सीमा सुरक्षा बल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सीमा सुरक्षा बल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 8 अगस्त 2020

बाड़मेर पाकिस्तान रेंजर्स ने घुसपैठिये का शव लेने से किया इंकार

बाड़मेर   पाकिस्तान रेंजर्स ने घुसपैठिये का शव लेने से  किया इंकार 

बाड़मेर भारत पाकिस्तान की पश्चिमी सरहद पर शुक्रवार मध्यरात्रि को सीमा सुरक्षा बल के जवानो का द्वारा अग्रिम पोस्ट बी के डी की तारबंदी पर पाकिस्तान से आये घुसपैठिये को मार गिराए जाने के बाद सीमावर्ती सेड़वा स्वास्थ्य केंद्र  पर घुसपैठिये शव का पोस्टमार्टम किया गया ,पोस्टमार्टम के बाद सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ शव सौंपने को लेकर मीटिंग की ,मगर पाकिस्तानी रेंजर्स ने शव लेने से इंकार कर दिया ,कई दौर की वार्त्ता के बाद पाक रेंजर्स यह मानाने को तैयार नहीं हुए की मारा गया व्यक्ति पाकिस्तानी नागरिक हैं ,उन्होंने किसी तरह की पाकिस्तान की तरफ  से भी इंकार किया ,पाक रेंजर्स द्वारा शव लेने से मना करने के बाद अब अंतरष्ट्रीय नियमानुसार शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा 





बाड़मेर, सरहद पर पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया सीमा सुरक्षा बल ने

 बाड़मेर, सरहद पर पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया सीमा सुरक्षा बल ने 

बाड़मेर.भारत पाकिस्तान की पश्चिमी सरहद पर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सीमा सुरक्षा बल ने घुसपैठिये को देर रात तारबंदी के पास मार गिराया। राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां बाखासर थाना  क्षेत्र के बी के डी अग्रिम पोस्ट   के पास देर रात घुसपैठ की बड़ी कोशिश को पहले से अलर्ट बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया. दरअसल, देर रात एक बजे के करीब पाकिस्तान की ओर से एक युवक भारत की सीमा में प्रवेश करने की फिराक में था. जैसे ही युवक तारबंदी के नजदीक पहुंचा उसे सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने चेतावनी दी, लेकिन इसके बाद भी वह नहीं माना. युवक लगातार बीएसएफ की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए तारबंदी के नजदीक पहुंच गया. इसके बाद में भी बीएसएफ के जवानों ने उसे चेतावनी दी. लेकिन फिर भी वह नहीं माना और तारबंदी को क्रॉस करने की कोशिश करने लगा.

इसके बाद बीएसएफ ने घुसपैठिए को ललकारते हुए फायरिंग शुरू कर दी. इससे गोली लगने से घुसपैठिए की तारबंदी के नजदीक मौत हो गई. अब देखने वाली बात यह है कि आखिर ये युवक किस फिराक में तारबंदी को क्रॉस कर रहा था. वहीं, सूत्रों ने बताया  कि पाकिस्तान जानबूझकर भारत की सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल करने के लिए इस तरह की हिमाकत भी कर सकता है. और इसके पीछे कोई बड़ी साजिश भी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. वहीं, सूचना देने के बाद मौके पर बीएसएफ के आला अधिकारी पहुंच गए. साथ ही बीएसएफ ने स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी है.

डिप्टी ,थानाधिकारी  चौहटन भी मौके पर पहुंच गए
सूचना के बाद पुलिस उप अधीक्षक चौहटन अजित सिंह ,बाखासर थानाधिकारी  चौहटन भी मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचने के बाद उन्होंने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद पाकिस्तान को इसकी सूचना दी जाएगी कि वह अपने नागरिक के शव को लेकर जाए. अब देखने वाली बात यह है कि पाकिस्तान शव को लेता है या नहीं. यह अभी भी बड़ा प्रश्न बना हुआ है. दरअसल, नकली नोटों के खेप का खुलासा होने के तत्काल बाद इस तरह की पाकिस्तान की ओर घुसपैठ की कोशिश कई सवाल खड़े कर रहे हैं.

सोमवार, 27 जुलाई 2020

जैसलमेर टाइगर ने जाने सरहद के हालात,मिले बॉर्डर पोस्टों पर जवानों से,

जैसलमेर  टाइगर ने जाने सरहद के हालात,मिले बॉर्डर पोस्टों पर जवानों से,

जैसलमेर गोल्डन सिटी जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने आज जिले के पाकिस्तान की सीमा से सटे सरहदी क्षेत्रो और सीमा सुरक्षा बल की अग्रिम पोस्टों के हालात जान जवानों की कुशलक्षेम पूछ उनकी हौसला अफजाई की।।

टाइगर डॉ अजय सिंह ने आज तनोट,लोंगेवाला,बबलियान सीमा चौकियों का निरीक्षण कर अग्रिम पोस्टों के हालात जाने।।उन्होंने इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के सरहद की अग्रिम चौकी पर तैनात जवानों से रूबरू होकर उनकी कुशलक्षेम जानी तथा उनकी हौसला अफजाई की।।वही सरहद के वर्तमान हालातो पर चर्चा की।।

तनोट माता के दर्शन

 पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने तनोट राय माता और घन्टयाली माता के दर्शन कर जैसलमेर में खुशहाली की कामना की।डॉ सिंह ने तनोट में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों से भी चर्चा की।बाद में उन्होंने सरहदी घोटारू ,शाहगढ़ ,बबलियान सीमा चौकी ,लोंगे वाला पहुंच सुरक्षा  अवांछनीय गतिविधियों की जानकारी ली

सरहदी क्षेत्र को समझने के लिए आज पूरे क्षेत्र की विजिट की गई।।सीमा सुरक्षा बल की अग्रिम पोस्टों पर देश की सुरक्षा में डटे जवानों से भी रूबरू हुए।।उन्होंने वर्तमान में सीमा के हालातों  पर चर्चा की वही जवानों के साथ कुछ पल बांट उनके सुख दुख जाने।जवानों की हौसला अफजाई की।।उन्होंने बताया कि सरहदी इलाको में पुलिस की कानून व्यवस्था चाक चौबंद है।।हर अवांछित गतिविधि पर पुलिस की पैनी  नजर है।।

डॉ अजय सिंह  पुलिस अधीक्षक

-------------------------------
-

बुधवार, 20 मई 2020

बाड़मेर------आग बरसाती गर्मी में सरहद पर मुस्तैद हैं सीमा सुरक्षा बल के जवान

बाड़मेर------आग  बरसाती गर्मी में सरहद  पर मुस्तैद हैं सीमा सुरक्षा बल के जवान

बाड़मेर  सूरज आग उगल रहा है, गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है, वहीं तपते रेगिस्तान में तापमान में बढ़ोतरी का क्रम लगातार जारी है। सुबह से ही सड़कें तवे की तरह तप रही हैं, लू के थपेड़ों से आमजन का जीना बेहाल हो गया है। गर्मी से लोगों का हाल इतना बुरा है कि घरों में एसी, कूलर और पंखे की हवा से भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। तेज धूप के चलते लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, लेकिन इसी के बीच सीमा पर बीएसएफ के जवान देश की सीमा की सुरक्षा के लिए 50 डिग्री तापमान में बॉर्डर पर चाैकसी कर रहे हैं। आग उगलती गर्मी से जहां आमजन परेशान हैं वहीं देश के जवान इस गर्मी में भी अपने फर्ज को को पूरा करने के लिए डटे हुए हैं। एक तरफ सूरज शोले बरसा रहा है तो दूसरी तरफ धरती अंगारों की तरह गर्म हो चुकी है, लेकिन सीमा सुरक्षा बल के जवानों की हिम्मत के आगे यह गर्मी भी हारती नजर आ रही है। तपती धरा पर कदम ताल करते हुए जवानों की ये तस्वीरें राजस्थान से सटी भारत पाक सीमा की पश्चिमी सरहद मुनाबाव की है जहां बीएसएफ के जवान इस 50 डिग्री तापमान में भी सीमा की निगहबानी कर रहे हैं। दूर-दूर तक न पेड़ की छांव न इंसान, न ही पानी की एक बूंद, लेकिन बीएसएफ के जवान सीमा पार की हर हरकत का जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं, बीएसएफ जवानों के इस जज्बे को देश सलाम करता है।


