साले मोहम्मद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
साले मोहम्मद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 12 नवंबर 2019

जैसलमेर गुरु नानक देव के 550 वे प्रकाश पर्व पर अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने गुरुद्वारा पहुँच मत्था टेका

 जैसलमेर गुरु नानक देव के 550 वे प्रकाश पर्व पर अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने गुरुद्वारा पहुँच मत्था टेका 


जैसलमेर पोकरण -परमाणु नगरी पोकरण में मंगलवार को गुरु नानक देव के ५५० वे प्रकाश पर्व पर राज्य सरकार के अल्पसंख्यक केबिनेट मंत्री  साले मोहम्मद  ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा पोकरण में जाकर गुरु ग्रंथ साहब के मत्था टेका व चल रहे लंगर सेवा में आम जनता के साथ बैठकर गुरु घर का लंगर पानी ग्रहण किया गुरुद्वारा कमेटी के साथ गुरुद्वारा सहयोग के लिए राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत द्वारा पोकरण पुष्कर कोटा के गुरुद्वारों के लिए सरकार द्वारा सहायता के रूप में जो भी कार्य है गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाकर देवे सभी कार्य जल्दी पूर्ण कर दिए जाएंगे पोकरण विधानसभा क्षेत्र से साले  साले  मोहम्मद विधायक  भी है उन्हीं का विधानसभा क्षेत्र है इसलिए सभी गुरुद्वारा में पहुंची हुई सेवकों से हाथ जोड़कर अपील की  गुरुद्वारा की की सेवा के लिए मैं सदैव हाजिर रहूंगा गुरुद्वारा में  किसी  प्रकार की कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी क्योंकि पोकरण का गुरुद्वारा जो गुरु नानक देव जी अपने शिष्य मर्दाना के साथ मक्का जाते हुए यहां रुके थे इसलिए यह इतिहासिक गुरुद्वारा गुरु नानक देव जी की यादगार में बनाया गया और गुरुद्वारा में हाथ जोड़कर मंत्री ने पूरे राजस्थान की जनता की सुख की कामना की और प्रदेश में सौहार्दपूर्ण प्रेम बना रहे।उन्होंने सभी को गुरु पर्व की शुभकामनाएं दी। 

मंगलवार, 10 सितंबर 2019

जैसलमेर बुनकरों के मसीहा थे,खादी और गांधी उनका जीवन दर्शन।।* *साले मोहम्मद*

*जैसलमेर बुनकरों के मसीहा थे,खादी और गांधी उनका जीवन दर्शन।।*   *साले मोहम्मद*

*जैसलमेर गोवर्धन कल्ला जी मेरे राजनीतिक गुरु थे उनके सादगी भरे जीवन से हमेशा प्रेरणा लेकर कार्य किया।।उनका गांधी दर्शन हमेशा प्रभावित करता था ।।यह बात केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला के निधन पर अपने शोक संदेश में कही।उन्होंने बताया कि गांधी ग्राम,गांधी दर्शन,ग्रामदानी गोवर्धन कल्ला जी की देन है।जेसलमेर खादी उत्पादन में अपना खास मुकाम रखता है तो वह कल्ला जी के कारण।कल्ला जी ने हज़ारो बुनकर परिवारों के साथ अन्य जाति समाज के लोगो को खादी निर्माण के जरिये न केवल रोजगार उपलब्ध कराया अपितु उन्हें नव जीवन भी प्रदान किया।।बुनकर परिवारों के वो मसीहा थे।।उनका जीवन आदर्श रहा।।मेरे को राजनीतिक सहयोग उनसे मिलता रहा।उन्होंने ही मुझे इक्कीस साल की उम्र में प्रधान बनाया।।उनके निधन से शून्यता आई है। हमारे लिए उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है।।हम उनके बताए रास्ते पर चलने को कटिबद्ध है।।जजेसलमेर के विकास का उनका सपना पूरा करेंगे।।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।।

