परिण्डे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
परिण्डे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 21 मई 2017

बाड़मेर मूक प्राणियों के लिए भामाशाह आगे आये।।परिण्डे अभियान को आंदोलन बनाये।



*बाड़मेर बैर थान और वीरातरा में ग्रुप फ़ॉर पीपल ने लगाए परिण्डे।।


मूक प्राणियों के लिए भामाशाह आगे आये।।परिण्डे अभियान को आंदोलन बनाये।


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल की चोहटन विंग ने संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,मदन बारूपाल,नरेंद्र खत्री और महेंद्र सिंह तेजमालता के नेतृत्व में वीरातरा माता मंदिर परिसर और बैर का थान परिसर में पक्षियों के पानी की व्यवस्था के लिए मिट्टी के परिण्डे लगाए।।इस अवसर पर चौहटन ग्रुप फ़ॉर पीपल विंग के डूंगर राठी,भजनलाल पंवार और ईश्वर सिंह सोढा मौजूद थे।।सत् बेर थान मंदिर और वीरातरा माता मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी गुमान सिंह ,कुम्प सिंह और श्रद्धालु उपस्थित थे।इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि ग्रुप के परिण्डे अभियान से प्रेरित होकर चोहटन के युवाओ ने पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने का कार्य शुरू कर सराहनीय प्रयास किया।उन्होंने कहा कि युवा सदस्य सेवा कार्यो में तत्परता से जुटे हैं।उन्होंने कहा कि परिण्डे अभिआन के लिए भामाशाहों को आगे आकर शाहयोग करना चाहिए।इस अवसर पर मदन बारूपाल ने कहा कि भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए परिण्डे अभियं बहुत बड़ा सहारा बने हैं। चोहटन के युवाओ ने परिण्डे अभियान से जुड़ कर सराहनीय कार्य किया हैं।।वीरातरा ट्रस्ट के ट्रस्टी कम्प सिंह ने कहा कि ट्रस्ट की और से परिण्डे लगाए है लेकिन प्लास्टिक होने के कारण गर्म हो जाने से दिक्कत होती हैं।मगर ग्रुप द्वारा मिट्टी के परिण्डे लगा कर नेक कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने ग्रुप से आग्रह किया कि वीरातरा मंदिर परिसर में अधिक से अधिक मिट्टी के परिण्डे लगाए यहां हज़ारो पक्षियों को शीतल जल उपलब्ध होगा।।भजन लाल पंवार ने कहा कि ग्रुप के परिण्डे अभियान से प्रेरित होकर चोहटन में काफी स्थानों पर मा वांकल सेवा समिति द्वारा परिण्डे लगाए गए।।चोहटन में ग्रुप फ़ॉर पीपल के साथ मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।।इस अवसर पर डूंगर राठी ने भी विचार व्यक्त किए।ग्रुप सदस्यो का ट्रस्ट द्वारा आभार जताया गया।।इस अवसर पर राजेंद्र सिंह भिंयाड ,विपुल शर्मा ,रमेश धारीवाल ,सहित कई लोग उपस्थित थे

रविवार, 12 जून 2016

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल हैडक्वार्टर पर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने लगाए परिण्डे ग्रुप फॉर पीपुल्स सही मायने में पर्यावरण मित्र। मीणा



बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल हैडक्वार्टर पर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने लगाए परिण्डे

ग्रुप फॉर पीपुल्स सही मायने में पर्यावरण मित्र। मीणा



बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट जी मनोज कुमार मीणा ने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स पर्यवरम और मूक पक्षियों का सच्चा मित्र हैं ,पक्षियों के प्रति ग्रुप सदस्यों में दया भाव हे जो बहुत कम लोगो में मिलता हैं ,मीणा ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा सीमा सुरक्षा बल 37 बटालियन मुख्यालय पर पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने के बाद आयोजित , उन्होंने कहा की ग्रुप द्वारा भीषण गर्मी और आंधियो की परवाह किये बिना देश के सुरक्षा प्रहरियों के साथ भारत पाक सीमा पर मूक पक्षियों के लिए बड़ी तादाद में परिंडे लगा पुरे प्रदेश में जीव दया सन्देश दिया ,ग्रुप के परिंदा अभियान अन्य जिलों में प्रेरणा स्रोत बना ,उन्होंने ग्रुप को शुभकामनाए देते हुए कहा की जल्द हम सरहद पर पौधरोपण का कार्य साथ करेंगे ,