देश की सीमाओं की रक्षा का जज्बा सबसे बड़ा

जवानों को ग्लूकोज, नींबू पानी एवं सलाद में खीरा, प्याज दे रहे हैं, ताकि शरीर में पानी की कमी एवं लू से बचाया जा सके। देश की सीमाओं की रक्षा के लिए राष्ट्र सेवा का जज्बा सबसे बड़ा है, यहां मौसम की मार असर नहीं करती। -

कोरोना से बचाव के लिए हैंड सैनेटाइजर, हर स्तर पर सतर्कता

ड्यूटी कर रहे जवानों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए हैंड सैनेटाइजर दिया जा रहा है। ओपी पर ड्यूटी के दौरान भी हर वक्त हाथों को सैनेटाइज कर सकें। ड्यूटी से वापस लौटने पर पहले हाथ धोने के लिए व्यवस्था की है। इसके बाद ही नियत स्थान तक पहुंच सकेंगे। उसके बाद ही भोजन हो सकेगा। बीएसएफ जवानों को कोरोना से महफूज रखने के लिए हर स्तर पर जतन कर रही है।

बॉर्डर पर गर्मी रिकॉर्ड तोड़ने पर आमादा है, यहां का पारा 50 डिग्री के निकट है। देश की रक्षा के लिए जवान इतने तापमान में तपते रेगिस्तान में सरहद की रक्षा कर रहे हैं। भारी गर्मी में बीएसएफ के जवान मुंह पर कॉटन का कपड़ा लपेट कर गश्त कर सीमा पर नापाक हरकत को रोके हुए हैं। यहां मौसम की मार कभी हावी नहीं होती, देश सेवा का जज्बा सर्दी, गर्मी एवं बरसात पर भारी है। जवान हर परिस्थिति में दुश्मन को ठिकाने लगाने के लिए बेताब हैं। गर्मी में पांव घुटनांे तक रेत के धोरों में दब जाते हैं, फिर भी जवान अपने फर्ज को बखूबी निभा रहे हैं। गश्त के दौरान ऊंट का सहारा लिया जा रहा है।






गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

बाड़मेर, सरहद वासियो की मदद के लिए सीमा सुरक्षा बल आगे आया ,

 बाड़मेर, सरहद वासियो की मदद के लिए सीमा सुरक्षा बल आगे आया ,

बाड़मेर सरहद की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल covid 19 आपदा में सरहद वासियो की मदद के लिए आगे आकर मानवीय संवेदनाओ का परिचय दिया  , सीमा सुरक्षा बल द्वारा आधिकारिक प्रेस नोट जारी कर बताया की आज पूरे देश तथा संसार में कोरोना वायरस कोविड- 19 का संकट छाया हुआ है। भारत सरकार ने इस महामारी के संक्रमण को रोकने हेतु पूरे देश में लोक डाउन कर रखा है। लोगो का घर से बाहर निकलना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है जिसके कारण नागरिकों को आवश्यक खाद्य सामग्री के उपलब्ध होने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सीमा सुरक्षा बल जिसकी जिम्मेवारी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों के दिलों में सुरक्षा की भावना पैदा करना भी है इसी परिपेक्ष्य में सीमा सुरक्षा बल की 50 वीं वाहिनी बाड़मेर द्वारा सीमावर्ती गांव समेलो का तला में जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों के लोगों को राहत पहुचाने लिए आवश्यक खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।इस दौराम सामग्री वितरण में सोसल दिसतेसिंग का पूरा ध्यान रखा गया ,बल द्वारा 10 मीटर दूर टेबल पर खाद्य सामग्री राखी जाती एक एक करके ग्रामीण उसे उठाते ,। सीमा सुरक्षा बल द्वारा किये गए इस कार्य की सीमा वर्ती गॉवों में अत्यधिक प्रंशसा की गयी।

शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल पर्यावरण संदेष यात्रा साइकिल रैली

जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल पर्यावरण संदेष यात्रा साइकिल रैली

जैसलमेर। पर्यावरण प्रदूशण वर्तमान समय के परिदृष्य में हमारे ग्रह द्वारा सामना किए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण खतरों में से एक है। यह एक वैष्विक मुद्दा है और पर्यावरण प्रदूशण तब होता है जब मानव गतिविधियां पर्यावरण में प्रदूशण का परिचय देती हैं, जिससे दिनचर्या की प्रक्रिया बाधित होती है सीमा सुरक्षा बल की 46वी बटालियन बरमसर के समादेश्टा श्री सतीष कुमार षास्त्री के मार्गदषन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अजमेर से निकली साईकिल यात्रा को मजबूती प्रदान करते हुए अपने कार्मिकों को इस संदेष यात्रा में षामिल किया। 46वी बटालियन सीमा सुरक्षा बल ने बरमसर स्थित मुख्यालय से श्री राजेन्द्र सिंह, द्वित्तीय कमान अधिकारी ने टीम की अध्यक्षता करते हुए पर्यावरण संदेष यात्रा का नेतृत्व किया। 46वी वाहिनी के जवान जिनमें आरक्षक सुभाश सरगरी, आरक्षक सिमरन विष्वास, आरक्षक टिरियाव्रत, आरक्षक बाबूलाल बलाई एवं आरक्षक जयदेवा टी ने साइकिलों के साथ अजमेर से आये उपरोक्त साइकिल रैली के संदेषकों के साथ तनोट तक साईकल पर पर्यावरण सरंक्षण एवं पर्यावरण प्रदूशण बचाव संदेष जन-जन तक पहुँचानें का बीड़ा उठाया। रैली में जल प्रदूशण, वायु प्रदूशण एवं ध्वनि प्रदूशण पर लोगों का विषेश ध्यान दिलाया एवं जागरूक किया।

पर्यावरण संबधी प्रयत्नों में पहले भी गौरतलब है कि 46वी बटालियन सीमा सुरक्षा बल ने हाल ही में जल षक्ति अभियान के तहत ‘जल संरक्षण एवं जल बचाओ’ अभियान चलाकर जैसलमेर के लोगों में एक नया जोष भरा एवं जाग्रति पैदा की जिसे पूरे जैसलमेर में सराहा गया एवं जल षक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह षेखावत ने भी सीमा सुरक्षा बल के इस कार्य की ट्वीट कर प्रंषसा की। सीमा सुरक्षा बल के जवान जहां तक और देष सुरक्षा में मुस्तैद है वहीं सामाजिक एवं पर्यावरण उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने में भी अग्रणी है।

गुरुवार, 30 जनवरी 2020

मरू महोत्सव २०२० में विश्व की एकमात्र कैमल माउंटेन बैंड जिसकी धुनें राष्ट्रभक्ति और लोक संगीत की स्वर लहरियां बिखेरेगी

मरू महोत्सव २०२० में विश्व की एकमात्र कैमल माउंटेन बैंड जिसकी धुनें राष्ट्रभक्ति और लोक संगीत की स्वर लहरियां बिखेरेगी 

