*बाड़मेर बैर थान और वीरातरा में ग्रुप फ़ॉर पीपल ने लगाए परिण्डे।।
मूक प्राणियों के लिए भामाशाह आगे आये।।परिण्डे अभियान को आंदोलन बनाये।
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल की चोहटन विंग ने संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,मदन बारूपाल,नरेंद्र खत्री और महेंद्र सिंह तेजमालता के नेतृत्व में वीरातरा माता मंदिर परिसर और बैर का थान परिसर में पक्षियों के पानी की व्यवस्था के लिए मिट्टी के परिण्डे लगाए।।इस अवसर पर चौहटन ग्रुप फ़ॉर पीपल विंग के डूंगर राठी,भजनलाल पंवार और ईश्वर सिंह सोढा मौजूद थे।।सत् बेर थान मंदिर और वीरातरा माता मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी गुमान सिंह ,कुम्प सिंह और श्रद्धालु उपस्थित थे।इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि ग्रुप के परिण्डे अभियान से प्रेरित होकर चोहटन के युवाओ ने पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने का कार्य शुरू कर सराहनीय प्रयास किया।उन्होंने कहा कि युवा सदस्य सेवा कार्यो में तत्परता से जुटे हैं।उन्होंने कहा कि परिण्डे अभिआन के लिए भामाशाहों को आगे आकर शाहयोग करना चाहिए।इस अवसर पर मदन बारूपाल ने कहा कि भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए परिण्डे अभियं बहुत बड़ा सहारा बने हैं। चोहटन के युवाओ ने परिण्डे अभियान से जुड़ कर सराहनीय कार्य किया हैं।।वीरातरा ट्रस्ट के ट्रस्टी कम्प सिंह ने कहा कि ट्रस्ट की और से परिण्डे लगाए है लेकिन प्लास्टिक होने के कारण गर्म हो जाने से दिक्कत होती हैं।मगर ग्रुप द्वारा मिट्टी के परिण्डे लगा कर नेक कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने ग्रुप से आग्रह किया कि वीरातरा मंदिर परिसर में अधिक से अधिक मिट्टी के परिण्डे लगाए यहां हज़ारो पक्षियों को शीतल जल उपलब्ध होगा।।भजन लाल पंवार ने कहा कि ग्रुप के परिण्डे अभियान से प्रेरित होकर चोहटन में काफी स्थानों पर मा वांकल सेवा समिति द्वारा परिण्डे लगाए गए।।चोहटन में ग्रुप फ़ॉर पीपल के साथ मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।।इस अवसर पर डूंगर राठी ने भी विचार व्यक्त किए।ग्रुप सदस्यो का ट्रस्ट द्वारा आभार जताया गया।।इस अवसर पर राजेंद्र सिंह भिंयाड ,विपुल शर्मा ,रमेश धारीवाल ,सहित कई लोग उपस्थित थे