इस अवसर पर अतिरिक्त कमांडिंग अफसर ऐ के तिवारी ने कहा की सरहद की हमारी पोस्टो से ग्रुप द्वारा लगाए परिंडों में पक्षियों द्वारा पानी पीते के फोटो आये ,दिल खुस हो गया ,आज के युवाओं में मूक पक्षियों के प्रति दया और सेवा भाव देख प्रसन्नता हुई ,उन्होंने कहा की यह न केवल पुनीत काम हे अपितु हज़ारो पक्षियों को जीवनदान देने का प्रेरक अभियान हैं ,चहके चिड़िया अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल की समस्त पोस्टों पर परिण्डे लगना सुखद अनुभूति ,हैं ,उन्होंने मानसून में ग्रुप के साथ वरद स्तर पर पौधरोपण अभियान की इच्छा जताई ,



ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की सीमा सुरक्षा बल के सकारात्मक सहयोग के कारण 218 किलोमीटर लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा के हर पोस्ट पर परिण्डे लग गए ,उन्होंने कहा की ग्रुप सीमा सुरक्षा बल के साथ बड़ी तादाद में पौधरोपण कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर रहा हैं ,इस वसर पर मदन बारूपाल ,अमित बोहरा ,रमेश कड़वासरा ,रमेश सिंह इंदा ,डॉ हरपाल सिंह राव ,लूणकरण नाहटा ,दिग्विजय सिंह चूली ,मगाराम माली ,ठाकराराम मेघवाल ,अश्विनी रामावत सहित सीमा सुरक्षा ने पुरे परिसर में लगे पेड़ों पर परिण्डे लगाए ,





शनिवार, 28 मई 2016

बाड़मेर धार्मिक प्रतिष्ठानों के बांधे परिण्डे ,ग्रुप फॉर पीपुल्स का अभियान जारी


बाड़मेर धार्मिक प्रतिष्ठानों के बांधे परिण्डे ,ग्रुप फॉर पीपुल्स का अभियान जारी

मूक पक्षियों को मिली राहत ,बाड़मेर में सबसे बड़े आशियानों पर परिंडे लगे


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा मूक पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था के लिए आरम्भ किये चहके चिड़िया परिंडे अभियान के तहत शनिवार को ग्रुप सदस्यों ने बाड़मेर शहर में पक्षियों के सबसे बड़े आसियाने सुजेश्वर पहाड़ी की घने पेड़ों से भरी तलहटी में परिंदे बांधे ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप मेम्बर्स इंद्र प्रकाश पुरोहित ,संजय शर्मा ,मदन बारूपाल , जैसलमेर ग्रुप सदस्य रवि टिलवानी ,दुर्जन सिंह गुडिसर ,रमेश सिंह इंदा ,छोटू सिंह पंवार ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,धीरज गोटी ,पार्षद दिलीप सिंह गोगादेव ,बैंक प्रबंधक विजय कुमार ,नवीन राठोड ,,दक्ष्याणी मंदिर समिति अध्यक्ष वासुदेव जोशी ,पूर्व पार्षद मोहन लाल जीनगर ने रातानाडा गणेश मंदिर ,शिव मंदिर ,महालक्ष्मी मंदिर ,माँ दक्ष्याणी मंदिर परिसर ,सांई धाम गौशाला ,सुजेश्वर महादेव मंदिर परिसर में नव विवाहित दम्पति के हाथों परिंडे बंधवाए ,ग्रुप सदस्यों ने सघन पेड़ों पर परिंडे बाँध पक्षियों को राहत प्रदान की।

ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य इंद्र प्रकाश पुरोहित ने हर इंसान में जीवो के प्रति दया भाव होना चाहिए ,ग्रुप के द्वारा परिंडे अभियान आगाज़ करने के बाद पक्षियों के प्रति जबरदस्त चेतना आई ,कई संघठन परिंडे लगाने को आगे आये ,संजय शर्मा ने कहा की ग्रुप के कार्य देख मन प्रस्सन हो गया ,उन्होंने कहा की ईश्वर ने हमे मानव जीवन दिया हैं ,इस जीवन को थोड़ा जरुरत मन्दो के लिए लगा सेवा करे आत्मसंतुष्टि मिलेगी ,

ग्रुप के नेक कार्यो के लिए संजय शर्मा ,नरपत दान भादरेश ,महावीर सिंह इंद्रोई ,अभियंता वीर चंद सोनी ,सरपंच सिंघोड़िया हनुमान राम बेनीवाल ,बायतु भोपजी सरपंच कॉमरेड खेताराम चौधरी ने परिंडे लगाने में सहयोग राशि भेंट की ,