चन्दन सिंह  भाटी


                           जैसलमेर फरवरी छह से नो तक आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय मरू महोत्सव २०२० में एक बार फिर पर्यटकों के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवानो से सज्जी कमल माउंटेन बैंड लोक गीत संगीत और राष्ट्रभक्ति गीतों की स्वर लहरियां ख़ास आकर्षण का केंद्र होगी ,भारतीय सरहदों की निगेहबान सीमा सुरक्षा बल के जवान देश की सुरक्षा के साथ देश की लोक संस्कृति के सरंक्षण के प्रयासों में जुटी ,हें सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कमल टेटू शो और कैमल बैंड के  विश्व में ना केवल अपनी अलग पहचान बने अपितु कैमल बैंड  को गिनीज बुक्स ऑफ़ वर्ड्स रिकोर्ड में दर्ज करा लिया .देश की सुरक्षा में जुटे सीमा सुरक्षा बल के जवान राजस्थान की संस्कृति को भी विश्व पटल पर ले आये हें ,जवानों ने देश की सुरक्षा और संस्कृति के सरंक्षण का अनूठा प्रयोग किया जो गिनीज बुक ऑफ़ वर्ड रिकोर्ड्स तक पहुंचा , चटख राजस्थानी रंगों से सजे धजे और गिनीज बुक ऑफ रिकार्डस में स्थान बनाने वाले दुनिया के एक मात्रा ऊंट बैंड (कैमल बैंड) की छटा देखते ही बनी। 1986-87 में स्थापित हुआ यह ऊंट बैंड दस्ता सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ.) के जवानों से सुसज्जित था। दुनिया के इस अनूठे और अद्वितीय कैमल बैंड द्वारा राजपथ पर छोड़ी जाने वाली राष्ट्रभक्ति की शिहरण पैदा करती हें ,देशभक्ति का ज़ज्बा भी । कैमल बैंड दस्ते के साथ ही रेगिस्तान का जहाज माने जाने वाले ऊॅंटों पर राजस्थान-गुजरात के परिवेश में सुसज्जित उॅंट परेड दस्ता’ शामिल होता हें । कैमल माउंटेन बैंड में एक बैंड मास्टर और 34 अन्य कार्मिक होते हैं, जो ऊंटों पर सवारी करते हुए वाद्ययंत्र पर धुन बजाते हैं।सीमा सुरक्षा बल के विश्व के एक मात्र केमल माउंटेन बैंड की धुन पर उप समादेष्टा अमोल सिंह राठौड़ के निर्देशन में सीमा सुरक्षा बल के प्रहरियों ने राजस्थानी गीतों की सुमधुर धुनों पर विभिन्न रोमांचकारी करतब प्रस्तुत कर देशी-विदेशी सैलानियों को अचंभित कर देते हें ।राजस्थानी लोक संस्कृति की पहचान बने इस बैंड ने राजपथ पर अपनी भागीदारी हर साल निभाई ,राजपथ से राजस्थानी संस्कृति का जलवा पुरे विश्व में दिखाया प्रती वर्ष मरू मेला  में अपनी सुखद उपस्थिति का अहसास करते हें सीमा सुरक्षा बल के जवान .

शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

बाड़मेर, सिविक एक्शन के तहत भलगांव मंे चिकित्सा शिविर आयोजित

बाड़मेर,  सिविक एक्शन के तहत भलगांव मंे चिकित्सा शिविर आयोजित


बाड़मेर,10 जनवरी। सीमा सुरक्षा बल की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भलगांव, बाखासर मंे चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। 
इस दौरान 115 वीं वाहिनी के समादेष्टा पी.के.शर्मा,चिकित्सा अधिकारी डा. वसुंधरा यादव ने ग्रामीणांे को स्वास्थ्य संबंधित मार्गदर्शन के साथ स्वच्छता के महत्व को बताया। चिकित्सा शिविर मंे सीमा सुरक्षा बल के चिकित्सकांे ने सरहदी गांव भलगांव, बीकेडी, बछवाल, लालपुर,चंदासनी के ग्रामीणांे के स्वास्थ्य की जांच की। ग्रामीणांे को चिकित्सकीय जांच के उपरांत निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस अवसर पर समादेष्टा पी.के.शर्मा,द्वितीय कमान अधिकारी राकेश कुमार,उप समादेष्टा हिमाद्रा उंदेरिया,उप समादेष्टा जे.पी.यादव,सवाई सिंह, चिकित्सा अधिकारी डा. वसुंधरा यादव, निरीक्षक जवाहर यादव, भलगांव सरपंच वीरमाराम, रतनसिंह बाखासर समेत विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। चिकित्सा शिविर मंे करीब 500 ग्रामीणांे को लाभांवित किया गया। ग्रामीणांे ने चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए सीमा सुरक्षा बल का आभार जताया।

पंचायतीराज चुनाव के कार्यक्रम में परिवर्तन,
चतुर्थ चरण की अधिसूचना दुबारा जारी होगी
बाड़मेर,10 जनवरी। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 पंच एवं सरपंच पदों के चुनाव के लिए जारी कार्यक्रम की ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों में परिवर्तन किया गया है। चतुर्थ चरण के मतदान कार्यक्रम की अधिसूचना दुबारा जारी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे पंचायतीराज चुनाव के प्रथम चरण के तहत बालोतरा पंचायत समिति की समस्त 38 ग्राम पंचायतांे, गिड़ा की समस्त 36, गुड़ामालानी की समस्त 31, समदड़ी की समस्त 26, कल्याणपुर की समस्त 29 ग्राम पंचायतांे एवं फागलिया पंचायत समिति की 22 मंे से 4 ग्राम पंचायतांे गंगासरा, बाधा, गौड़ा, ओगाला तथा पायला कलां पंचायत समिति की 20 मंे 3 ग्राम पंचायतांे खुड़ाला, नई उंदरी, आगलियाला मंे 17 जनवरी को पंच एवं वार्ड पंच के चुनाव के लिए मतदान होगा। उन्हांेने द्वितीय चरण मंे सिणधरी पंचायत समिति की समस्त 30 ग्राम पंचायतांे, पायला कला पंचायत समिति की 20 मंे से पहले चरण मंे शामिल तीन ग्राम पंचायतांे को छोड़कर 17 ग्राम पंचायतांे, गडरारोड़ पंचायत समिति की समस्त 37 ग्राम पंचायतांे, बाड़मेर ग्रामीण की समस्त 37 ग्राम पंचायतांे मंे सरपंच एवं पंच के चुनाव के लिए 22 जनवरी को मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि तृतीय चरण मंे बायतू पंचायत समिति की संपूर्ण 38 ग्राम पंचायतांे, फागलिया पंचायत समिति की 22 मंे प्रथम चरण मंे शामिल गंगासरा, बाधा, गोड़ा एवं ओगाला को छोड़कर 18 ग्राम पंचायतांे मंे पंच एवं सरपंच पद के चुनाव के लिए 29 जनवरी को मतदान होगा। उन्हांेने बताया कि प्रथम चरण मंे 540 मतदान केन्द्रांे पर 167 ग्राम पंचायतांे के सरपंचांे एवं 1215 वार्ड पंचांे, द्वितीय चरण मंे 334 मतदान केन्द्रांे पर 121 ग्राम पंचायतांे के सरपंचांे एवं 793 वार्ड पंचांे तथा तृतीय चरण मंे 160 मतदान केन्द्रांे पर 56 ग्राम पंचायतांे के सरपंचांे एवं वार्ड पंचांे का चुनाव होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान दल 16 जनवरी को प्रस्थान करेंगे। यहां 17 जनवरी को प्रातः 8 से सांय 5 बजे तक मतदान होगा। इसके उपरांत मतगणना संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी। उप सरपंच का चुनाव 18 जनवरी को होगा। उन्हांेने बताया कि द्वितीय चरण की चुनाव प्रक्रिया के लिए 11 जनवरी को लोक सूचना जारी होगी। नाम निर्देशन पत्र 13 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे सांय 4.30 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा 14 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से होगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे नाम वापिस लिए जा सकेंगे। उनके मुताबिक 14 जनवरी को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत पश्चात चुनाव प्रतीकांे का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियांे की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। संबंधित मतदान केन्द्रांे पर 21 जनवरी को मतदान दल पहुंचकर 22 जनवरी को प्रातः 8 से सांय 5 बजे मतदान करवाएंगे। संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 22 जनवरी को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना होगी। उप सरपंच का चुनाव 23 जनवरी को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि तृतीय चरण की चुनाव प्रक्रिया के लिए 18 जनवरी को लोक सूचना जारी होगी। नाम निर्देशन पत्र 20 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे सांय 4.30 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा 21 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से होगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे नाम वापिस लिए जा सकेंगे। उनके मुताबिक 21 जनवरी को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत पश्चात चुनाव प्रतीकांे का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियांे की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। संबंधित मतदान केन्द्रांे पर 28 जनवरी को मतदान दल पहुंचकर 29 जनवरी को प्रातः 8 से सांय 5 बजे मतदान करवाएंगे। संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 29 जनवरी को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना होगी। जबकि उप सरपंच का चुनाव 30 जनवरी को होगा।

मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

बाड़मेर सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सामग्री का वितरण

बाड़मेर सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सामग्री का वितरण

चौहटन, 24 दिसंबर।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केलनोर में 50 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर की तरफ से सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट शाम कपूर, सीसुब  50 वी वाहिनी के कमांडेंट नरेश चतुर्वेदी ,रावत त्रिभुवन सिंह राठौड़ उपस्थित रहे । इस दौरान राउमावि केलनोर व राउमावि मिठड़ाऊ के मध्य वॉलीबाल मैच खेला गया जिसमें मिठड़ाऊ टीम विजेता रही । इस दौरान सूचना एंव प्रसारण विभाग जयपुर की ओर से जल बचाओ थीम पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गयी । सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों को कंप्यूटर, इन्वर्टर,पुस्तकें व शौचालय सामग्री का वितरण किया गया । साथ ही ग्रामीणों के लिए मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया गया, जिसमें 280 चश्मों का वितरण किया गया। मेडिकल कैम्प में दृष्टि अस्पताल बाड़मेर के डॉ. शंकर सिंह राजपुरोहित, डॉ. थिरूपती मूढ एसीएमओ, डॉ. वसुंधरा यादव एसीएमओ  , डॉ शंभूराम गढ़वीर ने अपनी सेवाएँ दी । इस मौके पर कमांडेन्ट शाम कपूर एवं कमांडेन्ट नरेश चतुर्वेदी ने उपस्थितजनों को सिविक एक्शन प्रोग्राम के महत्व को समझाया । इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी सुमन कुमार , उप कमांडेंट राहुल रंजन,केलनोर सरपंच हमीर सिंह सोढ़ा,उपस्थित रहे ।

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

बाड़मेर,- बीएसएफ जवानों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, जल संरक्षण का दिया संदेश

बाड़मेर,आगामी पीढि़यों के लिए पानी बचाना हमारी जिम्मेदारीः सिंह
बाड़मेर,- बीएसएफ जवानों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, जल संरक्षण का दिया संदेश


बाड़मेर, 18 दिसंबर। सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक गुरपाल सिंह ने कहा कि पानी के दुरुपयोग के कारण जलस्तर नीचे जा रहा है और आगामी पीढि़यों के लिए पानी बचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उप महानिरीक्षक सिंह ने भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर की ओर से बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय की 50वीं बटालियन के अधिकारियों, जवानों, उनके परिजनों के लिए आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में यह बात कही।
उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने कहा कि वर्ष 2020 तक कई शहरों में पानी का संकट ओर गहरा सकता है। हमको इस बारे में सचेत होने की जरूरत है, क्योंकि पानी के बिना जीवन संभव नही है। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के एक शहर में पानी खत्म होने के बाद लोगों को वहां से पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा। ऐसी स्थिति हमारे सामने नहीं आए, इसलिए हम सभी को जागरूक हो जाना चाहिए। डीआईजी सिंह ने जल संरक्षण के लिए प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर की इस पहल की सराहना की। इस दौरान केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और जल संरक्षण के बारे में लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से प्रभारी अधिकारी महावीरसिंह के निर्देशन मंे सीमावर्ती जिलों में संचालित विशेष प्रचार वाहन ‘जल योद्धा वाहिनी‘ भी बीएसएफ के जवानों के बीच पहुंची। इस अवसर पर मंत्रालय के पंजीकृत सांस्कृतिक दल गोरबंध कला संस्थान की ओर से मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसके विजेताओं को डीआईजी सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रभारी अधिकारी महावीरसिंह के मुताबिक इस कार्यक्रम का उद्देश्य विषम परिस्थितियों में सीमा पर तैनात रहने वाले सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताना था। इस दौरान विभिन्न योजनाएं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, फिट इंडिया, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, मुद्रा योजना, स्किल इंडिया आदि के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल क्षेत्रीय मुख्यालय की 50 वी बटालियन के कमांडेन्ट नरेश चतुर्वेदी ,उप कमांडेन्ट एम.एस. राजपुरोहित समेत अन्य अधिकारी, जवान एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

बुधवार, 11 दिसंबर 2019

सीमा सुरक्षा बल पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक ने भारत-पाक सीमा का जायजा लिया

सीमा सुरक्षा बल पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक  ने भारत-पाक सीमा का जायजा लिया

कश्मीर में 370 हटने के बाद पहली बार बीकानेर सेक्टर अाए एडीजी सुरेन्द्र पंवार ने जवानों की हौसला अफजाई की




बीकानेर/खाजूवाला | सीमा सुरक्षा बल पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक सुरेन्द्र पंवार ने भारत-पाक सीमा का जायजा लिया। वे सीमा चाैकियाें पर गए अाैर जवानों से बातचीत की। अतिरिक्त महानिदेशक ने बीकानेर सेक्टर मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा के हालात सहित कई अहम मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा की। अपने दाे दिवसीय दाैरे के दाैरान उन्होंने पाकिस्तान से लगती भारतीय सीमा की चाैकियाें का भी जायजा लिया। सीमा पार पाक सेना अाैर रेंजर्स की गतिविधियां की भी समीक्षा की। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद एडीजी पंवार का यह पहला दाैरा है। उन्होंने सीमा चैकियांे पर तैनात जवानों के साथ बातचीत की तथा ड्यूटी के दौरान आने वाली उनकी परेशानियों को सुना तथा उनकी हाैसला अफजाई की। इससे पूर्व बीकानेर पहुंचने पर सेक्टर मुख्यालय में एडीजी काे गार्ड अाॅफ अाॅनर दिया गया। डीआईजी यशवंत सिंह ने उनकी अगवानी की। इस माैके पर राजस्थान फ्रंटियर के आईजी अमित लोढा, कुंवर मदन सिंह राठौड, उप महानिरीक्षक (सामान्य) सहित कई अधिकारी माैजूद थे।


चार सीमा चाैकियाें पर गए एडीजी

बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक सुरेन्द्र पंवार ने खाजूवाला सेक्टर की सीसाड़ा, संग्रामपुर, काेडेवाला अाैर बंधली सीमा चाैकियाें का दाैरा किया। काेडेवाला में सैनिक सम्मेलन के जरिए जवानों काे संबोधित करते हुए कहा कि बीएसएफ के जवानों के कारण ही देश की सरहद महफूज है। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों काे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। खाजूवाला स्थित बल की 127वीं बटालियन मुख्यालय में एडीजी ने एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक में अधिकारियों काे सरहद की सुरक्षा में नई तकनीक का उपयोग अधिक से अधिक करने पर जाेर दिया। इससे पूर्व बटालियन पहुंचने पर कमांडेंट अमिताभ पंवार ने उनकी अगवानी की।

बुधवार, 6 नवंबर 2019

जैसलमेर हाफिज सईद के पश्चिमी राजस्थान की सीमा से आंतकवादियो की घुसपैठ की सुचना के बाद ,सीमा सुरक्षा बल को 10 अतिरिक्त बटालियन बॉर्डर पर भेजने के दिए निर्देश


 जैसलमेर  हाफिज सईद के पश्चिमी राजस्थान की सीमा से आंतकवादियो की घुसपैठ की सुचना के बाद ,सीमा सुरक्षा बल को 10 अतिरिक्त बटालियन बॉर्डर पर भेजने के दिए निर्देश


पाकिस्तान के साथ लगातार तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल को 10 अतिरिक्त बटालियन बॉर्डर पर भेजने के दिए निर्देश

