासी फतेहगढ को दस्तयाब कर नियमानुसार घर की तलाशी ली गई तो मकान में 6 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त कट्टे में मिला। डोडा पोस्त के बारे में वैध कागजात व लाईसेंस के बारे पुछा मगर अपने पास कोई कागजात नहीं होना बताया। जिस पर 6 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर मुलजिम विरेन्द्रसिंह पुत्र सावलसिंह राजपुरोहित निवासी फतेहगढ को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफतार कर पुलिस थाना सांगड में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गहन पुछताछ की गई तो विरेन्दसिंह द्वारा बताया गया कि उसने उक्त डोडा पोस्त सांगसिंह निवासी गडी से खरीदा हैं। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
’’ज्भ्म् म्छक्’’’