रविवार, 29 मार्च 2015

बाड़मेर मनरेगा और सोसियल ग्रुप मेरी मर्ज़ी की अनूठी पहल ,पक्षियों के लिए परिण्डे और आम जन के लिए प्याऊ लगाने का कार्य आरम्भ







बाड़मेर मनरेगा और सोसियल ग्रुप मेरी मर्ज़ी की अनूठी पहल ,पक्षियों के लिए परिण्डे और आम जन के लिए प्याऊ लगाने का कार्य आरम्भ

पक्षियों के लिए परिण्डे और आम जन के लिए प्याऊ लगाने का कार्य आरम्भ

पक्षियों के लिए परिंडे लगाना पुण्य का कार्य। कलेक्टर




बाड़मेर। बाड़मेर जिले में भीषण गर्मी से मूक पक्षियों को रहत देने के लिए वाट्स अप्प सोसियल ग्रुप मेरी मर्जी ,बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के साथ मिल कर अनूठी पहल कर रविवार को जिला कलेक्टर मधु सूडान शर्मा पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ,अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच कोषाधिकारी जसराज चौहान ने एक हज़ार एक परिंडे लगाने के अभियान का आगाज़ कलेक्टर परिसर से किया ,ग्रुप एडमिन चन्दन सिंह भाटी ने बताया की वाट्स अप्प ग्रुप मेरी मर्जी एक सोसियल ग्रुप हे जिसमे सकारात्मक सोच के लोग जुड़े हैं ,ग्रुप सदस्यों ने भीषण गर्मी में मूक पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने का निर्णय लिया जिसमे बाड़मेर मनरेगा ने अपना सहयोग देते हुए जिले भर में एक हज़ार परिण्डे लगाने का निर्णय लिया ,

अभियान का आगाज़ रविवार को जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में लगे घने पेड़ो पर जिला कलेक्टर मधु सूदन शर्मा पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख कोषाधिकारी जसराज चौहान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग ने पेड़ो पर परिण्डे लगा कर अभियान का आगाज़ किया ,




इस अवसर पर जिला कलेक्टर मधु सूदन शर्मा ने कहा मूक पक्षियों के लिए परिंडें लगाना पुण्य का कार्य हैं। इस भंयकर गर्मी में अपनी प्यास पक्षी परिंडों के पानी से बुझा सकते हैं।उन्होंने कहा सोसियल ग्रुप की अनूठी पहल हैं ,जीतनी सराहना की जाए कम हैं , उन्होंने कहा की पक्षियों को पानी मिलने से राहत मिलेगी ,उन्होंने जिला प्रशासन से हर तरह के सहयोग का आश्वाशन दिया ,इधर पुलिस अधीक्षक पेरिस देशमुख ने कहा की प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म हैं ,सोसियल ग्रुप से जुड़े युवा वर्ग ने एक बेहतरीन पहल की हैं ,सुरेश दाधीच ने हर घर के आगे एक परिंडे लगाने चाहिए ,गर्मी में मूक पक्षियों सबसे बड़ी सेवा हैं ,चन्दन ने जिला कलेक्टर से बस स्टेण्ड और रेलवे स्टेशन के बाहर ग्रुप की और से आम राहगीरों के लिए निह्शुल पानी की प्याऊ लगाने की स्वीकृति की मांग की जिस पर जिला कलेक्टर ने हाथो हाथ स्वीकृति दे दी ,ग्रुप जल्द दो निःशुल्क प्याऊ आरम्भ करेगा




ग्रुप कार्यकर्ता सुमेर सिंह शेखावत ,मदन बारुपाल ,किशन सोलंकी ,श्रीमती पुष्प चौधरी ,ललित छाजेड़ ,डॉ हितेश चौधरी ,दुर्जन सिंह गड़ीसर ,अखेदान बारहट ,भगवान आकोङा ,हिन्दू सिंह तामलोर सरपंच ,रमेश सिंह इन्दा ,लूणकरण नाहटा ,छगन सिंह चौहान ,बाबू भाई शेख ,मदन सिंह राठोड ,सुल्तान सिंह रेडाना पार्षद,मगाराम माली ,दिग्विजय सिंह चूली , राधेश्याम रामावत ,मूल सिंह गोयल ,तुलछा राम ,नेत सिंह राजपुरोहित सहित कई गणमान्य लोगो ने अपने हाथो से परिण्डे लगाए .