जैसलमेर पाकिस्तान के साथ लगातार तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल को 10 अतिरिक्त बटालियन बॉर्डर पर भेजने के निर्देश दिए हैं। एक बटालियन में एक हजार सैनिक होते हैं। ये 10 हजार अतिरिक्त सीमा प्रहरी जम्मू-कश्मीर से गुजरात से सटी अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात होंगे। इसके अलावा पाकिस्तान से सटी सरहद के कुछ स्थानों पर ड्रोन और अन्य निगरानी उपकरणों के जरिए नजर रखी जा रही है। इनसे मिल रहे फीडबैक के आधार पर भी सीमा प्रबंधन की कवायद शुरू की गई है। सीमा पर तारबंदी पर कई जगह ऑटोमेटिक इलेक्ट्रोनिक डिवाइस लगाए हैं। इनकी मॉनिटरिंग के लिए बॉर्डर के समीप कंट्रोल रूम स्थापित किया है। सूत्रों का कहना है कि जम्मू – कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद बौखलाई पाक सेना बॉर्डर पर सैनिकों की संख्या बढ़ाने के साथ चरमपंथियों के समूह भी इकठ्ठा कर रही है। पाक खुफिया एजेंसी आइएसआइ और बलूच रेजिमेंट ने आर्मी बेस कैंप के पास बंकर बनाने शुरू कर दिए हैं। जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ बढ़ाने के लिए पाकिस्तानी सेना लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर आतंकियों को फायरिंग कवर देकर घुसपैठ करवाने की कोशिश में लगी है। भारतीय एजेंसयिों ने पाकिस्तान से लगती सीमा पर करीब एक हजार ‘लूप होल’ चिह्नित किए हैं, जहां से घुसपैठ या तस्करी की आशंका बनी रहती है।

लश्कर ने शुरू किया रिक्रूटमेंट

लश्कर-ए-तैयबा ने पाकिस्तान – अफगानिस्तान सीमा से लगते स्वात वैली, पेशावर, क्वेटा के जनजातीय इलाके में चरमपंथियों की भर्ती शुरू की है। आइएसआइ और चरमपंथी संगठन पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में कश्मीरी जिहाद नाम से कंट्रोल रूम स्थापित करने की योजना बना रहे हैं। चरमपंथी संगठन अपने संसाधन और आतंकियों को अफगानिस्तान के जनजातीय इलाकों से जम्मू कश्मीर में शिफ्ट करने की योजना पर भी काम कर रहे हैं। लश्कर के मीरपुर और सियालकोट स्थित आंतकवादी कैंप को फिर से सक्रिय किया गया है। लश्कर का ‘सैकंड इन कमांड’ और हाफिज सईद का बेटा तलहा सईद इनका नेतृत्व कर रहा है,हाफिज सईदकी स्वयं सेवी संस्था के इन क्षेत्रो में हर गांव में केंद्र खोले हुए हे ,हाफिज सईद अक्सर सिंध प्रान्त के इन क्षेत्रो में आता रहता हैं,इन केन्द्रो के माध्यम से सईद आंतकवादी केम्पों का संचालन करता हैं , मुम्बई बम कांड की तर्ज पर इसी पश्चिमी राजस्थान के रास्ते प्रशिक्षित आंतकवादियो की घुसपैठ करवा सकता हैं


chandan singh bhati 
7597450029

शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

बाड़मेर जिला कलेक्टर पहुंचे केलनोर सीमा पोस्ट जवानो के जाने हाल सरहद वासियो की तकलीफो से हुए रूबरू ,

 बाड़मेर जिला कलेक्टर पहुंचे केलनोर सीमा पोस्ट जवानो के जाने हाल 

सरहद वासियो की तकलीफो से हुए रूबरू ,





बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के जिला कलेक्टर अंशदीप पदभार ग्रहण के बाद पहली बार पाकिस्तान सीमा से सट्टे सीमान्त गाँवो में पहुंचे जंहा उन्होंने सरहदवासियों और सीमा सुरक्षा बल के जवानो के हाल जाने ,जन तकलीफो से रूबरू हुए ,अंशदीप सीमा सुरक्षा बल की केलनोर पोस्ट पर सीधे पहुंचे ,जंहा उन्होंने बल के अधिकारीयों से विकास को लेकर चर्चा की ,अंशदीप सीमा सुरक्षा बल के जवानो से रूबरू हुए उनकी तकलीफो को जाना ,अंशदीप ने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो से जवानो की सुविधार्थ जन विकास के प्रस्ताव भिजवाने को कहा ,अंशदीप ने बल के अधिकारीयों को हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया ,लम्बे समय बाद कोई कलेक्टर जवानो के बीच पहुंचा ,जिला कलेक्टर ने सरहदी क्षेत्र के विभिन गाँवो का पेडल भ्रम क्र आम जन से मुलाकात क्र उनकी तकलीफो को जाना और समझा ,उन्होंने अधिकारियो को सरहदवासियो को मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ,चौहटन क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे विकास कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने केरनाडा ग्राम पंचायत मंे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियांे से रूबरू होकर आवास निर्माण के लिए अब तक प्राप्त भुगतान की जानकारी ली। उन्होंने लाभार्थी अणछीदेवी के आवास का निरीक्षण करने के साथ शौचालय का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने आवास योजना के लाभार्थियांे को अपूर्ण आवास प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के लिए कहा। उन्हांेने घोनिया गांव मंे जलदाय विभाग के हाइडेंट पर जलापूर्ति के बारे मंे जानकारी ली। इसके उपरांत बीजराड़ ग्राम पंचायत एवं मनरेगा कार्याें का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर अंशदीप ने भारत माला प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन सड़क में जादूओं का तला में विवादित जमीन का नक्शा मंगवाने के साथ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को सीमा चौकियांे पर पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर अंशदीप ने वीरातरा माता मंदिर मंे दर्शन किए। इस दौरान वीरातरा ट्रस्ट की ओर से जिला कलक्टर का बहुमान किया गया। उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों से वीरातरा माता मंदिर परिसर में पेयजल के स्थायी समाधान के लिए एनीकेट एवं ट्यूबवेल से जलापूर्ति के बारे मंे विचार-विमर्श किया। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रूपसिंह राठौड़ समेत ट्रस्ट के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे। चौहटन प्रवास के दौरान जिला कलक्टर को महंत जगदीशपुरी महाराज ने सुइयां महादेव मंदिर के रास्ते पर रैलिंग लगाने का ज्ञापन दिया, जिस पर जिला कलक्टर ने अधिकारियों को उचित प्रबंध करने की बात कही। इससे पूर्व जिला कलक्टर अंशदीप ने उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी वीरमाराम से चौहटन इलाके की सड़क, पानी, बिजली एवं चिकित्सा  व्यवस्था तथा राजस्व विभाग की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली। उन्हांेने चौहटन ग्राम पंचायत के आबादी भूमि के नक्शे का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकाधिक आमजन को विकास योजनाओं से लाभांवित करवाने के साथ आवास निर्माण एवं विकास कार्याें मंे गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

रविवार, 15 सितंबर 2019

बाड़मेर साईकिल यात्रा का सीमा सुरक्षा बल के द्वारा साईकिल प्रतिभागीयो का हर्षोलास के साथ भव्य स्वागत

बाड़मेर साईकिल यात्रा का सीमा सुरक्षा बल के द्वारा साईकिल प्रतिभागीयो का हर्षोलास के साथ भव्य स्वागत 


आज दिनांक 15 सितम्बर 2019 को राषट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म तिथी की स्मृति दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न कैन्द्रिय सशस्त्र बलों के द्वारा की जा रही साईकिल यात्रा ग्लोबल शिक्षा संस्थान सांचोर से 0850 बजे श्री जीतराम पुर्व विधायक सांचोर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। तहसीलदार सांचोर श्री पीताम्बर राठी, श्री प्रदीप कुमार शर्मा, कमान्डेंट 115 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल और श्री ए के तिवारी, कमान्डेंट 109 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल उपस्थित रहे।