शनिवार, 7 सितंबर 2019

जैसलमेर मदरसे आधुनिक फ़र्नीचरयुक्त करने की साले मोहम्मद की अनूठी पहल

 जैसलमेर मदरसे आधुनिक फ़र्नीचरयुक्त करने की साले मोहम्मद की अनूठी पहल


जैसलमेर राज्य के सेकड़ो मदरसों को शिक्षा की मुख्य धरा के साथ उनका आधुनिकरण करने की अनूठी और सराहनीय पहल अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद ने शिक्षक दिवस पर राजधानी में की ,जंहा उन्होंने मदरसों के आधुनिकरण और छात्रों के सुविधाओं के लिए फर्नीचर और खेल सामग्री उपलब्ध कराई ,लम्बे समय से राज्य के मदरसे आधुनिकरण की मांग कर रहे थे ,केबिनेट मंत्री ने राज्य के उन पंजीबद्ध सभी मदरसों को इस योजना से जोड़ने की कवायद आरम्भ क्र इसे मूर्तरूप दिया।

राज्य सरकार ने मदरसों में आधुनिकरण की कवायद शुरू कर लाखो अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं को शिक्षा के मुख्य धारा के साथ जोड़ने का प्रयास किया है।इस योजना के तहत मदरसों को आधुनिक फर्नीचर,खेल सामग्री उपलब्ध कराने के साथ साथ मदरसों में कॉमन सर्विस सेंटर,आवासीय विद्यालय ,आई टी आई सेंटर की सुबिधाये भी उपलब्ध कराने जा रही है।।अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद ने जेयपुर में इस योजना की शुरुआत करने के बाद शनिवार को पोकरण के सांकड़ा पांचेक समिति के
मदरसा महमुदिया शेरपुरा उजला में फर्नीचर और खेल सामग्री वितरित कर मदरसों के आधुनिकरण की शुरुआत की।खास बात की इन सभी पंजीबद्ध मदरसों को शिक्षा नीति के तहत शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा गया है जंहा दीनी तालीम के साथ साथ राज्य सरकार द्वारा जारी पाठ्यक्रम भी पढ़ाया जाएगा। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद के इन प्रयासो की जमकर तारीफ हो रही है।साथ ही सरहदी क्षेत्रो के मदरसे आधुनिक सुविधाओं से युक्त होने के साथ शिक्षा की मुख्य धारा से भी जुड़ेंगे।

रविवार, 1 सितंबर 2019

जैसलमेर केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद का बढ़ता प्रभाव,विरोधियों की नींद उड़ी*

जैसलमेर केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद का बढ़ता प्रभाव,विरोधियों की नींद उड़ी*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए खास खबर चन्दन सिंह भाटी*

*जैसलमेर पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में 66 साल की राजनीति में पहली बार केबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल कर   अपना खास मुकाम बनाने वाले सरहद के सुल्तान मुस्लिम धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर के बड़े बेटे साले मोहम्मद ने गाज़ी फकीर की सल्तनत को काफी हद तक न केवल संभाल दिया बल्कि अपनी छवि को भी दमदार बनाया।।देखा जाए तो मंत्री मंडल में शामिल होने के बाद से ही साले मोहम्मद ने अपनी छवि को सर्व समुदाय आधारित बनाने में कोई कसर नही छोड़ी। चाहे शिव मंदिर में महाभिषेक हो या देवी मंदिर में पूजा अर्चना या बाबा रामदेव मन्दिर की पूजा।।साले मोहम्मद आज साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रतीक बन गए।।राजस्थान के तमाम जिलो में उनके कार्यक्रमो की बढ़ती मांग उनके बढ़ते कद की और इशारा करती है।।साले मोहम्मद मंत्री बनने के बाद अपने क्षेत्र के लोगो के बीच न केवल सर्वाधिक समय दिया बल्कि जन समस्याओं के निराकरण में भी उन्होंने सकारात्मक कदम उठाए।जन नेता बनने के उनके प्रयास सफल होते दिख रहे है।।अपने लोगो के बीच सर्वाधिक समय निकालना उनकी छवि और कद को राजनीति रूप से काफी मजबूत कर गए।।पिछला चुनाव भाजपा ने उनके खिलाफ धर्म की आड़ में लड़ा मगर सफल नही हुए।साले मोहम्मद ने विरोधियों से साम्प्रदायिक मुद्दा पूरी तरह से छीन लिया।सबसे सकारात्मक पहलू साले मोहम्मद के लिए की उनके व्यवहार और कार्य शैली से युवा प्रभावित है।।अच्छी खासी संख्या में हर जाति धर्म ,समाज के लोग उनके साथ व्यक्तिगत जुड़ रहे। आम आदमी से उनका जुड़ाव उनके लिए राहत की बात है। जजेसलमेर के विकास के लिए उन्होंने जो धरातल पर कार्य किया है उसके परिणाम आने वाले दिनों में दिखेंगे।।अलबत्ता एक मंत्री के रूप में उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए भी खास योजनाए बनाई है।शिक्षा और रोजगार के साथ उनकी खेलो के विकास को लेकर बनाई योजनाओं के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलने की उम्मीद है।।अब तक जो छवि कट्टरता की विरिधियो द्वारा बनाई गई थी उस चक्रव्यू को साले मोहम्मद तोड़ चुके है।सबसे बड़ी बात की उनकी कार्य शैली और व्यवहार प्रसाशनिक अद्धिकारियो को भी भा रहा है। साले मोहम्मद राजस्थान के अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व सरकार में कर रहे है।।निसंदेह उनकी कार्य शैली बेहद सहज और सरल है। उनके पास काम के लिए गया कोई व्यक्ति निराश नही होता ।बिना किसी भेदभाव और पार्टी पॉलिटिक्स के हर व्यक्ति को राहत प्रदान करने का प्रयास करते है।।

