केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 9 मई 2020

कोरोना संक्रमण काल में जैसलमेर में काला बाज़ारी को लेकर केबिनेट मंत्री व्यथित नहीं थम रही कालाबाजारी, बोगस ग्राहक भेजकर लगाया जाए अंकुश - केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद



कोरोना संक्रमण काल में जैसलमेर में काला बाज़ारी को लेकर केबिनेट मंत्री व्यथित

नहीं थम रही कालाबाजारी, बोगस ग्राहक भेजकर लगाया जाए अंकुश - केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद


जैसलमेर।  कोरोना के संकटकाल के दौरान लगातार जिले में कालाबाजारी का दौर

जारी है। प्रशासन को आगाह करने के बावजूद कालाबाजारी पर अंकुश नहीं लग

पाया है। केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद जैसलमेर प्रवास के दौरान

पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे । केबीनेट मंत्री ने कहा कि कोरोना के

संकटकाल में जब कालाबाजारी होती है तो बड़ा दुःख होता है। उन्होंने कहा कि

प्रशासन को आगाह करने के बावजूद कालाबाजारी लगातार जारी है। केबीनेट

मंत्री ने कहा कि कालाबाजारी को लेकर प्रशासन ध्यान नहीं ले रहा है।

उन्होंने कहा कि जब तक अधिकारी फील्ड में नहीं उतरेंगे तब तक कालाबाजारी

पर अंकुश नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि कालाबाजारी रोकना प्रशासन का काम

है। प्रशासन को बोगस ग्राहक भेजकर कालाबाजारी पर अंकुश लगाना

चाहिए।उन्होंने जरूरत की चीजों के दाम एकाएक बढ़ जाने से आमआदमी का बजट

लॉक डाउन में गड़बड़ा गया ,हैं ,जिला प्रशासन को तुरंत एक्शन लेना चाहिए

ताकि आम आदमी मिले ,




टिड्डियों को लेकर प्रशासन रहे गम्भीर




केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि जिला प्रशासन को टिड्डियों को

लेकर सतर्क हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि टिड्डियों का प्रवेश फिर से

जैसलमेर में हो चुका है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला कलेक्टरों

को आवश्यक निर्देश दिए हैं। वहीं टिड्डी विभाग को भी किसानों को साथ लेकर

कार्य करना चाहिए।




पोकरण के लिए आई सुखद खबर




केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि पोकरण के लिए भी सुखद खबर आई है।

पोकरण में 35 में से 34 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है। वहीं जल्द

ही पोकरण ग्रीन जॉन में बदल जाएगा। केबीनेट मंत्री ने कहा कि सरकार की

एडवाइजरी की पालना करते पोकरण की जनता ने कोरोना की चैन को तोड़ दिया है।

उन्होंने चिकित्सा सेवा में जुटे चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों का भी

आभार जताया।




प्रत्येक गांव में शुरू हो महानरेगा कार्य




केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि जिला प्रशासन को प्रत्येक गांव

में महानरेगा कार्य स्वीकृत किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि गांवों में

जिला प्रशासन को नरेगा कार्यों की स्वीकृति की रफ्तार को बढ़ाना चाहिए।

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

जैसलमेर, अर्नब गोस्वामी के खिलाफ हो कठोर कार्यवाही - केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद

जैसलमेर,  अर्नब गोस्वामी के खिलाफ हो कठोर कार्यवाही - केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद

जैसलमेर। देश में धार्मिक भावनाओं को उकसाने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि देश में धार्मिक अशांति उत्पन्न करने का प्रयास, आपदा प्रबंधन अधिनियम, देश मे अराजकता फैलाने की नीयत, जानबूझकर बदनीयती से कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का अपमान किया है। केबीनेट मंत्री ने कहा कि Republic TV/Republic Bharat न्यूज चैनल के मालिक एवं संपादक ने दिनांक 21/04/2020 को पूछता है भारत नामक अपने कार्यक्रम में पालघर महाराष्ट्र में हुई दो संतोें सहित एक ड्राइवर की भीड़ द्वारा की गई हत्या पर डिबेट करते हुए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रतन स्वर्गीय श्री राजीव गाँधी जी की धर्मपत्नी श्रीमती सोनिया गांधी जो कि वर्तमान में देश के सर्वोच्च सदन संसद की सदस्या भी हैं तथा आजादी के आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाली पार्टी कांग्रेस की अध्यक्षा भी हैं के विरूद्ध अपराधिक मानसिकता और बदनीयती से बेहद अपमानजनक, अनर्गल, घिनौनी तथा शर्मनाक टिप्पणियाँ की गई हैं। टिप्पणियों में अर्नब गोस्वामी ने देश के बहुसंख्यक समुदाय को श्रीमती सोनिया गाँधी जी के विरूद्ध उकसाने का काम किया है। जबकि श्रीमती गांधी उस परिवार की सदस्य हैं जिनके पति श्री राजीव गांधी और सास श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने देश की रक्षा, मान-सम्मान के लिए अपने प्राणों की आहुति देदी थी। ऐसे महान शहीदों के परिवार की संभ्रांत महिला पर जो घिनौनी टिप्पणियाँ की गई हैं। इन टिप्पणियों से श्रीमती सोनिया गांधी जी की जान को खतरा हो सकता है। अर्णव ने उक्त अपराध को कांग्रेस और वामपंथी विचारधारा वाले दलों का षड़यंत्र बता कर समुदाय में धार्मिक और राजनीतिक सौहार्द बिगड़ने व लोगो को भड़काने का प्रयास किया। इस मुद्दे पर सोनिया गांधी को इटली के निर्देश पर काम करने वाली अध्यक्षा बताते हुए लोगो को उनकी जानमाल ओर हत्या के लिए उकसाने का प्रयास किया। केबीनेट मंत्री ने कहा कि आज देश कोरोना जैसी भीषण आपदा से गुज़र रहा है ऐसे में अभियुक्त अर्नब गोस्वामी अपने पत्रकारिता के धर्म को ताक पर रख कर अपने राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से श्रीमती सोनिया गांधी जी के विरूद्ध विष वमन कर देश में अस्थिरता पैदा करना चाहता है। अर्नब गोस्वामी ने कांग्रेस की अध्यक्षा और कांग्रेस की छवि खराब करने की बदनीयती से यह दुष्कृत्य किया है।======================================================

