परिचारिका लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
परिचारिका लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 11 मई 2020

जैसलमेर, फलसुंड कोरोना संक्रमित परिचारिका की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली ,70 से अधिक लोग आये संपर्क में

 जैसलमेर, फलसुंड  कोरोना संक्रमित परिचारिका की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली ,70 से अधिक लोग आये संपर्क में 
फाइल फोटो 


जैसलमेर सीमावर्ती जैसलमेर जिले के फलसुंड में स्वास्थ्य केंद्र में नव नियुक्त परिचारिका  की कोरोना संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद फलसुंड में जिला कलेक्टर नमित मेहता में प्रदत शक्तियों का  करते हुए कर्फ्यू लगा दिया हैं ,तथा आवाजाही पे पूर्ण प्रतिबंध लगा जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया हैं व्ही फलसुंड में भरी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया ,जिला कलेक्टर नामित मेहता ,पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने फलसुंड पहुँच ताज़ा हालातो की जानकारी ली ,व्ही पुलिस विभाग की सायबर टीम ने परिचारिका की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाल ली ,परिचारिका के संपर्क में सत्तर से अधिक लोगो के आने की सम्भावना हैं ,यह ए  एम् आगरा से स्वास्थ्य विभाग में पदभार ग्रहण करने आई थी ,इस दौरान चार दिन शहर में रही ,स्वास्थ्य विभाग के कार्मिको ,अधिकारियो सहित माली छात्रावास में इनके रहने की व्यवस्था थी , इनके लिए खाने की व्यवस्था स्वयं सेवी संस्था द्वारा की गयी ,थी अब स्वास्थ्य विभाग और पुलिस इसकी जैसलमेर शहर और नियुक्ति स्थल फलसुंड में कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाल रही हैं ,जैसलमेर शहर में यह परिचारिका सत्तर से अधिक लोगो के संपर्क में आई ,जिला कलेक्टर ने बताया की पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर द्वारा हाई रिस्क प्रतिषिद्ध क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की कार्यवाही संपादित की जाएगी। उपखण्ड अधिकारी भणियाणा को आदेशित किया गया है कि समस्त प्रतिषिद्ध क्षेत्र की मेडिकल स्क्रीनिंग, आवश्यक वस्तु आपूर्ति, क्वारेन्टाइन के पर्यवेक्षण के साथ प्रतिषिद्ध क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। इस क्षेत्र के अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों में पहले से जारी आदेश लागू रहेंगे।

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जैसलमेर को निर्देश दिए हैं कि फलसूण्ड से संबंधित कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर सेंपल लेने के साथ-साथ थर्मल स्केनिंग से डोर-टू-डोर मेडिकल स्क्रीनिंग किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।





जैसलमेर जिले के फलसुंड स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत परिचारिका निकली कोरोना पोजिटिव....

जैसलमेर जिले के फलसुंड स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत परिचारिका  निकली
कोरोना पोजिटिव....

 जैसलमेर जिले में  नव पदस्थापित 1 ए एन एम कोरोना संक्रमण की जांच में
पॉजिटिव निकली है ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीके बारूपाल ने बताया कि यह
युवती आगरा की रहने वाली है तथा हाल ही यहां उसने एएनएम के पद पर ज्वाइन
किया है।

 डॉ बारूपाल ने बताया कि बाहर से  जैसलमेर जिले में नई नियुक्ति पर
ज्वाइन करने आए एएनएम और कंपाउंडरों में से एहतियात के तौर पर सैंपल लिए
गए थे जिनमें एक ए एन एम कोरोना पॉजिटिव निकली है।

मंगलवार, 24 सितंबर 2019

जैसलमेर प्रसूता को देखने की बजाय डांस में मस्त थी परिचारिका ,किया ए पी ओ

जैसलमेर प्रसूता को देखने की बजाय डांस में मस्त थी परिचारिका ,किया  ए पी ओ फतेहगढ. पीएचसी में विदाई कार्यक्रम में डांस में मसगूल एएनएम।

जैसलमेर . डांगरी उप स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत एएनएम संतोष चौधरी रविवार को फतेहगढ़ पीएचसी में कार्यरत जीएनएम आईदानराम चौधरी के विदाई समारोह में डांस में इतनी मशगूल हो गई कि डांगरी उप स्वास्थ्य पर प्रसूता पांच घंटे इंतजार करती रही। इसके बाद फोन पर एएनएम के पति ने डांगरी उप स्वास्थ्य केंद्र आने पर स्पष्ट मना कर दिया। जिसके बाद ग्रामीण प्रसूता को लेकर जैसलमेर आएं। डांगरी निवासी प्रसूता राणी खान को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन रविवार दोपहर 3 बजे उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा होने पर परिजनों ने एएनएम को फोन कर सूचना दी। जिस पर एएनएम ने उन्हें थोड़ी देर में पहुंचने की बात कही। करीब पांच घंटों तक थोडी देर में आने का कहकर एएनएम टालती रही।


इसके बाद उसे रात करीब 8 बजे फोन किया। इस पर एएनएम के पति ने पार्टी में शामिल होने का कहकर डांगरी आने के लिए स्पष्ट मना कर दिया। परिजनों द्वारा इस मामले की सरपंच सुजानाराम, युवा नेता लीलूसिंह व सुरेंद्रसिंह को सूचना दी।

सूचना मिलने पर उप स्वास्थ्य केंद्र पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। जिस पर एक बार फिर फोन लगाकर प्रसूता का इलाज करने की बात कही गई लेकिन एएनएम पति ने पार्टी में होने की बात कहकर मना करते हुए फोन काट दिया। बाद में ग्रामीणों की मदद से प्रसूता को निजी वाहन से जैसलमेर पहुंचाया गया।

डांगरी उप स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव पीड़ा के दौरान पहुंची प्रसूता उप स्वास्थ्य केंद्र के बाहर करीब पांच घंटे तक दर्द सहन करती रही। लेकिन इस पर भी एएनएम का दिल नहीं पसीजा। वहीं दूसरी तरफ फतेहगढ़ सीएचसी में कार्यरत जीएनएन की विदाई पार्टी में एएनएम संतोष चौधरी के डांस का वीडियो वायरल हो गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भूपेंद्र बारूपाल ने मामले की पूरी जाँच के आदेश जारी किये साथ ए एन एम् संतोष चौधरी को ए पीओ कर दिया ,