शनिवार, 10 अगस्त 2019

जैसलमेर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष के उपलक्ष में जैसलमेर में हुआ पौधारोपण ,

जैसलमेर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष के उपलक्ष में जैसलमेर में हुआ पौधारोपण ,

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ,जैसलमेर विधायक व जिला प्रमुख ने किया पौधारोपण,



       जैसलमेर 10 अगस्त। जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष में जैसलमेर के बॉर्डर होमगार्ड परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री व वक्फ एवं जन अभियोग मंत्री साले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रूपाराम धन्देव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने नीम, सरेश एवम बड़ के पौधे लगाकर 150वीं जयंती की विधिवत् शुरुआत की। अतिथियों ने सर्वप्रथम गांधी जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

       इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुमार खान, पूर्व प्रधान मूलाराम चैधरी, समाजसेवी राणजी चैधरी, चंद्रशेखर पुरोहित, संयोजक उम्मेद सिंह तंवर, सहसंयोजक रूप चंद सोनी, समाजसेवी जेनाराम सत्याग्रह, श्रीमती अरूणा देवड़ा, खट्ण खान, खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तवर, राकेश विश्नोई, सहायक जनसंपर्क अधिकारी ईश्वरदान कविया, सहायक वन संरक्षक पंकज गुप्ता, प्लाटून कमांडर लख सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे एवं पौधारोपण कार्यक्रम के सहभागी बने।

       पौधारोपण समारोह के अवसर पर गांधीजी की  150वीं जयंती के लिए राज्य सरकार द्वारा मनोनीत संयोजक एवम पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष  उम्मेद सिंह तंवर ने अतिथियों का स्वागत किया एवं बताया कि जैसलमेर में 15 से 17 सितंबर तक तीन दिवस की अवधि में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष के उपलक्ष में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इसी उपलक्ष में पौधारोपण कार्यक्रम से इसकी शुरुआत की गई है

----000----

स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

अमर शहीद सागर मल गोपा विद्यालय में बाल कलाकार प्रस्तुत करंेगे सांस्कृति कार्यक्रम

     जैसलमेर, 10 अगस्त। जिले में स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त 2019 समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। जिला प्रषासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार इस बार स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को सांय 7 बजे अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है।

       इस सांस्कृति कार्यक्रम में विद्यालयांे के बाल कलाकारों द्वारा देषभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। पूर्व में 15 अगस्त को सांय सांस्कृतिक कार्यक्रम होता था। इस बार स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृति कार्यक्रम होगा।

----000----

शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

जेसलमेर खेलो में जेसलमेर सिरमौर बने इसके लिए पूरा योगदान रहेगा। साले मोहम्मद*

जेसलमेर खेलो में जेसलमेर सिरमौर बने इसके लिए पूरा योगदान रहेगा। साले मोहम्मद*

*जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के नए सत्र का शुभारंभ किया केबिनेट मंत्री ने*


