उम्मीदवार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उम्मीदवार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018

*बाड़मेर जेसलमेर भारतीय जनता पार्टी के पिटारे से निकले उम्मीदवार,तीन नए चेहरों के साथ*

*बाड़मेर जेसलमेर भारतीय जनता पार्टी के पिटारे से निकले उम्मीदवार,तीन नए चेहरों के साथ*

*बाड़मेर दिसम्बर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनावी पिटारा लगभग खोल दिया।इस पिटारे से तीन नए चेहरे निकले है तो बाकी जगह पुराने चेहरों को ही तहजीर दी है।।सूत्रानुसार भाजपा में टिकट का मंथन लगभग पूरा हो गया।अधिकृत प्रत्यासियो की घोषणा दीपावली के असपास होगी ।मगर जितने की संभावना वाले प्रत्यासियो को चुनाव प्रचार में उतरकर अपना काम शुरू करने के संकेत दे दिए है। हमने जिन दावेदारों पर चर्चा की लगभग वही दावेदार सामने आए है। बाड़मेर विधान सभा से पूर्व मंत्री दिग्गज जाट नेता स्व गंगाराम चौधरी की पोती यू आई टी चेयरप्रसन डॉ प्रियंका चौधरी की जगह सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को बाड़मेर से लड़ाने का मांनस बनाया है तो चौहटन से वर्तमान विधायक तरुण कागा की टिकट काट आदूराम मेघवाल को मैदान में उतार रहे है। आदूराम पूर्व में सिवाना से चुनाव लड़े थे बुरी तरह हार गए थे ।।शिव विधानसभा क्षेत्र से दो नामो पर गहन चर्चा के बाद खुमान सिंह सोढा को मैदान में उतारने के संकेत है। सोढा की पैरवी संगठन प्रभारी प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ और सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने की थी।दूसरे नाम की चर्चा ओबीसी के दावेदार धन सिंह मौसेरी की चर्चा भी हुई।।इधर गुड़ामालानी में वर्तमान विधायक लादूराम विश्नोई और पचपदरा में अमराराम चौधरी को ही आज़माने का तय हुआ।।सिवाना विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक हमीर सिंह भायल का मुख्यमंत्री के कदमो में झुखन भी टिकट नही बचा सका। यहां से भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष विजय लक्ष्मी राजपुरोहित को उतारने के संकेत दिए गए है।।इसी तरह जैसलमेर से शिव के पूर्व विधायक डॉ जालम सिंह रावलोत को मैदान में उतारने का मानस भाजपा ने बनाया है। तो बायतु से वर्तमान विधायक कैलाश चौधरी मैदान में उतरेंगे।।।उम्मीदवारों का टोटा और प्रभावी उम्मीदवार न होने के कारण अमराराम चौधरी और लादूराम विश्नोई की टिकट बच गई।।खैर अभी इसे अंतिम सूची नही मन जा सकता जब तक अधिकृत सूची न आ जाये। अलबत्ता इन प्रत्यासियो को संकेत दे दिए गए हैं।