पर्यटक सीजन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पर्यटक सीजन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

जैसलमेर ,पर्यटक सीजन को देखते हुए शहर में पुलिस द्वारा होटल चैकिंग संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने हेतु होटल चालकों को दिये निर्देष

 जैसलमेर ,पर्यटक सीजन को देखते हुए शहर में पुलिस द्वारा होटल चैकिंग,संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने हेतु होटल चालकों को दिये निर्देष


 जैसलमेर जिले में पर्यटक सीजन को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेष बैरवा के निर्देषन में शहर जैसलमेर स्थित होटलों को पुलिस जाब्ते द्वारा चैंक किया जा रहा है। पुलिस द्वारा होटल में ठहरने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा विदेषी पर्यटकों के सी फोर्म चैक किये गये। इसके साथ-साथ होटल में संधारित रजिस्टर को भी पुलिस टीमों द्वारा चैक किया जा रहा है। पुलिस टीमों द्वारा चैंिकग के साथ-साथ होटल चालकों को संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के भी निर्देष दिये गये तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के बारे जानकारी मिले तो उसकी सुचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या अपने नजदीकी थाना/चैकी पर देने के निर्देष दिये गये। इस वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह एवं शहर कोतवाल किषनसिंह द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में स्थित होटलों को चैक किया गया। चैंिकग के साथ-साथ सैलानियों से उनकी परेषानियों के बारे में भी पुछा तथा उनको बताया कि किसी प्रकार की कोई तकलीफ हो तो पुलिस को सुचित करे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील

शहर में पर्यटक सीजन में सैलानियों की अपार आवक को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा भ्रमनार्थ आने वाले सैलानियों एवं शहरवासियों से अपील की कि पुलिस द्वारा बनाई गई यातायात व्यवस्था को बनाये रखे तथा अपने-अपने वाहनों को निर्धारत पार्किग में खडे करे तथा शहरवासी आने वाले सैलानियों के साथ अच्छा व्यवहार करे तथा उनको आदर सतकार ताकि वह आगे जाकर शहर की छवि को बढाये। सैलानियों के साथ अतिथि देवो भवः के रूप में देखे तथा उनका सहयोग करे।