इसके बाद 1055 बजे साईकिल यात्रा राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय मिठी मे आगवन पर मुख्य अतिथि श्री पदमाराम मेघवाल, विधायक चौहटन, श्री शयाम सुन्दर, उप खण्ड अधिकारी, धोरीमन्ना, श्री नरेन्द्र साहु विकास अधिकारी, धोरीमन्ना, श्री नरेश चर्तुवेदी, कमान्डेंट, 50वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल, श्री मनोज कुमार, उप कमाण्डेट (सामान्य) सेक्टर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर, श्री जगरुपाराम सरपंच सुधा की बेरी व अन्य गणमान्य नागरिकों ओर स्थानिय विधालय के प्रधानाध्यापक श्री जगमाला राम चौधरी, 08 अध्यापकों o 50 विधार्थीयों और भारी संख्या मे आस पास के ग्रामीण जन समुह की उपस्थिती मे साईकिल प्रतिभागीयो का तिलक व फुलमाला पहनाकर  पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया।
ये रैली जिसमे कैन्द्रिय सुरक्षा बल के 500 अधिकारी, अ/khन्सथ अधिकारी और जवान शामिल है। यह साईकिल यात्रा पोरबंदर गुजरात से राजघाट नई दिल्ली तक कुल 1700 किलोमीटर की दुरी तय करेंगी इस यात्रा का उद्देश्य अहिंसा, स्वच्छता और नशा विरोधी दवाओ के दुरुपयोग पर संदेश आम जनो तक पहुंचाना तथा उन्हे जागरुक करना है
यह  रैली भोजन के उपरान्त दो बजे अगले गन्तवय स्थल लव कुष महाविधालय दुधु के लिये रवाना हुई और 1515 बजे पहुचने  पर डा० खरताराम चौधरी निदेषक लव कुष महाविधालय दुध, श्री केशाराम प्रिंसीपल, श्री अचलाराम, श्री सी बी राम द्बितीय कमान अधिकारी 50वीं और श्री राहूल रंजन उप कमाण्डेट 50वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वारा साईकिल प्रतिभागीयो का हर्षोलास के साथ भव्य स्वागत किया गया।
यह कार्यक्रम सेक्टर मुख्यालय बाड़मेर और 50वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वारा आयोजित किया गया।

रविवार, 11 अगस्त 2019

जैसलमेर सरहद पर जवानो को रक्षा सूत्र बांधे बहनो ने

जैसलमेर सरहद पर जवानो को रक्षा सूत्र बांधे बहनो ने 





जैसलमेर भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच सरहद की सुरक्षा में जुटे  सुरक्षा प्रहरियों  आज का दिन सुखद रहा ,रक्षा बंधन पूर्व आज पश्चिमी सरहद की सबसे कठिन सीमा पोस्टो पर लायंस क्लब जैसलमेर और जोधपुर के तत्वाधान में पूर्व सभापति अशोक तंवर के नेतृत्व में  बड़ी संख्या में बहने सरहद के सिपाहियों की कलाईयों पर रक्षा सूत्र बांधने पहुंची ,सरहद पर स्थित अंतिम सीमा चौकी बबलियान ,तनोट ,घोटारू ,घंटियाली स्थित पोस्टो पर देश की सुरक्षा में जुटे सीमा सुरक्षा बल के जवानो की कलाइयों पर प्रेम और विश्वास के प्रतिक रक्षा सूत्र बंधे ,सैनिकों और अधिकारीयों ने इस बात की ख़ुशी जताई की सरहद पर रहने के बावजूद आज बहनो ने पहुंचा हमे परिवार की कमी का अहसास नहीं होने दिया,सैनिको और अधिकारियो ने बहनो को नेग भी दिया ,बहनो ने सभी जवानो के रक्षा सूत्र बांध शुभकामनाए दी ,बहने ओमशिखा तंवर  में सरहद पर पहुंची , उनके साथ चंद्रवीर तंवर भी थे ,बहनो ने तनोट और घंटियाली माता के दर्शन कर देश की खुशहाली की कामना की ,




बुधवार, 24 जुलाई 2019

बाड़मेर,सरहदी इलाकांेग्रामीणांे को दिखाई कारगिल विजय की डाक्यूमेट्री, अधिकारियांे एवं जवानांे ने किया रक्तदान

बाड़मेर,सरहदी इलाकांेग्रामीणांे को दिखाई कारगिल विजय की डाक्यूमेट्री,

अधिकारियांे एवं जवानांे ने किया रक्तदान

बाड़मेर, 24 जुलाई। सीमा सुरक्षा बल की ओर से कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य मंे आयोजित हो रहे कार्यक्रमांे के तहत बुधवार को सरहदी इलाकांे मंे कारगिल विजय आधारित डाक्यूमेट्री प्रदर्शित की गई।
सीमा सुरक्षा बल 115 वाहिनी की ओर से ब्राह्मणों की ढाणी, स्वरूपे का तला, लालपुर में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य कारगिल विजय डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। इस दौरान सहायक समादेष्टा दिनेश कुमार, उप निरीक्षक रवि कुमार समेत गणमान्य नागरिक एवं जवान उपस्थित रहे। 

 ग्रामीणांे को दिखाई कारगिल विजय की डाक्यूमेट्री,
अधिकारियांे एवं जवानांे ने किया रक्तदान
बाड़मेर, 24 जुलाई। कारगिल विजय दिवस समारोह के तहत सीमा सुरक्षा बल की ओर से बाड़मेर जिले के सरहदी इलाकांे मंे कारगिल विजय पर निर्मित डाक्यूमेट्री दिखाई गई। वहीं सेक्टर मुख्यालय पर आयोजित रक्तदान शिविर मंे बीएसएफ के अधिकारियांे एवं जवानांे तथा आम नागरिकांे ने रक्तदान किया।
सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर कार्यवाहक उप महानिरीक्षक शाम कपूर एवं 50वीं वाहिनी के कमांडेंट नरेश चतुर्वेदी ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान आयोजित समारोह के दौरान उप महानिरीक्षक शाम कपूर ने कहा कि कारगिल विजय दिवस समारोह के आयोजन का उददेश्य सरहदी लोगांे एवं शहर की जनता को कारगिल विजय एवं इस युद्ध में शहीद हुए हमारे जवानों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देना है। इसके जरिए देशभक्ति की भावना उजागर करने के साथ कारगिल युद्ध की महत्ता को अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। कपूर ने बताया कि कारगिल एक बहुत महत्वपूर्ण युद्ध था,जिसमें भारत को विजय प्राप्त हुई। इसमें सेना और सीमा सुरक्षा बल के कई जवान शहीद हुए थे। उन्हांेने बताया कि सीमा सुरक्षा बल हमेशा सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती है, चाहे वह 1965 की लडाई हो या फिर 1971 की लड़ाई। उन्हांेेने बताया कि कारगिल विजय दिवस सप्ताह के दौरान प्रतिदिन बॉर्डर और शहर में अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आज का रक्तदान शिविर भी उसी गतिविधियां का हिस्सा है। उन्हांेने बताया कि विजय दिवस समारोह का समापन 27 जुलाई को शहीदांे के लिए दौड़ के साथ होगा। इसमंे सीमा सुरक्षा बल के जवान, विद्यार्थी तथा आम नागरिक हिस्सा लेंगे। सीमा सुरक्षा बल, लायंस क्लब एवं एयू स्माल फाइनेंस बैंक के संयुक्त तत्वावधान मंे क्षेत्रीय मुख्यालय चिकित्सालय मंे आयोजित रक्तदान शिविर मंे आठ अधिकारियांे, 11 अधीनस्थ अधिकारियों, 39 जवानांे तथा 9 अन्य नागरिको एवं महिलाओं ने रक्तदान किया। इस दौरान डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार, एन.के.तिवारी, एम.एस.राजपुरोहित, लायंस क्लब के अध्यक्ष रमेश कुमार,मनोज आचार्य, ललित छाजेड़, एयू स्माल फाइनेंस बैंक के मयंक अग्रवाल, सुबोध शर्मा समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसी तरह कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य मंे आयोजित कार्यक्रमों के तहत 151 वाहिनी के कमांडेंट अजय कुमार कमांडेंट के मार्गदर्शन में सीमावर्ती गांव पांचला तथा सुंन्दरा मे डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। ऐ मेरे वतन के लोगों देशभक्ति गीत के साथ प्रारंभ हुई इस फिल्म में कारगिल में भारत की जीत को दिखलाया गया है। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के उप समादेष्टा नितिन कुमार चतुर्वेदी, सहायक समादेष्टा नीरज शर्मा एवं अन्य अधिकारी, ग्रामीण सवाईसिंह, रामसिंह समेत कई गणमान्य नागरिक तथा जवान उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप समादेष्टा नितिन कुमार चतुर्वेदी ने  सीमावर्ती ग्रामीणों, विद्यार्थियों, अध्यापकों को विपरीत परिस्थितियों में भी मंजिल को प्राप्त किए बगैर रास्ता नहीं छोड़ने का संदेश दिया। उन्हांेने इसके ज्वलंत उदाहरण के तौर पर कारगिल विजय का जिक्र किया। विजय दिवस समारोह के उपलक्ष्य मंे आयोजित हो रहे कार्यक्रमांे जोश तथा देश सेवा से ओत-प्रोत ग्रामीणांे, विद्यार्थियांे तथा सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


