बाड़मेर तिरंगा यात्रा लेकर पहुंचे रोड लवर्स बाइकर का ग्रुप फॉर फॉर पीपल द्वारा अभिनन्दन
रोमांच और राष्ट्रभक्ति के ज़ज़्बे को सलाम। आज़ाद ,
बाड़मेर जयपुर से भारत पाक सरहद स्थित मुनाबाव बॉर्डर तक चली देश के नाम एक सन्देश तिरंगा ,रोड लवर्स बाइक राइडर्स रविवार को बाड़मेर पहुंचे ,इनके बाड़मेर पहुंचने फॉर पीपल द्वारा अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया ,बाइकर दल में शामिल जय श्री पंडित ,तरुणा सिंह ,शेखर शर्मा ,विपिन वर्मा ,परविंदर यादव ,अंशुल शर्मा,अंकिता शर्मा विकास इंद्रा ,निखिल व्यास ,दशरथ भगवती , रोहित चौधरी ,हेमंत सोनी ,सुनील सांखला ,राम सिंह का ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,शंकर लाल गोली ,संजय शर्मा ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,महेश पनपालिया ,नरेंद्र खत्री ,जय परमार ,छगन सिंह चौहान ,के डी चारण,राजेंद्र लहुआ ,ललित साउ ,महेंद्र सिंह तेजमालता ,मनीष जैन,मदन सिंह सिसोदिया सहित महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ,डॉ राधा रामावत ,श्रीमती निर्मला सिंघल ,सुचित्रा छंगाणी ,गरिमा सिंह जुगतावत ,श्रीमती शोभा गौड़ साफा और मालाएं पहना कर स्वागत किया ,,इस अवसर पर बाइक राइडर के सम्मान में आज़ाद सिंह राठोड ने कहा की जयपुर से चले राइडर का ज़ज़्बा हे जो रोमांच और राष्ट्रभक्ति से सरोबार ,हैं उन्होंने कहा की यात्रा का नाम तिरंगा यात्रा देकर इसे राष्ट्र के नाम समर्पित किया हैं ,उन्होंने कहा की युवाओ खास कर क्षेत्र की बालिकाए महिला बाइकर को देख उनसे प्रेरणा लेंगे ,इस अवसर पर डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ने कहा की रेगिस्तानीइलाके में बाइक राइडर का अपना रोमांचकारी अनुभब होगा ,उन्होंने कहा की राइडर के हौसले को सलाम हैं ,तिरंगा यात्रा की अब तक के सफर और उद्देश्य की जनकतरी निखिल व्यास द्वारा दी गयी ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बाइक राइडर की टीम को शुभकामनाए देते हुए कहा की रेगिस्तानी इलाके की लोक संस्कृति और लोक जीवन को नजदीक से देखने का अवसर मिलेगा ,समारोह को शंकर लाल गोली ने भी सम्बोधित किया ,इस अवसर पर नारायण सिंह भाटी ,रघुवीर सिंह तामलोर ,जयदेव सोनी ,सहित कई युवा उपस्थित थे ,कार्यक्रम का संचालन के डी चारण ने किया ,बाइकर के साथ युवाओ और महिलाओ में सेल्फी का जोरदार क्रेज दिखा ,सभी दल सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किये ,