शनिवार, 21 सितंबर 2019

जैसलमेर*महात्मा गांधी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने वाले जवान धन्यवाद के पात्र - केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद*

जैसलमेर*महात्मा गांधी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने वाले जवान धन्यवाद के पात्र - केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद*  

           

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित पोरबंदर से राजघाट तक विशाल साइकिल रैली जैसलमेर से रवाना होकर पोकरण पहुंची

जैसलमेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती के उपलक्ष में सीमा सुरक्षा बल सहित अन्य सीएपीएफएस और असम राइफल के जवान साइकिल रैली के रूप में 07 सितम्बर को पोरबंदर (गुजरात) से प्रारम्भ होकर 2 अक्टूबर को 1700 किमी का सफर तय कर नई दिल्ली स्थित महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंच कर समाप्त होगी। आज पोकरण में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने जवानों की जमकर हौसला अफजाई की।  महात्मा गांधी की 150 वी वर्षगांठ के स्मृति दिवस समारोह में शामिल होगी। इस साइकिल रैली में 500 सैनिकों ने हिस्सा लिया। साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी के आदर्शों जैसे स्वच्छता, नशामुक्ति, राष्ट्रीय एकता, अहिंसा आदि का संदेश आम जन तक पहुंचाना है। यह साइकिल रैली तीन राज्यों गुजरात, राजस्थान तथा हरियाणा से गुजरती हुई 2 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित राजघाट पहुंचेगी। जैसलमेर पहुंची साइकिल रैली के भव्य स्वागत के बाद आज शुक्रवार को इस विशाल साइकिल रैली को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम जैसलमेर से रवाना हुई। जिसका लाठी में स्वागत किया गया। इसके साथ ही पोकरण पहुंचने पर जगह जगह स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर सैकड़ों स्थानीय लोगों ने सभी साइकिल सवारों को मंगल तिलक लगाकर, पुष्प वर्षा करते हुए उनकी सुखद एवं मंगल यात्रा की कामना की और भारत माता की जय उदघोष करते हुए जवानों की हौसला अफजाई की। आर0 के0 पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने रोड के दोनों तरफ लाइन बनाकर पुष्प वर्षा करते हुए देश भक्ति के नारों से साइकिल सवारों का मनोबल बढ़ाया। जिससे इन जवानों का जोश दुगुना हो गया। पोकरण पहुंचने पर मदरसा इस्लामिया दारुल -ऊल - उलम के मदरसा प्रसाशन द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मदरसा प्रशासन के साथ साथ शहर के कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद उपस्थित थे। वहीं अध्यक्षता कारी अमीन द्वारा की गई। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह द्वारा काफी जोश खरोश के साथ विशाल रैली का स्वागत किया। इसके साथ ही उपस्थित अधिकारियों का साफा पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान मुफ्ती अब्दुल सलाम के साथ साथ अतिथि मंत्री साले मोहम्मद व डीआईजी एन.के.सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। वहीं विद्यार्थी अरसद और अबरार अहमद ने तराना पेश किया। इस दौरान सभी जवानों को अल्पाहार करवाया गया और कौमी एकता के नारे लगाकर देश भक्ति की अनूठी मिसाल पेश की। इसके पश्चात रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई गांधी चौक पहुंची। जहां पर स्थानीय लोगों ने सेना के जवानों का फूलों से स्वागत किया। वहीं साइकिल सवारों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को फूल मालाएं चढ़ाई गई। यह विशाल साइकिल रैली पोकरण में रात्रि विश्राम करने के बाद 21 सितम्बर को रामदेवरा, फलोदी होते हुए बाप जाएगी।