मंगलवार, 23 जुलाई 2019

बाड़मेर, विद्यार्थियांे एवं ग्रामीणांे ने उत्साह से देखी हथियार प्रदर्शनी


  बाड़मेर, विद्यार्थियांे एवं ग्रामीणांे ने उत्साह से देखी हथियार प्रदर्शनी
- सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय मंे बुधवार को आयोजित होगा रक्तदान शिविर।

बाड़मेर, 23 जुलाई। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य मंे मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल की ओर से मैत्री वालीबाल प्रतियोगिता के आयोजन के साथ हथियारांे को प्रदर्शित किया गया। विद्यार्थियांे एवं ग्रामीणांे ने बड़े उत्साह से हथियारांे को देखने के साथ जवानांे से इनके बारे मंे विस्तार से जानकारी ली।
सीमा सुरक्षा बल की ओर से केलनोर सीमा चौकी पर आयोजित कार्यक्रम का पचासवीं बटालियन के कमांडेंड नरेश चतुर्वेदी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणांे एवं बीएसएफ के जवानांे के मध्य वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमंे सीमा सुरक्षा बल की टीम विजेता रहे। इसमंे बेस्ट समेसर सिविल टीम के मानाराम तथा बेस्ट डिफेन्डर सिविल टीम के दिनेश कुमार चयनित किए गए। इसके उपरांत विद्यार्थियांे एवं स्थानीय ग्रामीणांे ने हथियारांे की प्रदर्शनी को देखा। कार्यक्रम के अंत मंे मुख्य अतिथि कमांडेंट नरेश चतुर्वेदी ने विजेताआंे को पुरस्कार वितरित किए। कारगिल विजय दिवस समारोह के तहत बुधवार को सीमा चौकियांे पर कारगिल विजय पर बनी 7 मिनट की डाक्यूमेट्री प्रदर्शित करने के साथ बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय मंे रक्तदान शिविर आयोजित होगा। इसमंे बीएसएफ की समस्त यूनिटस के अधिकारी एवं जवान रक्तदान करेंगे। इसी तरह 25 जुलाई को सरहदी इलाकांे के विद्यालयांे मंे ड्राइंग, पेंटिंग एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई
बाड़मेर, 23 जुलाई। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 के तहत दस हजार वरिष्ठ नागरिकों को चयनित धार्मिक तीर्थस्थलों की यात्रा करवाई जाएगी।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 के अन्तर्गत राज्य के पांच हजार वरिष्ठ नागरिकों को रेल मार्ग एवं शेष पांच हजार को हवाई जहाज से चयनित धार्मिक तीर्थस्थलों की यात्रा कराई जानी है। इसके लिए 28 जुलाई तक ीजजचरूध्ध्मकमअंेजींदण्तंरंेजींदण्हवअण्पदध्थ्वतउेध्भ्वउमण्ंेचग पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। प्राप्त आवेदनों में से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए यात्रियों का चयन लॉटरी के जरिए जिला स्तर पर गठित समिति करेगी। प्रत्येक स्थान की यात्रा के लिए प्राप्त आवेदनों में से उपलब्ध कोटे के अनुसार यात्रियों का चयन किया जाएगा। कोटे से अधिक आवेदन होने पर लॉटरी के जरिए चयन किया जाएगा। उनके मुताबिक कोटे के 100 प्रतिशत अतिरिक्त व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी तथा चयनित यात्री के यात्रा पर नहीं जा पाने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित व्यक्ति को यात्रा पर भेजा जा सकेगा।
आवेदन के लिए पात्रताः वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए आवेदक की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। वह राजस्थान का मूल निवासी हो, भामाशाह कार्डधारी हो, भामाशाह कार्ड आधारकार्ड से लिंक हो, आयकर दाता नहीं हो, पूर्व में योजना का लाभ नहीं लिया हो तथा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है। आवेदनकर्ता अपने साथ जीवनसाथी या अन्य सहायक में से एक को साथ ले जा सकेंगे।


पीसीपीएनडीटी की बैठक आज

बाड़मेर, 23 जुलाई। जिला सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी की बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधारी की अध्यक्षता में 24 जुलाई को प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अन्तर्गत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन 24 जुलाई को प्रातः 11 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा।
लेबर वेलफेयर सेस राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यकः शर्मा

बाड़मेर, 23 जुलाई। श्रम कल्याण उपकर राष्ट्र निर्माण के लिए जमा करना जरूरी है। इसी राशि से कमठा मजदूरांे एवं अन्य निर्माण श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। भवन एवं सनिर्माण कर्मकार टास्क फोर्स की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश शर्मा ने यह बात कही।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार वेलफेयर एक्ट के तहत प्रत्येक निर्माण की समस्त लागत का एक फीसदी सेस के रूप में भवन तथा अन्य कर्मकार कल्याण मंडल में जमा कराना होता है। इसके सेस कलक्टर एवं असेसमेंट अफसर सरकार की ओर से नियुक्त है, वे यह सुनिश्चित करते है कि निजी एवं सरकारी क्षेत्र से समयबद्ध सेस जमा होता रहे। जिला परिषद बाड़मेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने समस्त विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त निर्माण कार्यों से उपकर संग्रहन सुनिश्चित करे। श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक रामचन्द्र गढ़वीर ने बताया कि श्रम विभाग श्रम कल्याण सेस संग्रहण में नोडल डिपार्टमेंट है। उन्हांेने कहा कि नगर परिषद आयुक्त सहित अन्य उपकर निर्धारण अधिकारियों को सेस संग्रहण की मासिक सूचना एवं ग्राम पंचायतों तथा नगरपरिषद की ओर से जारी भवन निर्माण एनओसी की सूची प्रतिमाह सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा को भिजवाना सुनिश्चित करें श्रम निरीक्षक माधव गोस्वामी ने समस्त अधिकारियों को अवगत करवाया कि पिछले छः महीने से पूरे राजस्थान में शासन सचिव महोदय नवीन जैन के नेतृत्व में सेस कलेक्शन का ड्राइव चलाया गया। इसके तहत सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा की ओर से 1200 से अधिक उपकर नोटिस जारी किए गए है। बैठक मंे विकास अधिकारी, अधिषासी अभियंता, श्रम निरीक्षक मूलाराम जाखड़ के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 21 जून 2019

