नमाज अदा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नमाज अदा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 1 अगस्त 2020

जैसलमेर मुख्यमंत्री ने देर रात्रि तक की विधायकों के साथ बैठक सूर्यागढ़ में ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज अदा की विधायको ने

जैसलमेर  मुख्यमंत्री ने देर रात्रि तक की  विधायकों के साथ बैठक

सूर्यागढ़ में ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज अदा की विधायको ने




जैसलमेर : सियासी जंग के बीच सरकार को हॉर्स ट्रेडिंग से बचने जेसलमेर पहुंचे कांग्रेस विधायको ने सुबह की चाय रेगिस्तान की सबसे खूबसूरत होटल सूर्यागढ़ में ली।कुछ विधायकों ने  सुबह के रूटीन योगा,जिम आदि भी होटल में किये।सूर्यागढ़ के एक किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर रखी है।सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी डी आई जी राहुल प्रकाश और डी सी पी नार्थ डॉ राजीव पचार ने संभाल रखी है।ये दोनों अधिकारी अपनी पुलिस टीम के साथ शुक्रवार शाम को ही जेसलमेर पहुंच गए थे।।शनिवार सुबह राहुल प्रकाश ने सूर्यागढ़ के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था परखी।अशोक गहलोत ने रात्रि को ही विधायकों के साथ अहम बैठक की ,आवश्यक बिंदुओं पे चर्चा के साथ विधायकों को मजबूत रहने की घुट्टी पिलाई ,उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ,प्रभारी अविनाश पांडेय ,रणदीप सुरजेवाला भी थे मौजूद ,पुरे ठहराव की बद्रीराम जाखड़ को सौंप राखी हैं व्ही स्थानीय केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद को अंदर की जिम्मेदारी दी हैं,

ईद की नमाज होटल में ही अदा की

होटल सूर्यगढ़ में मुस्लिम विधायको को ईद की नमाज मौलवी यासीन ने अदा करवाई।।केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने सम्भाली व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी।।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईद की शुभकामनाएं दी।

साढ़े दस बजे मुख्यमंत्री जयपुर रवाना

मुख्य मंत्री आशिक गहलोत सूर्यगढ़ से ठीक साढ़े दस बजे जयपुर जाने के लिए होटल से सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए ,अविनाश पांडे और रणदीप सुरजेवाला उनके साथ जयपुर रवाना हुए ,

दो विधायक पहुंचे जैसलमेर

कल आने से वंचित रहे दो विधायक जगदीश जांगिड़ और अमित चाचण जैसलमेर करीब साढ़े ग्यारह बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचे ,एयरपोर्ट से सीधे होटल के लिए रवाना हुए.

दो विधायकों की तबियत बिगड़ी ,नासाज ,चेक अप हुआ

कांग्रेस के सूर्यगढ़ कैंप में दो विधायकों की तबियत नासाज हो गई ,तुरंत चिकित्सक बुलाकर चेक आप कराया सूत्रों ने इसे सामान्य चेकअप बताया ,विधायकों की तबियत में सुधर बताया जा रहा हैं ,,




------------------------------------------