जेसलमेर जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के नए सत्र का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ अल्प संख्यक एवम जन अभाव अभियोग मंत्री साले मोहम्मद के मुख्य आतिथ्य विधायक रूपराम धनदे की अध्यक्षता,प्रधान अमरदीन फकीर,कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोविंद भार्गव के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।।इस अवसर पर पूर्व सभापति अशौक तंवर,यू आई टी के पूर्व अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर,बास्केटबॉल प्रशिक्षक मनीष तंवर बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आसाराम सिंधी,पी एस राजावत,टेनिस संघ के बाबूलाल शर्मा,फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष मनोहर सिंह कुंडा,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,कैमल पोलो के पी पी मिश्रा,नवीन भाटिया,जितेंद्र खत्री,बाबूलाल सोनी,कोजाराम,देवकीनन्दन शर्मा,डॉ हितेश चौधरी, अमित व्यास सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।।

मुख्य अतिथि साले मोहम्मद का अकेडमी के खिलाड़ियों में पुरज़ोर भव्य स्वागत किया।।साले मोहम्मद ने प्रत्येक खिलाड़ी से आत्मीय परिचय किया।।बास्केटबॉल अकादमी द्वारा अतिथियों का साफा पहना,शॉल ओढ़ा ,स्मृति चिन्ह प्रदान कर बहुमान किया।।समारोह को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने कहा कि आज खिलाड़ियों के बीच आकर गौरव का अनुभव हो रहा है।।जिस अकेडमी की आधारशिला स्वर्ण और रजत पदकों से रखी हो वहां अतिथि के रूप में जाना सौभाग्य की बात है।उन्होंने कहा कि जेसलमेर जिला खेलो के मामले में काफी सक्रिय है।उन्होंने कहा कि जेसलमेर के खिलाड़ियों को आधिनिक सुविधाएं मैदान में मिले उनके पूरे प्रयास रहेंगे।।उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के लिए आप जो भी हमसे सहयोग मांगेंगे उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने कहा कि बास्केट के साथ अन्य खेलों के विकास भी समानांतर करने के प्रयास होंगे।उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी राधट्रीय टीमो में खेल रहे है इससे ज्यादा गौरव क्या होगा।।उन्होंने कहा कि खेल मंत्री से मिल कर जेसलमेर के लिए कुछ खास कराएंगे।।इस अवसर पर विधायक रूपराम धनदे ने कहा कि बास्केट अकादमी को चौदह सालों से सींच रहे है जिसका परिणाम है कि हमारे जितने स्वर्णपदक कोई सपने में नही सोच सकता।उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के विकास को वो हमेशा समर्पित रहे है आगे भी रहेंगे।उन्होंने अकेडमी निदेशक लक्ष्मण सिंह तंवर और प्रशिक्षक खेल अधिकारी राकेश विश्नोई की मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि इनकी मेहनत से खिलाड़ियों ने ऊंचाइयां छुई है।उन्होंने कहा कि जिले में हैंडबॉल अकादमी के प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया था इस बार तो नही हुआ मगर आशा है अगले सत्र में जेसलमेर को हैंडबॉल अकेडमी मिल जाएगी।अकेडमी के निदेशक लक्ष्मण सिंह तंवर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि अकेडमी में इस बार जेसलमेर के दो छात्रों का चयन हुआ।।उन्होंने बास्केट अकादमी के अब तक कि सफलताओं और नई प्रस्तावित योजनाओं पर अपनी बात रखी। इस अवसर पर प्रधान अमरदीन फकीर,पूर्व सभापति अशोक तंवर,यू आई टी पूर्व व्हेयरमें उम्मेद सिंह तंवर,ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम के अंत मे आभार  व्यक्त करते हुए कहा कि जूनियर चेम्पियनशिप में अकेडमी की टीम लगातार पांच सालों से स्वर्ण पदक लाकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया।।कार्यक्रम का संचालन करते हुए चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि जेसलमेर के गांवो में नरेगा योजना के तहत स्टेडियम निर्माण कराए जाने चाहिए ताकि ग्रामीण खिलाड़ियों को सुविधा मिले।।इसके पश्चात अतिथियों ने खिलाड़ियों के साथ फोटो शेसन करवाये।।

शनिवार, 22 जून 2019

जैसलमेर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद ने जाने सीमावर्ती इलाकों के हाल भारेवाला ग्रामपंचायत में की जनसुनवाई

   जैसलमेर  अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद  ने जाने सीमावर्ती इलाकों के हाल,भारेवाला ग्रामपंचायत में की जनसुनवाई

     जैसलमेर 22 जून। अल्पसंख्यक मामलात ,वक्फ तथा जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को को जिले के दूरस्थ सीमावर्तीे ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर राहत प्रबंधनों की जानकारी ली और ग्रामीणजनों की परिवेदनाएॅं सूनी।

       अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद ने भारेवाला ग्रामपंचायत का भ्रमण किया एवं उन्होंने यहां राज्य सरकार द्वारा संचालित किए गये राहत प्रबंधनों की विस्तार से जानकारी ली तथा ग्रामीणजनों से चारा व पानी प्रबंध के बारे में पूछताछ की। इस पर ग्रामीणों ने गांव में पेयजल की समस्या तथा चारे की कमी की समस्या बताई। इस पर अल्पसंख्यक मन्त्री ने इस संबंध में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण करवाने का आष्वासन दिया।

     अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने की जनसुनवाई

       उन्होंने भारेवाला ग्रामपंचायत मुख्यालय पर ग्रामीणों की जनसुनवाई की तथा उनकी एक-एक जनसमस्या को बड़े धैर्यपूर्वक सूना। वहां पर लोगों ने मुख्यतया पानी-बिजली व आकलवाला बंद स्कूल को शुरु कराने और विद्यालय में शीघ्र अध्यापक लगाने तथा पानी की डिग्गियों की सफाई करवाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर अपनी-अपनी मांगें रखी। उन्होंने जनसुनवाई के मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय सीमा में इस क्षेत्र में बतायी गई इन सभी अत्यावष्यक मूलभूत समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने के निर्देष प्रदान किये।

       ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए मंत्री मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता अकाल राहत प्रबंधन और सुव्यवस्थित ढंग से पेयजल आपूर्ति है एवं किसी भी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में चारे तथा पानी की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अकाल प्रभावित क्षेत्रों में चारे की कमी से एक भी पषुधन को मरने नहीं दिया जाएगा तथा टैंकरों के जरिए पेयजल परिवहन कर ग्रामीण क्षैत्रों में बेहतरीन ढंग से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था जाएगी।

       उन्होंने कहा कि अकाल के हालात को लेकर सरकार चिंतित है एवं उचित प्रबंधन के लिये जिला कलक्टरों को निर्देष दिए गये है। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि जिले के दूर-दराज क्षैत्रों में मांग के अनुरुप पर्याप्त संख्या में पषुषिविर और चारा डिपो स्वीकृत किए जाएगें। मंत्री महोदय ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोग कठिन परिस्थितियों में भी सक्रीयता से समस्याओं का सामना करते है, उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियाॅं अत्यंत चुनौतीपूर्ण है किन्तु सरकार आमजन के साथ खड़ी है एवं चारे -पानी के प्रबंध में किसी प्रकार की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

       इस अवसर पर विकास अधिकारी मूलाराम प्रजापत ,तहसीलदार पोकरण रामसिंह जोधा और सत्यनाराण चाण्डक के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

   

----000---

जिले में 13 पषु षिविरों की स्वीकृति

एक हजार 529 पषुओं का होगा संरक्षण

       जैसलमेर, 22 जून। आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषांे की पालना में जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर जिले में अभाव संवत् 2075 में अभावग्रस्त क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गए बडे व छोटे पषुओं के लिए 13 पषु षिविर खोले जाने के लिए प्रषासनिक स्वीकृति जारी की है। इसके जरिये 1529 पषुओं का संरक्षण हो सकेगा।

       जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा इस संबंध में जारी किये गये एक आदेष के अनुसार ग्राम लाखाणियों की ढांणी में 100, झिनझिनयाली में 100, संग्राम की ढाणीं में 100, हासुवा में 100, पोलजी की डेहरी में 100 ,झाबरा में 100 ,षेखासर में 135 ,खाभिया में 100 , दुजासर में 100 , चिन्नू में 199 ,नई गुड्डी में 200 और सांकड़ा में 195 इस प्रकार कुल 1529 पषुआंे के लिए पषु षिविर खोलने के प्रषासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें बडे 1345 तथा छोटे 184 पषु सम्मिलित है।

शुक्रवार, 9 अगस्त 2013

खुलासा--कांग्रेस्सियों के एक गुट ने ही साले मोहम्मद की बढाती ताक़त को रोकने की कवायद की

जैसलमेर कांग्रेस की जिला गुटबाजी


खुलासा--कांग्रेस्सियों के एक गुट ने ही साले मोहम्मद की बढाती ताक़त को रोकने की कवायद की 