योग दिवस के मौके पर सबसे दिलचस्प तस्वीर आर्मी डॉग यूनिट से आई।

योग दिवस के मौके पर सबसे दिलचस्प तस्वीर आर्मी डॉग यूनिट से आई।













सीमा सुरक्षा बल की डॉग स्कवॉड ने अपने ट्रेनरस् के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगा किया। ये नजारा बेहद ही अद्भूत था कि किस तरीके से कुत्ते अनुशासित होकर योग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर आर्मी की डॉग यूनिट की योग करती हुई तस्वीर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर को खूब शेयर कर रहे हैं। सेना के साथ-साथ आईटीबीपी के डॉग यूनिट और घुड़सवार दस्ते ने भी हरियाणा के पंचकूला योग में हिस्सा लिया। योग दिवस मनाने में सेना के जवान भी पीछे नहीं रहे।उत्तरी लद्दाख में भारत-तिब्बत बॉर्डर के जवानों ने 18000 फीट की ऊंचाई पर योगाभ्यास किया।वहीं हिमाचल प्रदेश में भारत-तिब्बत पुलिस बॉर्डर के जवानों ने 14000 मीटर ऊंचाई पर -10 डिग्री सेल्सियस तापमान में योग किया। अरुणाचल प्रदेश के लोहितपुर में पुलिस जवानों ने भी दिगारु नदी में खड़े होकर योग किया। 

बाड़मेर,शहर से सरहद तक योग का उत्साह, योग को आत्मसात करने का संदेश

बाड़मेर,शहर से सरहद तक योग का उत्साह, योग को आत्मसात करने का संदेश
-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित हुआ मुख्य समारोह।


बाड़मेर, 21 जून। बाड़मेर जिले मंे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शहर से सरहद तक योग का उत्साह देखा गया। आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित मुख्य समारोह मंे सैकड़ांे लोगांे ने शिरकत कर योगाभ्यास किया। इस दौरान बड़े-बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे, युवक-युवतियां उत्साह के साथ योग करते नजर आए। सीमा सुरक्षा बल के सेक्टर एवं वाहिनी मुख्यालयांे तथा सीमा चौकियांे पर अधिकारियांे, जवानांे एवं उनके परिजनांे ने योगाभ्यास कर आमजन को जीवन मंे योग को अपनाकर स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया।
जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान योग प्रशिक्षक खेमाराम आर्य एवं हनुमान डउकिया ने सैकड़ांे लोगांे को योगाभ्यास करवाया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, आयुक्त पवन मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी, मेडिकल कॉलेज के पिं्रसिपल डॉ एन.डी.सोनी, आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक लाला राम विश्नोई, अधीक्षण अभियन्ता हरिकृष्ण, एनसीसी अधिकारी डॉ आदर्श किशोर, सीओ स्काउट योगेन्द्रसिंह, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक राजेश चौधरी, डॉ नरेंद्र कुमार चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मुख्य समारोह के दौरान चिकित्सा विभाग की ओर से आमजन के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा.रणवीर राजपुरोहित ने आमजन को योग को आत्मसात करने एवं समाज तथा विश्व में शांति एवं सौहार्द के प्रसार करने का संकल्प दिलाया। आदर्श स्टेडियम मंे प्रातः 6 बजे से आमजन प्रवेश शुरू हो गया था। इस दौरान पुलिस की ओर से माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए।
सीमा प्रहरियांे ने योगाभ्यास से दिया स्वस्थ्य रहने का संदेशः पश्चिमी सरहद पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने सेक्टर एवं वाहिनी मुख्यालय के साथ सीमा चौकियांे पर योगाभ्यास करके आमजन को स्वस्थ्य रहने के लिए योग को अपनाने का संदेश दिया। सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय एवं 50 वीं वाहिनी परिसर मंे उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह के निर्देशन में अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिजनों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने कहा कि प्रति दिन योगाभ्यास करके हम स्वयं को निरोगी बना सकते है। उन्हांेने कहा कि पूरे विश्व मंे योग के महत्व को समझाने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। स्वस्थ रहने एवं विभिन्न बीमारियांे से बचाव के लिए जवानांे को नियमित रूप से योग करना चाहिए। उन्हांेने मौजूदा भाग दौड़ की जिन्दगी मंे योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सबको नियमित रूप से योगाभ्यास करने की सलाह दी। इस दौरान कमाडेंट नरेश चतुर्वेद्वी, डिप्टी कमांडेंट एन.के.तिवारी समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। पश्चिमी सरहद पर स्थित सीमा चौकियों पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने योगाभ्यास कर आमजन को जीवन को योग में अपनाकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
142 वाहिनी मंे आयोजित हुआ योगाभ्यासः पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मंे 142 वाहिनी परिसर मंे योगाभ्यास किया गया। इसमें वाहिनी के अधिकारियों एवं जवान शामिल हुए। इस दौरान कमांडेंट कुलवंत कुमार ने योगाभ्यास के फायदांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इसके माध्यम से सामंजस्य एवं शांति प्राप्त की जा सकती है। उन्हांेने कहा कि योगाभ्यास प्रार्थना के मनोभाव के साथ करना चाहिए। ऐसा करने से अधिकाधिक लाभ होगा। इस दौरान मंगलाचरण , सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासान, वृक्षासन, चक्रासन, अर्ध चक्रासन, वज्रासन, वक्रासन, कपालभाति, प्राणायाम, अनुलोम विलोम एवं ओम का उच्चारण किया गया। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी पारसमल जीनगर ने विभिन्न योगासनों के लाभ एवं हानि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत मंे उपस्थित कार्मिकों ने योग और शांति पाठ के साथ शांति एवं भाईचारे के साथ सबकी खुशहाली के लिए सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया का संकल्प लिया। इधर, बाड़मेर जिले में उपखंड, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर योग दिवस का आयोजन हुआ।
आमजन को करवाए विभिन्न योगासनः जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के दौरान प्रार्थना के बाद शिथिलीकरण अभ्यास में ग्रीवा, स्कंध, कटि एवं घुटना संचालन कराया गया। इसके बाद खड़े होकर करने वाले ताड़ासन, वृक्षासन, पाद हस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन एवं बैठकर भ्रदासन, वीरासन, अर्ध उष्ट्रासन, शंशाकासन, उत्तानमंडुकासन, वक्रासन तथा उदर के बल लेटने वाले मकरासन, भुंजगासन एवं शलभासन तथा पीठ के बल लेटने वाले सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्धहलासन, पवन मुक्तासन समेत कई प्रकार के योगासन करवाए गए।



बुधवार, 12 जून 2019

बाडमेर *सीमा सुरक्षा बल ने एक हजार पौधे रोपे ,पर्यावरण सरंक्षण की मुहिम का आगाज़

बाडमेर *सीमा सुरक्षा बल ने एक हजार पौधे रोपे ,पर्यावरण सरंक्षण की मुहिम का आगाज़*


बाडमेर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) एवं लायंस क्लब के तत्वधान में बाड़मेर स्थित बटालियन के मुख्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। बढ़ते प्रदूषण कारण पर्यावरण को हो रहे खतरनाक प्रभावों से निपटने के लिए बीएसएफ जवानों ने अधिकाधिक पौधे लगाने के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पौधारोपण किया गया। इस मौके पर उपस्थित कमांडेड ऑफिसर श्याम कपूर ने बताया कि बीएसएफ मुख्यालय के साथ बॉर्डर और बाड़मेर शहर में लगभग 10 हजार पौधे लगाकर बाड़मेर को हर भरा बनायेगे। और पौधरौपण के साथ जवान का नाम भी लगवाएंगे जिससे समय-समय पर देखभाल कर सके। और जवान का स्थानांतरण होने पर यह कार्य उपस्थित जवान को सौपकर जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि जुलाई में भी यह कार्यक्रम दो बार आयोजित किया जाएगा। बारिश का मौसम होने की वजह से पानी की आवश्यकता कम रहेगी और पौधा जल्द ही बड़ा होगा। जिससे राजस्थान का पश्छिमी क्षेत्र खुशहाल और हराभरा हो सके। इस मौके पर बीएसएफ कमाण्डेन्ट श्याम कपूर, एन के तिवारी के साथ के साथ बीएसएफ के सैकड़ो जवान और लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष रमेश छाजेड़, सुबोध शर्मा, दिनेश लुनिया, शेखर जैन, बंशीधर, ललित छाजेड़ आदि उपस्थित रहे।