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने पोकरण विधायक साले मोहम्मद के पिता मुस्लिम धर्म गुरु और पीर पगारो के अनुयाई गाजी फ़क़ीर की हिस्त्रिशीत पुनः खोलने का दोष चाहे विपक्ष पार्टी या मिडिया पर मढे हकीकत यह हें की पोकरण विधायक के बढ़ाते प्रभाव को नेस्तानाबुन करने की कवायद जिले के कांग्रेस के एक गुट ने पांच माह पूर्व कवायद शुरू की। जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी पत्नी के साथ तनोट माता के दर्शन करने आये थे। इस यात्रा के दौरान ही कांग्रेस के एक गुट ने साले मोहम्मद और उनके समर्थको के बढ़ाते प्रभाव और सरकारी कार्यालयों में आंतक के किस्से मुख्यमंत्री के सामने रखे। जिसको मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया। साले मोहम्मद के चहेते ओफ़्फ़िसरो को जो लम्बे समय से जैसलमेर में को चलता किया। सबसे पहले पंचायत समिति जैसलमेर के विकास अधिकारी रमेश चन्द्र माथिर को चलता किया जो लम्बे समय से फ़क़ीर परिवार की मेहरबानी से टिके हुए थे। फिर बारी आई उप खंड अधिकारी रमेश चन्द्र जयनाथ की ,यु टी आई की अवेध रूप से करने के मामले में पहले से चर्चित हो चुके इस अधिकारी को चलता किया। नगर परिषद् के आयुक्त ,सहित लम्बी फेहरिस्त थी अधिकारियो की जीने जैसलमेर से हटाया गया नगर ओअरिशद के सहायक अभियंता सिब्घल को अचानक ऐ पी ओ किया गया ,हकीकत यह हें की जैसलमेर के कई कांग्रेसी नेताओ को आगे बढ़ने से फ़क़ीर परिवार रोक रहा था। गुटबाजी को पनाह देकर फ़क़ीर परिवार अपने चहेते कांग्रेस्सियो को आगे बढ़ा रहे थे जो दुसरे गुट को नागवार गुजर ,आगामी विधानसभा चुनावो में भी टिकट उसी को मिलाने की संभावनाए बलवती हो गई जिस पर इस परिवार का हाथ था। इस माहौल में विधायक साले मोहम्मद के पेट्रोल पम्प पर लपको के विरुद्ध की गई कार्यवाही ने आग में घी डालने का काम किया। बाद में क्या क्या हुआ जनता के सामने हें ,यह बात फ़क़ीर परिवार को भी पता हें की इस प्रकरण के पीछे कौन हें। बुधवार को फ़क़ीर के पुत्र जिला प्रमुख अब्दुल्लाह फ़क़ीर ने कांग्रेस की बैठक में साफ़ कहा की इस प्रक्रम में शामिल भाजपा और कांग्रेस के नेता शामिल हें उन्हें बेनकाब किया जाएगा ,हकीकत यह हें की पूरा मामला राजनितिक हें ,कांग्रेस फ़क़ीर परिवार के बोझ को अब सहन करने की बजे उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र पोकरण में ही सिमित करने का जोर भर रहा हें ,जैसलमेर विधानसभा में साले मोहम्मद की दखल अंदाजी कुछ कांग्रेसी नेताओ को पसंद नहीं थी। इसकी जानकारी जब मुख्यमंत्री को दी तो मुख्यमंत्री ने साले मोहम्मद के पर कतराने शुरू किये ,यह दिग्गज बात हें की अपने चहेते अधिकारियो के तबादले निरस्त करने के लिए साले मोहम्मद ने मुख्यंत्री कार्यालय तक चक्कर लगाये मगर उन्हें कामयाबी नहीं मिली। खबर मिली हें की जिला परीशा में महानारेगा कार्यो में अब तक हुए समस्त टेंडरो की जांच उच्च स्तर पर होने को हें ,सूत्रों की माने तो अधिकांस टेंडर फ़क़ीर परिवार के रिश्तेदारों की फर्मो के पास हें। पंचायत समिति जैसलमेर और जिला परिषद् जैसलमेर की कई दुकानों पर इस परिवार के लोगो को अनियमित तरीके से आवंटित हें। जी;ला परिषद् और समिति के समस्त कार्यो के टेंडर भी इनकी फर्मो के पास बताये जा रहे हें ,इस आशय की शिकायते मुख्यमंत्री और राहुल गाँधी के पास पहुंची हें। 

--